Difference between revisions of "GIMP/C2/Setting-Up-GIMP/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with '{| border = 1 |'''Time''' |'''Narration''' |- | 00.21 | Setting up the Gimp पर Meet the GIMP ट्यूटोरियल में आपका स्वागत ह…')
 
 
(3 intermediate revisions by one other user not shown)
Line 16: Line 16:
 
|-
 
|-
 
| 00.30
 
| 00.30
| GIMP में सभी अन्य विंडोज एवं मैकिंतोष प्रोग्रामों की तरह एक बड़ी विंडो के बजाय छोटी विंडोज का प्रयोग किया जाता है।  
+
| GIMP में सभी अन्य विंडोज एवं Macintosh प्रोग्रामों की तरह एक बड़ी विंडो के बजाय छोटी विंडोज का प्रयोग किया जाता है।  
  
 
|-
 
|-
Line 83: Line 83:
 
|-
 
|-
 
| 02.15
 
| 02.15
|यहाँ ब्रशेज, पैटर्न, ग्रेडिएंट एवं इस प्रकार के अन्य डायलॉग हैं।  
+
|यहाँ ब्रशेज, पैटर्न्स, ग्रेडिएंट्स एवं इस प्रकार के अन्य डायलॉग हैं।  
  
 
|-
 
|-
Line 254: Line 254:
 
|-
 
|-
 
| 07.07
 
| 07.07
|इसे 'unstable' कहा जाता है किन्तु GIMP एक ऐसे बिंदु पर पहुँच रहा है जहाँ 2.4 होराइजन में अगला स्टेबल वर्जन होगा और इस वर्ष यह बाजार में किसी अन्य सॉफ्टवेयर की तरह ही स्टेबल है।
+
|इसे 'अनस्टेबल' कहा जाता है किन्तु GIMP एक ऐसे बिंदु पर पहुँच रहा है जहाँ 2.4 होराइजन में अगला स्टेबल वर्जन होगा और इस वर्ष यह मार्केट में किसी अन्य सॉफ्टवेयर की तरह ही स्टेबल होगा।
  
 
|-
 
|-
Line 262: Line 262:
 
|-
 
|-
 
| 07.25
 
| 07.25
| मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।
+
| यह स्क्रिप्ट प्रभाकर द्वारा अनुवादित है।मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Latest revision as of 15:50, 1 September 2014

Time Narration


00.21 Setting up the Gimp पर Meet the GIMP ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.25 आज मैं आपको दिखाना चाहती हूँ कि GIMP को कैसे सेट अप करते हैं जब आप इसे पहली बार प्रयोग कर रहे हों।
00.30 GIMP में सभी अन्य विंडोज एवं Macintosh प्रोग्रामों की तरह एक बड़ी विंडो के बजाय छोटी विंडोज का प्रयोग किया जाता है।
00.39 यह यूनिक्स वर्ल्ड का इतिहास है और यूनिक्स का प्रयोग करने वाले लोग पूरी स्क्रीन पर फैली हुई विंडो और एक ही समय पर बहुत से प्रोग्राम चलाना पसंद करते हैं।


00.49 यदि आप इन विभिन्न विंडोज के साथ कार्य करने में सक्षम नहीं हैं, तो आपको GIMPshop पर देखना चाहिए।
00.57 यह एक प्रोग्राम है जिसमें GIMP का प्रयोग किया जाता है और इसे फोटोशॉप जैसा बनाने के लिए इस पर एक नया यूजर इंटरफेस बनाता है।


01.05 मैं GIMP का प्रयोग करना चाहूँगी, क्योंकि GIMP में बिलकुल नये एवं बेहतर टूल्स हैं।
01.12 यह आज के लिए टिप है, जो आपको उपयोगी जानकारी एवं टिप्स प्रदान करेगी।
01.17 अभी, यहाँ Undo विकल्प के बारे में एक टिप है, जिसके द्वारा आप कुछ चरण पूरे कर सकते हैं और फिर आप Undo का प्रयोग करके उन्हें वापस बदल सकते हैं।


01.26 यह अधिकांश बार कार्य करता है।
01.28 कुछ भी बहुत अलग करने से पहले अपने कार्य को सेव करना बेहतर है।
01.33 अब, अन्य टूल्स पर एक नजर डालते हैं।
01.36 यहाँ GIMP की मुख्य विंडो, the Command Central है।
01.41 और यहाँ शीर्ष पर टूलबॉक्स है।
01.45 फिर हमें टूलबॉक्स से हमारे टूल्स के विभिन्न विकल्पों के अंतर्गत रंग चुनने के लिए रंग बॉक्स प्राप्त होता है।
01.53 इसे थोड़ा और विस्तृत करते हैं।
01.56 यहाँ हमारे पास Layers, Channels, Color Channels, Path and Undo History के लिए डायलॉग बॉक्स हैं।
02.09 इसके नीचे रंग चयन डायलॉग है जहाँ से आप विभिन्न रंग चुन सकते हैं।
02.15 यहाँ ब्रशेज, पैटर्न्स, ग्रेडिएंट्स एवं इस प्रकार के अन्य डायलॉग हैं।
02.21 मैं इनमें से कुछ डायलॉग को टूलबॉक्स में शामिल करना चाहती हूँ। ऐसा करना बहुत आसान है।
02.28 डायलॉग के शीर्षक में शब्द Layers पर क्लिक करें और इसे टूलबॉक्स के नीचे, यहाँ शब्द Color Picker तक खींचें।
02.39 और मुझे यहाँ इस प्रकार एक tabbed डायलॉग प्राप्त होता है।
02.43 मैं इसे चैनल्स के साथ भी करुँगी ।
02.46 मैं Paths के साथ यह करुँगी ।


02.52 और मैं Undo History के साथ यह करुँगी ।
02.54 मुझे नहीं लगता कि मुझे ब्रशेज टूल की आवश्यकता है क्योंकि यदि किसी टूल में ब्रश होती है तो यह यहाँ प्रकट होता है और मैं इसका चयन कर सकती हूँ।
03.09 किन्तु मैं वे रंग रखना चाहती हूँ अतः मैं इस पर क्लिक करती हूँ और इसे Undo History के आगे ड्रैग करती हूँ।
03.16 और यहाँ इस विंडो को बंद किया जा सकता है।
03.23 मैं File >> Dialogs से सभी डायलॉग बॉक्सों को एक्सेस कर सकती हूँ।
03.30 आप यहाँ कुछ डायलॉग देख सकते हैं जो हमारे टूलबॉक्स में नहीं हैं और हमें उनमें से एक यानी टूल्स की आवश्यकता है।


