LibreOffice-Suite-Draw/C3/Polygons-and-Curves/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 LibreOffice Draw में 'Creating Curves and Polygons'पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में आप सीखेंगे कि ड्रा में पॉलीगंस यानि बहुभुजों और कर्व्स यानि वक्रों के साथ कार्य कैसे करते हैं।
00:14 इस ट्यूटोरियल के लिए, आपको लिबरे ऑफिस ड्रा की बुनियादी जानकारी होनी चाहिए। यदि नहीं तो सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए कृपया इस वेबसाइट पर जाएँ।
00:25 यहाँ हम 'उबन्टु लिनक्स वर्शन 10.04' और 'लिबरे ऑफिस सूट वर्शन 3.3.4' प्रयोग कर रहे हैं।
00:34 बहुभुज क्या होते हैं? 'Poly' का मतलब है बहु। अनेक भुजाओं वाली आकृति को बहुभुज कहते हैं।
00:43 हम सीखेंगे कि इस स्लाइड में दिखाए गए नक़्शे को कैसे बनाते हैं। यह नक्शा घर से स्कूल तक का रास्ता दिखाता है।
00:53 इस ट्यूटोरियल के अंत तक, आप अपने आप इस प्रकार का डायग्राम बनाने में सक्षम होंगे।
01:00 अब ड्रा खोलते हैं। मैंने इस फाइल को 'RouteMap' नाम दिया है और डेस्कटॉप पर सेव किया है।
01:09 सबसे पहले, ग्रिड व्यू को सक्षम करते हैं। ऐसा करने के लिए, 'View' पर क्लिक करें, 'Grid' चुनें और 'Display Grid' चुनें।
01:19 ड्राइंग शुरू करने से पहले, अब पेज मर्जिन्स और पेज ओरिएंटेशन सेट करें।
01:26 कर्सर को ड्रा पेज पर ले जाएँ और कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए राइट-क्लिक करें।
01:33 'Page' चुनें और 'Page Setup' पर क्लिक करें।
01:36 'Page Setup' डायलॉग बॉक्स दिखता है।
01:40 'Format' ड्राप-डाउन पर क्लिक करें और 'A4' चुनें। 'Orientation' में 'Portrait' चुनें।
01:49 'Left, Right, Top' और 'Bottom' मर्जिन्स को 1 पर सेट करें। 'OK' पर क्लिक करें।
01:57 अब डिफ़ॉल्ट फॉन्ट साइज़ को 24 पर सेट करते हैं।
02:02 मेन मेन्यू से, 'Format' और 'Character' चुनें।
02:06 'Character' डायलॉग बॉक्स दिखता है।
02:10 'Fonts' टैब पर क्लिक करें और 'Size' क्षेत्र में नीचे जाएँ और 24 चुनें। 'OK' पर क्लिक करें।
02:18 यह निश्चित करेगा कि जो टेक्स्ट हम आकृतियों के अंदर टाइप करते हैं वो स्पष्ट रूप से दिखता है।
02:24 अब घर बनाने से शुरू करते हैं।
02:28 घर के लिए एक वर्ग प्रविष्ट करते हैं और इसके अंदर 'Home' लिखते हैं।
02:37 आगे, घर के दायीं तरफ पार्क बनाते हैं।
02:42 पार्क एक विषम आकृति का आयत है। बायीं तरफ की चौड़ाई दायीं तरफ की चौड़ाई से ज़्यादा है।
02:51 इसे दिखाने के लिए बहुभुज प्रयोग करते हैं। बहुभुज बनाने के लिए, ड्राइंग टूलबार पर जाएँ।
02:58 'Curve' पर क्लिक करें और फिर आइकन के आगे छोटे काले एरो पर क्लिक करें।
03:04 अब, 'Polygon filled' चुनें।
03:08 ड्रा पेज पर कर्सर रखें। माउस का बाँया बटन दबाएं और कर्सर को नीचे खींचे। माउस बटन छोड़ें।
03:18 हमने एक सीधी लाइन बनाई है। माउस बटन को दायीं तरफ तब तक खींचे जब तक एक समकोण त्रिभुज न बन जाये।
