Difference between revisions of "GIMP/C2/Easy-Animation/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
 
(2 intermediate revisions by the same user not shown)
Line 20: Line 20:
 
|-
 
|-
 
| 00.55
 
| 00.55
| और अंग्रेजी में इसे फ्लिप बुक(Flip Book) या फ्लिक बुक (Flick Book) कहा गया है।  
+
| और अंग्रेजी में इसे फ्लिप बुक(Flip Book) या फ्लिक बुक (Flick Book) कहा जाता है।  
  
 
|-
 
|-
 
| 01.02
 
| 01.02
| यह बुक बहुत सारी इमेजेज रखती है जो लगभग समान हैं लेकिन पेज दर पेज रूपांतरण हैं और अगर आप उनके माध्यम से फ्लिक करते हैं तो आपको थोड़ी हिलती हुई पिक्चर मिलती है।  
+
| यह बहुत सारी इमेजेज रखती है जो लगभग समान हैं लेकिन पेज दर पेज रूपांतरण हैं और अगर आप उनके माध्यम से फ्लिक करते हैं तो आपको थोड़ी हिलती हुई पिक्चर मिलती है।  
  
 
|-
 
|-
Line 32: Line 32:
 
|-
 
|-
 
| 01.36
 
| 01.36
| यहाँ दो विज्ञापन हैं, यह एक पिक्चर है और यह रॉब की है जो एनिमेटेड गिफ दिखाता है।  
+
| यहाँ दो विज्ञापन हैं, यह रॉल्फ स्टाइनॉर्ट की पिक्चर है और यह रॉब की है जो एनिमेटेड गिफ दिखाता है।  
  
 
|-
 
|-
Line 48: Line 48:
 
|-
 
|-
 
|02.15
 
|02.15
| अतः अब मैं इस इमेज को लेती हूँ और इसको मेरे डेस्कटॉप पर सेव करती हूँ।  
+
| अतः अब मैं इमेज को लेती हूँ और इसको मेरे डेस्कटॉप पर सेव करती हूँ।  
  
 
|-
 
|-
 
|02.24
 
|02.24
| मैं गिम्प के साथ इस इमेज को खोलती हूँ।  
+
| मैं गिम्प के साथ इमेज को खोलती हूँ।  
  
 
|-
 
|-
Line 120: Line 120:
 
|-
 
|-
 
|05.23
 
|05.23
| और यह एक अन्य है और वो अन्य इमेज भी जो मैंने इस एनीमेशन में प्रयोग की है और उस लेसन के अनुकरण के बजाये यह ड्राइंग किसी के द्वारा बनायी गयी थी और मैंने यह उसकी अनुमति से यह किया है।  
+
| और यह एक अन्य है और वो अन्य इमेज भी जो मैंने इस एनीमेशन में प्रयोग की है और उस लेसन के अनुकरण के बजाये यह ड्राइंग किसी के द्वारा बनायी गयी थी और मैंने यह उसकी अनुमति से किया है।  
  
 
|-
 
|-
 
| 05.44
 
| 05.44
| इमेजेज को आसानी से बनाने के लिए बाकि की ये इमेजेस अन्य इमेजेस का मिश्रण हैं  
+
| इमेजेज को आसानी से बनाने के लिए बाकि की इमेजेस अन्य इमेजेस का मिश्रण हैं  
  
 
|-
 
|-
Line 160: Line 160:
 
|-
 
|-
 
| 07.12
 
| 07.12
|  और उसे करने के लिए मैं बस एक नयी लेयर जोड़ती हूँ, सफ़ेद से फिल करती हूँ और इसे नीचे खींचती हूँ और अब सफ़ेद मेरा बैकग्राउंड रंग है।   
+
|  और उसे करने के लिए मैं बस एक नयी लेयर जोड़ती हूँ, सफ़ेद से फिल करती हूँ और नीचे खींचती हूँ और अब सफ़ेद मेरा बैकग्राउंड रंग है।   
  
 
|-
 
|-
Line 177: Line 177:
 
|07.51
 
|07.51
 
| और अब इमेज फिर से स्केल हो गयी है लेकिन यह कुछ ज़्यादा ही सौम्य है।
 
| और अब इमेज फिर से स्केल हो गयी है लेकिन यह कुछ ज़्यादा ही सौम्य है।
 +
 
|-
 
|-
 
|07.58
 
|07.58
Line 195: Line 196:
 
|-
 
|-
 
| 08.22
 
| 08.22
| अब मेरे पास तीन इमेजेस हैं जो एक एनीमेशन होने के लिए प्रतीक्षा में हैं।   
+
| अब मेरे पास तीन इमेजेस हैं जो एक एनीमेशन के लिए प्रतीक्षा में हैं।   
  
 
|-
 
|-
Line 205: Line 206:
 
| पहली यह, यहाँ है, Meet The GIMP और इसे mtg80.xcf की तरह सेव करती हूँ  
 
| पहली यह, यहाँ है, Meet The GIMP और इसे mtg80.xcf की तरह सेव करती हूँ  
  
 +
|-
 
| 08.55
 
| 08.55
 
| और यह भी यहाँ है।  
 
| और यह भी यहाँ है।  
Line 339: Line 341:
 
| 13.43
 
| 13.43
 
|आप इमेज़ वर्ड प्रोसेसिंग ऑप्शन के साथ अन्य कई इमेज़ की तरह लेअर्स के नाम बदल सकते हैं ।
 
|आप इमेज़ वर्ड प्रोसेसिंग ऑप्शन के साथ अन्य कई इमेज़ की तरह लेअर्स के नाम बदल सकते हैं ।
 +
 
|-
 
|-
 
| 13.56
 
| 13.56

Latest revision as of 11:36, 8 June 2015

Time Narration
00.23 आज हम सिम्पल एनिमेशन के बारे में बात करेंगे।
00.28 गिम्प एनिमेशन के पैकेज को GAP या गिम्प एनीमेशन पैकेज कहते हैं जो एनिमेशन्स, फिल्म्स और मूवीज़ के बारे में बहुत कुछ कर सकता है।
00.43 लेकिन हम उसे बाद में कवर करेंगे।
00.46 जर्मनी में सबसे पुराने एनिमेशन को डाऊमेनकीनो (Daumenkio) या फ्रन्ट सिनेमा (Front Cinema) कहा जाता है।
00.55 और अंग्रेजी में इसे फ्लिप बुक(Flip Book) या फ्लिक बुक (Flick Book) कहा जाता है।
01.02 यह बहुत सारी इमेजेज रखती है जो लगभग समान हैं लेकिन पेज दर पेज रूपांतरण हैं और अगर आप उनके माध्यम से फ्लिक करते हैं तो आपको थोड़ी हिलती हुई पिक्चर मिलती है।
01.20 यह वीडिओ यहाँ एनिमेशन भी है और आप 25 इमेजेज प्रति सेकंड पर स्लाइड शो देख रहे हैं।
01.36 यहाँ दो विज्ञापन हैं, यह रॉल्फ स्टाइनॉर्ट की पिक्चर है और यह रॉब की है जो एनिमेटेड गिफ दिखाता है।
01.51 मैं यहाँ मेरे विज्ञापन को सुधारना चाहती हूँ।
01.56 मैं मेरे विज्ञापन में Meet The GIMP लोगो को दिखाना चाहती हूँ।
02.04 अब मुझे इस इमेज को मेरे डेस्कटॉप पर सेव करना है और मुझे सफलतापूर्वक एनिमेशन बनाना है।
02.15 अतः अब मैं इमेज को लेती हूँ और इसको मेरे डेस्कटॉप पर सेव करती हूँ।
02.24 मैं गिम्प के साथ इमेज को खोलती हूँ।
02.28 बस इसे टूल बॉक्स पर खींचती हूँ और यह यहाँ है।
02.35 मैं इसे यहाँ थोड़ा बढ़ाती हूँ।
02.43 मूलतः इस इमेज में कोई एनिमेशन नहीं है लेकिन लेयर डायलॉग में आठ लेयर्स का एक स्टैक है।
02.56 और ऊपर आप देख सकते हैं कि यह gif इमेज है जो क्रमबद्ध और 80 बाइ 80 पिक्सेल्स के आठ लेयर्स रखती है।
03.13 यह इमेज 256 भिन्न रंगों से बनी है।
03.19 और इन रंगों को देखने के लिए Dialog पर और ColorMap पर जाएँ।
03.27 यहाँ आप वो रंग चुन सकते हैं जो इस इमेज में प्रयोग हुए हैं और बहुत सारा नीला और कुछ अन्य रंग और प्रत्येक रंग एक इंडेक्स और HTML नोटेशन रखता है।
03.50 gif इमेजेस इंडेक्स की हुई हैं न की rgb इमेजेस और इसलिए ये केवल एक सीमित रंग में उपलब्ध हैं।
04.05 अब यहाँ फ्रेमों को देखते हैं।
04.10 आप देख सकते हैं कि पहली लेयर को background नाम दिया है और ब्रैकेट में यह मिलीसेकण्ड्स में है यानी 5 सेकण्ड्स।
04.25 अतः यह इमेज सिर्फ 5 सेकंड के लिए दिखती है और फिर 100 मिलीसेकन्ड्स के साथ फ्रेम 2,3,4 का अनुसरण करती हैं और यहाँ रिप्लेस का एक विकल्प है।
04.42 फ्रेमों को देखने के लिए मैं बस shift की को दबाती हूँ और पकड़ती हूँ और यहाँ आँख पर क्लिक करती हूँ और बाकि सारे फ्रेमों को अदृश्य करती हूँ।
04.55 और अब मैं उनको यहाँ ऊपर स्टैक कर सकती हूँ।
05.03 इंडेक्स रंगों को प्रयोग करना एक कमी है।
05.07 आप यहाँ बहत सारे धब्बे देख सकते हैं क्योंकि ये टाइल्स सिर्फ उपलब्ध 256 भिन्न रंग रखती हैं।
05.18 अतः यह यहाँ मेरी बैकग्राउंड इमेज है।
05.23 और यह एक अन्य है और वो अन्य इमेज भी जो मैंने इस एनीमेशन में प्रयोग की है और उस लेसन के अनुकरण के बजाये यह ड्राइंग किसी के द्वारा बनायी गयी थी और मैंने यह उसकी अनुमति से किया है।
05.44 इमेजेज को आसानी से बनाने के लिए बाकि की इमेजेस अन्य इमेजेस का मिश्रण हैं
05.56 इस एनीमेशन को दोबारा बनाने के लिए मुझे इस स्टैक में से दो इमेजेस लेनी हैं जो बहुत आसान है।
