Moodle-Learning-Management-System/C2/Enroll-Students-and-Communicate-in-Moodle/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Enroll Students and Communicate in Moodle पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि: csv file द्वारा उपलोड किए गए छात्रों को course में नामांकित कैसे करें
00:18 courses में groups कैसे बनाएं और छात्रों को messages और notes कैसे भेजें।
00:26 इस ट्यूटोरियल का उपयोग करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ: Ubuntu Linux OS 16.04
00:33 XAMPP 5.6.30 से प्राप्त Apache, MariaDB और PHP
00:41 Moodle 3.3 और Firefox वेब ब्राउजर।

आप अपने पसंद के किसी भी वेब ब्राउजर का उपयोग कर सकते हैं।

00:51 हालांकि Internet Explorer का उपयोग न करें, क्योंकि इसके कारण कुछ प्रदर्शन विसंगतियां आती हैं।
01:00 इस ट्यूटोरियल के अनुसार आपके site administrator द्वारा आपको teacher के रूप में पंजीकृत किया गया है, और कम से कम आपको एक course असाइन किया गया है।
01:11 यह भी माना गया है कि आपने अपने कोर्स के लिए कुछ कोर्स सामाग्री, नियतकार्य और क्वीज़ शामिल किए हैं।
01:19 यदि नहीं, तो कृपया इस वेबसाइट पर संबंधित Moodle ट्यूटोरियल का अनुकरण करें।
01:26 शुरू करने से पहले, कृपया अपने Moodle site administrator को आपकी Moodle साइट में 5 या 6 यूजर्स को जोड़ने के लिए कहें।
01:36 आप इन नए यूजर्स को बाद में अपने कोर्स में शामिल करेंगे। इसलिए सुनिश्चित करें, कि आपकी Moodle साइट में नए यूजर्स जोड़े गए हैं।
01:47 Moodle में शिक्षक सिस्टम पर नए यूजर्स नहीं जोड़ सकते हैं।

वे केवल site administrator द्वारा पहले से ही जोड़े गए यूजर्स को नामांकित कर सकते हैं।

01:59 ब्राउजर पर जाएं और teacher के रूप में अपनी Moodle site पर लॉगिन करें।
02:06 बाएं navigation menu में Calculus course पर क्लिक करें।
02:11 ऊपरी दाईं ओर पर gear icon पर क्लिक करें और फिर More... पर क्लिक करें।
02:18 हम Course Administration पेज पर हैं।
02:22 Users टैब पर क्लिक करें।
02:25 Users सेक्शन में Enrolled users लिंक पर क्लिक करें।
02:30 यहाँ इस course के लिए 2 यूजर्स नामांकित हैं - Rebecca Raymond और Priya Sinha.
02:38 Rebecca Raymond के पास teacher role है और Priya Sinha के पास student role है।
02:44 निचली दायीं ओर पर Enrol users पर क्लिक करें।
02:49 इस सूची में वह छात्र हैं जिन्हें मैं अपने Calculus course में नामांकित करना चाहती हूँ।
02:55 Assign Roles ड्रॉपडाउन में Student चुनें।
03:00 फिर आप जिस यूजर को नामांकित करना चाहते हैं उसके सामने Enrol बटन पर क्लिक करें।
03:06 मैं अभी अपने कोर्स में कुछ छात्र नामांकित करूँगी।
03:11 कार्य होने पर, निचली दायीँ ओर पर Finish enrolling users बटन पर क्लिक करें।
03:18 हम पेज के शीर्ष पर Calculus course के लिए नामांकित यूजर्स की संख्या देख सकते हैं।
03:25 अब सीखते हैं कि course' में कुछ groups कैसे बनाएं।
03:30 ये ग्रुप्स group activities के लिए छात्रों को असाइन करने में हमारी मदद करेंगे।
03:36 मैं 2 ग्रुप्स बनाउंगी - Explorers और Creators
03:42 course page पर वापस जाने के लिए breadcrumb में Calculus पर क्लिक करें।
03:48 और फिर से Course Administrator पेज पर जाएं।
03:52 Users टैब में Groups लिंक पर जाएं।
03:56 नीचे स्क्रोल करें और Create group बटन पर क्लिक करें।
04:01 Group name के रूप में Explorers टाइप करें।
04:05 यहाँ कोई अन्य अनुवार्य फिल्ड नहीं है।
04:08 नीचे स्क्रोल करें और Save changes बटन पर क्लिक करें।
04:12 ध्यान दें कि Explorers अब groups की सूची में बायीं ओर पर देखा जा सकता है।
04:19 उसके आगे शून्य संख्या दर्शाती है कि अभी तक उस ग्रुप में कोई भी यूजर नहीं है। Explorers चुनें, यदि पहले से चयनित न हो।
04:30 फिर नीचे दायीं ओर पर Add/remove users बटन पर क्लिक करें।
04:36 मैं छात्रों की सूची में से Susmitha और Sai चुनूंगी।
04:42 फिर दो कॉलम्स के मध्य में Add बटन पर क्लिक करें।
04:48 बायीँ ओर पर group Explorers में यूजर्स की सूची देखें।
04:54 दायीं ओर पर कोर्स में नामांकित सभी छात्रों की सूची देखें।
05:00 वे भी इस ग्रुप में जोडे जा सकते हैं जब शिक्षक को आवश्यकता हो।
05:06 2 सूचियों के मध्य में Add और Remove बटन, सक्षम हो जाते हैं, जब हम सूचियों से यूजर्स का चयन करते हैं।
05:15 पेज की निचली ओर पर Back to groups बटन पर क्लिक करें।
05:21 इस ट्यूटोरियल को रोकें और यह छोटा नियतकार्य करें । Creators नामक नया ग्रुप जोडें।
05:28 ग्रुप को 2 नए यूजर्स असाइन करें। यह होने पर ट्यूटोरियल को शुरू करें।
05:35 अब आप इस तरह की स्क्रीन देखने के लिए सक्षम होने चाहिए।
05:40 ध्यान दें कॉलम्स Roles, Groups और Enrolment Methods में आइकन्स है।
05:48 इनके कार्य को समझने के लिए प्रत्येक आइकन्स पर माउस ले जाएं।
05:55 ध्यान दें कि: नामांकित छात्र एक ग्रुप से अधिक से भी संबंधित हो सकता है।
06:02 अब देखते हैं कि हम छात्र को मैसेज कैसे भेज सकते हैं।
06:07 बाएं नेविगेशन बार में Participants लिंक पर क्लिक करें।
06:12 यह कोर्स में असाइन की गई उनकी भूमिका के साथ सभी नामांकित यूजर्स की सूची दिखाएगा।
06:19 डिफॉल्ट रूप से Moodle Participants पेज केवल 20 छात्रों की सूची दिखाता है।
06:25 सभी छात्रों को देखने के लिए आपको Show all पर क्लिक करने की आवश्यकता है। यदि आपके पास 20 छात्र से अधिक हैं। लिंक अभी नहीं दिख रहा है क्योंकि मेरे पास 20 से अधिक छात्र नहीं हैं।
06:38 यहां यूजर्स के ऊपर कुछ फिल्टर्स देखे गए हैं। उनका उपयोग यूजर्स के सही सेट को चुनने के लिए करें।
06:46 मैं Current role ड्रॉपडाउन में Student चुनूँगी।
06:51 यह सूची को केवल उन यूजर्स को दिखाने के लिए फ़िल्टर करेगा जिनको छात्र की भूमिका असाइन की गई है।
06:58 सभी छात्रों को चुनने के लिए पेज के निचले भाग पर Select all बटन पर क्लिक करें।
07:04 फिर With selected users ड्रॉप डाउन में Send a message चुनें।
07:11 यह सभी चयनित छात्रों को एक कॉमन मैसेज भेजेगा।
07:16 ट्यूटोरियल रोकें और यहाँ दिखाए गए अनुसार मैसेज बॉडी में मैसेज टाइप करें।
07:22 फिर नीचे मैसेज भेजने से पहले प्रिव्यू के लिए 'Preview बटन पर क्लिक करें।
07:29 आप Update बटन पर क्लिक करके मैसेज अपडेट भी कर सकते हैं, यदि आवश्यक हो।
07:35 मैसेज भेजने के लिए, Send message बटन पर क्लिक करें।
07:40 आपको पुष्टिकरण संदेश और participants lists पर वापस जाने के लिए एक लिंक दिखाई देगा।
07:46 Back to participants list पर क्लिक करें।
07:50 With selected users ड्रॉपडाउन पर क्लिक करें। प्राइवेट और कॉमन दोनों नोट्स को भेजने के लिए ऑप्शन्स पर ध्यान दें।
08:00 कोई 2 users चुनें।
08:03 With selected users ड्रॉप़डाउन से Add a new note चुनें।
08:09 एक यूजर के Content टेक्स्ट क्षेत्र में, मैं यहाँ दिखाए गए अनुसार नोट टाइप करूँगी।
08:15 दूसरे यूजर के आगे Content टेक्स्ट क्षेत्र में, मैं यहाँ दिखाए गए अनुसार नोट टाइप करूँगी।
08:22 दायीं ओर Context ड्रॉपडाउन पर देखें।
08:26 नोट का Context निर्धारित करता है कि कौन यूजर्स नोट देख सकता है।
08:31 personal note केवल शिक्षक द्वारा देखा जा सकता है और छात्र को भेजा जायेगा।
08:38 course note इस कोर्स के अन्य शिक्षक को दिखाई देगा।
08:44 site note सभी कोर्सेस में सभी शिक्षकों को दिखाई देगा।
08:50 अधिकांश संस्थानों में शिक्षकों और छात्रों के बीच संचार के संबंध में अपने नियम होते हैं।
08:57 आप इन दिशानिर्देशों के आधार पर Context का चयन कर सकते हैं।
09:02 मैं Context को course रहने दूँगी।
09:06 यह होने पर Save changes पर क्लिक करें।
09:10 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं। संक्षेप में..
09:16 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा कि : कोर्स में यूजर्स को नामांकित कैसे करें
09:22 कोर्स में ग्रुप्स कैसे बनाएं और छात्रों को नोट्स और मैसेजेस कैसे भेजें।
09:29 यहाँ आपके लिए एक नियतकार्य है।

सभी यूजर्स को Calculus कोर्स में नामांकित करें, जिन्हें Moodle site admin द्वारा पहले बनाया गया है।

09:40 मौजूदा ग्रुप्स में नए छात्र जोडें और उन्हें welcome message भेजें।

फिर छात्रों को नोट्स भेजें।

09:50 विवरण के लिए इस ट्यूटोरियल के Assignment लिंक का अनुकरण करें।
09:55 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो, 'स्पोकन ट्यूटोरियल' प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
10:04 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएँ आयोजित करती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए कृपया हमें लिखें।
10:14 कृपया समय के साथ अपने प्रश्नों को इस फोरम में पोस्ट करें।
10:19 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इस मिशन पर अधिक जानकारी दिखाई गई लिंक पर उपलब्ध है।
10:31 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ।

हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।


Contributors and Content Editors

Sakinashaikh