Difference between revisions of "Drupal/C2/User-group-and-Entity-Reference/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
 
Line 17: Line 17:
 
|-
 
|-
 
| 00:18
 
| 00:18
| इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं
+
| इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उबंटु ऑपरेटिंग सिस्टम, 'Drupal 8' और 'Firefox' वेब ब्राउजर का उपयोग कर रही हूँ।
उबंटु ऑपरेटिंग सिस्टम, 'Drupal 8' और 'Firefox' वेब ब्राउजर का उपयोग कर रही हूँ।
+
  
 
|-
 
|-
Line 94: Line 93:
 
|-
 
|-
 
| 02:38
 
| 02:38
| 'Default options' में,  
+
| 'Default options' में,'Create new revision','Published' और 'Promoted to front page' को चैक करें।
'Create new revision',
+
'Published' और
+
'Promoted to front page' को चैक करें।
+
  
 
|-
 
|-

Latest revision as of 16:19, 14 October 2016

Time
Narration
00:01 'User Group and Entity Reference' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम 'User Group Content type' बनाना
00:11 'User Group' फिल्ड जोडना और 'Entity reference' के साथ Content types को कनेक्ट करने के बारे में सीखेंगे।
00:18 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उबंटु ऑपरेटिंग सिस्टम, 'Drupal 8' और 'Firefox' वेब ब्राउजर का उपयोग कर रही हूँ।
00:27 आप अपने पंसद का कोई भी वेब ब्राउजर उपयोग कर सकते हैं।
00:32 'Events Content type' को याद करें, जिसे हमने पिछले ट्यूटोरियल में बनाया था।
00:38 हमने पहले पाँच 'fields' बनाएं, जो यहाँ दिखाये गये हैं।
00:42 Event Sponsor फिल्ड को बनाने के लिए, हमें User Groups Content type बनाने की जरूरत है।
00:48 User Groups People का एक ग्रुप है, जो इवेंट का आयोजन करने के लिए एक साथ आते हैं।
00:54 जैसे कि 'Cincinnati User group', 'Drupal Mumbai group', 'Bangalore Drupal group' आदि।
01:03 पहले User Groups को पेपर पर बनाते हैं।
01:07 ग्रुप website, contact person, उनका email और उनका experience level हो सकता है।
01:15 'Drupal' में URL और Email के लिए डिफॉल्ट फिल्ड्स हैं। इसलिए, हमने इन field types को चुना है।
01:23 व्यक्ति का नाम Name field द्वारा कैप्चर किया जा सकता है। लेकिन अभी के लिए हम 'Text (plain)' प्रयोग करेंगे।
01:31 User experience levels, Beginner, Intermediate या Advanced में से कोई एक हो सकता है।
01:39 इसे लागू करने के लिए, हम 'List (text) field type' चुनेंगे।
01:45 यहाँ अंतिम field, इस ग्रुप द्वारा प्रायोजित सभी इवेंट्स को कैप्चर करने के लिए है।
01:51 इसके लिए, हम मौजूदा Events Content type को लिंक करने के लिए Entity reference field का उपयोग कर सकते हैं।
02:01 'User Groups Content type' को सेट करें।
02:05 'Add content type' पर क्लिक करें। इसको 'User Groups' दें।
02:11 ध्यान दें कि 'Machine name' 'user underscore groups' है।
02:16 'Description' में, टाइप करें - 'This is where we track the Drupal groups from around the world'
02:23 'Title field label' में, हम इसे 'User Group Name' नाम देंगे।
02:29 Events Content type की तरह ही इसे सेट करें।
02:35 'Publishing options' टैब पर क्लिक करें।
02:38 'Default options' में,'Create new revision','Published' और 'Promoted to front page' को चैक करें।
02:48 अब 'Display settings' टैब पर क्लिक करें।
02:52 फिर Display author and date information बॉक्स को अनचैक करें।
02:58 अंत में,'Menu settings' टैब पर क्लिक करें और 'Main navigation' बॉक्स को अनचैक करें।
03:05 जब हमने उन्हें सेट कर दिया है, फिर हम नीचे Save and manage fields बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
03:13 हम 'Manage fields' पेज पर आ गए हैं।
03:17 यहाँ Body में Label को बदलें।
03:21 Operations कॉलम के नीचे Edit बटन पर क्लिक करें।
03:26 Label फिल्ड में, User Group Description टाइप करें और फिर नीचे Save settings बटन पर क्लिक करें।
03:36 हम शीर्ष पर हरे रंग में सफलता का मैसेज देख सकते हैं।
03:40 इस Content type के लिए, हम केवल 5 'fields' को सेट करेंगे।
03:46 हमने पहले ही एक 'field' बनाया है। अब एक और बनाते है।
03:52 ' Add field' बटन पर क्लिक करें।
03:55 इस केस में, हम Reuse an existing field ड्रॉपडाउन पर क्लिक करेंगे।
04:02 देखें कि 'Link: field_event_ website field' उपलब्ध है।
04:08 क्योंकि हमने पहले ही इसे Event website नाम दिया है।
04:13 field का पुन: उपयोग, हमें Drupal database में table को पुन: उपयोग करने की अनुमति देता है।
04:20 यह समान field के लिए विभिन्न् सेटिंग्स बनाये रखने से किया जाता है।
04:25 इस केस में, नया field सेट करने के लिए यह अधिक समझ में आता है।
04:30 Add a new field ड्रॉपडाउन में, Link field type चुनें।
04:35 'Label' में टाइप करें, 'Group Website'
04:39 'Save and continue' पर क्लिक करें और फिर 'Save field settings' पर क्लिक करें।
04:45 इस बार हम External links only चुनेंगे, क्योंकि किसी भी User Groups का Drupalville में कोई भी पेज नहीं है।
04:54 नीचे 'Save settings' बटन पर क्लिक करें।
04:57 एक बार फिर से 'Add field' पर क्लिक करें।
05:01 इस बार हम contact person’s के नाम के लिए Text field का उपयोग करेंगे।
05:07 'Add a new field' ड्रॉपडाउन पर क्लिक करें और 'field type Text (plain)' चुनें।
05:14 हम 'Label' को 'Group Contact' नाम देंगे।
05:18 'Save and continue' पर क्लिक करें और फिर 'Save field settings' पर क्लिक करें।
05:24 फिर नीचे 'Save settings' बटन पर क्लिक करें।
05:28 एक बार फिर से Add field बटन पर क्लिक करें। इस समय, ड्रॉपडाउन में Email field चुनें।
05:37 हम 'Label' को 'Contact Email' नाम देंगे। 'Save and continue' बटन पर क्लिक करें।
05:44 'Allowed number of values' में, हमें केवल 1 चाहिए। Save field settings पर क्लिक करें।
05:52 यहाँ और कोई सेटिंग नहीं है। अत: हम नीचे Save settings पर क्लिक करेंगे।
05:59 एक बार फिर से 'Add field' बटन पर क्लिक करें।
06:03 इस बार, Field type ड्रॉपडाउन में, List (text) ऑप्शन को चुनें।
06:09 'Label field' में, हम 'Group Experience' टाइप करेंगे और फिर 'Save and continue' बटन पर क्लिक करेंगे ।
06:16 इस Field type के बारे में ध्यान में रखने वाली बातें इस मैसेज में दी गई है।
06:23 'These settings impact the way the data is stored in the database and cannot be changed once data has been created'.
06:32 यही एक कारण है कि हम प्लानिंग पर जोर डाल रहे हैं।
06:37 यहाँ अपनी वैल्यूज जोडें -'Beginner, Intermediate, Advanced,' और 'Expert'
06:44 हमारा User Group बहुत आसानी से, एक से अधिक वैल्यू को उन पर लागू कर सकता है।
06:51 Allowed number of values में Limited को Unlimited में बदलें और फिर Save field settings पर क्लिक करें।
07:01 अब 'Save settings' पर क्लिक करें।
07:04 यहाँ हमारे पास जोडने के लिए एक और field है, जोकि Entity reference field है।
07:10 अब हम सीखेंगे कि Entity Reference क्या है और इसे कैसे बनायें।
07:17 अपनी वेबसाइट में एक कार्य हम यह करना चाहते हैं कि 'Events' User Groups द्वारा प्रायोजित हो और User Groups Events प्रायोजित कर सकें।
