Difference between revisions of "GChemPaint/C3/Features-of-GChem3D/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Line 140: Line 140:
 
|-
 
|-
 
|02:15
 
|02:15
|प्रदर्शित सर्च बार मे, gchem3d टाइप करें।  
+
|प्रदर्शित सर्च बार में, gchem3d टाइप करें।  
  
 
|-
 
|-

Revision as of 15:40, 20 November 2014

Title of the tutorial: Features of GChem3D

Author: Madhuri Ganapathi

Key words: Menubar, File types, Model types, Change Background color, Video tutorial

Time Narration
00:01 नमस्कार।Features of GChem3D के इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में, हम निम्न के बारे में सीखेंगे
00:10 * मेन्यू बार
00:11 * फाइल टाइप फॉर्मेट्स
00:13 * अनेक प्रकार के मॉडल टाइप्स और
00:15 बैकग्राउंड कलर को कैसे बदलें।
00:18 इस ट्यूटोरियल के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ उबन्टु लिनक्स OS वर्जन 12.04
00:24 GChemPaint वर्जन 0.12.10
00:29 GChem3D वर्जन 0.12.10
00:34 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको GChemPaint से परिचित होना चाहिये।
00:38 यदि नहीं, तो सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए, कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00:44 मैंने एक नयी GChemPaint विंडो खोली है।
00:47 टेम्पलेट्स ड्राप डाउन उपयोग करके,
00:49 मैं डिस्प्ले एरिया पर एडेनोसिन (Adenosine) के स्ट्रक्चर को लोड करुँगी। .
00:53 फाइल को सेव करने के लिए, टूल बार पर सेव आईकन पर क्लिक करें।
00:58 Save as डायलॉग बॉक्स खुलता है।
01:02 फाइल को GChem3D में देखने के लिए, इसे फाइल फॉर्मेट्स जैसे .mol, .mdl और .pdb में सेव करना पड़ता है।
01:11 फाइल का नाम Adenosine.pdb टाइप करें।
01:15 डेस्कटॉप पर फाइल सेव करने के लिए डेस्कटॉप पर क्लिक करें।
01:18 सेव बटन पर क्लिक करें।
01:21 मैं GChemPaint विंडो बंद करुँगी।
01:25 अब GChem3D एप्लीकेशन के बारे में सीखें।
01:29 'Gchem3D', 'GchemPaint' के यूटिलिटी सॉफ्टवेयर की तरह संस्थापित किया जा सकता है।
01:34 'सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर' उपयोग करके।
01:38 'Synaptic Package Manager (सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर)' पर जाएँ।
01:40 'Quick Filter (क्विक फ़िल्टर) बॉक्स' में 'gchempaint' टाइप करें।
01:44 GChemPaint यूटिलिटीज के पूर्ण संस्थापन के लिए 'gcu-plugin', 'libgcu-dbg' और 'gcu-bin' संस्थापित करें।
01:55 मैंने पहले ही सारी फाइल्स संस्थापित कर ली थी।
01:59 GChem3d, 3 डाइमेंशनल मॉलिक्यूलर स्ट्रक्चर विज्युलाइज़र (visualizer) है।
02:04 यह GChemPaint का यूटिलिटी फीचर है।
02:07 GChemPaint में बनाये गए स्ट्रक्चर GChem3D में देखे जा सकते हैं।
02:12 GChem3D खोलने के लिए, डैश होम पर क्लिक करें।
02:15 प्रदर्शित सर्च बार में, gchem3d टाइप करें।
02:20 Molecules viewer आइकन पर क्लिक करें।
02:24 GChem3d Viewer विंडो मेन्यूबार और डिस्प्ले एरिया रखती है।
