Python-3.4.3/C3/Basic-datatypes-and-operators/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Data types and operators पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे

Python में Data types जैसे कि Numbers और Boolean

00:16 और Python में Operators जैसे कि

Arithmetic operators और Boolean operators

00:25 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ

Ubuntu Linux 16.04 ऑपरेटिंग सिस्टम Python 3.4.3 और IPython 5.1.0

00:39 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपको पता होना चाहिए कि ipython console पर बुनियादी Python कमांड कैसे रन की जाती है।
00:47 यदि नहीं, तो इस वेबसाइट पर प्रासंगिक Python ट्यूटोरियल देखें।
00:52 नंबर्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए Python में यहाँ तीन built-in data types हैं।

int float और complex

01:01 ipython शुरू करते हैं। टर्मिनल खोलें।
01:06 ipython3 टाइप करें और एंटर दबाएँ।
01:12 यहाँ से, याद रखें कि टर्मिनल पर प्रत्येक कमांड टाइप करने के बाद एंटर की दबानी है।
01:19 पहले int के बारे में देखते हैं। टाइप करें a is equal to 13
01:26 अभी a टाइप करें, अब हमारे पास पहला int वेरिएबल a है।
01:32 a का टाइप देखने के लिए, टाइप करें type parentheses में a. इसका अर्थ है कि a integer data type है।
01:42 यहाँ फेरबदल करने के लिए int data type से जुड़े कुछ फंक्शन्स हैं।
01:48 इनका पता a dot टाइप करके लगाया जा सकता है और फिर टैब की दबाएं। यहां आप फंक्शन्स की सूची देख सकते हैं।
01:58 int data type किसी भी साइज का integers हो सकता है।
02:02 एक उदाहरण देखते हैं। टाइप करें b is equal to 20 times 9 . यहाँ हम b में 20 बार दोहराए गए 9 को स्टोर कर रहे हैं।
02:15 टाइप करें: type parentheses में b. हम देख सकते हैं कि b का type integer है।
02:23 आगे हम float data type के बारे में देखेंगे। टाइप करें p is equal to 3.141592
02:33 टाइप करें: type parentheses में p. हम देख सकते हैं कि p का type float है।
02:41 सूची में अंतिम data type complex नंबर है। टाइप करें c is equal to 3.2 plus 4.6j .
02:51 यह दो floats का मेल है। काल्पनिक भाग को i के बजाय j के रूप में परिभाषित किया गया है।
03:00 Complex नम्बर्स के पास बहुत सारे फंक्शन्स हैं, जो उनके लिए विशिष्ट हैं। c dot टाइप करें और फिर टैब की दबाएँ।
03:09 उनमें से कुछ का प्रयास करें। टाइप करें c dot real .
03:15 टाइप करें c dot imag
03:18 c dot real complex नंबर का real part और c dot imag imaginary part देता है।
03:27 हम abs parentheses में c टाइप करके c की ऐब्सलूट वैल्यू प्राप्त कर सकते हैं।
03:35 Python में Boolean भी है, जो कि built-in type है। इसे देखने के लिए टाइप करें t is equal to True, T कैपिटल में।
03:47 अब आप 't' पर अलग Boolean operations लागू कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, टाइप करें f is equal to not t
03:58 f की वैल्यू देखने के लिए, टाइप करें f
04:03 टाइप करें f or t. आउटपुट True है।
04:10 टाइप करें f and t . आउटपुट False है।
04:16 यदि आप एक operator को दूसरे से पहले लागू करना चाहते हैं तो क्या होगा?
04:21 हम precedence के लिए parentheses का उपयोग कर सकते हैं। इसे जांचने के लिए एक छोटा कोड लिखते हैं।

टाइप करें a is equal to False

04:33 टाइप करें, b is equal to True
04:37 टाइप करें, c is equal to True
04:41 अब हम देखेंगे कि precedence parenthesis के साथ कैसे बदलता है।
04:46 दो expressions और उनके evaluations को देखते हैं।
04:51 टाइप करें, parentheses में a and b or c
04:57 यह expression True वैल्यू देता है।
05:01 अब टाइप करें: a और parentheses में b or c . यह False वैल्यू देता है।
05:11 अब Python3 में उपलब्ध कुछ operators को देखते हैं।
05:16 Python जोड़ के लिए प्लस साइन का उपयोग करता है। टाइप करें, 23 plus 74
05:24 घटाने के लिए माइनस साइन। टाइप करें, 23 minus 56'
05:32 गुणा के लिए एस्टेरिस्क साइन। टाइप करें, 45 asterisk 76
05:41 भाग के लिए स्लेश साइन। टाइप, 384 slash 16
05:51 ऑपरेटर्स के साथ आगे बढ़ते हैं।
05:55 modulo ऑपरेशन के लिए परसेंटेज साइन। Modulo ऑपरेटर शेष वैल्यू देता है।
06:03 टाइप करें, 87 percentage sign 6
06:08 एक exponent के लिए दो एस्टेरिस्क। टाइप करें, 7 asterisk asterisk 8
06:17 यदि, हम वेरिएबल की वर्तमान वैल्यू का उपयोग करना चाहते हैं जिसमें result एक्सप्रैशन में स्टोर होता है।
06:25 हम ऑपरेटर को equal to से पहले प्रविष्ट करके यह कर सकते हैं।
06:30 टाइप करें a is equal to 73
06:35 टाइप करें, a asterisk equal to 34. a की वैल्यू देखने के लिए a टाइप करें।
06:44 फिर से हम a is equal to 73 टाइप करके समान वैल्यू a के लिए असाइन करेंगे।
06:52 टाइप करें, a is equal to a asterisk 34.
06:58 a टाइप करें। आप देख सकते हैं कि दोनों एक्सप्रेशन्स समान वैल्यू दे रहे हैं।
07:05 वीडियो को रोकें। इस प्रश्न को हल करने का प्रयास करें और वीडियो को पुनः शुरू करें। Python का उपयोग करके 3 का वर्गमूल ज्ञात कीजिए।
07:15 हल आपकी स्क्रीन पर है। 3 asterisk asterisk 0.5 3 का वर्गमूल देता है।
07:24 वीडियो को रोकें। इस प्रश्न को हल करने का प्रयास करें 3 asterisk asterisk 0.5 और वीडियो को फिर से शुरू करें।
07:30 क्या आप नीचे के एक्सप्रेसन्स के लिए समान वैल्यू प्राप्त करेंगे?
07:34 सल्यूशन के लिए टर्मिनल पर जाएँ।
07:37 टाइप करें, 3 asterisk asterisk 0.5. यह ऑपरेशन एक float देता है।
07:45 टाइप करें, 3 asterisk asterisk 1/2 यह ऑपरेशन भी एक float देता है, लेकिन अलग वैल्यू।

इसलिए, हमें एक्सप्रेसन्स के लिए समान वैल्यू नहीं मिलेगी।

07:59 समान वैल्यू पाने के लिए, टाइप करें 3 asterisk asterisk parentheses में 1/2

हम देख सकते हैं कि अब वैल्यूज समान हैं।

08:11 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
08:15 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा

Python में data types जैसे Numbers और Boolean और

08:22 Python में ऑपरेटर्स जैसे

Arithmetic ऑपरेटर्स और Boolean ऑपरेटर्स

08:28 यहाँ हल करने हेतु आपके लिए कुछ स्वतः निर्धारण वाले प्रश्न हैं।

नम्बर्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए Python में तीन built-in data types क्या हैं? exponent खोजने के लिए किस ऑपरेटर का उपयोग किया जाता है?

08:42 और उत्तर हैं

1. built-in data types हैं: int float और complex

08:51 2.exponent ज्ञात करने के लिए दो ** asterisks का उपयोग किया जाता है।
08:56 कृपया समय के साथ अपने प्रश्नों को इस फोरम में पोस्ट करें।
09:00 कृपया इस फोरम में Python से संबंधित अपने सामान्य प्रश्नों को पोस्ट करें।
09:05 FOSSEE टीम TBC परियोजना का संयोजन करती है।
09:09 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। अधिक जानकारी के लिए, इस वेबसाइट पर जाएँ।
09:20 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh