Difference between revisions of "Thunderbird/C2/Account-settings-and-configuring/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with '{| border=1 !Time !Narration |- |0:00 |अकाउंट सेटिंग्स और जी-मेल अकाउंट को कन्फिगर करने पर ट…')
 
Line 270: Line 270:
 
|-
 
|-
 
|05.45
 
|05.45
|Mail Account Setup डायलॉग प्रदर्शित होता है।
+
|Mail Account Setup डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
  
 
|-
 
|-

Revision as of 17:37, 14 January 2013

Time Narration
0:00 अकाउंट सेटिंग्स और जी-मेल अकाउंट को कन्फिगर करने पर ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे:
00.09 एक ई-मेल अकाउंट में नये फोल्डर्स कैसे जोड़ें।
00.13 मैसेजेस को खोजने के लिए एडवांस्ड फिल्टर्स कैसे निर्धारित करें।
00.18 मैसेज फिल्टर्स को व्यवस्थित कैसे करें।
00.20 हम साथ ही सीखेंगे-
00.22 याहू अकाउंट को खुद से कन्फिगर करना।
00.25 विभिन्न ई-मेल अकाउंट्स की व्यवस्था करना।
00.28 एक मेल अकाउंट के लिए अकाउंट सेटिंग्स को बदलना।
00.32 एक ई-मेल अकाउंट को डिलीट करना।
00.34 यहाँ हम उबंटू 12.04 पर मोज़िला थंडरबर्ड 13.0.1 इस्तेमाल कर रहे हैं।
00.42 लॉन्चर में Thunderbird आइकन पर क्लिक करें।
00.45 थंडरबर्ड विंडो खुलती है।
00.48 इस अकाउंट में एक और फोल्डर जोड़ें।
00.51 बाएँ पैनल से, अकाउंट STUSERONE at GMAIL dot COM चुनें।
00.58 STUSERONE at gmail dot com पर दायाँ क्लिक करें और New Folder चुनें।
01.06 New Folder डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
01.09 Name फील्ड में Important Mails प्रविष्ट करें।
01.13 Create Folder पर क्लिक करें। फोल्डर बन गया है!
01.18 अब, आप ज़रूरी मेलों को इनबॉक्स(Inbox) से इस फोल्डर में स्थानांतरित कर सकते हैं।
01.23 इस मेल को चुनकर, इनबॉक्स से Important Mails फोल्डर में ड्रैग और ड्रॉप करते हैं।
01.30 अब विभिन्न फिल्टर ऑप्शन्स का इस्तेमाल करके मैसेजेस को खोज सकते हैं।
01.36 अब, बाएँ पैनल से, अकाउंट STUSERONE@gmail dot com चुनें।
01.43 दाएँ पैनल में, Advanced Features के नीचे, Search Messages पर क्लिक करें।
01.48 Search Messages डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
01.52 मैसेजेस को खोजने के लिए डिफॉल्ट सेटिंग्स का इस्तेमाल करें।
01.57 डिफॉल्ट रूप से Match all of the following ऑप्शन चुनित है।
02.02 डिफॉल्ट रूप से Subject और Contains भी चुनित हैं।
02.08 अगले फील्ड में Ten interesting टाइप करें। Search पर क्लिक करें।
02.13 मैसेज जो subject नाम से मेल खाते हैं वह प्रदर्शित हैं।
02.18 आप इन खोजों को एक फोल्डर में भी सेव कर सकते हैं।
02.22 इस ट्यूटोरियल को रोकें और यह नियत-कार्य करें।
02.25 मैसेज को तिथि से खोजें और उन्हें एक फोल्डर में सेव करें।
02.31 चलिए यह डायलॉग बॉक्स चुनते हैं।
02.35 इस मेल अकाउंट के लिए एक नया फिल्टर बनाते हैं।
02.39 फिल्टर एक नियम है, जिसे आप अपने मेल बॉक्स के मैसेजेस को क्रमबद्ध करने के लिए लागू कर सकते हैं।
02.44 यहाँ, हम सब्जेक्ट थंडरबर्ड वाले सभी मैसेजेस को Important Mails फोल्डर में स्थानांतरित करेंगे।
02.52 बाएं पैनल से, अकाउंट TUSERONE@gmail dot com चुनें।
02.58 Advanced Features में, Manage message filters पर क्लिक करें।
03.03 Message Filters डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है। New टैब पर क्लिक करें।
03.09 Filter Rules डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
03.12 Filter Name फील्ड में, सब्जेक्ट Thunderbird प्रविष्ट करें।
03.16 फिर से, फिल्टर को निर्धारित करने के लिए डिफॉल्ट सेटिंग्स चुनें।
03.21 डिफॉल्ट रूप से Match all of the following ऑप्शन चुनित है।
03.26 डिफॉल्ट रूप से Subject और Contains भी चुनित हैं।
03.30 अगले फील्ड में Thunderbird टाइप करें।
03.33 फिर, Perform these actions field में, ऑप्शन को Move Message to में बदलें।
03.41 अगले ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें, ब्राउज़ करें और फोल्डर Important Mails चुनें। OK पर क्लिक करें।
03.49 Message Filters डायलॉग बॉक्स में फिल्टर प्रदर्शित होता है। Run Now पर क्लिक करें।
03.58 डायलॉग बॉक्स को बंद करें। अब, Important Mails फोल्डर पर क्लिक करें।
04.04 ध्यान दें, थंडरबर्ड सब्जेक्ट के साथ मेल्स इस फोल्डर में स्थानांतरित हो गये हैं।
04.12 आप थंडरबर्ड से विभिन्न ई-मेल अकाउंट्स का संचालन कर सकते हैं।
04.15 इसका मतलब, थंडरबर्ड का इस्तेमाल करके आप न केवल अपने जी-मेल बल्कि याहू या कोई अन्य मेल अकाउंट से मेल्स प्राप्त, भेज, और व्यवस्थित कर सकते हैं।
04.26 जैसा कि आप जानते हैं, जी-मेल अकाउंट्स थंडरबर्ड के द्वारा स्वतः ही कन्फिगर हो जाते हैं।
04.31 दूसरे अकाउंट्स को खुद से कन्फिगर करना होगा।
04.35 थंडरबर्ड के ज़रिये याहू अकाउंट, STUSERTWO@yahoo dot in को कन्फिगर करें।
04.44 मैंने याहू अकाउंट में POP को पहले से ही सक्षम किया है।
04.48 मैंने यह कैसे किया? सबसे पहले मैंने अपने याहू अकाउंट में लॉगिन किया।
04.54 फिर, एक नया ब्राउज़र खोला और एड्रेस बार में www.yahoo.in टाइप किया।
05.02 अब yahoo.in में यूज़रनेम STUSERTWO और फिर पासवर्ड प्रविष्ट करें।
05.11 ऊपर-बाएँ कोने पर, Options और Mail Options पर क्लिक करें।
05.16 बाएँ पैनल पर, POP and Forwarding पर क्लिक करें।
05.21 Access Yahoo Mail via POP चुनें।
05.24 Close टैब पर क्लिक करें।
05.28 save changes मैसेज के साथ एक डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है। save पर क्लिक करें।
05.33 अब, याहू से लॉग आउट करें और ब्राउजर बंद करें।
05.39 अब, दायें पैनल से, Accounts के नीचे Create New Account पर क्लिक करें।
05.45 Mail Account Setup डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
05.49 अब, नेम के लिए USERTWO प्रविष्ट करें।
05.53 अगला, ई-मेल ऐड्रेस में, याहू आईडी STUSERTWO@YAHOO.IN प्रविष्ट करें।
06.03 फिर पासवर्ड टाइप करें। Continue पर क्लिक करें।
06.10 Mail Account Setup डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
06.13 Incoming Server Name फील्ड में POP3 चुनें और सर्वर होस्टनेम के लिए pop dot mail dot yahoo dot com प्रविष्ट करें।
06.26 हम POP3 चुनते हैं क्योंकि हम मेलों को ऑफलाइन जाँचना चाहते हैं और इसलिए सभी मेलों को अपने लोकल कम्प्यूटर में डाउनलोड करें।
06.35 पोर्ट के लिए Incoming फील्ड में,
06.37 याहू के लिए पोर्ट नम्बर प्रविष्ट करें, जोकि 110 है।
06.43 SSL ड्रॉप-डाउन में, STARTTLS चुनें।
06.48 Authentication ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें और Normal password चुनें।
06.53 Outgoing फील्ड में,
06.55 सर्वर नेम SMTP चुनें और server hostname के लिए smtp.mail.yahoo.com प्रविष्ट करें।
07.05 पोर्ट के लिए, याहू का पोर्ट नम्बर प्रविष्ट करें, जो 465 है।
07.12 SSL ड्रॉप-डाउन में, SSL/TLS चुनें।
07.17 Authentication ड्रॉप=डाउन पर क्लिक करें और Normal password चुनें।
07.23 User Name फील्ड में, नाम STUSERTWO प्रविष्ट करें।
07.28 Create Account बटन सक्षम है।
07.32 Create Account पर क्लिक करें।
07.34 याहू अकाउंट कन्फिगर हो गया है।
07.37 आपके इंटरनेट कनेक्शन के अनुसार, यह कुछ समय ले सकता है।
07.42 ध्यान दें, थंडरबर्ड विंडो में दायाँ पैनल अब याहू अकाउंट दर्शा रहा है।
07.48 Inbox पर क्लिक करें।
07.50 याहू अकाउंट के सभी मेल्स यहाँ पर डाउनलोड हो गये हैं।
07.55 आप थंडरबर्ड का इस्तेमाल याहू और जी-मेल अकाउंट्स से प्राप्त मैसेजेस को न केवल देखने के लिए,
08.01 बल्कि एक साथ दोनों अकाउंटों को व्यवस्थित करने के लिए भी कर सकते हैं।
08.05 अब, preference सेटिंग्स को देखते हैं, जो थंडरबर्ड में ई-मेल अकाउंट्स के लिए उपलब्ध हैं।
08.13 हो सकता है आप:
08.14 थंडरबर्ड से भेजे गये मेल्स की एक कॉपी जी-मेल अकाउंट में संचित करना चाहें।
08.20 जब उत्तर दें, तो मूल प्रति को दुहरा लें।
08.24 जंक मैसेजेस को पहचानें या,
08.26 कुछ मैसेजेस को डाउनलोड न करें यदि आपके कम्प्यूटर पर डिस्क स्पेस भरा हो।
08.34 बाएँ पैनल से, Gmail account चुनें।
08.38 Thunderbird Mail डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
08.42 दायें पैनल से, Accounts के नीचे, View Settings for this account पर क्लिक करें।
08.47 Account Settings डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
08.50 बाएँ पैनल में, फिर Gmail अकाउंट चुनें। अब, Server Settings पर क्लिक करें।
08.58 Server Settings दायें पैनल में प्रदर्शित होता है।
09.02 Check for new messages every चेक बॉक्स में 20 प्रविष्ट करें।
09.08 थंडरबर्ड अब प्रत्येक 20 मिनट्स पर मैसेजेस को जाँचेगा।
09.12 Empty Trash on Exit बॉक्स को चेक करें।
09.15 जब भी आप थंडरबर्ड से बहार जायेंगे, ट्रैश फोल्डर के सभी मैसेज डिलीट हो जायेंगे।
09.22 इसी प्रकार, आप अपनी सर्वर सेटिंग्स को कस्टमाइज (अपनी रूचि के अनुसार) कर सकते हैं।
09.27 इसी तरह, हम इनके लिए भी ऑप्शन्स निर्धारित कर सकते हैं:
09.30 मेल्स की प्रति बनाने के लिए,
09.33 ड्राफ्ट मैसेजेस को सेव करने के लिए,
09.35 सेव किये हुए मैसेजेस का स्थान बदलने के लिए।
09.39 बाएँ पैनल से, Copies and Folders पर क्लिक करें।
09.44 Copies and Folders डायलॉग बॉक्स दायें पैनल पर प्रदर्शित होता है।
09.49 इन डिफ़ॉल्ट ऑप्शन्स को वैसे ही रखते हैं, जैसे यह हैं।
09.53 ध्यान दें, Place a copy in और Sent folder on ऑप्शन पहले से ही चुनित हैं।
10.00 डिस्क स्पेस को सेव करने के ऑप्शन्स को निर्धारित करने के लिए, बाएँ पैनल से, Disc Space चुनें।
10.08 अब, दायें पैनल में, आप To save disc space, do not download ऑप्शन देखेंगे।
10.16 Messages larger than बॉक्स को चेक करें।
10.19 अब, KB फील्ड में, 60 प्रविष्ट करें।
10.24 थंडरबर्ड 60KB से बड़े मैसेजेस को डाउनलोड नहीं करेगा।
10.30 थंडरबर्ड की एक और लाभदायक विशेषता है जंक मैसेजेस को पहचानना।
10.35 आप थंडरबर्ड को जंक और गैर जंक मैसेजेस को पहचानने के लिए सिखा सकते हैं।
10.41 यह करने के लिए, आपको सबसे पहले Junk Settings निर्धारित करनी चाहिए और फिर मैसेजेस को junk (जंक) और non-junk (गैर-जंक) के लिए चिह्नित करें।
10.48 शुरू में, आपको प्रत्येक मेल के लिए जंक मेल बटन पर क्लिक करके जंक मैसेज खुद ही पहचानना होगा।
10.52 समय के साथ,
10.56 आपके चुनावों पर आधारित,
10.59 थंडरबर्ड खुद से ही जंक मैसेजेस को पहचान लेगा।
11.03 और उनको जंक फोल्डर में स्थानांतरित करेगा।
11.07 Account Settings डायलॉग बॉक्स में, बाएँ पैनल से, Junk Settings पर क्लिक करें।
11.13 दायें पैनल पर Junk Settings डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
11.18 ध्यान दें, कि Enable adaptive junk mail controls for this account बॉक्स डिफ़ॉल्ट रूप से चुनित है।
11.27 Do not mark mail as junk if the sender is in सूची के अंदर, सभी ऑप्शन्स को चेक करें।
11.35 Move new junk message to फील्ड को चुनें और Junk folder on ऑप्शन को चुनें। OK पर क्लिक करें।
11.44 अब, Inbox पर क्लिक करें और पहला मेल चुनें।
11.48 मेल की विषय-वस्तु नीचे पैनल में प्रदर्शित होती है।
11.52 Junk आइकन पर क्लिक करें।
11.54 ध्यान दें, कि हेडर Junk Mail प्रदर्शित होता है।
11.58 इसी प्रकार से आप अन्य preferences टूल भी निर्धारित कर सकते हैं।
12.03 अंततः, क्या हम मेल अकाउंट डिलीट कर सकते हैं, जिसे हमने थंडरबर्ड में कन्फिगर किया है ? हाँ, हम कर सकते हैं।
12.10 बाएँ पैनल से, अकाउंट STUSERONE@gmail dot com चुनें।
12.16 दायें पैनल से, Accounts के नीचे, View Settings for this account को चुनें।
12.21 Account Settings डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
12.25 नीचे बाएँ कोने से, Account Actions पर क्लिक करें और फिर Remove Account पर क्लिक करें।
12.32 एक चेतावनी सूचना प्रदर्शित होती है।
12.35 यदि हम OK पर क्लिक करेंगे, अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
12.39 हालाँकि, इस ट्यूटोरियल के हेतु, हम इस अकाउंट को डिलीट नहीं करेंगे।
12.45 अतः हम Cancel पर क्लिक करेंगे।
12.47 चलिए इस डायलॉग बॉक्स को बंद करते हैं।
12.51 याद रखें, जब आप एक ई-मेल अकाउंट डिलीट करते हैं, तो
12.53 उस ई-मेल अकाउंट के अनुरूप सभी फोल्डर्स और मेल्स,
12.58 थंडरबर्ड से डिलीट हो जायेंगे।
13.00 विस्तृत सूचना मोज़िला थंडरबर्ड विंडो के बाएँ पैनल में अभी भी प्रदर्शित हो सकती है।
13.06 हालाँकि, जब आप फिर से लॉगिन करेंगे, वह प्रदर्शित नहीं होगी।
13.12 इसी के साथ मोज़िला थंडरबर्ड 10.0.2 की समाप्ति पर आ गये हैं।
13.18 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा कि कैसे:
13.20 एक ई-मेल अकाउंट में नये फोल्डर जोड़ें।
13.24 मैसेजेस को खोजने के लिए एडवांस्ड फिल्टर्स निर्धारित करें।
13.28 मैसेज फिल्टर्स को व्यवस्थित करें।
13.30 आपने यह भी सीखा कि कैसे:
13.32 याहू अकाउंट को खुद से कन्फिगर करें।
13.35 विविध ई-मेल अकाउंट्स को व्यवस्थित करें।
13.38 एक मेल अकाउंट के लिए अकाउंट सेटिंग्स को बदलें और
13.40 एक ई-मेल अकाउंट डिलीट करें।
13.44 यहाँ आपके लिए एक नियत-कार्य है।
13.46 खुद से एक ई-मेल अकाउंट निर्धारित करें।
13.49 अकाउंट की सेटिंग्स बदलें।
13.52 मैसेजेस को आर्काइव करने के लिए प्रीफरेंस निर्धारित करें।
13.56 प्रीफ्रेंसेस को Junk settings में बदलें।
14.00 एक ई-मेल अकाउंट डिलीट करें।
14.02 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
14.05 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
14.09 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
14.13 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम,
14.15 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
14.18 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं, जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
14.22 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
14.29 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
14.33 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
14.40 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
14.51 आई.आई.टी मुंबई की ओर से, मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, PoojaMoolya, Pratik kamble