Difference between revisions of "Java/C2/Installing-Eclipse/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Line 144: Line 144:
 
|-
 
|-
 
|    04:45
 
|    04:45
| ऑपरेशन पूरा हो गया है, जब टर्मिनल '''DOLLAR PROMPT  रिटर्न करता है। clear टाइप करें और स्क्रीन क्लियर करने के लिए एंटर दबाएं ।
+
| ऑपरेशन पूरा हो गया है, जब टर्मिनल '''DOLLAR PROMPT''' रिटर्न करता है। clear टाइप करें और स्क्रीन क्लियर करने के लिए एंटर दबाएं ।
 
|-
 
|-
 
|  04:55
 
|  04:55

Revision as of 14:17, 24 July 2014

Time Narration
00:01 लिनक्स पर Eclipse संस्थापन के इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में, आप उबंटू और Redhat ऑपरेटिंग सिस्टम पर Eclipse संस्थापित करना सीखेंगे ।
00:15 इस ट्यूटोरियल के लिए हम उबंटू 11.10 का उपयोग कर रहे हैं ।
00:20 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए आपके पास होना चाहिए...
00:22 इंटरनेट से जुडा होना और लिनक्स में टर्मिनल का उपयोग करने का ज्ञान।
00:28 आपके पास root एक्सेस या sudo की अनुमति भी होनी चाहिए ।
00:32 यदि आपको root या sudo के बारे में पता नहीं है, तो चिंता न करें ।
00:36 आप ट्यूटोरियल के माध्यम से आगे बढ़ सकते हैं ।
00:39 यदि आप proxy का उपयोग करने वाले नेटवर्क पर हो, तो आपको proxy का एक्सेस करना ही चाहिए ।
00:45 यदि नहीं तो, संबंधित ट्यूटोरियल के लिए कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ ।
00:51 दिखाये गए कमाण्ड का उपयोग करके अब हमे उबंटू पर Eclipse संस्थापित करना चाहिए ।
00:55 और Redhat पर भी ऐसा ही करने के लिए कुछ परिवर्तनो के बारे में भी सीखना आवश्यक है।
01:05 अब टर्मिनल खोलें ।
01:07 Control, Alt और t दबाएँ ।
01:10 यह उबंटू में टर्मिनल की शुरूआत करता है ।
01:18 यदि आप proxy का उपयोग करने वाले नेटवर्क पर हो, तो आपको उसे टर्मिनल पर सेट करना होगा ।
01:23 यदि आपको पता नहीं proxy क्या है, तो आप उपयोगित नेटवर्क पर नही हो सकते ।
01:28 तो आप यह स्टेप छोड़ सकते हैं ।
01:30 जो proxy का उपयोग कर रहे हैं उनको इसे निर्धारित करना होगा ।
01:34 यहाँ दो प्रकार की proxy हैं ।
01:36 एक के लिए username और पासवर्ड की आवश्यकता है, जबकि दूसरे के लिए नहीं।
01:40 संबंधित व्यक्ति से, आप उपयोग कर रहे proxy के प्रकार का पता लगाएँ ।
01:45 टर्मिनल पर टाइप करें sudo SPACE HYPHEN s
01:52 लेकिन इसे प्रोम्प्ट करें, पासवर्ड टाइप करें ।
01:57 ध्यान दें जैसे आप पासवर्ड टाइप करें, यहाँ asterisk या अन्य सिम्बल के रूप में कोई भी फीडबैक नहीं है, एंटर दबाएं ।
02:06 ध्यान दें कि प्रोम्प्ट सिम्बल DOLLAR से HASH में बदल गया है ।
02:14 अब टाइप करें