02:30 मेन्यूबार वो सभी कमांड्स रखती है, जिनकी आपको GChem3D में काम करने में ज़रुरत है।
02:36 डिस्प्ले एरिया, खुली हुई फाइल की विषय-वस्तु प्रदर्शित करता है।
02:40 फाइल खोलने के लिए फाइल सेलेक्ट करें, ओपन पर क्लिक करें।
02:46 Open डायलॉग बॉक्स खुलता है।
02:49 फाइल सेलेक्ट करे जो आप खोलना चाहते हैं।
02:52 मैं अपने डेस्कटॉप पर Adenosine.pdb सेलेक्ट करुँगी।
02:57 ओपन बटन पर क्लिक करें।
02:59 डिस्प्ले एरिया पर फाइल प्रदर्शित हुई है।
03:02 अब दृश्य को इमेज की तरह सेव करना सीखें।
03:05 फाइल पर क्लिक करें। 'Save as image' पर जाएँ।
03:10 'Save as image' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
03:12 नीचे 'Width' और 'Hieght' पैरामीटर्स पर ध्यान दें।
03:17 डिफ़ॉल्ट इमेज साइज, 'Width' 300 पिक्सेल्स और 'Hieght' 300 पिक्सेल्स रखती है।
03:24 आप स्क्रोलर्स (scrollers) उपयोग करके वैल्यू को बड़ा या घटा सकते हैं।
03:29 अब फाइल टाइप विकल्प पर।
03:31 GChem3D अनेक फाइल फॉर्मेट्स का समर्थन करता है।
03:35 फाइल टाइप्स जैसे 'VRML, PDF, PNG' और अन्य ड्राप डाउन सूची में उपलब्ध हैं।
03:45 अगर फाइल का प्रकार नहीं स्पष्ट किया जाता, तो GChem3d फाइल के प्रकार को फाइल के नाम से निर्धारित करने के लिए प्रयास करता है।
03:52 अगर यह सफल नहीं होता है, तो डिफ़ॉल्ट फाइल टाइप में VRML उपयोग किया जायेगा।
03:58 अब स्ट्रक्चर को VRML फाइल फॉर्मेट में सेव करें।
04:03 VRML डॉक्यूमेंट विकल्प सेलेक्ट करें।
04:07 फाइल का नाम एडेनोसिन (Adenosine) टाइप करें।
04:11 डेस्कटॉप पर फाइल सेव करने के लिए, डेस्कटॉप पर क्लिक करें।
04:14 सेव बटन पर क्लिक करें।
04:17 अब हम सीखेंगे कि वास्तव में VRMLफाइल टाइप क्या है।
04:22 VRML, '.wrl' एक्सटेंशन के साथ टेक्स्ट फाइल फॉर्मेट है।
04:28 3D पालीगान प्रॉपर्टीज़ जैसे 'वर्टिसिस (vertices)', 'एजेस edges)', 'सरफेस कलर (surface color)' उल्लिखित किये जा सकते हैं।
04:35 VRML फाइल्स प्लेन टेक्स्ट हैं जो gzip में कम्प्रेस होती हैं।
04:40 3D मॉडलिंग प्रोग्राम्स ऑब्जेक्ट्स और सीन्स को इसमें सेव करते हैं।
04:45 अब सेव की हुई फाइल को खोलें।
04:48 Adenosine.wrl पर राइट क्लिक करें।Open with Text Editor विकल्प चुनें।
04:55 टेक्स्ट एडिटर, स्ट्रक्चर के बारे में सारा विवरण दर्शाता है।
05:01 अब 'Page setup' पर जाते हैं।
05:04 GChem3d प्रिंटिंग के समय '300 dpi' रेसोलुशन उपयोग करता है।
05:09 पेज सेटअप प्रॉपर्टीज़ GChemPaint में प्रॉपर्टीज़ के समान ही है।
05:14 इस क्रम में GChemPaint ट्यूटोरियल्स में मैंने पहले ही विचार किया था।
05:19 मैं विंडो क्लोज करुँगी।
05:21 अब व्यू मेन्यू पर जाएँ।
05:25 व्यू मेन्यू सेलेक्ट करें।
05:27 GChem3D निम्न चार मॉडल टाइप्स उपयोग करके एक अणु प्रदर्शित करता है:
05:32 * बॉल्स एंड स्टिक्स (Balls and sticks) * स्पेस फिलिंग (Space filling)
05:35 * सिलिंडर्स (Cylinders) और * वायरफ्रेम (Wireframe).
05:39 'Balls and sticks' डिफ़ॉल्ट मॉडल है।
05:42 इस मॉडल को उपयोग करके मल्टीपल बॉन्ड और करेक्ट बॉन्ड स्थितियों को देखे जा सकते हैं।
05:48 मैं 'Space filling' पर क्लिक करुँगी और आप भिन्नता देख सकते हैं।
05:53 'Space filling' मॉडल, अणुओं को कॉम्पैक्ट फॉर्म में दर्शाता है।
05:58 'Cylinders' मॉडल, स्ट्रक्चर्स को सिलिन्ड्रिकल पाइप्स की फॉर्म में दर्शाता है।
06:03 'Wireframe' मॉडल, स्ट्रक्चर का ढांचा दर्शाता है।
06:08 'बॉल्स एंड स्टिक्स' पर वापस आते हैं।
06:11 अब हम 'बैकग्राउंड कलर' पर जाते हैं।
06:14 डिफ़ॉल्ट बैकग्राउंड कलर ब्लैक है।
06:17 व्यू मेन्यू सेलेक्ट करें, बैकग्राउंड कलर पर जाएँ।
06:21 एक सबमेन्यू खुलता है।
06:23 सबमेन्यू के अंत से 'कस्टम कलर' सेलेक्ट करें।
06:26 'Background Colour' विंडो खुलती है।
06:30 जो हम चाहते हैं, उस रंग को चुनने के लिए यह विंडो अनेक क्षेत्र रखती है।
06:35 ह्यू (Hue) उपयोग करके, हम बैकग्राउंड कलर बदल सकते हैं।
06:39 स्क्रोलर पर क्लिक करें।'कलर सर्कल' की वैल्यू और गतिविधि में बदलाव देखें।
06:45 सॅचूरेशन (saturation) उपयोग करके, हम कलर की कान्सन्ट्रेशन बदल सकते हैं।
06:51 वैल्यू उपयोग करके, समान कलर के भिन्न शेड्स प्राप्त करने के लिए RGB combination बदल सकते हैं।
06:59 इसके आगे एक आईड्रॉपर (eyedropper) आइकन के साथ प्रीव्यू बॉक्स है।
07:04 आईड्रॉपर आइकन पर क्लिक करें।
07:07 अपने महत्व का कलर चुनने के लिए कलर रिंग पर कहीं भी क्लिक करें।
07:11 ओके बटन पर क्लिक करें।स्क्रीन पर बैकग्राउंड कलर बदल जाता है।
07:18 अब सारांशित करते हैं कि हमने क्या सीखा
07:20

इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न के बारे में सीखा

07:23 भिन्न मेन्यूज़
07:24 फाइल टाइप फॉर्मेट्स
07:26 मॉडल टाइप्स और बैकग्राउंड कलर कैसे बदलें।
07:30 यहाँ एक नियत कार्य है
07:33 1. GChemPaint से Saccharide लोड करें और फाइल को '.mdl' फॉर्मेट में सेव करें।
07:39 2. Molecules viewer (मॉलेक्युल्स व्यूअर) में स्ट्रक्चर खोलें।
07:42 3. इमेज को 'PNG' और 'PDF' फाइल टाइप्स में सेव करें।
07:46 4. अनेक बैकग्राउंड कलर्स का प्रयास करें।
07:49 इस URL पर उपलब्ध वीडियो देखें।

http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_ Tutorial

07:53 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
07:56 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर, आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
08:01 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
08:06 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
08:10 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact@spoken-tutorial.org को लिखें।
08:17 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
08:22 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
08:29 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है

http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro]

08:35 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, PoojaMoolya, Sakinashaikh, Shruti arya