06.06 यहाँ thumbnail पर क्लिक करती हूँ और माउस बटन पकड़ती हूँ और इसे टूल बॉक्स तक ड्रा करती हूँ।
06.15 और यहाँ मेरी पहली इमेज है।
06.18 अब यहाँ क्लिक करती हूँ और यह मेरी दूसरी इमेज है।
06.24 अतः यहाँ मेरे पास ये दो इमेजेस हैं और मैं मेरा मूल एनीमेशन बंद कर सकती हूँ और मैं इसका कुछ भी सेव नहीं करना चाहती हूँ।
06.40 मैं Meet the GIMP लोगो (logo) को सम्मिलित करना चाहती थी।
06.46 बस इसे टूल बॉक्स तक खींचें और यह यहाँ है।
06.53 मुझे इसे नीचे 80 by 80 पिक्सेल्स तक रीस्केल करना है और फिर मुझे सफ़ेद रंग को बैकग्राउंड रंग की तरह सम्मिलित करना है क्योंकि इस इमेज में काला बहुत ही कठोर होगा।
07.12 और उसे करने के लिए मैं बस एक नयी लेयर जोड़ती हूँ, सफ़ेद से फिल करती हूँ और नीचे खींचती हूँ और अब सफ़ेद मेरा बैकग्राउंड रंग है।
07.25 layer dialog पर राइट क्लिक करें और Flatten Image चुनें।
07.33 अब मेरे पास सफ़ेद पर एक फ्लैट Meet The GIMP लोगो है।
07.39 अब Image, Scale Image पर जाएँ और मैं 80 पिक्सेल्स चाहती हूँ, और Interpolation में, cubic अच्छा है। Scale पर क्लिक करती हूँ।
07.51 और अब इमेज फिर से स्केल हो गयी है लेकिन यह कुछ ज़्यादा ही सौम्य है।
07.58 रीस्केलिंग के बाद आपको इसे शार्प करना है।
08.03 अतः मैं Filters, Enhance, Sharpen पर जाती हूँ।
08.09 मुझे लगता है, मुझे शार्पनेस के साथ पर्याप्त उचाई तक जाना चाहिए।
08.15 मुझे लगता है यह अच्छा है।
08.22 अब मेरे पास तीन इमेजेस हैं जो एक एनीमेशन के लिए प्रतीक्षा में हैं।
08.29 एक चीज़ जो मैं लगभग भूल गयी हूँ वो है इन मूल इमेजेस को सेव करना।
08.37 पहली यह, यहाँ है, Meet The GIMP और इसे mtg80.xcf की तरह सेव करती हूँ
08.55 और यह भी यहाँ है।
08.58 मेन्यू को एक्सेस करने एक अन्य तरीका है कि इमेज में राइट क्लिक करें और Image, Mode और RGB पर जाएँ।
09.11 फिर File और Save As पर जाएँ।
09.21 मैं इस इमेज को मेरे बेस की तरह प्रयोग करुँगी।
09.26 अतः, मैं इसे दोबारा सेव करती हूँ और इस बार Save as copy.
09.33 और मैं इसे avatar.xcf कहती हूँ।
09.41 हाँ, मैं इसका स्थान बदलना चाहती हूँ, मैंने वह पहले किया है।
09.48 File, Open पर जाएँ।
09.52 अतः यहाँ यह मेरी मूल इमेज है।
09.56 और पहली चीज़ मैं इस इमेज को Meet The GIMP लोगो के साथ मिलाना चाहती हूँ।
10.05 और उसके लिए मैं इसकी एक कॉपी बनाती हूँ और इसे लोगो के साथ मिलाती हूँ।
10.14 इसे मेरे टूल बॉक्स में क्लिक करके और खींचके मैं इस इमेज को चुनती हूँ और यहाँ मेरे पास मेरी लेयर है और अब मैं लोगो चुनती हूँ और इसे इस इमेज तक खींचती हूँ और एक स्क्रैप लेयर प्राप्त होती है जिसका शीर्षक नहीं है और यह कभी सेव नहीं की जाएगी।
10.40 अब यहाँ मेरे पास मेरी इमेजेस के साथ दो लेयर्स हैं।
10.46 और मैं इन दो स्टेप्स के बीच तीन स्टेप्स रखना चाहती हूँ।
10.51 वह करने के लिए मैं transparency को मानिये लगभग 25% चुनती हूँ।
11.01 अब मैं इस इमेज को फ्लैट करती हूँ और इसे avatar.xcf इमेज तक खींचती हूँ।
11.11 बाद में मैं इन नामों को बदलूँगी।
11.18 मैं untitled इमेज पर वापस जाती हूँ, Edit और Undo पर जाती हूँ।
11.27 अब मैं transparency को लगभग 50% तक सेट करती हूँ।
11.36 लेयर पर राइट क्लिक करें और Flatten Image चुनें, और इसको खींचने से पहले, मैं बस लेयर को Frame X नाम देती हूँ और ब्रैकेट में मैं टाइप करती हूँ 100 मिलीसेकण्ड्स।
12.02 अब मैं इसे avatar.xcf तक खींचती हूँ और अपनी इमेज पर वापस जाती हूँ।
12.14 मैं ctrl + Z दबाती हूँ और ऊपरी लेयर की ओपेसिटी लगभग 75% तक बदलती हूँ।
12.26 लेयर पर राइट क्लिक करें और Flatten Image चुनें।
12.34 मैं इस लेयर को इस इमेज तक खींचूंगी।
12.39 और इस एनीमेशन स्टेप के लिए इतना ही।
12.45 अब मुझे लोगो को इस इमेज तक खींचना है और यहाँ मेरे पास ब्लेंडिंग की पहली तीन लेयर्स हैं।
12.57 और यहाँ अब मैं स्क्रैप लेयर को बंद करती हूँ और इसे सेव नहीं करती।
13.05 अब हम देखेंगे कि इसने कैसे काम किया।
13.10 लेकिन उससे पहले मैं इसे यहाँ सेव करती हूँ।
13.15 और अब मैं Filters, Animation और Playback पर जाती हूँ।
13.26 यहाँ मेरा एनिमेशन है।
13.29 मैं play पर क्लिक करती हूँ।
13.33 इसे प्ले करने से पहले मुझे सर्वप्रथम इन लेयर्स के नाम बदलने हैं।
13.43 आप इमेज़ वर्ड प्रोसेसिंग ऑप्शन के साथ अन्य कई इमेज़ की तरह लेअर्स के नाम बदल सकते हैं ।
13.56 बस टेक्स्ट को मार्क करें, Ctrl + C दबाएं और अगली लेयर पर डबल क्लिक करें और Ctrl + V दबाएं और ज़रूरी चीज़ों को बदलें।
14.14 अब सभी फ्रेम्स अपने उचित नाम रखते हैं।
14.22 अतः मैं अपनी इमेज पर जाती हूँ Filter, Animation, Playback चुनती हूँ और यहाँ इसे देखती हूँ।
14.34 आप मूल इमेज देखते हैं।
14.38 और यह अन्य इमेज में रूपांतरित होती है लेकिन तेज़ गति से।
14.50 यह थोड़ा धीमा हो सकता है।
14.55 अतः मैं समय मानिये 200 मिली सेकण्ड्स तक बदलूँगी।
15.02 तो दोबारा Filters, Animation, Playback.
15.15 मुझे लगता है यह बेहतर है।
15.18 आखिरी चीज़ जो करनी है वो है इस इमेज को इंडेक्स करना और इसे gif इमेज की तरह सेव करना। और यह आसानी से हो गया है।
15.30 File, Save As पर जाएँ और फिर नाम के एक्सटेंशन को GIF से बदलें और Save पर क्लिक करें।
15.43 फिर मुझे एक विकल्प डायलॉग मिलता है।
15.47 और gif यहाँ इन लेयर्स को नहीं संभाल सकता।
15.52 और यह सिर्फ एनीमेशन फ्रेम्स को संभाल सकता है।
15.57 अतः मैं इसे Animation की तरह सेव करना चाहती हूँ।
16.04 GIF केवल ग्रे स्केल या इंडेक्स इमेजेस को संभाल सकता है।
16.10 अतः मैं इसे इंडेक्स रिजल्ट में बदलना चाहती हूँ।
16.15 ये डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स हैं जो मेरे लिए काफी अच्छी है और मैं इसे बदल सकती हूँ लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसकी ज़रुरत है।
16.26 अतः मैं Export पर क्लिक करती हूँ।
16.29 यहाँ आप Created With The GIMP और Loop forever देखते हैं।
16.36 Frame disposal में मैं one frame per layer बदलना चाहती हूँ।
16.43 और ये अन्य विकल्प टिक नहीं हैं अतः उन्हें बिना टिक किये ही रहने दें क्योंकि, यदि मैं समय को 5000 या 2000 मिलीसेकण्ड्स में बदलना चाहती हूँ तो मैं यह कर सकती हूँ।
17.01 अब Save पर क्लिक करें और हम परिणाम देखेंगे।
17.07 और उसके लिए हम GIMP नहीं बल्कि Mozilla प्रयोग करेंगे।
17.13 Mozilla में यह उम्मीद के अनुसार कार्य करता है।
17.18 अगले सप्ताह के लिए विदा लेती हूँ।
17.22 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य अब विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya