Difference between revisions of "Gedit-Text-Editor/C2/Common-Edit-Functions/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Line 16: Line 16:
 
|हम अपने डॉक्यूमेंट्स को प्रिंट करना भी सीखेंगे।
 
|हम अपने डॉक्यूमेंट्स को प्रिंट करना भी सीखेंगे।
 
|-
 
|-
|  00:029
+
|  00:29
 
|इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं ऊबंटु लिनक्स 14.04 ऑपरेटिंग सिस्टम ''' gedit '''  3.10 का उपयोग कर रही हूँ।
 
|इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं ऊबंटु लिनक्स 14.04 ऑपरेटिंग सिस्टम ''' gedit '''  3.10 का उपयोग कर रही हूँ।
 
|-
 
|-

Revision as of 12:32, 7 April 2017

Time Narration
00:01 gedit Text editor में Common Edit Functions पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में, हम एडिटिंग के फंक्शन्स सीखेंगे जिन्हें हम gedit में अक्सर उपयोग करते हैं।
00:15 हम कंटेंट को Cut, Copy और Paste , कार्य को Undo और Redo और टेक्स्ट को Search और Replace करना भी सीखेंगे।
00:25 हम अपने डॉक्यूमेंट्स को प्रिंट करना भी सीखेंगे।
00:29 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं ऊबंटु लिनक्स 14.04 ऑपरेटिंग सिस्टम gedit 3.10 का उपयोग कर रही हूँ।
00:39 इस ट्यूटोरियल का अनुसरण करने के लिए, आपको किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
00:44 gedit Text editor खोलें।
00:48 अब Students.txt फाइल खोलें, जिसे हमने पहले बनाया था।
00:55 अत: टूलबार में आइकन लेबल open के साथ आइकन पर क्लिक करके ऐसा करते हैं।
001:01 यह मौजूदा फाइल को खोलने के लिए शॉर्टकट आइकन है।
01:06 Open Files डाइलॉग बॉक्स दिखता है।
01:09 दाईं ओर पर Desktop फोल्डर चुनें।
01:12 Students.txt फाइल चुनें और Open पर क्लिक करें।
01:17 अब, सीखते हैं कि टेक्स्ट को cut, copy और paste कैसे करते हैं।
01:22 सबसे पहले, हमें टेक्स्ट को चुनना है, जिसे हम cut या copy करना चाहते हैं।
01:27 मैं इस फाइल से पहले तीन छात्रों के विवरण को cut करना चाहती हूँ।
01:32 पहले तीन छात्रों के विवरण को चुनने के लिए, क्लिक करें और उन तीन लाइन्स पर कर्सर को ड्रैग करें।
01:39 अब टेक्ट्स चयनित है।
01:42 हम टूलबार में Cut आइकन का उपयोग कर सकते हैं। या मैन मैन्यू से Edit और Cut चुन सकते हैं।
01:51 इसके अलावा, टेक्स्ट को cut करने के लिए हम Ctrl + X कीज को एक साथ दबा सकते हैं।
01:58 ध्यान दें कि, चुनित टेक्स्ट फाइल में नहीं दिख रहा है।
02:03 कृपया ध्यान दें कि यह टेक्स्ट डिलीट नहीं हुआ है।
02:08 यह कंप्यूटर मैमोरी के पार्ट में स्टोर हो गया है, जिसे clipboard के रूप में जाना जाता हैं।
02:13 clipboard कंटेंट को स्टोर करता है जिसे cut या copy किया जाता है।
02:18 कंटेंट अस्थायी रूप से स्टोर रहता है जब तक इसको पेस्ट या अन्य केंटेंट को copy नहीं किया जाता।
02:25 gedit को बंद करने पर Clipboard कंटेंट मैमोरी से डिलीट हो जाता है।
02:31 gedit पर वापस आएँ।
02:34 अब इस टेक्स्ट को नये डॉक्यूमेंट में paste करें।
02:38 मैन मैन्यू से, File और New पर क्लिक करें।
02:42 Gedit विंडो में Untitled Document 1 नामक नया डॉक्यूमेंट्स खुलता है।
02:47 अब, मैन मैन्यू से, Edit और Paste चुनें।
02:53 इसके अलावा, टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए हम Ctrl + V कीज को एक साथ दबा सकते हैं।
03:00 या टूलबार से Paste आइकन का उपयोग कर सकते हैं।
03:04 Students dot txt से टेक्स्ट इस डॉक्यूमेंट में पेस्ट हो गया है।
03:11 Students.txt ' टेब चुनें।
03:14 अब, शेष छोत्रों के विवरण को चुनें और इसे कॉपी करें।
03:20 From the Main menu, select Edit and Copy .

मैन मैन्यू से, Edit और Copy चुनें।

03:24 हम कंटेंट को कॉपी करने के लिए कीबोर्ड से Ctrl + C का उपयोग भी कर सकते हैं।
03:30 ध्यान दें कि कॉपी किया हुआ टेक्स्ट अभी भी दिख रहा है।
03:34 यह टेक्स्ट clipboard में भी स्टोर हुआ है।
03:38 Untitled Document 1 टेब चुनें।
03:42 तीसरी लाइन के बाद कर्सर रखें और Enter दबाएँ।
03:46 अब, कंटेक्स्ट मैन्यू के लिए राइट-क्लिक करें और Paste चुनें।
03:52 कंटेंट निर्दिष्ट स्थान में पेस्ट हो गया है।
03:56 यह gedit में cut, copy और paste करने के लिए सरल और प्रभावी तरीका है।
04:04 आगे, हम Undo और Redo ऑप्शन्स देखेंगे।
04:07 gedit Text editor फाइल में किए गए परिवर्तन के लिए Undo की अनुमति देता है
04:13 असल में, यह डॉक्यूमेंट में अंतिम परिवर्तन को मिटाता है।
04:18 यह उपयोगी है, जब आपने कोई गलती की हो और इसे Undo करना चाहते हैं।
04:23 Undo के लिए शॉर्टकट कीज Ctrl + Z है।
04:27 Undo का विपरीत Redo है।
04:31 Redo कमांड Undo क्रिया को विपरीत करता है।
04:35 Redo के लिए शॉर्टकट कीज Shift + Ctrl + Z है।
04:41 अब gedit Text editor पर जायें।
04:44 राइट-क्लिक करके Undo चुनें।
04:47 टेक्स्ट जिसे हमने कॉपी औऱ पेस्ट किया है, दिखाई नहीं दे रहा है।
04:52 Copy-paste क्रिया नहीं हुई है।
04:56 एक बार फिर से undo करें। इस बार, Ctrl + Z कीज को एक साथ दबाएँ।
05:04 हम देख सकते हैं कि, कर्सर तीसरी लाइन के अंत में वापस आ गया है।
05:09 पिछली क्रिया अब नहीं हुई है।
05:13 राइट-क्लिक करें और फिर से Undo चुनें।
05:17 पहले की तीन लाइनें जिन्हे हमने पहले पेस्ट किया था वो भी नहीं दिखाई दे रही हैं।
05:23 हम टूलबार से भी Undo आइकन का उपयोग कर सकते हैं।
05:28 इस तरीके से, हमारे द्वारा किए गए सभी क्रियाओं को हम undo कर सकते हैं।
05:34 अब, हम टेक्स्ट को फिर से कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
05:38 साधारणत: राइट-क्लिक करें औऱ Redo चुनें।
05:42 एक बार फिर से अपनी क्रिया को redo करते हैं।
05:45 इस बार Shift + Ctrl + Z कीज दबाएँ।
05:50 हम टूलबार से भी Undo आइकन का उपयोग कर सकते हैं।
05:55 हमें टेक्स्ट फिर से वापस मिल गया है।
05:57 और अब, हम देख सकते हैं कि Students.txt नामक फाइल से केवल छात्रों का विवरण ही हमारे gedit विंडो में कॉपी हुआ है।
06:06 आगे, हम Search और Replace ऑप्शन को देखेंगे।
06:10 फाइल में एक विशेष शब्द को सर्च करना बहुत ही कठिन है, जब उसमें टेक्स्ट की कई लाइनें हैं।
06:17 सर्च फंक्शन, पूरे डॉक्यूमेंट में शब्द का एक या सभी उदाहरणों को सर्च करने की अनुमति देता है।
06:24 gedit Text editor पर वापस जायें।
06:28 मैं school.txt नामक डॉक्यूमेंट खोलूँगी जिसे कि मैंने पहले ही बनाया है।
06:34 school.txt फाइल इस ट्यूटोरियल के साथ Codefile लिंक में उपलब्ध है।
06:40 डाउनलोड करें और उस टेक्स्ट डॉक्यूमेंट का उपयोग करें।
06:44 इस डॉक्यूमेंट में, मैं एक विशेष शब्द को सर्च करना चाहती हूँ।
06:48 ऐसा करने के लिए, मैन मैन्यू से Search पर और फिर Find पर क्लिक करें।
06:53 इसके अलावा, हम Ctrl + F कीज को एक साथ दबा सकते हैं।
06:58 या टूलबार से Search for text आइकन का उपयोग कर सकते हैं।
07:02 विंडो के ऊपरी दाईं ओर Find बॉक्स खुलता है।
06:07 Find बॉक्स में, School शब्द टाइप करें।
07:11 ध्यान दें कि, डॉक्यूमेंट में सभी school शब्द पीले रंग में हाईलाइट हो गए हैं।
07:18 पहला सही school शब्द भूरे रंग में हाईलाइट है।
07:24 अब Find बॉक्स में कर्सर रखें और माउस को राइट-क्लिक करें।
07:29 प्रदर्शित ऑप्शन्स की सूची में से, Match Case पर क्लिक करें।
07:34 case ऑप्शन में केवल एक शब्द मेल खा रहा है। जो कि School शब्द में केपिटल S है।
07:41 फिर से Find बॉक्स में कर्सर रखें और माउस को राइट-क्लिक करें। Match Case ऑप्शन को अनचैक करें।
07:50 अब, मैन मैन्यू से, Search औऱ Replace पर क्लिक करें।
07:56 इसके अलावा, हम Ctrl + H कीज को एक साथ दबा सकते हैं। या टूलबार से Search for and replace text आइकन का उपयोग कर सकते हैं।
08:08 Replace डायलोग बॉक्स दिखता है।
08:11 Search for फिल्ड में, schools टाइप करें और Enter दबाएँ।
08:17 Replace with बॉक्स में, colleges टाइप करें। Match entire word only चैक बॉक्स को चैक करें।
08:26 हम देख सकते हैं कि, सभी schools शब्द पीले रंग में हाईलाइट हैं।
08:31 Replace बटन पर क्लिक करें।
08:34 यह पहले schools को colleges में बदलेगा।
08:39 सभी schools शब्दों को colleges में बदलने के लिए Replace All बटन पर क्लिक करें।
08:46 विंडो को बंद करने के लिए Close बटन पर क्लिक करें।
08:50 gedit Text editor हमें किसी भी चीज को सर्च करने की भी अनुमति देता है।
08:56 Find बॉक्स को खोलने के लिए Ctrl और F कीज़ को एक साथ दबाएँ।
09:01 अब, Find बॉक्स में, Students टाइप करना शुरू करें।
09:06 ध्यान दें कि जैसे ही हम पहला S अक्षर टाइप करते हैं, तो कर्सर डॉक्यूमेंट में सभी S अक्षरों को हाईलाइट करता है।
09:14 अंत में, पूर्ण शब्द Students हाईलाइट हो जाता है जैसे ही हम पूरा टाइप कर लेते हैं।
09:20 आगे हम सीखेंगे कि school.txt फाइल को प्रिंट कैसे करें।
09:25 मैन्यू बार से File और फिर Print चुनें।
09:30 हम टूलबार में Print आइकन पर भी क्लिक कर सकते हैं।
09:35 Print डायलॉग बॉक्स दिखता है।
09:38 यदि प्रिंटर आपकी मशीन से जुडा हुआ है, तो यह यहाँ Printer details की सूची में दिखेगा।
09:44 इस विंडो में टैब और सेलेक्शन्स डिफॉल्ट कॉन्फिगरेशन सेटिंग्स के रूप में होगा।
09:50 अपने डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए, नीचे दाईं ओर Print बटन पर क्लिक करें।
09:55 यदि प्रिंटर कॉन्फिगरेशन सही है, तो आपका डॉक्यूमेंट प्रिंट हो जायेगा।
10:00 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं। संक्षेप में-
10:05 इस ट्यूटोरियल में, हमने सीखा-

Cut, Copy और Paste Undo और Redo Search और Replace टेक्स्ट और Print ऑप्शन।

10:16 यहाँ आपके लिए असाइनमेंट है-
10:19 gedit में School.txt फाइल खोलें।
10:23 पहले पैराग्राफ को कॉपी करें और उसे नए डॉक्यूमेंट में पेस्ट करें।
10:27 नए डॉक्यूमेंट को SchoolNew.txt नाम से सेव करें।
10:32 पहली लाइन में About School शीर्षक टाइप करें। बदलाव को Undo करें।
10:38 फाइल के कंटेंट्स में परिवर्तन पर ध्यान दें।
10:42 नीचे लिंक पर दिया गया वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
10:49 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाओं का आयोजन करती है और प्रमाण पत्र देते हैं।
10:54 अधिक जानकारी के लिए, हमें लिखें।
10:58 यदि आपको स्पोकन ट्यूटोरियल के इस वीडियो से संबंधित कोई सावल है। तो इस साइट पर जायें।
11:03 मिनट और सेकेंड चुनें जहाँ आपको समस्या है।
11:07 अपने सवाल को संक्षेप में समझाएँ। हमारी टीम में से कोई भी एक उसका जवाब देगा।
11:13 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
11:20 इस मिशन की अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
11:25 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे की ओर से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble, Sakinashaikh, Vikaskothiyara