Difference between revisions of "PhET/C2/Introduction-to-PhET-Simulations/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with "{|border=1 ||'''Timed''' ||'''Narration''' |- |00:01 |Introduction to PhET simulations पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत...")
 
 
(8 intermediate revisions by the same user not shown)
Line 16: Line 16:
 
|00:15
 
|00:15
 
|3.पेज पर '''register/Sign in''' करना
 
|3.पेज पर '''register/Sign in''' करना
4.गतिविधियों को ब्राउजर करना
+
4.गतिविधियों को ब्राउज करना
 +
 
 
5. अपनी गतिविधियों के पेज साझा करना
 
5. अपनी गतिविधियों के पेज साझा करना
  
Line 25: Line 26:
  
 
8. सब्जेक्ट और ग्रेड लेवल के आधार पर '''simulations''' चुनना,
 
8. सब्जेक्ट और ग्रेड लेवल के आधार पर '''simulations''' चुनना,
9. '''PhET''' में प्रयुक्त विभिन्न फ़ाइल फॉर्मेंट्स के '''simulations''' को डाउनलोड करना
+
 
 +
9. '''PhET''' में प्रयुक्त विभिन्न फ़ाइल फॉर्मेंट्स के'''simulations''' को डाउनलोड करना
 
|-
 
|-
 
|00:40
 
|00:40
|10. डाउनलोड किए गए '''simulations'''को खोलना
+
|10. डाउनलोड किए गए '''simulations''' को खोलना
 
|-
 
|-
 
|00:43
 
|00:43
|इस ट्यूटोरियल का अनुकरण ¬करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
+
|इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
 
|-
 
|-
 
|00:47
 
|00:47
Line 60: Line 62:
 
|-
 
|-
 
|01:54
 
|01:54
|उपयुक्त फ़ील्ड/टेक्स्ट बॉक्स में प्रासंगिक डेटा टाइप करें।
+
|उपयुक्त फ़ील्ड/टेक्स्ट बॉक्स में प्रासंगिक डेटा टाइप करें। उदाहरणस्वरूप, आपकी मान्य '''ईमेल आईडी''', '''प्रथम नाम''', '''संगठन''' और अन्य विवरण।
For example, your valid '''Email id''', '''First name''', '''Organization''' and other details.
+
उदाहरणस्वरूप, आपकी मान्य '''ईमेल आईडी''', '''प्रथम नाम''', '''संगठन''' और अन्य विवरण।
+
 
|-
 
|-
 
|02:11
 
|02:11
Line 93: Line 93:
 
|-
 
|-
 
|03:05
 
|03:05
|एक नया पेज शीर्षक '''About PhET''' के साथ खुलता है। इस पेज में ''PhET'' के बारे में जानकारी है।
+
|एक नया पेज शीर्षक '''About PhET''' के साथ खुलता है। इस पेज में '''PhET''के बारे में जानकारी है।
 
|-
 
|-
 
|03:13
 
|03:13
Line 323: Line 323:
 
|-
 
|-
 
|10:58
 
|10:58
|''Desktop/Laptop Computer'''ऑप्शन पर क्लिक करें।
+
|'''Desktop/Laptop Computer''' ऑप्शन पर क्लिक करें।
 
|-
 
|-
 
|11:02
 
|11:02
Line 359: Line 359:
 
|12:13
 
|12:13
 
| संक्षेप में, इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा
 
| संक्षेप में, इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा
 +
 
1. '''PhET'''  वेबपेज खोलना
 
1. '''PhET'''  वेबपेज खोलना
 +
 
2. '''PhET simulation''' के बारे में,
 
2. '''PhET simulation''' के बारे में,
3. पेज पर '''register/Sign in'''  करना,
+
 
 +
3. पेज पर '''register/Sign in'''  करना
 +
 
 
|-
 
|-
 
|12:26
 
|12:26
 
|4. गतिविधियों को ब्राउजर करना
 
|4. गतिविधियों को ब्राउजर करना
 +
 
5. अपने गतिविधियों के पेज को साझा करना
 
5. अपने गतिविधियों के पेज को साझा करना
 +
 
6. '''PhET''' का उपयोग करने के सुझावों के बारे में,  
 
6. '''PhET''' का उपयोग करने के सुझावों के बारे में,  
7. ऑफलाइन एक्सेस के बारे में,
+
 
 +
7. ऑफलाइन एक्सेस के बारे में
  
 
|-
 
|-
 
|12:37
 
|12:37
|8.विषय और ग्रेड स्तर के आधार पर '''simulations'''  चुनना,
+
|8.विषय और ग्रेड स्तर के आधार पर '''simulations'''  चुनना
 +
 
 
|-
 
|-
 
|12:42
 
|12:42
 
|9.'''PhET''' में प्रयुक्त विभिन्न फ़ाइल फॉर्मेट का '''simulations'''  डाउनलोड करना,
 
|9.'''PhET''' में प्रयुक्त विभिन्न फ़ाइल फॉर्मेट का '''simulations'''  डाउनलोड करना,
 +
 
10. डाउनलोड किए गए '' simulations '' को खोलना।
 
10. डाउनलोड किए गए '' simulations '' को खोलना।
 +
 
|-
 
|-
 
|12:51
 
|12:51

Latest revision as of 16:40, 23 December 2019

Timed Narration
00:01 Introduction to PhET simulations पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे

1. PhET वेबपेज खोलना

2. PhET simulation के बारे में

00:15 3.पेज पर register/Sign in करना

4.गतिविधियों को ब्राउज करना

5. अपनी गतिविधियों के पेज साझा करना

6. PhET का उपयोग करने के बारे में सुझाव:

00:27 7. ऑफ़लाइन एक्सेस के बारे में,

8. सब्जेक्ट और ग्रेड लेवल के आधार पर simulations चुनना,

9. PhET में प्रयुक्त विभिन्न फ़ाइल फॉर्मेंट्स केsimulations को डाउनलोड करना

00:40 10. डाउनलोड किए गए simulations को खोलना
00:43 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
00:47 यहां, मैं उपयोग कर रही हूँ Ubuntu Linux OS वर्जन 14.04

फायरफॉक्स वेब ब्राउजर वर्जन 53.02.2, Java वर्जन 1.7,Flash player वर्जन 26.0.0.131.

01:08 डाउनलोड और संस्थापित करने के लिए फ़ाइल्स: Flash Player और Java कोड फाइल्स लिंक में दिए गए हैं। फ़ाइल्स को डाउनलोड और संस्थापित करने के लिए लिंक का उपयोग करें।
01:20 अब PhET simulations पेज खोलें।
01:24 अपना डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र खोलें और एड्रस प्रविष्ट करें:

http://phet.colorado.edu और एंटर दबाएँ।

01:38 PhET interactive Simulations पेज खुलता है।
01:42 अब, देखते हैं कि पेज पर कैसे पंजीकरण करना है।

पेज के ऊपरी दायें कोने में REGISTER बटन पर क्लिक करें।

01:51 REGISTER पेज खुलता है।
01:54 उपयुक्त फ़ील्ड/टेक्स्ट बॉक्स में प्रासंगिक डेटा टाइप करें। उदाहरणस्वरूप, आपकी मान्य ईमेल आईडी, प्रथम नाम, संगठन और अन्य विवरण।
02:11 पेज के नीचे REGISTER बटन पर क्लिक करें।

मैंने पहले ही इस पेज पर पंजीकरण कर लिया है।

02:19 पंजीकरण की पुष्टि करने के लिए, अपना Gmail अकाउंट खोलें।
02:25 पंजीकरण को सक्रिय करने के लिए PhET Interactive simulations द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करें।
02:32 पंजीकृत होने के बाद, आप साइन इन कर सकते हैं।
02:36 पेज के शीर्ष पर REGISTER बटन के पास में SIGN IN बटन पर क्लिक करें।
02:43 अपने पंजीकृत Email id और Passwordका उपयोग करके Sign In करें।
02:48 मैं अपनी पंजीकृत ईमेल आईडीschool.science13@gmail.com का उपयोग करके Sign In करूंगी।
02:56 पासवर्ड प्रविष्ट करें। Sign In बटन पर क्लिक करें।
03:01 अब What is PhET? लिंक पर क्लिक करें।
03:05 एक नया पेज शीर्षक About PhET के साथ खुलता है। इस पेज में PhET के बारे में जानकारी है।
03:13 इस जानकारी के नीचे, हमारे पास PhET simulations के परिचय के बारे में एक छोटा वीडियो है।
03:20 मैं प्ले बटन पर क्लिक करूंगी और कुछ समय के लिए वीडियो चलाऊंगी।
03:27 दाईं ओर के पैनल पर Videos About PhET सूचीबद्ध हैं।

वीडियो पर क्लिक करें और उन्हें देखें।

03:36 होम पेज पर वापस जाएँ।

Browse Activities लिंक पर क्लिक करें। Browse Activities पेज खुलता है।

03:45 यहाँ, हमारे पास निम्न सूची है।

Simulations, Types, Levels और Languages.

03:56 सूचियों को स्क्रॉल करें और अपनी आवश्यकतानुसार चयन करें।
04:01 Simulations सूची में, मैं Bending light चुनूंगी।
04:05 Types सूची में, मैं Lab चुनूंगी। Levels में, मैं हाई स्कूल HS चुनूंगी।
04:14 Languages में, मैं English चुनूंगी।
04:18 browse बटन पर क्लिक करें।

सिमुलेशन से संबंधित गतिविधियाँ प्रदर्शित होंगे।

04:25 TITLE पर क्लिक करके गतिविधि चुनें।

गतिविधि को डाउनलोड करने का एक विकल्प भी है।

04:33 बैक एरो बटन पर क्लिक करके होम पेज पर जाएं।

Share your Activities लिंक पर क्लिक करें।

04:42 यदि आपने पहले ही साइन इन किया है, तो यह पेज सीधे खुलता है।

पेज Author’s name, Author’s organization और Contact email के साथ खुलता है।

04:54 Simulations बॉक्स में, simulation चुनें, जिसके लिए आप गतिविधि को अपलोड करने जा रहे हैं।
05:00 Upload file(s) ऑप्शन में, अनुमति दी गई फ़ाइल एक्सटेंशन प्रारूप सूचीबद्ध हैं।
05:06 CHOOSE FILE बटन पर क्लिक करें। File Upload डायलॉग बॉक्स खुलता है।
05:13 अपलोड करने के लिए अनुमति प्रदान एक्सटेंशन के साथ अपनी फ़ाइल चुनें।

मैंने पहले ही संबंधित डेटा भर दिया है।

05:21 लाइसेंस समझौते को पढ़ने के बाद Licensing Agreement चेक बॉक्स पर क्लिक करें। SUBMIT ACTIVITY बटन पर क्लिक करें।
05:31 Update Success मैसेज प्रदर्शित होता है। होम पेज पर वापस आते हैं। Tips for Using PhET लिंक पर क्लिक करें।
05:42 वीडियो के साथ एक नया पेज खुलता है जो समझाता है कि PhET simulations का उपयोग कैसे करना है।

आप इन वीडियो को स्वत: देख सकते हैं।

05:53 PhETs के होम पेज पर वापस जाएं।
05:57 आप या तो प्ले बटन पर क्लिक कर सकते हैं या Play with Simulations लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
06:03 simulations पेज खुलता है।
06:06 पेज के बाईं ओर, आप Simulations नामक शीर्षक देख सकते हैं।
06:12 शीर्षक में, हमारे पास लिंक की एक सूची है।

New Sims,

HTML5,

Subject-wise Sims,

By Grade Level,

Teacher Resources और अन्य लिंक्स।

06:26 यहां हम आवश्यकतानुसार उपयुक्त लिंक चुन सकते हैं।
06:30 By Grade Level लिंक पर क्लिक करें।
06:34 चार लिंक्स के साथ एक नया पेज खुलता है:

Elementary School,

Middle School,

High School और University.

06:44 फिर अपनी आवश्यकता के अनुसार लिंक चुनें।

मैं High School लिंक पर क्लिक करूंगी।

06:51 सभी simulations जो High School श्रेणी के अंतर्गत हैं, नए पेज पर प्रदर्शित होते हैं।
06:59 सभी उपलब्ध Sims देखने के लिए, All Sims लिंक पर क्लिक करें।

सभी Sims के साथ एक नया पेज खुलता है।

07:08 पेज को नीचे स्क्रॉल करें। ध्यान दें कि हमारे पास Simulations, 3 अलग-अलग फॉर्मेट HTML, Java और Flash में हैं।
07:19 उन्हें simulation के निचले-दाएं कोने पर आइकन द्वारा दर्शाया गया है।
07:25 'HTML फोर्मेट में simulations को विंडो के निचले-दाएं कोने पर HTML5 आइकन द्वारा दर्शाया जाता है।
07:34 हम उन पर क्लिक करके सीधे HTML फॉर्मेट और flash फॉर्मेट प्ले बटन पर क्लिक करें। simulation विंडो खुलता है।
07:48 हम simulation के साथ काम कर सकते हैं जब तक कि हम इंटरनेट से जुड़े हैं। पिछले पेज पर वापस जाएं।
07:56 ऑफ-लाइन उपयोग हेतु simulation डाउनलोड करने के लिए, Atomic Interactions PhET simulation चुनें।
08:03 फाइल को डाउनलो़ड करने के लिए Download बटन पर क्लिक करें।
08:07 Opening atomic-interactions_en.html फाइल डायलॉग बॉक्स खुलता है।
08:14 Save File रेडियो बटन चुनें। Ok बटन पर क्लिक करें।
08:20 मेरे सिस्टम में, फ़ाइल Downloads फ़ोल्डर में डाउनलोड हो जाएगी।
08:25 यहाँ atomic-interactions simulation की डाउनलोड की गई HTML फ़ाइल है।
08:31 simulation खोलने के लिए, फाइल पर राइट-क्लिक करें।

Open With Firefox Web Browser ऑप्शन चुनें। ब्राउज़र में फ़ाइल खुलती है।

08:43 यह atomic-interactions simulation का इंटरफेश है।

विभिन्न एलिमेंट्स रेडियो बटन पर क्लिक करें और simulation का अन्वेषण करें।

08:53 simulations पेज पर जाएँ।
08:56 एक simulation डाउनलोड करें जिसे Java फ़ाइल के रूप में खोला जा सकता है।

इसके लिए, मैं Battery-Resistor Circuit सिमुलेशन का उपयोग करूंगी।

09:07 फाइल डाउनलोड करने के लिए, Download बटन पर क्लिक करें।
09:11 Opening battery-resistor-circuit_en.jar फाइल डायलॉग बॉक्स खुलता है।
09:18 Save File रेडियो बटन चुनें।

Ok बटन पर क्लिक करें। फ़ाइल Downloads फ़ोल्डर में डाउनलोड हो जाएगी।

09:27 jar' फाइल के साथ कार्य करने के लिए, हमें उबंटू में टर्मिनल की आवश्यकता है।
09:32 टर्मिनल खोलने के लिए, Ctrl , Alt और T कीज को एक साथ दबाएँ।
09:38 प्रॉम्प्ट पर टाइप करें: cd Downloads और एंटर दबाएँ।
09:44 फिर टाइप करें: java space hyphen jar space battery-resistor-circuit_en.jar और एंटर दबाएँ।
09:58 Battery-Resistor Circuit simulation खुलता है। टर्मिनल को बंद न करें, यह प्रक्रिया को समाप्त कर देगा।