03.38 माय टूल बॉक्स में कुछ ऐसे टूल्स शामिल हैं जिन्हें मैंने कभी प्रयोग नहीं किया है और मैं उन्हें उन टूल्स से बदलना चाहती हूँ जिन्हें मैं प्रयोग करना चाहती हूँ।
03.48 उन टूल्स के साथ शुरू करते हैं जिन्हें मैं रखना चाहती हूँ।
03.51 मैं Curves, Levels, Threshold रखना चाहती हूँ। Brightness एवं Contrast – मैं इनका चयन नहीं करना चाहती हूँ।
03.58 मुझे Perspective Clone की आवश्यकता नहीं है और न ही मुझे Ink या Airbrush की आवश्यकता है।
04.05 और मुझे सभी शेष टूल्स की आवश्यकता है।
04.08 मैं इस पर बाद में अध्ययन करुँगी उसके बाद मैं देखती हूँ कि कितना स्थान शेष बचता है।
04.16 अब मैं File एवं Preferences पर जाती हूँ।
04.26 मैं Environment एवं इंटरफेस को भी वैसा ही छोड़ देती हूँ।
04.32 Theme में, मैं Small का चयन करती हूँ।
04.35 और जब मैं इस विंडो को एक तरफ खींचती हूँ, तो आप देखते हैं कि सभी आइकॉन सिकुड़ गए हैं और वहां टूल्स के बारे में जानकारी के लिए अधिक स्थान मौजूद है।
04.45 Tool options पर जाएँ और डिफ़ॉल्ट इंटरपोलेशन को बदलकर SINC करें, यह रिसाइज करते समय या घुमाते समय पिक्सेलों की गणना करने के लिए सर्वोत्तम इंटरपोलेशन है।
05.00 अन्य सभी विकल्पों को वैसा ही छोड़ दें।
05.03 टूलबॉक्स पर वापस जाएँ और यदि आप इन विकल्पों को रखना चाहते हैं तो इन्हें सलेक्ट करें अन्यथा डी-सेलेक्ट करें।
05.12 आपके पास रंग हो सकते हैं जो फोरग्राउंड एवं बैकग्राउंड रंगों को बदलने का एक सरल तरीका है।
05.19 आप ब्रश एवं ग्रेडिएंट टूल्स प्राप्त कर सकते हैं, यहाँ आपके पास एक छोटी इमेज या सक्रिय इमेज का थंबनेल प्राप्त होता है।
05.29 मुझे इसकी आवश्यकता नहीं है इसलिए मैं इसे डी-सेलेक्ट करती हूँ। यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है कि आप इसे रखना चाहते हैं या नहीं।
05.36 आप डिफ़ॉल्ट इमेज, डिफ़ॉल्ट ग्रिड एवं डिफ़ॉल्ट इमेज विंडो को वैसा ही छोड़ सकते हैं।
05.42 मैं सभी Preferences पूरे कर चुकी हूँ।
05.45 और
05.47 मैंने Path को परिवर्तित नहीं किया है अतः मैं यहाँ इसका प्रयोग नहीं कर सकती हूँ।
05.52 अब मुझे कुछ अधिक स्थान पाने के लिए यहाँ केवल एक टूल को हटाना होता है। किन्तु सर्वप्रथम मै इसे कुछ चौड़ा करुँगी।
06.01 आप देख सकते हैं कि टूलबॉक्स डायलॉग काफी तंग हो गया है।
06.06 बस इसे यहाँ खींचें।
06.08 मुझे लगता है कि मैं यहाँ बिना एक नई पंक्ति बनाये 3 और टूल्स डाल सकती हूँ।
06.19 अतः मैं Brightness, Hue-Saturation एवं Color Balance को शामिल करुँगी।
06.24 उन सभी टूल्स पर, जो यहाँ नहीं दिखाए गए हैं, File एवं Dialogs पर क्लिक करके पहुंचा जा सकता है।
06.39 और अब हमने अपना कार्य करने के लिए सेट कर लिया है।
06.42 जब आप GIMP को बंद करते हैं, सभी विकल्प स्वतः ही सेव हो जाते हैं और ये वैसे ही शुरू होंगे जैसे आपने बंद किये हैं।


06.52 और बहरहाल, मैं डेवलपमेंट वर्जन का प्रयोग कर रही हूँ, जो कि GIMP 2.3.18 का अनस्टेबल वर्जन है।
07.02 मैंने अभी देखा कि आज 2.3.19 वर्जन जारी किया गया।
07.07 इसे 'अनस्टेबल' कहा जाता है किन्तु GIMP एक ऐसे बिंदु पर पहुँच रहा है जहाँ 2.4 होराइजन में अगला स्टेबल वर्जन होगा और इस वर्ष यह मार्केट में किसी अन्य सॉफ्टवेयर की तरह ही स्टेबल होगा।
07.22 यह GIMP को सेट करने के बारे में था।
07.25 यह स्क्रिप्ट प्रभाकर द्वारा अनुवादित है।मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh, Shruti arya