export SPACE http UNDERSCORE proxy EQUAL TO http://tsuser:tspwd@10.24.0.2:8080

02:47 इस कमाण्ड में, proxy authentication के लिए 'tsuser यूजरनेम और 'tspwd पासवर्ड है।
02:55 कृपया अपनी जरूरत के अनुरूप इन वेल्यूस को बदलें ।
02:59 10.24.0.2' proxy का होस्ट एड्रेस है और 8080 पोर्ट नंबर है ।
03:07 अपनी जरूरत के अनुरूप इन विवरणों को भी बदलें, एंटर दबाएँ ।
03:14 कुछ मामलों में नेटवर्क को authentication की आवश्यकता नहीं होती है ।
03:18 ऐसे मामलों में यूज़रनेम और पासवर्ड का हिस्सा रिक्त छोड़ा जा सकता है ।
03:22 मेरे proxy को authentication की आवश्यकता नहीं है, मैं उन विवरणो को मिटा रहा हूँ ।
03:28 पूर्व कमाण्ड के लिए अप एरो दबाएं और यूज़रनेम और पासवर्ड मिटाएँ और
03:35 एंटर दबाएं ।
03:36 ये कमाण्ड्स http proxy सेट करता है। हमें पता है https proxy कैसे सेट करते है।
03:44 पूर्व कमाण्ड पर जाने लिए अप एरो दबाएं और http' से https में परिवर्तन के लिए s टाइप करें और एंटर दबाएँ ।
03:54 हमने सफलतापूर्वक proxy सेट की है ।
03:58 नॉर्मल प्रोम्ट पर लौटने के लिए 'Ctrl + D दबाएं ।
04:02 clear टाइप करें और स्क्रीन क्लियर करने के लिए एंटर दबाएं ।
04:11 अब हम Eclipse संस्थापित करेंगे ।
04:14 टाइप करें sudo SPACE apt HYPHEN get SPACE update.
04:25 यह कमांड सभी उपलब्ध सॉफ्टवेयर की सूची दर्शाता है, एंटर दबाएं ।
04:33 आपके इंटरनेट की गति के अनुसार, यह सॉफ्टवेयर की सूची दर्शाने में समय लेता है।
04:45 ऑपरेशन पूरा हो गया है, जब टर्मिनल DOLLAR PROMPT रिटर्न करता है। clear टाइप करें और स्क्रीन क्लियर करने के लिए एंटर दबाएं ।
04:55 टाइप करें sudo' spaceapt hypen 'get spaceinstall spaceeclipse और एंटर दबाएं ।
05:10 यह कमाण्ड्स सिस्टम पर Eclipse सॉफ्टवेयर लाकर संस्थापित करता है।
05:15 लाइन पर ध्यान दें, जो दर्शाती है needs to get 10.8 Mb.
05:22 आपके सिस्टम के आधार पर यह संख्या भिन्न होगी और आपके इंटरनेट की गति के आधार पर
05:27 पैकेजेस दर्शाने के लिए भिन्न समय लगेगा।
05:30 Y' याN के प्रोम्प्ट पर Y टाइप करें और एंटर दबाएं ।
05:39 सारे जरूरी पैकेजेस डाउनलोड किए हैं और सिस्टम में खोल दिए हैं ।
05:59 जब टर्मिनल Dollar प्रोम्ट पर लौटता, तब संस्थापन पूर्ण होता है।
06:05 अब सत्यापित करें, यदि Eclipse संस्थापित हुआ है और सिस्टम पर उपलब्ध है।
06:10 Alt+ F2 दबाएं, डायलॉग बॉक्स में Eclipse टाइप करें और एंटर दबाएं ।
06:22 यह Eclipse एप्लिकेशन की शुरूआत करता है। यदि Eclipse संस्थापित नहीं है, तो यह एप्लिकेशन नहीं खोलेगा ।
06:31 हमें Workspace Launcher prompt. मिलेगा । आगे बढ़ने के लिए OK क्लिक करें।
06:40 और हमें Welcome to Eclipse” पेज मिलता है । इसका अर्थ है सिस्टम पर Eclipse सफलतापूर्वक संस्थापित हुआ है।
06:53 Debian ,Kubuntu और Xubuntu पर Eclipse संस्थापित करने की प्रक्रिया उबंटु के समान ही है ।
07:04 Redhat पर Eclipse संस्थापित करने की प्रक्रिया उबंटु के समान ही है ।
07:09 फर्क सिर्फ लाने और संस्थापित करने के लिए उपयोगित कमांड्स में है।
07:13 सॉफ्टेवेयर की सूची लाने के लिए उपयोग करें sudo SPACE yum SPACE update
07:19 Eclipse संस्थापित करने के लिए उपयोग करें sudo SPACE yum SPACE install SPACE eclipse.
07:27 Fedora, centos और suselinux पर Eclipse संस्थापित करने की प्रक्रिया Redhat के समान ही है।
07:37 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल की समाप्ति पर आ गए हैं।
07:39 उबंटू और समान ऑपरेटिंग सिस्टम' और Redhat और समान ऑपरेटिंग सिस्टम' पर Eclipse कैसे संस्थापित करना है, इसे हमने देखा।
07:49 इस ट्यूटोरियल के लिए नियत-कार्य के रूप में।
07:52 अधिक ऑपरेटिंग सिस्टम पता करें, जिसमें Eclipse के लिए समान संस्थापन प्रक्रिया हो ।
07:59 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के बारे में अधिक जानने के लिए निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें ।
08:04 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
08:07 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
08:12 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
08:13 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती हैं।
08:16 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
08:19 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken -tutorial.org. को लिखें।
08:26 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
08:30 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
08:36 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
08:42 यह स्क्रिप्ट लता द्वारा अनुवादित है, मैं यश वोरा अब आपसे विदा लेता हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Gaurav, Sakinashaikh