Difference between revisions of "Geogebra/C3/Spreadsheet-View-Advanced/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
 
(One intermediate revision by the same user not shown)
Line 1: Line 1:
 
{| border=1
 
{| border=1
|| VISUAL CUE
+
|'''Time'''
|| NARRATION
+
|'''Narration'''
 
+
  
 
|-
 
|-

Latest revision as of 12:53, 11 July 2014

Time Narration
00:00 नमस्कार दोस्तों।
00:01 स्प्रैडशीट व्यू एडवान्स्ड पर इस जियोजेब्रा ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:05 यदि आप जियोजेब्रा के लिए स्प्रैडशीट्स का इस्तेमाल पहली बार कर रहे हैं, तो कृपया स्प्रैडशीट व्यू पर बुनियादी ट्यूटोरियल के लिए स्पोकन ट्यूटोरियल वेबसाइट देखें।
00:15 इस ट्यूटोरियल में हम स्प्रैडशीट व्यू का इस्तेमाल -
00:19 बिंदु के X और Y निर्देशांकों को रिकॉर्ड करने , स्लाइडर का उपयोग करके समीकरण के साथ ट्रैस करने के लिए,
00:24 संख्या स्वरुप का पता लगाने , डेटा का इस्तेमाल करने और समीकरण ग्राफ के बारे में पूर्व-सूचना देने के लिए करेंगे।
00:29 मैं लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम उबंटू वर्ज़न 10.04 LTS, और जियोजेब्रा वर्जन 3.2.40 इस्तेमाल कर रहा हूँ।
00:40 अब जियोजेब्रा विंडो में।
00:43 स्प्रैडशीट को दर्शाने के लिए view मेन्यू ऑप्शन में जाएँ और spreadsheet view ऑप्शन को चेक करें।
00:52 अब यहाँ xValue नामक एक स्लाइडर बनाते हैं। हम न्यूनतम और अधिकतम डिफॉल्ट वैल्यू को छोडते हैं। और increment को 1 में बदलते हैं।
01:07 xValue को न्यूनतम वैल्यू की तरफ स्थानांतरित करते हैं।
01:12 एक बिंदु A बनाएँ। बिंदु पर दायाँ क्लिक करके और object properties चुनकर बिंदु A के निर्देशांकों को X निर्देशांक के लिए xValue में और Y निर्देशांक के लिए xValue के तिगुने में बदलें।
01:36 यहाँ हम लाइन का ढलान वह रखेंगे, जो इस बिंदु के द्वारा 3 तक ट्रेस होगी। कीबोर्ड पर टैब दबाएँ, साथ ही show trace को चुनें।
01:50 और close दबाएँ। स्प्रैडशीट व्यू को स्थानांतरित करें, जिससे कि हम कॉलम्स A और B देख सकें।
02:02 अब यहाँ पहले टूल में तीसरे ऑप्शन record to spreadsheet ऑप्शन को चुनें।
02:10 बिंदु A चुनें। यदि ड्राइंग पैड से यह प्रदर्शित नहीं होता है, तो कृपया इसे अलजेब्रा व्यू से चुनें। और फिर xValue स्लाइडर को न्यूनतम से अधिकतम स्थानांतरित करें।
02:23 ध्यान दें, कि बिंदु A का X निर्देशांक स्प्रैडशीट के कॉलम A में ट्रैस किया है, और बिंदु A के Y निर्देशांक को कॉलम B में ट्रैस किया है ।
02:34 एक बार यह पाठ जब बन जाता है, आप विद्यार्थियों से पूछ सकते हैं कि स्प्रैडशीट व्यू में विजुअल ट्रेस को देखकर या डेटा को देखकर समीकरण का पूर्वानुमान करें।
02:44 पूर्वानुमान किया गया समीकरण इनपुट बार में f(x) = 3 x के रूप में इनपुट हो सकता है। जियोजेब्रा में टाइम्स के लिए हम स्पेस इस्तेमाल कर सकते हैं और एंटर दबाएँ।
03:05 यदि पूर्वानुमान सही है तो सभी खींचे गये बिंदु लाइन पर होंगे, जोकि इनपुट थे या समीकरण, जो इनपुट था।
03:15 संक्षेप में,
03:18 हमने एक 'xValue' स्लाइडर बनाया। हमने (xValue, 3 xValue) निर्देशांकों के साथ एक बिंदु A बनाया।
03:27 हमने अलग-अलग xValues के लिए बिंदु A के X और Y निर्देशांकों को रिकॉर्ड करने के लिए 'Record to Spreadsheet' का उपयोग किया।
03:34 हमने संख्या स्वरूपों का इस्तेमाल करके एक इनपुट समीकरण का पूर्वानुमान किया।
03:40 अब पाठ के अगले भाग में। पहले बिंदु A से ट्रेस को हटा देते हैं।
03:53 अबy प्रतिच्छेद पैरामीटर जोड़ते हैं।
03:56 एक और स्लाइडर बनाएँ और उसको b नाम दें, न्यूनतम और अधिकतम वैल्यूस को छोड़कर और increment को 1 में बदलकर, और apply क्लिक करें।
04:10 आगे, हम b की वैल्यू स्थानांतरित करेंगे, मूव टूल का इस्तेमाल करें और b की वैल्यू को 2 तक स्थानांतरित करें, xValue न्यूनतम वैल्यू की में बदलें।
04:24 फिर बिंदु A पर दायाँ क्लिक करें। object properties चुनें, y निर्देशांक को 3 xValue + b में बदलें, कीबोर्ड पर टैब दबाएँ।
04:40 show trace on को चेक करें। फिर स्प्रैडशीट व्यू को स्थानांतरित करें, जिससे कि आप कॉलम C और D देख सकें।
04:50 अपना कर्सर सेल C1 पर रखें, फिर से record to spreadsheet ऑप्शन इस्तेमाल करें। पहले बिंदु A चुनें, यह वह जिसे आप ट्रेस करना चाहते हैं और फिर xValue को न्यूनतम से अधिकतम स्थानांतरित करें।
05:06 आप देख सकते हैं कि बिंदु A का x निर्देशांक स्प्रैडशीट के कॉलम C में और बिंदु A का y निर्देशांक कॉलम D में ट्रेस हुआ है।
05:17 इस डेटा से आप विद्यार्थियों को स्वरुप समझने और समीकरण का पूर्वानुमान करने के लिए पूछ सकते हैं।
05:22 इस प्रक्रिया को b की अलग-अलग वैल्यूस के लिए दोहराएँ। पूर्वानुमानित समीकरण इनपुट बार में इनपुट हो सकता है।
05:29 चूँकि हमारे पास f(x) पहले से ही है, मैं g(x)= 3 x + b इस्तेमाल करूँगा, 'b' की वैल्यू यहाँ 2 है। और enter दबाएँ।
05:51 अब सार के लिए, हमने b नामक एक और स्लाइडर बनाया, बिंदु A के निर्देशांक को xValue और y निर्देशांक के लिए 3 xValue + b में बदला।
06:02 अलग-अलग 'xValue' और 'b' वैल्यूस के लिए, बिंदु A के x और y निर्देशांकों को रिकॉर्ड करने के लिए Record to Spreadsheet ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
06:11 हमने एक इनपुट समीकरण f(x) = 3 x + b को पूर्वानुमानित किया, यहाँ हमने केवल समीकरण को g(x) कहा है।
06:23 अब नियत-कार्य पर चलते हैं।
06:25 नियत-कार्य में एक द्विघाती समीकरण को स्लाइडर्स 'xValue' और 'a' को बनाकर ट्रेस करें।
06:33 x निर्देशांक के लिए xValue और y निर्देशांक के लिए xValue^2 निर्देशांकों के साथ एक बिंदु A बनाएँ।
06:43 अलग-अलग 'xValue' और 'a' वैल्यूस के लिए, बिंदु A के x और y निर्देशांकों को रिकॉर्ड करने के लिए Record to Spreadsheet ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
06:51 और समीकरण f(x)= a x^2 को पूर्वानुमान और इनपुट करें। नियत-कार्य के साथ जारी रहने के लिए, हम एक द्विघाती समीकरण a x^2 + bx + 3 को ट्रेस करेंगे।
07:05 हम एक और स्लाइडर 'b' बनाते हैं। y निर्देशांक के लिए निर्देशांकों xValue, a xValue^2 + b xValue + 3 के साथ एक बिंदु A बनाएँ।
07:18 अलग-अलग 'a' और 'b' वैल्यू के जोड़ों के लिए, बिंदु A के x और y निर्देशांकों को रिकॉर्ड करने के लिए Record to Spreadsheet ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
07:26 समीकरण f(x) = a x^2 + b x + 3 का पूर्वानुमान करें और इनपुट करें।
07:32 मैंने यह जियोजेब्रा फाइल पहले से ही बना ली है। इस उदाहरण में trace on चुनें, यह पहले से ही चुनित है।
07:43 हम x वैल्यू को न्यूनतम में बदलेंगे, और record to spreadsheet को इस्तेमाल करेंगे, बिंदु A चुनेंगे और xValue स्लाइडर को स्थानांतरित करेंगे।
08:05 हम पूर्वानुमानित समीकरण f(x) = 2 x^2 + 2 x + 3 को इनपुट कर सकते हैं, जिसे हमने नियतांक वैल्यू को निर्धारित करने के लिए इस्तेमाल किया है।
08:28 इस परवलय के किनारे इन ट्रेसेस पर ध्यान दें।
08:36 इस वेबसाइट पर उपलब्ध विडियो देखें, यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड़ करके भी देख सकते हैं।
08:47 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है, जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया इस ई-मेल एड्रेस पर सम्पर्क करें।
09:02 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है। अधिक जानकारी इस वेबसाइट पर उबलब्ध है।
09:16 धन्यवाद। आई आई टी बॉम्बे की ओर से, मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। जियोजेब्रा में अधिक सीखने का आनंद लें।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble, Shruti arya