Difference between revisions of "Inkscape/C2/Text-Manipulation/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with " {| Border = 1 | <center>Time</center> | <center>Narration</center> |- |00:01 | 'Inkscape' प्रयोग करके 'Text Manipulation' पर स्पोक...")
 
 
Line 245: Line 245:
  
 
|-
 
|-
| 04:17पर्सपेक्टिव में टेक्स्ट कैसे लिखते हैं[perspective me text kaise likhte hain]
+
| 04:17
 +
|पर्सपेक्टिव में टेक्स्ट कैसे लिखते हैं
  
 
|-
 
|-

Latest revision as of 17:09, 19 June 2015

Time
Narration
00:01 'Inkscape' प्रयोग करके 'Text Manipulation' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे-
00:09 पाथ पर टेक्स्ट लिखना
00:11 आकृति पर टेस्ट लिखना
00:13 टेक्स्ट के अंदर इमेज
00:15 पर्सपेक्टिव में टेक्स्ट
00:17 'कट-आउट' टेक्स्ट
00:19 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए, मैं प्रयोग कर रही हूँ
00:22 'उबन्टु लिनक्स' 12.04 OS
00:25 'Inkscape' वर्शन 0.48.4
00:28 अब 'Inkscape' खोलते हैं।
00:31 पहले, हम सीखेंगे कि पाथ पर टेक्स्ट को कैसे लिखते हैं। 'Text tool' पर क्लिक करें।
00:36 कैनवास पर 'Spoken Tutorial is an Audio-Video tutorial' सेंटेंस टाइप करें।
00:43 फॉण्ट साइज़ को काम करके 20 करें।
00:46 याद करें कि पिछले ट्यूटोरियल में हमने 'Bezier tool' प्रयोग करके पाथ बनाना सीखा था।
00:51 अतः, इस पर क्लिक करें।
00:53 'कैनवास' पर क्लिक करें और टेक्स्ट के नीचे एक 'tilde' आकृति का पाथ बनाएं।
00:59 टेक्स्ट और पाथ दोनों को चुनें।
01:03 'Text menu' पर जाएँ और 'Put on Path' विकल्प पर क्लिक करें।
01:08 देखें कि हमारा टेक्स्ट पाथ पर आ गया है।
01:12 सब को अचयनित करने के लिए 'कैनवास' पर कहीं भी क्लिक करें।
01:16 'Text tool' चुनें और टेक्स्ट के शुरूआती पॉइंट पर क्लिक करें।
01:21 पाथ पर टेक्स्ट को व्यवस्थित करने के लिए 'space bar' दबाकर कुछ स्पेस दें।
01:28 अब पाथ को चुनें और 'Node tool' पर क्लिक करें।
01:35 'handles' प्रयोग करके पाथ को रीसाइज़ करें।
01:39 देखें कि पाथ की रीसाइज़िंग के अनुसार टेक्स्ट रूपांतरित होता है।
01:45 पाथ से टेक्स्ट को हटाने के लिए, टेक्स्ट को चुनें।
01:49 'Text menu' पर जाएँ।
01:51 'Remove from Path' पर क्लिक करें।
01:54 देखें कि पाथ अब हट गया है।
01:57 इस एक्शन को अनडू करने के लिए 'Ctrl + Z' दबाएं।
02:01 आगे, हम सीखेंगे कि आकृति में टेक्स्ट को कैसे सम्मिलित करें।
02:05 'Polygon tool' प्रयोग करके, 'षट्भुज' बनाएं।
02:09 अब हम 'षट्भुज' के अंदर कुछ टेक्स्ट सम्मिलित करेंगे।
02:14 मैं 'LibreOffice Writer' फाइल, जो मैंने पहले सेव की थी, उससे कुछ टेक्स्ट कॉपी करुँगी।
02:19 टेक्स्ट चुनने के लिए 'Ctrl + A' दबाएं और उसको कॉपी करने के लिए 'Ctrl + C' दबाएं।
02:25 अब, 'Inkscape' पर वापस आते हैं।
02:27 'Text tool' पर क्लिक करें।
02:30 'षट्भुज' के नीचे टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए 'Ctrl + V' दबाएं।
02:35 टेक्स्ट और 'षट्भुज' दोनों को चुनें।
02:39 अब 'Text menu' पर जाएँ।
02:41 'Flow into Frame' पर क्लिक करें।
02:45 अब हमारा टेक्स्ट 'षट्भुज' में सम्मिलित हो गया है।
02:49 पूरे टेक्स्ट को प्रत्यक्ष करने के लिए फॉण्ट साइज़ को काम करके 10 करें।
02:54 'Flow' को हटाने के लिए, 'Text menu' पर जाएँ और 'Unflow' पर क्लिक करें।
03:00 देखें कि टेक्स्ट ग़ायब हो गया है। इस एक्शन को अनडू करने के लिए 'Ctrl + Z' दबाएं।
03:07 अब हम सीखेंगे कि इमेज पर टेक्स्ट कैसे लिखते हैं।
03:11 पहले एक इमेज को इम्पोर्ट करें। 'File' पर जाएँ। 'Import' पर क्लिक करें।
03:19 मैंने 'Pictures' फोल्डर में एक इमेज सेव की है।
03:25 अब हमारे 'कैनवास' पर वो इमेज है।
03:29 इसे चुनें और 'Object' मेन्यू पर जाएँ।
03:33 'Pattern' और 'Object to Pattern' पर क्लिक करें।
03:38 'Text tool' प्रयोग करके, इमेज के नीचे 'SPOKEN TUTORIAL' टाइप करें।
03:44 टेक्स्ट को 'बोल्ड' करें।
03:47 'Object menu' पर जाएँ। 'Fill and Stroke' विकल्प पर क्लिक करें।
03:52 'Fill' टैब के नीचे 'Pattern' पर क्लिक करें। अब टेक्स्ट पर इमेज बनाई गयी है।
04:01 इमेज को व्यवस्थित करने के लिए, 'Node tool' पर क्लिक करें।
04:04 हम इमेज पर एक 'square handle' और एक 'circular handle' देख सकते हैं।
04:08 टेक्स्ट पर इमेज को घुमाने के लिए 'circular handle' पर क्लिक करें।
04:13 इसे रीसाइज़ करने के लिए 'square handle' पर क्लिक करें।
04:17 पर्सपेक्टिव में टेक्स्ट कैसे लिखते हैं
04:21 'कैनवास' पर 'SPOKEN' टाइप करें।
04:24 'Path menu' पर जाएँ और 'Object to Path' पर क्लिक करें।
04:30 आगे 'Bezier curve' चुनकर पाथ बनाते हैं।
04:34 बायीं तरफ नीचे से पाथ बनाना शुरू करते हैं।
04:38 बायीं तरफ बड़ी साइड और दायीं तरफ छोटी साइड के साथ पर्सपेक्टिव में एक आयत बनाते हैं।
04:46 पहले टेक्स्ट और फिर आयताकार पाथ चुनें।
04:50 'Extensions' पर जाएँ, 'Modify Path' और फिर 'Perspective' पर क्लिक करें।
04:57 अब, हम देख सकते हैं कि टेक्स्ट पर्सपेक्टिव में दिखाई देता है।
05:01 ध्यान दें कि टेक्स्ट शुरूआती पॉइंट और पाथ की दिशा लेता है।
05:07 आगे, अब एक अन्य पर्सपेक्टिव में टेक्स्ट बनाते हैं।
05:11 कैनवास पर 'TUTORIAL' टाइप करें।
05:15 'Path menu' पर जाएँ और 'Object to Path' पर क्लिक करें।
05:19 'Bezier tool' प्रयोग करके एक वैसा ही पर्सपेक्टिव आयताकार पाथ बनाते हैं।
05:24 इस बार ऊपरी बाएं कोने से शुरू करते हैं और क्लॉकवाइज़ दिशा में आगे बढ़ाते हैं।
05:30 पहले टेक्स्ट और फिर पाथ चुनें।
05:34 'Extensions', 'Modify Path' और फिर 'Perspective' पर जाएँ।
05:42 अब हम देखते हैं कि टेक्स्ट ऊपर से नीचे की ओर दिखाई देता है।
05:46 यह इसलिए होता है क्योंकि पाथ के शुरूआती पॉइंट के आधार पर टेक्स्ट अलाइन किया हुआ है।
05:51 अंततः, हम 'cut-out text' के बारे में सीखेंगे।
05:55 एक आयत बनाते हैं और आयत में ऊपर शब्द 'INKSCAPE' टाइप करते हैं।
06:01 दोनों को चुनें। 'Path menu' पर जाएँ। 'Difference' विकल्प चुनें।
06:08 देखें कैनवास पर क्या होता है।
06:11 हम 'cut-out text' बनाने का एक अन्य मेथड सीखेंगे।
06:15 दोबारा, शब्द 'INKSCAPE' टाइप करें।
06:17 'Object menu' पर जाएँ और 'Fill and Stroke' पर क्लिक करें।
06:21 'Stroke paint' टैब पर क्लिक करें, 'Flat color' पर क्लिक करें।
06:25 'Stroke style' टैब पर जाएँ और विड्थ पैरामीटर बदलकर 2 करें।
06:30 'Fill tab' पर जाएँ और 'No paint' पर क्लिक करें।
06:35 देखें कि हमारे टेक्स्ट पर एक कट आउट आकृति बन गयी है।
06:38 अब सारांशित करते हैं।
06:40 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न सीखा
06:42 पाथ पर टेक्स्ट लिखना
06:44 आकृति पर टेक्स्ट लिखना
06:46 टेक्स्ट के अंदर इमेज
06:48 पर्सपेक्टिव में टेक्स्ट और
06:49 'कट-आउट टेक्स्ट'
06:51 यहाँ आपके लिए कुछ नियत कार्य हैं।
06:54 वेवी पाथ पर टेक्स्ट 'Learn FOSS using Spoken Tutorial' लिखें।
06:59 'Bezier tool' प्रयोग करके एक 'Trapezoid' बनाएं।
07:02 कोड फाइल से टेक्स्ट को कॉपी करें और इसे 'Trapezoid' के अंदर पेस्ट करें।
07:07 कलरफुल इमेज पर टेक्स्ट 'INKSCAPE' सम्मिलित करें।
07:10 पर्सपेक्टिव में टेक्स्ट 'INKSCAPE' लिखें।
07:13 'SPOKEN TUTORIAL' के लिए 'कट-आउट' टेक्स्ट बनाएं।
07:17 आपका पूर्ण नियत कार्य इस प्रकार दिखना चाहिए।
07:21 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे देखें।
07:27 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती है।
07:34 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
07:36 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के एम एच आर डी के NMEICT के द्वारा समर्थित है।
07:42 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
07:47 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।

आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya