LibreOffice-Suite-Base/C2/Modify-a-simple-form/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Visual Cues Narration
00:00 लिबरऑफिस बेस पर इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:04 मॉडिफाइंग ए फॉर्म के इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे कि कैसे एक फॉर्म में डेटा प्रविष्ट करें, फॉर्म में बदलाव करें।
00:14 पिछले ट्यूटोरियल में, हमने लिबरऑफिस बेस का इस्तेमाल करते हुए फॉर्म बनाना सीखा था।
00:22 हमने अपने उदाहरण Library डेटाबेस में एक सरल Books data entry फॉर्म बनाया था।
00:29 चलिए देखते हैं कि कैसे हम इस फॉर्म का इस्तेमाल करते हुए, Books सूची में डेटा प्रविष्ट करते हैं।
00:39 चलिए सबसे पहले LibreOffice Base program शुरू करते हैं, यदि वह पहले से नहीं खुला है।
00:48 और अपना Library डेटाबेस खोलते हैं।
00:52 यदि बेस पहले से ही खुला है, तो हम File मेन्यू के अंदर Open पर क्लिक करके Library डेटाबेस खोल सकते हैं।
01:03 या इसे File मेन्यू के अंदर Recent Documents पर क्लिक करके खोल सकते हैं।
01:08 अब हम Library डेटाबेस में हैं।
01:12 चलिए बाएँ पैनेल पर Database सूची में Forms आइकन पर क्लिक करते हैं।
01:18 ध्यान दीजिये कि Forms के भीतर इस विंडो में 'Books Data entry form' चिह्नांकित हो गया है।
01:28 चलिए इस फॉर्म नाम पर दायाँ क्लिक करते हैं और Open पर क्लिक करते हैं।
01:33 अब हम Books सूची के फील्ड्स के समरूप लेबल्स और टेक्स्ट बॉक्सेस के साथ नीले बैकग्राउंड के साथ एक नई विंडो देखते हैं।
01:45 चलिए प्रत्येक फील्ड में जाने के लिए tab बटन पर क्लिक करते हैं, और जैसे ही हम अंतिम में जाते हैं, बेस अगला रिकॉर्ड खोलता है।
01:56 इस तरह से हम रेकॉर्ड्स का पारगमन कर सकते हैं।
02:00 या रेकॉर्ड्स के बीच जाने के लिए हम टूलबार में नीचे काले त्रिकोण आइकंस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
02:10 वैकल्पिक रूप से, एक विशिष्ट रिकॉर्ड पर जाने के लिए, टूलबार के नीचे रिकॉर्ड संख्या टाइप करिये और enter बटन या tab बटन दबाइए।
02:23 चलिए अंतिम रिकॉर्ड पर चलते हैं जोकि पाँचवा है।
02:29 अब चलिए एक नया रिकॉर्ड जोड़ते हैं।
02:34 यह करने के लिए, New Record आइकन पर क्लिक करिये, जोकि टूलबार के नीचे अंतिम रिकॉर्ड आइकन से दूसरा दायाँ है।
02:46 घ्यान दीजिये कि हम खाली टेक्स्ट बॉक्सेस और नीचे रिकॉर्ड संख्या देखते हैं जोकि 6 है ।
02:55 अब हम एक नया रिकॉर्ड, एक नई पुस्तक कि सूचना के साथ जोड़ने के लिए तैयार हैं।
03:03 Title टेक्स्ट बॉक्स में 'Paradise Lost' टाइप करते हैं और अगली फ़ील्ड पर जाने के लिए tab बटन का इस्तेमाल करते हैं।
03:17 author के सामने 'John Milton' टाइप करते हैं।
03:23 PublishYear के सामने '1975' टाइप करते हैं।
03:28 Publisher के सामने 'Oxford'
03:31 और price के सामने 200
03:36 यहाँ, हमने अभी Books टेबल में Books Data Entry Form का इस्तेमाल करते हुए एक नया रिकॉर्ड प्रविष्ट किया।
03:45 हम इस विंडो को बंद करते हैं।
03:47 इस प्रकार से हम और रेकॉर्ड्स या डेटा जोड़ सकते हैं।
03:53 चलिए देखते हैं कि यदि Base नें अंतिम रिकॉर्ड के साथ Books टेबल में सुधार किया है या नहीं जिसे हमने अभी प्रविष्ट किया है।
04:02 इसके लिए, लिबरऑफिस बेस मुख्य विंडो में, चलिए दायें पैनेल में Books टेबल पर डबल क्लिक करते हैं।
04:12 नये रिकॉर्ड जिसे हमने फॉर्म के जरिये यहाँ प्रविष्ट किया था उसपर ध्यान दीजिये।
04:18 ठीक है, हम इस विंडो को अब बंद करेंगे।
04:23 अब चलिए सीखते हैं कि कैसे अपने फॉर्म में सरल सुधार करें।
04:30 हम बाएँ पैनेल पर डेटाबेस सूची में Forms आइकन पर क्लिक करेंगे।
04:37 और इस पर दायाँ क्लिक करके और 'edit' चुनकर बदलाव करने के लिए 'Books Data Entry form' खोलेंगे।
04:47 अब एक परिचित विंडो खुलती है।
04:51 इसके अलावा यदि आप लेबल 'title' पर क्लिक करते हैं, तो आप लेबल और टेक्स्ट बॉक्स को घेरे हुए कई सारे छोटे हरे बॉक्स देखेंगे।
05:02 इसका मतलब है कि design window फॉर्म में है।
05:08 और हम फॉर्म का रूप और उसके एलीमेंट्स और साथ ही उसकी कार्यत्मकता बदल सकते हैं।
05:17 उदाहरणस्वरुप, हम लेबल्स और टेक्स्ट बॉक्सेस का स्थान और आकर बदल सकते हैं।
05:25 इन्हें properties भी कहते हैं।
05:28 लेबल टाइटल पर डबल क्लिक करिये।
05:31 यह Properties नामक एक छोटा popup विंडो खोलता है।
05:38 यहाँ अनेक प्रकार के एलीमेंट्स पर ध्यान दीजिये।
05:48 अब चलिए लेबल 'author' पर क्लिक करते हैं, ध्यान दीजिये कि Properties विंडो रिफ्रेश होती है और लेबल Author की विशेषता दर्शाती हैं।
06:01 अतः हम जैसे ही हम फॉर्म पर विभिन्न एलीमेंट्स पर क्लिक करते हैं, हम देखते हैं कि Properties विंडो चुनित एलीमेंट की विशेषता को दर्शाने के लिए रिफ्रेश होती है।
06:14 अब, Properties विंडो टाइटल Properties MultiSelection की तरह से पढता है।
06:21 ऐसा इसलिए क्योंकि हम देख सकते है कि author लेबल और उसका टेक्स्टबॉक्स इसके बगल में ही है, हरे बॉक्सेस के एक समूह में रखे गये हैं।
06:34 base ने लेबल्स को स्वतः ही लेबल्स और उसके उनुरूप टेक्स्टबॉक्सेस को फॉर्म में समूहीकृत कर दिया है।

हम इसे असमूहीकृत कर सकते हैं।

06:44 Title लेबल पर दायाँ क्लिक करिये और फिर नीचे 'Group' पर क्लिक करिये फिर 'Ungroup' पर क्लिक करिये।
06:54 अब हम देखते हैं कि लेबल टाइटल और उनके टेक्स्ट बॉक्स असमूहीकृत हो गये हैं।
07:02 इस प्रकार से, हम फॉर्म में विशिष्ट एलीमेंट्स की विशेषताओं में बदलाव कर सकते हैं।
07:10 अगला, चलिए टाइटल टेक्स्ट बॉक्स में एक टूल टिप जोड़ते हैं।
07:16 अब चलिए Properties विंडो में नीचे तक स्क्रोल करते हैं।
07:22 लेबल 'Help text' पर ध्यान दीजिये और यहाँ, चलिए टाइप करते हैं 'Enter the title of the book here'
07:32 अब, सबसे ऊपर File मेन्यु के नीचे Save आइकन पर क्लिक करके फॉर्म सेव करते हैं। और हम इस विंडो को बंद करेंगे।
07:46 अब देखते हैं, हमारा फॉर्म हमारे किये गये बदलावों के बाद कैसा दिखता है।
07:54 इसके लिए, Base मुख्य विंडो में जाते हैं, बाएँ पैनेल में Forms आइकन पर क्लिक करिये।
08:03 और दायें पैनेल में 'Books Data Entry Form' पर डबल क्लिक करिये।
08:10 माउस को टाइटल लेबल या टेक्स्ट बॉक्स के ऊपर दर्शाते हैं।
08:17 ध्यान दीजिये कि एक टूल टिप दिखेगी जो कहेगी 'Enter the title of the book here'.
08:24 अतः अब, हमने सीखा कि कैसे अपने फॉर्म में सरल बदलाव करें।
08:31 हम Base ट्यूटोरियल के अगले भाग में देखंगे कि कैसे एक फॉर्म में अधिक बदलाव करें।
08:39 यहाँ पर एक नियत कार्य है।
08:41 Members टेबल के लिए एक साधारण फॉर्म बनाइए।
08:46 अब हम लिबरऑफिस बेस में फॉर्म में बदलावों पर इस ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर हैं।
08:52 संक्षेप में, हमने सीखा कि कैसे फॉर्म में डेटा प्रविष्ट करें , और कैसे फॉर्म में बदलाव करें।
09:00 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।


09:12 यह प्रोजेक्ट http://spoken-tutorial.org. द्वारा संचालित है।
09:17 इस पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है। http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro.
09:22 आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pravin1389