07:28 website में यह बहुत ही सामान्य बात है, जहाँ आप एक साथ दो अलग-अलग कंटेंट को लिंक करना चाहते हैं।
07:35 Events, User Groups द्वारा प्रायोजित हैं। अत: हम User Group की जानकारी प्रत्येक इवेंट के लिए उपलब्ध कराना चाहते हैं।
07:45 अब इसे सेट करें। Add field पर क्लिक करें।
07:49 यदि आप डेटाबेस पर्सन हैं, तो आप इन्हें डेटा में many to many relationship के रूप में पहचानेंगे।
07:57 Add a new field ड्रॉपडाउन पर क्लिक करें। इस बार, Reference के नीचे Content को चुनें।
08:04 Label फिल्ड में, हम Events Sponsored टाइप करेंगे और फिर Save and continue पर क्लिक करें।
08:12 फिर, हमें Type of item to reference चुनने के लिए पूछता है।
08:17 आप देख सकते हैं कि यहाँ बहुत सारे ऑप्शन्स हैं।
08:21 हम इसे बहुत ही आसान रखेंगे- Content चुनें।
08:26 'Allowed number of values' में, 'Unlimited' को चुनें।
08:31 फिर 'Save field settings' पर क्लिक करें।
08:34 यहाँ Settings पेज पर, हम चुनेंगे, जो Content types User Groups द्वारा संदर्भित हैं।
08:42 हम 'Events Content type' को संदर्भित कर रहे हैं।
08:46 यहाँ, जब मैं एक इवेंट जोड रही हूं, तो केवल इवेंट्स स्पष्ट होगा, जब मैं Events title टाइप करना शुरू करूँगी।
08:55 इसीतरह, हमें सुनिश्चित करना है कि हमने यहाँ सही Content Type को चुना है।
09:01 'Events' चुनें और 'Save settings' पर क्लिक करें।
09:05 अब, हमें अपने Events Content type में इसी तरह करना है।
09:10 Structure पर क्लिक करें। फिर Content types पर क्लिक करें।
09:16 फिर Events Content type के लिए Manage fields चुनें।
09:21 एक और 'field' जोडें। Add a new field ड्रॉपडाउन में, Content को चुनें।
09:28 Label फिल्ड में टाइप करें 'Event Sponsors'
09:32 'Save and continue' पर क्लिक करें।
09:34 'Allowed number of values' को बदलें, 'Unlimited' को चुनें।
09:39 यह इसलिए क्योंकि, एक से अधिक User Group इवेंट को प्रायोजित कर सकते हैं। अब Save field settings पर क्लिक करें।
09:48 इस बार 'REFERENCE TYPE,' के नीचे 'User groups' चुनें।
09:53 फिर से, यह इसलिए क्योंकि हम Events Sponsors फिल्ड के लिए User Groups संदर्भित कर रहे हैं।
09:59 'Save settings' पर क्लिक करें।
10:01 अब यह उन दो Content Types को एक साथ many to many relationship में लिंक करता है।
10:08 ये events sponsors और किस User Group द्वारा क्या प्रायोजित किया जा रहा है, इस पर आधारित हैं।
10:16 इसी के साथ हम ट्यूटोरिल के अंत में पहुँच गए हैं। संक्षेप में,
10:22 इस ट्यूटोरिल में हमने 'User Group Content type' बनाना
10:28 User Group फिल्ड्स को जोडना और 'Entity reference' के साथ Content types को कनेक्ट करना सीखा।
10:40 यह वीडियो Acquia और OS ट्रेनिंग से लिया गया है और स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आईआईटी बॉम्बे द्वारा संशोधित किया गया है।
10:51 इस लिंक पर उपलब्ध वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करके देखें।
10:58 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाओं का आयोजन करती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, हमें लिखें।
11:07 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रायल और NVLI, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
11:21 यह स्क्रिप्ट बिंदु पांडे द्वारा अनुवादित है। आईआईटी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद...

Contributors and Content Editors

Devraj, Sakinashaikh, Shruti arya