Gedit-Text-Editor/C3/Third-party-plugins-in-gedit/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 gedit Text editor में Third party Plugins पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में, हम third party plugins को संस्थापित करना और इनका उपयोग करना सीखेंगे।
00:15 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं ऊबंटु लिनक्स 14.04 ऑपरेटिंग सिस्टम gedit Text editor 3.10 का उपयोग कर रही हूँ।
00:25 इस ट्यूटोरियल का अनुसरण करने के लिए, आपको किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
00:32 अब हम third party plugins के बारे में सीखेंगे।
00:36 Plugins अन्य प्रोग्रामर्स द्वारा भी बनाएं जाते हैं।
00:40 इन्हें third party plugins कहते हैं।
00:44 यह आपको अतिरिक्त फंक्शन देते हैं जो कि डिफॉल्ट gedit plugins में उपलब्ध नहीं होते हैं।
00:51 third-party plugin को संस्थापित करने में शामिल हैं: निम्न लिंक से plugin को डाउनलोड करना।

https://wiki.gnome.org/Apps/Gedit

00:58 plugin फाइल्स को सही डायरेक्टरी में रखना।
01:02 plugin सक्रिय करना।
01:05 Plugins को डाउनलोड करने के लिए gedit वेबसाइट पर जायें।
01:10 ऊपरी दायें कोने पर plugins लिंक पर क्लिक करें।
01:14 Lists of gedit plugins. पर क्लिक करें।
01:18 हम gedit Text editor के विभिन्न वर्जन्स के लिएthird-party plugins के बहुत सारे लिंक्स देख सकते हैं।
01:25 क्योंकि मेरे gedit का वर्जन 3.10 है, तो मैं 3.8 और 3.10 के वर्जन के लिए क्लिक करूँगी।
01:34 आपको अपने gedit वर्जन के आधार पर लिंक को चुनना है।
01:39 विभिन्न third party plugins को देखने के लिए नीचे स्क्रोल करें।
01:44 Intelligent Text completion की विशेषताओं का पता लगाते हैं।
01:49 ऑटो-क्लोज ब्रैकेट्स और क्वोट्स
01:52 ऑटो-कम्पलीट html टैग्स
01:55 फंक्शन या लिस्ट के बाद ऑटो-इंडेंट
01:59 मैं प्रदर्शित करूँगी कि Intelligent Text Completion को कैसे संस्थापित और उपयोग करना है।
02:06 Gedit वेबसाइट पर जाएँ।
02:09 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
02:11 हम Intelligent Text Completion के लिए विशेषताएँ और संस्थापन विवरण देख सकते हैं।
02:18 अपनी समझ के लिए जानकारी को अच्छे से देखें।
02:22 ऊपरी दायें कोने पर Clone or download ड्रोप डाउन बॉक्स पर क्लिक करें।
02:29 फिर Download Zip पर क्लिक करें।
02:32 Save file ऑप्शन चुनें और Ok पर क्लिक करें।
02:36 फाइल Downloads फोल्डर में सेव हो गई है।
02:40 फाइल को एक्स्ट्रैक करें। उपलब्ध फाइल्स को देखने के लिए फोल्डर खोलें।
02:47 मैं gedit3-8 फोल्डर को कॉपी करूँगी, क्योंकि मेरा gedit वर्जन इसकी तुलना में उच्च है।
02:55 हमें इस फोल्डर को Home डायरेक्टरी में dot local/share/gedit/plugins' में कॉपी करने की जरूरत है।
03:05 Home डायरेक्टरी चुनें।
03:08 मैन्यू बार पर View मैन्यू पर क्लिक करें और Show Hidden Files चुनें।
03:15 .local share फोल्डर पर जायें।
03:20 Gedit सबडायरेक्टरी बनाएँ, यदि यह यहाँ नहीं है।
03:26 Gedit डायरेक्टरी के अंदर, एक और plugins नामक सबडायरेक्टरी बनाएँ।
03:33 फोल्डर को पेस्ट करें या फोल्डर से फाइल्स को plugins के अंदर कॉपी करें।
03:39 Third party plugin फाइल्स सही डायरेक्टरी में कॉपी होनी चाहिए, जैसे कि यहाँ दिखाया गया है।
03:45 अब हमारा plugin उपयोग करने के लिए तैयार हैं।
03:49 gedit Text editor खोलें।
03:52 मैन मैन्यू से, Edit और Preferences पर क्लिक करें।
03:56 Plugins टैब के नीचे, हमारे third party plugin जुडें हैं या नहीं देखने के लिए नीचे स्क्रोल करें।
04:03 हम देख सकते हैं Intelligent Text completion plugin हमारी सूची में जुड गई है।
04:09 बॉक्स को चैक करें। Close पर क्लिक करें।
04:13 देखते हैं कि Intelligent Text completion हमें html प्रोग्राम लिखने में कैसे मदद करता है।
04:19 मैं टैग्स टाइप करूँगी जैसे यहाँ दिखाया गया है।
04:23 लेस दैन सिंबल के बाद, बैकस्लेश दबाएँ।
04:27 यह स्वत: ही title क्लोजिंग टैग प्रविष्ट होता है।
04:32 अगली लाइन में, लेस दैन बैकस्लेश टाइप करें। आप देख सकते हैं कि head क्लोजिंग टैग प्रविष्ट हो गया है।
04:41 फिर से लेस दैन बैकस्लेश टाइप करें। html क्लोजिंग टैग भी प्रविष्ट हो जाता है।
04:48 अत:, यह स्वत: ही html टैग्स का पता करता है और उन्हें बनाता है।
04:54 सोर्स कोड को लिखते समय यह हमारे कार्य को आसान बना देता है।
04:59 हम देख सकते हैं, कि सिंटेक्स हाइलाइट off mode में है।
05:02 जब तक आप डॉक्यूमेंट को gedit Text editor में सेव नहीं करते हैं, सिंटेक्स हाइलाइट off रहता है।
05:10 आप इसे View और Highlight Mode मैन्यू पर क्लिक करके ON कर सकते हैं।
04:16 आप अपने सोर्स कोड के आधार पर मोड का चयन कर सकते हैं।
05:02 क्योंकि हमारा प्रोग्राम HTML है, मैं सूची से HTML ऑप्शन चुनुँगी।
05:28 हम देख सकते हैं कि हमारा HTML कोड सिंटेक्स के साथ हाइलाइट हो गया है।
05:33 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं। संक्षेप में
05:38 इस ट्यूटोरियल में, हमने third party plugins का संस्थापन और इसका उपयोग करने के बारे में सीखा।
05:45 यहाँ आपके लिए असाइनमेंट है। gedit Text editor के लिए Advanced find/replace plugin नामक plugin को डाउनलोड और संस्थापित करें।
05:56 इसे सक्षम करें और इसके फंक्शन्स को देखें।
06:00 निम्न लिंक पर दिया गया वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
06:07 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाओं का आयोजन करती है और प्रमाण पत्र भी देते हैं। अधिक जानकारी के लिए, हमें लिखें।
06:16 कृपया अपने सवालो को समय के साथ इस फोरम में पोस्ट करें।
06:21 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इस मिशन की अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
06:33 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे की ओर से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Vikaskothiyara