LibreOffice-Suite-Draw/C4/Working-with-3D-objects/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 'लिबरे ऑफिस ड्रा' में '3D Objects' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:05 इस ट्यूटोरियल में आप सीखेंगे कि निम्न प्रयोग करके '3D ऑब्जेक्ट्स' को कैसे बनाते हैं:

'Extrusion' '3D टूलबार' '3D रोटेशन ऑब्जेक्ट'

00:16 आप सीखेंगे 'ऑब्जेक्ट्स' पर '3D' इफेक्ट्स को एडिट और एप्लाई यानि लागू करना और 'डुप्लीकेशन' प्रयोग करके विशेष इफेक्ट्स बनाना।
00:24 इस ट्यूटोरियल का उपयोग करने के लिए, आपको 'ड्रा' में 'बेसिक' और 'इंटरमीडिएट' लेवल के ट्यूटोरियल्स के साथ परिचित होना चाहिए।
00:30 यहाँ हम अपने ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह 'उबन्टु लिनक्स' वर्शन 10.04 और 'लिबरे ऑफिस सूट' वर्शन 3.3.4 उपयोग कर रहे हैं।
00:40 अब एक ज्यामितीय चार्ट बनाते हैं जो 2D आकृति और समतुल्य 3D फॉर्म दिखाता है। उदाहरणस्वरूप, वर्ग एक 2D ऑब्जेक्ट है और घन इसकी 3D फॉर्म है।
00:53 यहाँ हमारे पास '3DObjectsChart' नामक एक नयी 'ड्रा' फाइल है।
00:59 ड्राइंग शुरू करने से पहले, 'grids' और 'guidelines' को सक्षम करते हैं।

हमने इसके बारे में पिछले ट्यूटोरियल में सीखा है।

01:08 'मेन मेन्यू' से, 'View' पर क्लिक करें, 'Grid' और 'Display Grid' चुनें।
01:17 फिर दोबारा 'View' पर क्लिक करें, 'Guides' और 'Display Guides' चुनें।
01:23 मैं दोनों रुलर्स को सेन्टीमीटर्स में सेट करना चाहती हूँ।
01:29 माउस पॉइंटर को क्षैतिज रूलर पर रखें। अब राइट क्लिक करें और 'Centimeter' चुनें।
01:38 माउस पॉइंटर को ऊर्ध्वाधर रूलर पर रखें। दोबारा, राइट क्लिक करें और 'Centimeter' चुनें।
01:45 अब पेज के ऊपरी तरफ एक टेक्स्ट बॉक्स बनाएं।
01:49 अब इसके अंदर टेक्स्ट 'Geometric shapes in 2D and 3D' प्रविष्ट करते हैं।
01:55 अब 'snap line' प्रयोग करके पेज को दो लंबवत भागों में विभाजित करते हैं।
02:01 ऊर्ध्वाधर रूलर पर क्लिक करें और इसे 'ड्रा पेज' तक खींचें।
02:05 ऊर्ध्वाधर डॉटेड लाइन दिखती है।
02:08 डॉटेड लाइन को पेज पर रखें जिससे पेज दो आधे-आधे भागों में विभाजित हो जाये।
02:14 बायीं तरफ टेक्स्ट बॉक्स प्रविष्ट करें और इसके अंदर टाइप करें '2D Shapes'
02:23 अब दायीं तरफ एक अन्य टेक्स्ट बॉक्स बनाएं और इसके अंदर टाइप करें '3D Shapes'
02:30 अब '3D toolbars' को सक्षम करते हैं।
02:33 मेन मेन्यू से, 'View' पर क्लिक करें, 'Toolbars' और '3D-Objects' चुनें।
02:43 दोबारा 'View' पर क्लिक करें, 'Toolbars' और '3D-settings' चुनें।
02:53 '3D-Objects' और '3D-Settings' टूल बॉक्सेस दिखते हैं।
03:02 पहले हम '2D shapes' बनायेंगे।
03:05 हम एक आयत, एक वर्ग, एक वृत्त और एक त्रिभुज बनायेंगे और उन्हें एक दूसरे के नीचे रखेंगे।
03:14 '2D ऑब्जेक्ट' प्रयोग करके '3D ऑब्जेक्ट' प्राप्त करने के मेथड को 'Extrusion' कहते हैं।
03:19 मूल रूप से, '3D object' बनाने के लिए सतह बाहर की तरफ निकाली जाती है।
03:25 पहले, आयत के रंग को 'Turquoise 1' से बदलते हैं।
03:31 आयत की एक प्रति बनाते हैं।
03:35 आयत की प्रति को खींचें और इसे पेज के दायें आधे भाग में रखें।
03:40 अब, यह चयनित होते हुए भी, कॉन्टेक्स्ट मेन्यू देखने के लिए राइट-क्लिक करें।
03:45 अब 'Convert' पर क्लिक करे और 'To 3D' चुनें।
03:48 '2D' आयत एक घनाभ में बदल गया है।
03:52 आयताकार आकृति के अंदर 'Rectangle' लिखें।
03:55 तथापि, हम '3D' ऑब्जेक्ट्स के अंदर टेक्स्ट नहीं लिख सकते हैं।
04:00 टेक्स्ट टाइप करने के लिए, हमें 'Text tool' उपयोग करने की जरूरत है।
04:04 'Text tool' पर क्लिक करें और घनाभ के अंदर एक टेक्स्ट बॉक्स बनाएं।
04:10 इसके अंदर टेस्ट 'Cuboid' लिखें।
04:14 टेक्स्ट बॉक्स और घनाभ दो अलग 'ऑब्जेक्ट्स' की तरह कार्य करते हैं। इसलिए इनका समूह बनाते हैं।
04:21 इसी प्रकार, हम वर्ग, वृत्त और त्रिभुज को रंग कर सकते हैं और '3D ऑब्जेक्ट्स' में बदल सकते हैं।
04:30 हमने '2D' और '3D' आकृतियों का चार्ट बनाने के लिए 'extrusion' उपयोग किया।
04:36 इस ट्यूटोरियल को रोकें और यह नियत कार्य करें।
04:40 अपनी ड्रा फाइल में एक नया पेज जोड़ें।
04:42 एक वर्ग बनाएं और टेक्स्ट 'Square' लिखें।
04:46 टेक्स्ट के साथ वर्ग को '3D' में बदलें।
04:49 उस टेक्स्ट की '2D' वर्ग के टेक्स्ट से तुलना करें।
04:53 हिंट: '3D ऑब्जेक्ट्स' को बनाने के लिए '3D Settings toolbar' प्रयोग करें।
04:58 'ड्रा' बनी-बनाई '3D' आकृतियाँ प्रदान करता है।
05:01 आप इन आकृतियों को '3D Objects toolbar' प्रयोग करके प्रविष्ट कर सकते हैं।
05:09 अब अपनी ड्रा फाइल में एक नया पेज प्रविष्ट करते हैं।
05:13 अब '3D Objects toolbar' से मानिये 'Shell' नामक एक आकृति चुनते हैं।
05:18 फिर इसे पेज पर बनाते हैं।
05:24 'ड्रा' '2D objects' पर आकृति का रोटेशन प्रयोग करके '3D objects' बनाने की भी अनुमति देता है।
05:33 अब अपने 'ड्रा पेज' पर एक '2D' आकृति, मानिए वृत्त बनाते हैं।
05:39 कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए राइट क्लिक करें और 'Convert' चुनें। फिर 'To 3D Rotation Object' चुनें।
05:47 देखें कि वृत्त पर क्या होता है। अब यह एक '3D ऑब्जेक्ट' है।
05:54 नीचे 'Drawing toolbar' पर 'Fontwork Gallery' आइकन पर क्लिक करें।
05:59 अब 'Favorite 16' चुनें और 'OK' बटन पर क्लिक करें।
06:04 हमारे 'ड्रा पेज' पर टेक्स्ट 'Fontwork' दिखता है।
06:09 हम इस टेक्स्ट को ज़रुरत के अनुसार री-साइज़ कर सकते हैं।
06:12 अब, हम इसके स्थान पर कुछ और टेक्स्ट लिख सकते हैं। हम वह कैसे करते हैं ?
06:17 केवल, टेक्स्ट 'Fontwork' के अंदर डबल-क्लिक करें।
06:21 अब आप बड़े वाले टेक्स्ट के अंदर शब्द 'Fontwork' काले रंग में देखेंगे।
06:26 इस टेक्स्ट को चुनें और टाइप करें 'Spoken Tutorials'
06:30 अब 'ड्रा पेज' पर कहीं भी क्लिक करें।
06:33 शब्द 'Spoken Tutorials' अब पेज पर दिखेगा।
06:36 आगे, सीखते हैं कि '3D ऑब्जेक्ट्स' पर इफेक्ट्स यानि प्रभावों को कैसे लागू करते हैं।
06:41 अब अपनी गोलाकार आकृतियों पर इफेक्ट्स लागू करते हैं।
06:44 अतः अब इसे चुनें और कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए राइट क्लिक करें। अब '3D Effects' चुनें।
06:51 यहाँ आप अनेक विकल्प देख सकते हैं।
06:57 प्रदर्शन उद्देश्य के लिए, 'Depth' पैरामीटर को 3cm में बदलते हैं।
07:05 'Segments' में, 'Horizontal' को 12 करते हैं।
07:10 'Normal' में, 'Flat' विकल्प चुनते हैं।
07:14 इसकी प्रीव्यू विंडो में ऑब्जेक्ट की उपस्थिति को देखें।
07:19 अब डायलॉग बॉक्स के ऊपरी दायीं तरफ के कोने पर 'Assign' आइकन पर क्लिक करें।
07:26 आगे, डायलॉग बॉक्स से एग्ज़िट करने के लिए ऊपरी-बायीं तरफ के कोने पर 'X mark' पर क्लिक करें।
07:32 अब आकृति देखें। इफेक्ट्स जो हमने चुनें इस पर लागू हो गए हैं।
07:38 यहाँ आपके लिए एक नियत कार्य है। स्लाइड पर प्रदर्शित की तरह ही समान पिक्चर बनाएं।
07:45 इसको प्राप्त करने के लिए '3D Effects' डायलॉग बॉक्स प्रयोग करें।
07:49 आप '2D' और '3D ऑब्जेक्ट्स' के साथ 'Duplication' प्रयोग करके सपेशल इफेक्ट्स भी बना सकते हैं।
07:55 अब एक नए पेज का निर्माण करते हैं और इसमें एक आयत बनाते हैं।
08:00 अब '2D' आयत पर 'Duplication' प्रयोग करके एक इफ़ेक्ट बनाते हैं।
08:04 'मेन मेन्यू' से, 'Edit' चुनें और 'Duplicate' पर क्लिक करें।
08:09 'Duplicate' डायलॉग बॉक्स दिखता है।
08:12 निम्न वैल्यूज़ प्रविष्ट करें - 'Number of copies' = 10
08:18 'Placement' में 'X Axis' = 10
08:26 'Y Axis' = 20
08:30 'Angle' = 0 degrees
08:34 'Enlargement Width' और 'Height' को डिफ़ॉल्ट ही रखेंगे।
08:44 हम 'Start' रंग को पीले और 'End' रंग को लाल से बदलेंगे।
08:57 'OK' पर क्लिक करें।
08:58 अत्यंत विशेष इफेक्ट्स जो हमें मिले उनको देखें।
09:04 आप एंगल्स और अन्य वैल्यूज़ बदलकर और अधिक इफेक्ट्स प्राप्त कर सकते हैं।
09:09 यह हमें इस ट्यूटोरियल के अंत में लाता है।
09:12 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा कि निम्न विकल्पों का प्रयोग करके 3D ऑब्जेक्ट्स को कैसे बनाते हैं

'Extrusion' '3D toolbar' '3D Rotation Object'

09:23 हमने '3D ऑब्जेक्ट्स' को एडिट करना और 'ऑब्जेक्ट्स' पर '3D effects' लागू करना सीखा।
09:27 हमने 'Duplication' प्रयोग करके स्पेशल इफेक्ट्स बनाने भी सीखे।
09:32 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ देखें
09:35 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
09:39 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
09:44 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
09:49 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
09:53 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact at spoken hyphen tutorial dot org पर लिखें।
09:59 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
10:03 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समथित है।
10:10 इस मिशन पर अधिक जानकारी spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro पर उपलब्ध है।
10:20 आय आय टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble, Shruti arya