03:26 माउस का बाँया बटन दबाएं और माउस को ऊपर की तरफ लाएं। अब, माउस के बाएं बटन पर डबल-क्लिक करें।
03:35 आपने एक बहुभुज बनाया है। इसे अंदर 'Park' लिखें।
03:41 पार्क के आगे, एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स है। यह भी एक विषम आकृति का बहुभुज है। इसे बनाते हैं।
03:50 ड्राइंग टूलबार पर जाएँ। 'Curve' आइकन के आगे वाले छोटे काले एरो पर क्लिक करें और 'Polygon filled' पर क्लिक करें।
04:00 ड्रा पेज पर कर्सर रखें। माउस का बाँया बटन पकड़ें और इसे नीचे खींचे।
04:07 अब, माउस बटन छोड़ें। आप एक सीधी लाइन देखते हैं। कर्सर को बायीं तरफ तब तक लाएं जब तक त्रिभुज की आकृति न बन जाये।
04:19 माउस के बाएं बटन पर क्लिक करें और माउस को ऊपर ले जाएँ। अब शिफ़्ट की पकड़ें और कर्सर को अंदर की तरफ खींचे।
04:31 माउस बटन पर डबल-क्लिक करें।
04:35 अब आपने एक अन्य बहुभुज बना लिया है। अब इसके अंदर 'Commercial Complex' लिखें।
04:45 पिछली स्टेप्स का अनुसरण करते हुए ड्राइंग टूलबार से पार्किंग लॉट बनाएं। अब 'Polygon filled' चुनें और फिर कर्सर को ड्रा पेज पर रखें और बहुभुज बनाएं।
05:02 अब इसके अंदर 'Parking Lot' लिखते हैं।
05:08 याद रखें कि आप जितनी चाहे उतनी भुजाओं वाला बहुभुज बना सकते हैं।
05:14 इस ट्यूटोरियल को रोकें और इस नियत कार्य की कोशिश करें। पाँच भुजाओं वाला, छः भुजाओं वाला और दस भुजाओं वाला बहुभुज बनाएं।
05:23 घर के दायीं तरफ एक रेज़िडेंशियल यानि आवासीय कॉम्प्लेक्स है और इसकी आकृति आयताकार है।
05:30 ड्राइंग टूल बार से, 'Rectangle' चुनें।
05:35 फिर ड्रा पेज पर माउस रखें और आयत बनाने के लिए खींचें।
05:41 हम इसे 'Residential Complex' नाम देंगे।
05:45 इस इलाके में एक खेल का मैदान भी है। यह वास्तव में एक लम्बे आयत की आकृति में है।
05:53 ड्राइंग टूल बार से, 'Polygon 45 degree Filled' चुनें।
05:59 कर्सर को ड्रा पेज पर रखें। माउस के बाएं बटन पर क्लिक करके नीचे खींचे और इसे छोड़ें।
06:07 माउस पर क्लिक करें और दायीं तरफ लाएं और छोड़ें। अब माउस पर क्लिक करें और आयत पूरा करने के लिए इसे ऊपर खींचें।
06:17 माउस के बाएं बटन पर डबल-क्लिक करें।
06:21 अब आपने एक और बहुभुज बना लिया है।
06:25 अब इसके अंदर 'Play Ground' लिखते हैं।
06:30 अब प्ले ग्राउंड के आगे लेक बनाते हैं।
06:35 ड्राइंग टूलबार से, 'Freeform Line filled' चुनें।
06:40 ड्रा पेज में, माउस का बायाँ बटन दबाएं और माउस को वामावर्त दिशा में घुमाएं। माउस का बायाँ बटन छोड़ें।
06:52 हमने एक लेक बना ली है। इसके अंदर 'Lake' लिखते हैं।
06:58 इस क्षेत्र में आखिरी इमारत स्कूल है। स्कूल परिसर भी एक बहुभुज की फॉर्म में है।
07:07 अब इसे अपने नक़्शे पर बनाते हैं। दोबारा ड्राइंग टूलबार से, 'Polygon 45 degree filled' चुनें।
07:17 आगे, कर्सर को ड्रा पेज पर रखें और बहुभुज बनाएं, अंततः जब बहुभुज पूरा बन जाये तो माउस पर डबल-क्लिक करें।
07:28 इसे अंदर 'School Campus' लिखें।
07:34 एक टेक्स्ट बॉक्स प्रविष्ट करें और इसके अंदर 'School Main Gates' टाइप करें।
07:44 अब टेक्स्ट बॉक्स को घुमाएं और इसे सही स्थिति में रखें।
07:48 अब, मेन मेन्यू से, 'Modify' चुनें और 'Rotate' पर क्लिक करें।
07:54 ध्यान दें कि हैंडल्स लाल रंग में बदल गए हैं। इसका तात्पर्य है कि हम रोटेट मोड में हैं।
08:02 क्या आप दोनों तरफ एरोज़ के साथ, वो छोटा आर्क देख सकते हैं ?हम इसे बॉक्स को घुमाने के लिए प्रयोग करते हैं।
08:09 अब कर्सर को टेक्स्ट बॉक्स के ऊपरी दायें कोने पर आखिरी हैंडल के ऊपर ले जाएँ।
08:17 रोटेशन कर्व दिखता है।
08:21 माउस के बाएं बटन को दबाएं। कर्व को दक्षिणावर्त दिशा में तब तक खींचें जब तक कि वह सही स्थिति में न आ जाये।
08:30 अब, रोटेट मोड से बाहर निकलने के लिए ड्रा पेज पर कहीं भी क्लिक करें।
08:36 अब स्कूल का साइड एंट्रेन्स यानि प्रवेश द्वार भी दिखाते हैं।
08:41 पिछली स्टेप की तरह, एक टेक्स्ट बॉक्स बनाते हैं, इसके अंदर 'School Side Entrance' लिखते हैं।
08:50 अब एरोज़ प्रयोग करके दिशाएं बनाते हैं। घर से हमें दायीं तरफ़ जाना है।
08:57 ड्राइंग टूल बार से, 'Line Ends with Arrow' चुनें।
09:02 अब ड्रा पेज पर जाते हैं और लाइन बनाते हैं।
09:08 फिर रेज़िडेंशिअल कॉम्प्लेक्स के आगे से गुज़रकर बायीं तरफ जाएँ।
09:14 अब इस रास्ते को दिखाने के लिए एक अन्य लाइन बनाते हैं।
09:19 फिर प्ले ग्राउंड के आगे दायीं तरफ जाएँ, नीचे जाएँ।
09:25 फिर स्कूल के मेन गेट तक पहुँचने के लिए दोबारा दायीं तरफ जाएँ।
09:32 हमने अपना पहला रास्ता बना लिया है। आपने ध्यान दिया होगा कि दो तरह के वक्र और बहुभुज बनाये जा सकते हैं।
09:41 पहला 'Filled' विकल्प प्रयोग करके और दूसरा फिल के बिना। जब आप 'Filled' विकल्प प्रयोग करते हैं तो वक्र रंग से भर जाता है।
09:52 आपने यह भी ध्यान दिया होगा कि कर्व टूल बार के विकल्पों में से प्रत्येक, वक्र बनाने के लिए माउस ऑपरेशन के भिन्न तरीके रखता है।
10:02 यहाँ आपके लिए एक नियत कार्य है। कर्व टूल बार में सारे विकल्पों का प्रयोग करके वक्र और बहुभुज बनाएं।
10:10 देखें कि वक्र या बहुभुज के प्रत्येक चुनाव के साथ कर्सर की आकृति और माउस ऑपरेशन कैसे बदलता है।
10:20 जाँचें यदि आप Filled विकल्प में फिल कलर बदल सकते हैं।
10:25 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ देखें। यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
10:31 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं। स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है। ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
10:45 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact at spoken hyphen tutorial dot org पर लिखें।
10:51 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
11:04 इस मिशन पर अधिक जानकारी spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro पर उपलब्ध है।
11:14 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। इस ट्यूटोरियल को देखने और हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya