Difference between revisions of "Koha-Library-Management-System/C3/Import-MARC-to-Koha/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with " {|border=1 |Time |Narration |- | 00:01 | Import MARC file into Koha पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है...")
 
 
(One intermediate revision by the same user not shown)
Line 9: Line 9:
 
|-  
 
|-  
 
| 00:06
 
| 00:06
| इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे-  KOHA में  MARC फाइल इंपोर्ट करना और  OPAC में इंपोर्ट्ड डेटा सर्च करना।
+
| इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे-  KOHA में  MARC फाइल इंपोर्ट करना और  OPAC में इम्पोर्टेड डेटा सर्च करना।
 
|-
 
|-
 
| 00:15
 
| 00:15
Line 255: Line 255:
 
| संक्षेप में।
 
| संक्षेप में।
  
इस ट्यूटोरियल में हमने KOHA में  MARC फाइल इंपोर्ट करना और  OPAC में इंपोर्ट्ड डेटा सर्च करना सीखा।
+
इस ट्यूटोरियल में हमने KOHA में  MARC फाइल इंपोर्ट करना और  OPAC में इम्पोर्टेड डेटा सर्च करना सीखा।
 
|-
 
|-
 
|  09:41
 
|  09:41
Line 263: Line 263:
 
|-
 
|-
 
| 09:51
 
| 09:51
| संकेत:' '' कृपया '''Conversion of Excel data to Marc 21 format.''' ट्यूटोरियल देखें।
+
| संकेत:कृपया Conversion of Excel data to Marc 21 format ट्यूटोरियल देखें।
 
|-
 
|-
 
| 09:59
 
| 09:59
Line 279: Line 279:
 
|-
 
|-
 
| 10:29
 
| 10:29
| यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।  
+
| यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। आई आई टी बॉम्बे से मैं ज्योति सोलंकी आपसे विदा लेती हूँ । हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।  
  
  
 
|}
 
|}

Latest revision as of 09:54, 9 October 2018

Time Narration
00:01 Import MARC file into Koha पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे- KOHA में MARC फाइल इंपोर्ट करना और OPAC में इम्पोर्टेड डेटा सर्च करना।
00:15 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ Ubuntu Linux OS 16.04
00:22 Koha version 16.05 और Firefox Web browser
00:29 आप अपनी पसंद के किसी भी अन्य वेब ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हैं।
00:33 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए, शिक्षार्थियों को Library Science से परिचित होना चाहिए।
00:39 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपके सिस्टम पर "Koha" संस्थापित होना चाहिए।

और आपको Koha में Admin एक्सेस भी होना चाहिए।

00:48 यदि नहीं, तो कृपया इस वेबसाइट पर Koha Spoken Tutorial की श्रृंखला देखें।
00:56 records को Koha में इंपोर्ट दो तरीके से किया जाता है:

Stage MARC records for import और Manage staged records

01:06 शुरू करने के लिए, चलिए अपने Superlibrarian के साथ Koha में लॉगिन करें।
01:13 होम पेज पर, Tools पर क्लिक करें।
01:17 एक नया पेज खुलता है। Catalog सेक्शन में, Stage MARC records for import पर क्लिक करें।
01:27 शीर्षक Stage MARC records for import के साथ एक नया पेज खुलता है।
01:33 Stage records into the reservoir सेक्शन पर जाएँ।
01:38 यहाँ, Select the file to stage के समीप Browse... पर क्लिक करें।
01:46 फिर Downloads फोल्डर पर जाएँ। File Upload नामक विंडो खुलता है।
01:52 यहाँ TestData.mrc नामक फाइल पर जाएँ।
01:58 याद रखें, हमने पहले के ट्यूटोरियल में testData.mrc 'फाइल बनाई थी।
02:05 'TestData.mrc' फ़ाइल को चुनें, यदि पहले से नहीं चुना गया है। और पेज के नीचे Open बटन पर क्लिक करें।
02:17 उसी पेज पर, आप Browse टैब के समीप TestData.mrc नामक फाइल देंखेंगे।
02:28 अब, पेज के नीचे Upload file पर क्लिक करें।
02:33 आप भूरे रंग में Upload progress बार देखेंगे।
02:38 उपलोड 100% तक पूरा होने के बाद, हमें कुछ विवरण भरने के लिए कहा जाता है।
02:45 सबसे पहले, Comments about this file फिल्ड भरें।
02:50 यह अपलोड की गई फाइल को KOHA में पहचानने के लिए उपयोगी है।
02:55 मैं Book Data प्रविष्ट करूंगी।
02:58 अगला Record type है, यहाँKoha डिफॉल्ट रूप से Bibliographic चुनता है।
03:04 इसी तरह Character encoding के लिए Koha डिफॉल्ट रूप से UTF-8 (Default) चुनता है।
03:13 फिर section Look for existing records in catalog पर आएँ।
03:18 इस section में, Record matching rule पर जाएँ।


Koha डिफॉल्ट रूप से Do not look for matching recordsचुनता है।

03:27 यदि आप मौजूदा रिकॉर्ड्स से मेल करना चाहते हैं, तो ड्रॉप डाउन से एक और ऑप्शन चुनें, अर्थात ISBN/ISSN number.
03:40 अब हम Action if matching record found पर आते हैं।
03:45 Koha डिफॉल्ट रूप से Replace existing record with incoming record चुनता है।
03:51 फिर Action if no match is found आता है, Koha डिफॉल्ट रूप से Add incoming record चुनता है।
03:59 फिर, हम Check for embedded item record data? सेक्शन पर आते हैं। यहाँ Yes और No दो ऑप्शन्स हैं।
04:09 Koha डिफॉल्ट रूप से Yes चुनता है।
04:13 How to process items के लिए Koha डिफॉल्ट रूप से Always add items चुनता है।
04:21 अन्य ऑप्शन्स भी हैं। आप अपनी वरीयता के अनुसार इनमें से कोई भी ऑप्शन्स चुन सकते हैं।
04:28 पेज के नीचे Stage for import बटन पर क्लिक करें। आप नीले रंग के बार में Job progress देखेंगे।
04:37 जब प्रोग्रेस '100%' 'तक पूरी हो जाती है, तो शीर्षक Stage MARC records for import के साथ एक नया पेज खुलता है।
04:47 ध्यान दें, कि अब हमने सफलतापूर्वक डेटा इंपोर्ट किया है जो हमारे पास Excel sheet में था।
04:56 इसमें निम्नलिखित विवरण हैं।
04:59 ध्यान दें कि आप अपने .mrcडेटा के अनुसार अपने Koha interface पर अलग वैल्यू देखेंगे।
05:07 इस पेज पर, शीर्षक के ऊपर, आप दो ऑप्शन्स देखेंगे-

Stage MARC records और Manage staged records

05:18 ध्यान दें कि- मैं Stage MARC records पर क्लिक नहीं करूंगा. क्योंकि मैंने पहले ही Excel फाइल अर्थात TestData को इंपोर्ट किया है।
05:28 यदि आपको किसी अन्य फाइल को इंपोर्ट करने की आवश्यकता है तो Stage MARC records पर क्लिक करें। और जैसा कि पहले उल्लेख किया गया चरणों का पालन करें।
05:38 इसके बाद, हमें KOHA Catalog में इंपोर्टrecords को मैनेज करना होगा। तो, Manage staged records पर क्लिक करें।
05:49 Manage staged MARC records › Batch 6 नामक नया विंडो खुलता है।
05:56 इस पेज पर, Koha यहां दिखाए गए वेल्यू के साथ निम्नलिखित fields भरता है।
06:03 और निम्नलिखित fields के लिए Koha डिफ़ॉल्ट रूप से इन प्रविष्टियों को ड्रॉप डाउन से चुनता है।
06:10 लेकिन, आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार इन प्रविष्टियों को अपने संबंधित ड्रॉप-डाउन से बदल सकते हैं।
06:17 फिर, Apply different matching rules नामक बटन है।
06:23 आप database में records के दोहराव से बचने के लिए इस बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

मैं इस बटन को छोड़ दूंगी और आगे बढ़ जाऊंगी।

06:32 अब Add new bibliographic records into this framework पर जाएँ। और ड्रॉप-डाउन से BOOKS चुनें।
06:43 फिर से आप अपने आवश्यकतानुसार चुन सकते हैं।
06:47 अब section Manage staged MARC records Batch 6 पर आएँ। मैं नीचे Import this batch into the catalog टैब पर क्लिक करूंगी।
07:01 हालांकि, क्लिक करने से पहले हम section Citation के माध्यम से जाएंगे।
07:06 कृपया विशेष संख्याओं को नोट करें

ध्यान दें कि, आप उन विवरणों के साथ एक अलग संख्या देखेंगे जिन्हें हमने Excel में इंपोर्ट किया है।

07:17 अब, नीचे Import this batch into the catalog नामक बटन पर क्लिक करें।
07:25 जब हम ऐसा करते हैं, तो Job progress bar प्रदर्शित होता है।
07:29 जब प्रोग्रेस '100%' 'तक पूरी हो जाती है, तो एक नया पेज खुलता है।
07:35 शीर्षक Manage staged MARC records › Batch 6 के साथ।

और निम्नलिखित विवरण जो पहले प्रविष्ट किए गए थे।

07:46 आपके इंपोर्ट को अंडो करना संभव है। यदि आपको इंपोर्ट डेटा में गलती मिलती है, तो इसे सही करने के लिए निम्न करें।
07:56 सेक्शन के नीचे undo import into catalog टैब पर क्लिक करें।
08:02 मैं यहां क्लिक नहीं करूंगी।
08:05 अगला Completed import of records है।
08:09 यहां आपको records added, updated का विवरण दिखाई देंगे।
08:15 फिर आपको इंपोर्ट किए गए विवरणों के साथ section Citation दिखाई देगा।
08:22 एक बार इंपोर्ट पूरा होने के बाद, नए Record के लिए एक लिंक दिखाई देगा।
08:29 यह इंपोर्ट किए गए प्रत्येक Citation के दाहिने तरफ दिखाई देता है।
08:35 अब हम पुष्टि करेंगे कि शीर्षक Catalog में जोड़े गए हैं या नहीं।
08:40 ऐसा करने के लिए, उसी पेज के शीर्ष पर, Search the catalog फिल्ड पर जाएँ।
08:48 अब में Koha में records के इंपोर्ट की पुष्टि करने के लिए एक छोटा परीक्षण करूँगी।
08:55 इसलिए, मैं Citation section में इंपोर्ट किए गए record में से किसी एक शीर्षक पर टाइप करूंगी।
09:02 फिर, field के दाईं ओर Submit बटन पर क्लिक करें।
09:07 Inorganic chemistry Housecroft, Catherine E नामक नया पेज खुलता है।
09:15 Koha सर्च किए गए शीर्षक का परिणाम दिखाता है, जो साबित करता है कि records सही से इंपोर्ट हुआ है।
09:22 इसके साथ हमने MARC को Koha में इंपोर्ट किया है।
09:28 संक्षेप में।

इस ट्यूटोरियल में हमने KOHA में MARC फाइल इंपोर्ट करना और OPAC में इम्पोर्टेड डेटा सर्च करना सीखा।

09:41 नियतकार्य के लिए

MARC के 10 records का उपयोग करें, जो पहले के ट्यूटोरियल में परिवर्तित हो गए थे और उन्हें KOHA में इंपोर्ट किया गया था।

09:51 संकेत:कृपया Conversion of Excel data to Marc 21 format ट्यूटोरियल देखें।
09:59 निम्नलिखित लिंक पर वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट का सारांश देता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
10:05 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं आयोजित करती है और प्रमाण पत्र देती है।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।

10:13 कृपया मिनट और सेकंड के साथ अपने प्रश्नों को इस फोरम में पोस्ट करें।
10:18 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट 'एनएमईआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।' ' इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
10:29 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। आई आई टी बॉम्बे से मैं ज्योति सोलंकी आपसे विदा लेती हूँ । हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।


Contributors and Content Editors

Jyotisolanki, Sakinashaikh