Difference between revisions of "GIMP/C2/Sketching/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
 
Line 63: Line 63:
 
|-
 
|-
 
| 02.18
 
| 02.18
|अतः रंग, इनवर्ट पर जाएँ।  
+
|अतः कलर, इनवर्ट पर जाएँ।  
  
 
|-
 
|-
Line 79: Line 79:
 
|-
 
|-
 
|02.40
 
|02.40
|अगली चीज़, जो मैं करना चाहती हूँ, इमेज में कंट्रास्ट बढ़ाना है और यह करने के लिए मैं Levels टूल का चयन करती हूँ।  
+
|अगली चीज़, जो मैं करना चाहती हूँ, इमेज में कॉन्ट्रास्ट बढ़ाना है और यह करने के लिए मैं Levels टूल का चयन करती हूँ।  
  
 
|-
 
|-
Line 108: Line 108:
 
|-
 
|-
 
| 03.32
 
| 03.32
|अब मैं पुनः Levels टूल का चयन करती हूँ और इमेज में अधिक कंट्रास्ट लाने के लिए स्लाइडर को समायोजित करती हूँ।  
+
|अब मैं पुनः Levels टूल का चयन करती हूँ और इमेज में अधिक कॉन्ट्रास्ट लाने के लिए स्लाइडर को समायोजित करती हूँ।  
  
  
 
|-
 
|-
 
| 03.47
 
| 03.47
|स्लाइडर्स को इस प्रकार समायोजित करें कि आपको इमेज में अच्छा कंट्रास्ट प्राप्त हो जाए।   
+
|स्लाइडर्स को इस प्रकार समायोजित करें कि आपको इमेज में अच्छा कॉन्ट्रास्ट प्राप्त हो जाए।   
  
 
|-
 
|-
Line 255: Line 255:
 
|-
 
|-
 
| 09.18
 
| 09.18
|जब मैं यहाँ ज़ूम करती हूँ और अस्पष्टता बढ़ाती हूँ, आप यहाँ काला, सफ़ेद रंग देख सकते हैं और उनके बीच एक ग्रेडिएंट है।  
+
|जब मैं यहाँ ज़ूम करती हूँ और ओपैसटी बढ़ाती हूँ, आप यहाँ काला, सफ़ेद रंग देख सकते हैं और उनके बीच एक ग्रेडिएंट है।  
  
 
|-
 
|-

Latest revision as of 10:37, 7 August 2014

Time Narration


00.23 Meet The GIMP में आपका स्वागत है। यह ट्यूटोरियल उत्तरी जर्मनी के ब्रेमेन में रॉल्फ स्टाइनोर्ट द्वारा निर्मित है।


00.41 आज मेरे पास आपको दिखाने के लिए कुछ नया है।
00.44 यहाँ जोसफ द्वारा दिया गया एक वीडियो है और आज वह आपको दिखाने वाला है कि स्केच इफेक्ट्स का प्रयोग करके एक इमेज कैसे बनाते हैं ?


00.55 मैं आपको यह दिखाने वाली हूँ कि gimp 2.4 का प्रयोग करके एक स्केच इफेक्ट का निर्माण कैसे करते हैं ?
01.06 आपको स्केच इफेक्ट दिखाने के लिए, मैं लेयर्स के साथ कार्य करने जा रही हूँ।
01.14 अगली चीज, जो मैं करने जा रही हूँ, लेयर्स को रिनेम करना है, ताकि मुझे एक अंदाजा मिल सके कि मैं किस लेयर पर काम कर रही हूँ।
01.23 अतः मैं शीर्ष लेयर को सेलेक्ट करती हूँ और फिर Filters, Blur, Gaussian blur पर जाते हैं।
01.36 प्रीव्यू की मदद से मैं इमेज को घुमा सकती हूँ एक स्पॉट प्राप्त करने के लिए, जहाँ हम कुछ लाइनें देख सकते हैं।
01.45 और यहाँ Blur Radius बहुत महत्वपूर्ण है।
01.48 मैंने यहाँ आपको भिन्नताएं दिखाने के लिए यहाँ 2 प्रीव्यू बनाये हैं आप 30 blur radius और 5 blur radius का प्रयोग कर रहे हैं।


01.59 इस इमेज के लिए मैं blur radius 15 रखूंगी और ओके पर क्लिक करुँगी ।
02.08 अब हमें शीर्ष लेयर पर एक अच्छा blur प्राप्त हो गया है।
02.12 अतः अगली चीज़ जो आपको करने की आवश्यकता है, रंगों को इनवर्ट करना है।
02.18 अतः कलर, इनवर्ट पर जाएँ।
02.21 अब हम वापस अपने टूलबॉक्स पर जाते हैं, शीर्ष लेयर को सेलेक्ट करते हैं और इसकी ओपेसिटी (अस्पष्टता) को 50% पर सेट करते हैं।
02.28 और हमें एक अच्छी ग्रे इमेज प्राप्त होती है।
02.31 अब हम शीर्ष लेयर पर राइट क्लिक करके इन दोनों लेयर्स को एक साथ मर्ज करेंगे और Merge Visible Layer को सेलेक्ट करें और मर्ज पर क्लिक करें।
02.40 अगली चीज़, जो मैं करना चाहती हूँ, इमेज में कॉन्ट्रास्ट बढ़ाना है और यह करने के लिए मैं Levels टूल का चयन करती हूँ।
02.48 जैसा कि आप देख सकते हैं कि इस इमेज में अधिकांश जानकारी मध्य में हैं।
02.54 और मुझे स्लाइडर्स को उस वैल्यू तक स्लाइड करना है।
03.01 अब मैं मध्य स्लाइडर को बाईं ओर स्लाइड करती हूँ ताकि मैं इमेज को थोड़ी सफ़ेद कर सकूँ
03.13 और ओके पर क्लिक करती हूँ।
03.16 और अब आप देख सकते हैं कि लाइन्स निकलना शुरू हो गई हैं, किन्तु हमें अभी भी इमेज में कुछ रंग प्राप्त होते हैं।
03.23 अतः मैं colour, Desaturate पर जाती हूँ और Luminosity विकल्प का चयन करती हूँ और अब हमें एक ब्लैक एंड व्हाईट इमेज प्राप्त होती है।


03.32 अब मैं पुनः Levels टूल का चयन करती हूँ और इमेज में अधिक कॉन्ट्रास्ट लाने के लिए स्लाइडर को समायोजित करती हूँ।


03.47 स्लाइडर्स को इस प्रकार समायोजित करें कि आपको इमेज में अच्छा कॉन्ट्रास्ट प्राप्त हो जाए।
03.56 मुझे लगता है यह अच्छा है।
04.00 अतः अब हमें अच्छे स्केच इफेक्ट युक्त एक इमेज प्राप्त हो गई है।
04.07 मुझे लगता है कि हमें इस इमेज पर एक बॉर्डर लगाना चाहिए।
04.11 अतः मैं एक नई लेयर बनती हूँ, इसे white नाम देती हूँ और लेयर फिल टाइप के रूप में white का चयन करती हूँ और अस्थाई रूप से मैं ओपेसिटी की वैल्यू को घटाती हूँ ताकि हम इमेज के आरपार देख सकें।
04.27 अब मैं टूलबॉक्स से rectangle selection टूल्स का चयन करती हूँ और इमेज पर एक rough selection खींचती हूँ।


04.38 और rectangle को समायोजित करती हूँ।
04.42 एक बार हमारे rectangle के समायोजन को समाप्त करने के बाद, बाएं कार्नर पर नीचे जाएँ और Toggle Quick Mask पर क्लिक करें और हमें एक ब्लैक एंड व्हाईट बॉर्डर प्राप्त होता है जिसे एडिट किया जा सकता है।
04.55 हम कुछ आकर्षक इफेक्ट्स बनाने के लिए फिल्टर्स का प्रयोग कर सकते हैं, अतः मैं Filters, Distorts, Waves पर जाती हूँ।


05.06 और इस बॉक्स में आप देख सकते हैं कि वहां कुछ आकर्षक बॉर्डर बनाने के लिए बहुत से विकल्प मौजूद हैं।
05.18 मैं स्लाइडर्स को समायोजित करती हूँ जिससे मुझे एक छोटी तरंग प्राप्त होती है।
05.30 यह अच्छी दिखती है।
05.32 अब मैं कुछ blur शामिल करना चाहती हूँ।
05.34 अतः Filters पर जाएँ लेकिन मुझे लगता है कि मुझे कुछ भिन्न इफेक्ट्स का प्रयोग करना चाहिए।
05.41 अतः मैं Noise पर जाती हूँ और Spread का चयन करती हूँ और मैं हॉरिजॉन्टल (क्षैतिज) को 22 पर सेट करती हूँ।


06.02 अतः अब toggle quick mask button पर जाएँ और इसे क्लिक करें।
06.09 और आप यहाँ देख सकते हैं कि यहाँ मार्जिन क्षेत्र है जिसका अर्थ है कि हमने एक सेलेक्शन कर लिया है।
06.17 अब मैं उस लेयर पर एक लेयर मास्क लगाने जा रही हूँ और इसे पूर्ण ओपेसिटी के लिए सफ़ेद रंग से भर देती हूँ और इमेज में एक चयन है, हम उस चयन में काला रंग ड्रैग कर सकते हैं और अपने क्षेत्र को पूर्णरूपेण पारदर्शी बना सकते हैं।
06.39 मैं सेलेक्ट, नन (none) पर जाती हूँ, उस लेयर पर वापस जाएँ जिसे हमने अस्थाई रूप से पारदर्शी सेट किया था, और हम ओपेसिटी को बढ़ाकर 100% करेंगे।
06.53 बाद में यदि आप अपने बॉर्डर का रंग बदलना चाहते हैं, आपको कुछ भी करना है तो रंग डायलॉग पर जाएँ, एक रंग का चयन करें और उस लेयर में ड्रैग करें और आपको एक अलग रंग की लेयर प्राप्त होती है।
07.10 यह एक अच्छा स्केच इफेक्ट था और जोसेफ, इस वीडियो के लिए आपका धन्यवाद।
07.17 अब देखते हैं कि वहां क्या हुआ है।
07.22 मैंने यहाँ एक इमेज तैयार कर ली है और मेरे पास यहाँ ब्लैक एंड व्हाईट से एक ग्रे ग्रेडिएंट और ब्लैक एंड व्हाईट से भरा एक क्षेत्र है।
07.37 और मैंने पहले ही लेयर को डबल कर लिया है जो कि पहला चरण है।
07.45 अब मैं इस इमेज को इन्वर्ट करना चाहती हूँ, अतः colours पर, उसके बाद इन्वर्ट पर जाएँ।
07.53 आप देख सकते हैं कि यह इमेज अब बिलकुल विपरीत है और मैं ओपेसिटी को 50% कम करती हूँ।
08.06 और पूरी इमेज ग्रे हो जाती है क्योंकि, आधा काला और आधा सफ़ेद मिलकर ग्रे बनाते हैं।
08.19 और यहाँ भी आधा काला और आधा सफ़ेद मिलकर ग्रे बनाते हैं ।


08.28 अतः अगला चरण इस लेयर को blur करना है।
08.33 अतः Filters, Blur, Gaussian Blur पर जाएँ।


08.40 मैंने यहाँ इस श्रृंखला को अनब्लॉक कर दिया है ताकि मैं केवल वर्टीकल blur को बदल सकती हूँ और हॉरिजॉन्टल blur को नहीं क्योंकि इमेज काफी अस्पष्ट हो जायेगी।
08.55 अतः यह मेरा वांछित परिणाम है और मैं ok पर क्लिक करती हूँ।
09.01 अब आप यहाँ गहरी ग्रे और हल्की ग्रे लाइन्स देखते हैं।
09.06 यहाँ ये लाइन्स फोरग्राउंड को blur करने का परिणाम हैं।


09.18 जब मैं यहाँ ज़ूम करती हूँ और ओपैसटी बढ़ाती हूँ, आप यहाँ काला, सफ़ेद रंग देख सकते हैं और उनके बीच एक ग्रेडिएंट है।
09.32 दूसरी लेयर पर हमारे पास व्हाईट और ब्लैक है और अब यह बिलकुल विपरीत नहीं है।
09.44 अतः ओपेसिटी को कम करें और अब आप देख सकते हैं कि एक ओर यह गहरा ग्रे है, और दूसरी ओर यह मध्यम ग्रे है।
10.00 यहाँ मध्यम ग्रे है और यहाँ भी
10.05 लेकिन सर्वप्रथम आँख की ट्रिक पर देखते हैं।
10.10 अतः मैं colour picker का चयन करती हूँ और हम देख सकते हैं कि यहाँ यह लाल, हरे और नीले रंग के लिए 128, 128, 128 और 50% ग्रे है और यह मध्यम ग्रे हैं और यहाँ 127,127,127 भी 50% ग्रे है।


10.43 यहाँ थोड़े शेड्स हैं जो साधारणतया समान रंग के है और हमारे पास इस तरफ 127 है और इस तरफ 128 है।
10.57 यदि हम 255 को 2 से विभाजित करते हैं तो हमें या तो 127 प्राप्त होता है या फिर 128 प्राप्त होता है यदि आपके पास कोई दशमलव बिंदु नहीं है।


11.15 अब हमें इन लेयर्स को मर्ज करना है।
11.19 अतः लेयर पर जाएँ, और मर्ज करें।
11.29 अतः यहाँ वह रंग स्तर प्राप्त होता है जो जोसेफ की इमेज में था और अब मैं सिर्फ इन स्लाइडर्स को खींचकर काले रंग को और गहरा और ग्रे रंग को और सफ़ेद बना सकती हूँ।
11.56 आप परिवर्तनशील मोटाई की एक लाइन देख सकते हैं और यदि मैं इन स्लाइडर्स को बाईं ओऱ खींचती हूँ, तो लाइन और अधिक पतली हो जाती है।
12.12 अतः पूरी इमेज पर नजर डालते हैं, Shift + Ctrl + E दबाएँ और आप यहाँ देखते हैं कि मेरे पास जहाँ पहले ग्रेडिएंट और रंग फिल्स थे वहां अब लाइन्स हैं।
12.25 मुझे आशा है कि आप यह समझ गए हैं और आप इसे करने का अभ्यास भी कर सकते हैं।
12.31 कुछ इमेजेस इस प्रभाव के साथ बहुत अच्छी दिखाई देती हैं
12.37 और जोसेफ की इमेज बहुत मजेदार थी। मुझे यह पसंद है।


12.44 इस सप्ताह मैं Meet The GIMP में एक नया अध्याय शुरू करती हूँ।
12.48 यदि आप होमपेज पर जाते हैं तो वहां नीचे दायीं ओर आपको 23HQ.com पर फोटो समूह के लिए मार्ग प्राप्त होता है।
13.00 और वहां आपकी बहुत सी इमेजेस हैं जो मैं दिखाती हूँ और सप्ताह-दर-सप्ताह मैं उनमें से एक लूंगी और इसके बारे में कुछ बताउंगी और आज मैं यहाँ यह एक लूंगी।
13.13 यह fireworks में Mainzelmann द्वारा निर्मित है और वह इस इमेज में white balance और रंगों के बारे में टिप्पणी की मांग करता है और मुझे लगता है कि यह काफी अच्छा प्रतीत हो रहा है।
13.28 मैंने टिप्पणी की है लेकिन वह केवल जर्मन भाषा में है।
13.32 ओके, एक नज़र डालते हैं।
13.35 यह साधारणतया वेबसाईट से ली गई उसकी इमेज है और यहाँ टूल बॉक्स पर ड्राप की गई है और फिर GIMP, वेब से इमेज को खोलता है।


13.48 मुझे लगता है कि आकाश थोड़ा ज्यादा गहरा है।
13.53 यहाँ निचले हिस्से पर बिल्डिंग काफी अच्छी है जिसे इमेज में रखा जाना है किन्तु यहाँ आकाश लगभग काला होना चाहिए, इसकी तरह वास्तव में काला नहीं होना चाहिए और शायद यहाँ धुएं के कुछ बादल सेव किए जा सकते हैं।


14.13 अतः मैं Curves Tool का चयन करती हूँ और देखते हैं कि हम क्या कर सकते हैं ?
14.24 आप देख सकते हैं कि यहाँ हमारी इस इमेज में सफ़ेद रंग काफी ज्यादा है।
14.31 इस इमेज में एक्सपोजर काफी अच्छा है और मान histogram में काफी अच्छी तरह से वितरित हैं और हमारे पास यहाँ काला रंग है, आप देखते हैं जो वास्तव में काला नहीं है।


14.48 हम यहाँ इसे थोड़ा और अधिक गहरा बना सकते हैं।
14.56 अतः मैं इस काले बिंदु को यहाँ तक खींच सकती हूँ।
15.01 यह काला बिंदु काले रंग की परिभाषा है और मैं अब कह सकती हूँ कि यह काला है।
15.12 अतः आप देख सकते हैं कि, यह firework थोड़ा अधिक महत्वपूर्ण है और मैं histogram के इस भाग को थोड़ा अधिक गहरा बनाना चाहती हूँ।


15.26 अतः मैं यहाँ एक बिंदु रखती हूँ और बस कर्व को नीचे खींचती हूँ।
15.33 मुझे यहाँ बिल्डिंग के लिए थोड़ा स्थान छोड़ना है।
15.41 मुझे लगता है कि यह बिल्डिंग का महत्वपूर्ण भाग है।
15.52 अतः मैं कर्व को यहाँ नीचे खींचती हूँ और मैं देख सकती हूँ कि बिल्डिंग अभी भी वहां है।
16.07 अब यहाँ यह क्षेत्र गहरे रंग में है और यह सफ़ेद रंग में है शायद यह अभी थोड़ा ज्यादा सफ़ेद है, अतः मैं इसे नीचे खींचती हूँ।
16.25 अब कुछ अलग करके देखते हैं।
16.32 नहीं यह कार्य नहीं करता है।
16.35 बस बिन्दुओं को खींचते हैं।
16.39 मैंने इसका प्रयोग कभी नहीं किया है इसलिए यह थोड़ा प्रयोगात्मक है।
16.51 मुझे लगता है कि यह कार्य करता है।
16.54 इमेज पर पहली नजर डालने पर इसे थोड़ा अधिक आकर्षक बनाने के लिए किन्तु अब रंग बहुत अच्छे प्रतीत होते हैं।
17.03 मुझे लगता है कि इस इमेज पर कार्य पूर्ण हो गया है।
17.07 अधिक जानकारी के लिए http://meetthegimp.org पर जाएँ और यदि आप कोई टिप्पणी करना चाहते हैं, तो कृपया info@meetthegimp.org पर लिखें।
17.22 यह ट्यूटोरियल प्रभाकर द्वारा अनुवादित है। मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ।
धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Sakinashaikh, Shruti arya