Difference between revisions of "LibreOffice-Suite-Calc/C3/Linking-Calc-Data/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with '{| border=1 || '''VISUAL CUE''' || '''NARRATION''' |- ||00:00 ||लिबर ऑफिस कैल्क में लिंकिंग पर स्पोकन ट्यू…')
 
 
Line 1: Line 1:
{| border=1
+
{| border = 1
|| '''VISUAL CUE'''
+
||'''Time'''
|| '''NARRATION'''
+
||'''Narration'''
  
 
|-
 
|-
Line 141: Line 141:
 
|-
 
|-
 
||03:55
 
||03:55
||आप हाइपरलिंक्स का इस्तेमाल ...  
+
||आप हाइपरलिंक्स का इस्तेमाल ... एक स्प्रैडशीट के अंदर एक अन्य स्थान अन्य फाइल्स यायहाँ तक कि वेबसाइट्स पर जाने के लिए कर सकते हैं।
 
+
* एक स्प्रैडशीट के अंदर एक अन्य स्थान
+
 
+
* अन्य फाइल्स या
+
 
+
*यहाँ तक कि वेबसाइट्स पर जाने के लिए कर सकते हैं।
+
  
 
|-
 
|-
Line 247: Line 241:
 
|-
 
|-
 
||06:25
 
||06:25
||संक्षेप में, हमने सीखा कि कैसे:
+
||संक्षेप में, हमने सीखा कि कैसे:कैल्क में अन्य शीट्स को रेफ्रेरेंस करें।
कैल्क में अन्य शीट्स को रेफ्रेरेंस करें।
+
  
 
|-
 
|-
Line 293: Line 286:
 
||07:25
 
||07:25
 
||आई.आई. टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।
 
||आई.आई. टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।
 +
|}

Latest revision as of 19:39, 18 April 2017

Time Narration
00:00 लिबर ऑफिस कैल्क में लिंकिंग पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न सीखेंगे:
00:10 कैल्क में अन्य शीट्स का उल्लेख कैसे करें।
00:13 कैल्क में हाइपरलिंक्स का इस्तेमाल कैसे करें।
00:17 यहाँ हम ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में उबंटू लिनक्स वर्ज़न 10.04 और लिबर ऑफिस सूट वर्ज़न 3.3.4 इस्तेमाल कर रहे हैं।
00:29 यदि आपने दोनों स्प्रैडशीट्स सेव की हैं तो लिबर ऑफिस कैल्क आपको अन्य शीट के एक सेल से वर्तमान शीट के सेल में अन्य स्प्रैडशीट से एक सेल को रेफरेंस करने की अनुमति देता है।
00:44 “Personal-Finance-Tracker.ods” खोलते हैं।
00:49 हमारी फाइल की शीट 1 “Personal Finance Tracker” के लिए स्प्रैडशीट सम्मिलित करती है।
00:55 मैंने कॉलम्स “Spent” और “Received” में कुछ राशियाँ जोड़ दी हैं।
01:04 अब, क्रमशः “Cost” और “Spent” के नीचे घटकों का कुल जोड़ निकालें।
01:11 C9 उल्लिखित सेल पर क्लिक करें और फ़ॉर्मूला “is equal to SUM” और कोष्ठकों के अंदर “C3 कोलन C7” टाइप करें।
01:24 फिर “Enter” की दबाएँ।
01:27 D9 उल्लिखित सेल पर क्लिक करें और उसी फ़ॉर्मूला का इस्तेमाल करके जोड़ निकालें।
01:36 अब, सेल रेफ्रेंसिंग का इस्तेमाल करके हम एक अन्य शीट पर “Cost” और “Spent” में कुल बकाया प्रदर्शित करेंगे।
01:45 “Sheet 2” टैब पर क्लिक करें।
01:48 यह नई शीट खोलता है।
01:51 अब A1 उल्लिखित सेल पर क्लिक करें और इसके अंदर शीर्षक “COMPONENT” टाइप करें।
02:00 B1 उल्लिखित सेल पर क्लिक करें और इसके अंदर शीर्षक “BALANCE” टाइप करें।
02:07 अब, heading के अंदर भागों के नाम प्रविष्ट करें।
02:12 A3 उल्लिखित सेल पर क्लिक करें और “COSTS” टाइप करें। एंटर दबाएँ।
02:19 “COSTS” के नीचे, A4 उल्लिखित सेल में अगला भाग “SPENT” प्रविष्ट करें।
02:27 अब, खाली सेल B3 पर क्लिक करें।
02:31 शीर्षक “COST” और “SPENT” में सेल्स B3 और B4 के पास कुल बकाया होगा।
02:38 जिसकी हमने शीट 1 में गणना की थी।
02:41 यह रेफ्रेंसिंग से करेंगे।
02:44 सेल B3 में सेल रेफरेंस बनाने के लिए, “Input line” के आगे “equal to” चिह्न पर क्लिक करें।
02:53 अब, शीट टैब में “Sheet 1” पर क्लिक करें।
02:59 इस शीट में, हम सेल C9 पर क्लिक करेंगे, जो कॉलम “Costs” में जोड़ को रखता है।
03:07 ध्यान दें, कि “Input line” में, स्टेटमेंट “Sheet 1 dot C9” प्रदर्शित होता है।
03:15 अब “Input line” के आगे चेक मार्क पर क्लिक करें।
03:20 ध्यान दें, कि “Sheet 1” में “Costs” के नीचे डेटा का कुल योग “Sheet 2 “ टैब में B3 से उल्लिखित सेल में अपने आप प्रविष्ट हो गया है।
03:34 उसी प्रकार से, हम रेफ्रेंसिंग के ज़रिये अन्य भागों के कुल योगों को प्रविष्ट कर सकते हैं।
03:41 यदि यहाँ ढेर सारे डेटा कंटेंट के साथ अनेक डेटा शीट्स हो तो डेटा का सार प्रस्तुत करने के लिए रेफ्रेंसिंग बहुत लाभदायक हो सकता है।
03:49 अब, सीखते हैं कि कैल्क शीट्स में हाइपरलिंक्स कैसे बनाएँ।
03:55 आप हाइपरलिंक्स का इस्तेमाल ... एक स्प्रैडशीट के अंदर एक अन्य स्थान अन्य फाइल्स यायहाँ तक कि वेबसाइट्स पर जाने के लिए कर सकते हैं।
04:06 “Personal-Finance-Tracker.ods” में personal finance tracker “Sheet 1” में है और बाकी का कंटेंट्स “Sheet 2” में है।
04:17 मानते हैं कि हम Sheet 1 से Sheet 2 में जाना चाहते हैं।
04:22 सबसे पहले, “Sheet 1” टैब पर क्लिक करें।
04:25 यहाँ B14 उल्लिखित सेल पर क्लिक करें और ”Sheet 2” प्रविष्ट करें।
04:33 आप देखते हैं कि नाम “Sheet 2”, “Input line” पर प्रदर्शित होता है।
04:38 अब इनपुट लाइन में टेक्स्ट “Sheet 2” चुनें।
04:44 टेक्स्ट चुनने के बाद, टूलबार में “Hyperlink” आइकन पर क्लिक करें।
04:51 Hyperlink डायलॉग प्रदर्शित होता है।
04:55 बायीं तरफ, “Document” ऑप्शन चुनें।
04:59 डायलॉग बॉक्स में “Target in document” आइकन पर क्लिक करें।
05:04 एक नया “Target in document” डायलॉग प्रदर्शित होता है।
05:08 अब, “Sheet” ऑप्शन के आगे “plus sign” पर क्लिक करें।
05:13 डायलॉग बॉक्स जो प्रदर्शित होता है, उसमें “Sheet 2” ऑप्शन पर क्लिक करें।
05:18 अब “Apply” बटन पर क्लिक करें और फिर “Close” बटन पर क्लिक करें।
05:24 अब, Hyperlink डायलॉग बॉक्स से, “Apply” पर क्लिक करें और फिर “Close” पर क्लिक करें।
05:32 सामने सेल में “Sheet 2” टेक्स्ट के साथ चिह्नांकित “Sheet 1” टैब प्रदर्शित होता है।
05:40 अब, जब हम टेक्स्ट “Sheet 2” पर क्लिक करते हैं, यह हमें सीधा उस शीट में ले जाता है, जहाँ हमें Costs के लिए बकाया प्रविष्ट किया था।
05:51 हमने एक हाइपरलिंक बना लिया!
05:55 हाइपरलिंक हटाने के लिए, सबसे पहले हाइपरलिंक्ड टेक्स्ट “Sheet 2” चुनें।
06:01 अब दायाँ क्लिक करें और कॉन्टेक्स्ट मेन्यू से, “Default Formatting” ऑप्शन पर क्लिक करें।
06:09 टेक्स्ट अब हाइपरलिंक्ड नहीं है।
06:12 यह बिलकुल डॉक्युमेंट के किसी भी साधारण टेक्स्ट की तरह है।
06:16 बदलावों को अन्डू करते हैं।
06:20 इसी के साथ हम लिबर ऑफिस कैल्क पर स्पोकन ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर आ गये हैं।
06:25 संक्षेप में, हमने सीखा कि कैसे:कैल्क में अन्य शीट्स को रेफ्रेरेंस करें।
06:31 कैल्क में हाइपरलिंक्स इस्तेमाल करें।
06:36 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
06:40 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
06:43 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
06:47 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
06:52 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
06:56 अधिक जानकारी के लिए कृपया हमें contact@spoken hyphen tutorial.org पर लिखें।
07:03 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
07:07 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
07:15 इस मिशन पर अधिक जानकारी के लिए उपलब्ध लिंक पर संपर्क करें-spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro
07:25 आई.आई. टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, PoojaMoolya