जारी रखने के लिए Cancel पर क्लिक करें।

10:09 PhETs के पिछले पेज पर वापस जाएँ।
10:13 अब हम एक simulation डाउनलोड करेंगे, जिसे Flash reader का उपयोग करके खोला जा सकता है।
10:19 इसके लिए, मैं एक उदाहरण के रूप में Calculus Grapher simulation का उपयोग करूंगी।
10:25 ऑफ लाइन उपयोग के लिए, 'simulation' 'डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के बाद, simulation खोलने के लिए टर्मिनल का उपयोग करें।
10:33 simulation पर क्लिक करें। प्लेयर के साथ Calculus Grapher simulation खुलता है। simulation का अन्वेषण करें।
10:41 PhETs के होम पेज पर वापस जाएँ।
10:45 पेज के नीचे, OFFLINE ACCESS लिंक पर क्लिक करें।
10:49 आप तीन ऑप्शन्स देख सकते हैं:

1.Desktop/Laptop Computer

2.Chrome book

3. iPad.

10:58 Desktop/Laptop Computer ऑप्शन पर क्लिक करें।
11:02 यहाँ, फिर से हमारे पास दो संस्थापित करने वाले विकल्प हैं, Download installer with simulations only (no activities) और Download installer with simulations and activities
11:16 मैं दूसरा इंस्टॉलर विकल्प चुनूंगी- Download installer with simulations and activities
11:23 आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर आप चुन सकते हैं-

Windows(includes Java),

Mac OS X,

Linux,

11:34 मैं एक लिनक्स यूजर हूँ। इसलिए, मैं लिनक्स इंस्टॉलर का उपयोग करूंगी।
11:39 Opening PhET-Installer-with-activities_Linux.bin डायलॉग बॉक्स खुलता है।Save File बटन पर क्लिक करें।
11:49 फाइल Downloads फोल्डर में सेव होगी।
11:53 फाइलों को डाउनलोड करने में कुछ मिनट लगते हैं।

मैंने पहले ही Linux installer फ़ाइल को अपने' Downloads फ़ोल्डर में डाउनलोड कर लिया है।

12:03 नियत-कार्य के रूप में,

PhET इंट्रैक्टिव simulations वेबपृष्ठ का अन्वेषण करें। विभिन्न फ़ाइल फोर्मेट का simulations डाउनलोड करें और खोलें।

12:13 संक्षेप में, इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा

1. PhET वेबपेज खोलना

2. PhET simulation के बारे में,

3. पेज पर register/Sign in करना

12:26 4. गतिविधियों को ब्राउजर करना

5. अपने गतिविधियों के पेज को साझा करना

6. PhET का उपयोग करने के सुझावों के बारे में,

7. ऑफलाइन एक्सेस के बारे में

12:37 8.विषय और ग्रेड स्तर के आधार पर simulations चुनना
12:42 9.PhET में प्रयुक्त विभिन्न फ़ाइल फॉर्मेट का simulations डाउनलोड करना,

10. डाउनलोड किए गए simulations को खोलना।

12:51 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
12:58 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम: स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके वर्कशॉप आयोजित करती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने पर प्रमाण-पत्र देती है।अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
13:10 क्या आपके पास इस स्पोकन ट्यूटोरियल से संबंधित प्रश्न हैं?
13:13 कृपया इस साइट पर जाएँ। मिनट और सेकंड चुनें जहां आपका प्रश्न है।

अपने प्रश्न को संक्षेप में बताएं।

13:21 हमारी टीम से कोई उसका जवाब देगा।
13:24 स्पोकन ट्यूटोरियल फ़ोरम इस ट्यूटोरियल के विशिष्ट प्रश्नों के लिए है।

कृपया उन पर असंबंधित और सामान्य प्रश्न पोस्ट न करें। यह अव्यवस्था को कम करने में मदद करेगा।

13:36 कम अव्यवस्था के साथ, हम इस चर्चा को निर्देशात्मक सामग्री के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
13:41 यह प्रोजेक्ट आंशिक रूप से शिक्षक और शिक्षण पर पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय मिशन द्वारा वित्त पोषित है।
13:49 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इस मिशन की अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
14:00 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh