LibreOffice-Suite-Draw/C3/Basics-of-Layers-Password-Encryption-PDF/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 'Basics of Layers' और 'Password Encryption PDF' पर 'लिबरेऑफिस' ड्रा के स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:09 इस ट्यूटोरियल में आप 'लेयर्स' के मूल तत्वों के बारे में सीखेंगे।
00:12 आप यह भी सीखेंगे कि 'password encryption' प्रयोग करके 'ड्रा' फाइल को कैसे संरक्षित करें
00:18 इसे 'PDF' की तरह कैसे एक्सपोर्ट करें।
00:21 यहाँ हम अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रयोग कर रहे हैं 'उबन्टु लिनक्स' वर्शन 10.04 और 'लिबरेऑफिस सूट' वर्शन 3.3.4
00:30 अब 'Route Map' फाइल खोलते हैं।
00:33 'Layers' क्या होती हैं?'लेयर्स' पारदर्शी शीट्स होती हैं, जो एक दूसरे के ऊपर रखी होती हैं।
00:42 प्रत्येक 'ड्रा' फाइल की तीन लेयर्स होती हैं।
00:44 डिफ़ॉल्ट रूप से 'Layout layer' दिखती है।
00:48 यह वो है जहाँ हम अपने ज़्यादातर ग्राफ़िक्स बनाते हैं।
00:51 'Control layer' कंट्रोल एलिमेंट्स जैसे बटन्स और फॉर्म्स को संचित करने में प्रयोग होता है।
00:57 'Dimensions layer' जटिल ड्राइंग के लिए डायमेंशन यानि परिमाण लाइनें या मेज़रमेंट यानि नाप की लाइनें दर्शाने में प्रयोग होती है।
01:06 उदाहरणस्वरूप, घर की ड्राइंग में दीवारों की ठीक नाप, विद्युत के तारों की स्थिति और अन्य शामिल होना चाहिए।
01:19 अब तीन नक़्शे प्रिंट करते हैं जो घर से स्कूल तक का रास्ता दिखाते हैं।
01:26 इन्हें 'Map 1, Map 2' और 'Map 3' कहते हैं।
01:31 'Map 1 उस क्षेत्र में सारे सीमाचिह्न दिखाता है।
01:35 'Map 2', में दोनों लेक, स्टेडियम और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को छोड़कर सारे ऑब्जेक्ट्स दिखाते हैं।
01:43 'Map 3', में पार्क को छोड़कर सारे ऑब्जेक्ट्स दिखाते हैं।
01:48 क्या हमें ये दिखाने के लिए तीन अलग नक़्शे बनाने की ज़रुरत है ?
01:51 नहीं, 'Draw', 'layers' की मदद से इसका समाधान देता है।
01:58 इस प्रकार,जानकारी की बहुत सी लेयर्स के साथ नक़्शे की केवल एक फाइल हो सकती है।
02:03 हम एक 'ड्रा' पेज प्रयोग करके 'लेयर्स' के संयोजन को प्रिंट कर सकते हैं या देख सकते हैं।
02:10 अब 'RouteMap' पर कुछ लेयर्स जोड़ते हैं।
02:13 'Layout layer' पर क्लिक करें।
02:15 राइट क्लिक करें और 'Insert layer' चुनें।
02:18 'Insert layer' डायलॉग बॉक्स दिखता है।
02:22 'Name' क्षेत्र में, 'Layer four' टाइप करें।
02:24 आप अपनी ड्राइंग से सम्बंधित कोई भी शीर्षक या विवरण जोड़ सकते हैं।
02:30 Visible' और 'Printable' बॉक्सेस पर टिक करें।
02:34 डायलॉग बॉक्स से एग्ज़िट करने के लिए 'OK' पर क्लिक करें।
02:37 एक बार फिर 'Layout layer' पर क्लिक करें।
02:40 'Draw' पेज पर, नक़्शे को चुनें और इसे अनग्रुप करें।
02:44 अब लेक्स (lakes) को चुनते हैं।
02:46 'Shift' की दबाएं और स्टेडियम और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स चुनें।
02:52 आगे राइट क्लिक करें और 'Cut' चुनें।
02:55 फिर 'Layer four' लेयर पर क्लिक करें और उन्हें पेस्ट करें।
02:59 ये 'Layout layer' की तरह ही समान स्थितियों में पेस्ट किये जाते हैं ।
03:04 एक बार फिर 'Layer Four' पर क्लिक करें।
03:07 कॉन्टेक्स्ट मेन्यू को देखने के लिए राइट क्लिक करें और 'Modify Layer' चुनें।
03:12 'Modify Layer' डायलॉग बॉक्स दिखता है।
03:15 बॉक्स 'Visible' को अनचेक करें। 'OK' पर क्लिक करें।
03:18 'Layer Four' में ऑब्जेक्ट्स ज़्यादा देर तक नहीं दिखते।
03:21 ऑब्जेक्ट्स फिज़िकली उपस्थित हैं लेकिन नहीं दिखते हैं।
03:26 'Layout Layer' पर क्लिक करें। अगर टैब नही दिखती तो बाँया एरो बटन तब तक दबाएं जब तक 'Layout Layer' न दिख जाये।
03:35 हमारे पास हमारा 'Map 2' है। उसी तरह से, हम 'Map 3' भी बना सकते हैं।
03:42 इस ट्यूटोरियल को रोकें और यह नियत कार्य करें।
03:45 घर से स्कूल कैंपस तक के दो रास्तें बनाएं।
03:49 'RouteMap' ड्राइंग में प्रत्येक मार्ग अलग 'लेयर' पर बनाएं, जिससे कि उन्हें एक ही मार्ग दिखाने वाले दो अलग नक्शों के रूप में प्रिंट किया जा सके।
04:01 अब सीखते हैं कि फाइल को 'PDF' में कैसे एक्सपोर्ट करें और अपनी 'ड्रा' फाइल को 'पासवर्ड से संरक्षित' कैसे करें।
04:10 पहले 'RouteMap' 'ड्रा' फाइल को 'PDF' की तरह सेव करते हैं।
04:14 मेन मेन्यू से, 'File' चुनें और 'Export as PDF' पर क्लिक करें।
04:19 'PDF' डायलॉग बॉक्स दिखता है।
04:21 पहले, 'General' विकल्प देखते हैं।
04:24 'General' टैब पर क्लिक करें।
04:26 'Range' में, 'All' चुनें जैसे कि हम 'ड्रा' फाइल में सारे पेजेस को 'PDF' में बदल रहे हैं।
04:34 'Images' में, हम 'JPEG compression' चुनेंगे।
04:38 यह अधिकतम सामान्य फॉर्मेट है जो कम्प्रेशन यानि दबाव के लिए प्रयोग होता है।
04:42 आगे, 'Initial View' टैब पर क्लिक करें।
04:45 हम डायलॉग बॉक्स में प्रदर्शित डिफ़ॉल्ट वैल्यूज़ ही रहने देंगे।
04:49 अब, 'Links tab' पर क्लिक करें।
04:52 हमने 'ड्रा' फाइल में लिंक्स प्रविष्ट किये होंगे
04:55 दोबारा, 'Links' के लिए डिफ़ॉल्ट वैल्यूज़ को सेट रखते हैं।
04:59 अब, 'PDF' डॉक्युमेंट को संरक्षित करने के लिए 'password' असाइन करते हैं।
05:03 ऐसा करने के लिए, 'Security' टैब पर क्लिक करें।
05:07 'Set open password' बटन पर क्लिक करें।
05:10 'Set open password' डायलॉग बॉक्स दिखता है।
05:14 'Password' क्षेत्र में, कोई भी 'पासवर्ड' टाइप करें जिसके साथ आप अपनी फाइल संरक्षित करना चाहते हैं।
05:20 मैं मेरे पासवर्ड में 'Protect101' सेट करुँगी।
05:24 'Confirm' क्षेत्र में, मैं अपना पासवर्ड 'Protect101' दोबरा टाइप करुँगी। 'OK' पर क्लिक करुँगी।
05:31 आगे, डॉक्युमेंट को प्रिंट या रूपांतरित करने के लिए अनुमति पासवर्ड सेट करते हैं।
05:37 'Set permission password' बटन पर क्लिक करें।
05:41 'Password' क्षेत्र में, अपनी पसंद का पासवर्ड टाइप करें। मैं टाइप करुँगी ProtectAgain0
05:49 'Confirm' क्षेत्र में, मैं पासवर्ड 'ProtectAgain0' दोबारा टाइप करुँगी और 'OK' पर क्लिक करुँगी।
05:57 ध्यान दें कि 'Printing' और 'Changes' के लिए अनुमतियाँ अब सक्रीय होती हैं।
06:03 यह हमेशा अच्छा अभ्यास है

'passwords' सेट करना कम से कम 6 कैरेक्टर्स के साथ नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स सहित

06:14 'Printing' में, 'Not Permitted' विकल्प चुनें।
06:18 अगर सही 'पासवर्ड' दिया गया है तभी 'PDF' प्रिंट किया जा सकता है अन्यथा प्रिंट नही किया जा सकता।
06:25 'Changes' में, 'Not Permitted' विकल्प चुनें।
06:29 अगर सही 'पासवर्ड' दिया गया है तभी पासवर्ड एडिट किया जा सकता है अन्यथा रूपांतरित नहीं किया जा सकता।
06:36 अब, नीचे वाले 'Export' बटन पर क्लिक करें।
06:41 'Export' डायलॉग बॉक्स दिखता है।
06:43 बाएं पैनल से, 'Places' में, उस लोकेशन पर क्लिक करें जहाँ आप अपनी फाइल सेव करना चाहते हैं। मैं 'Desktop' चुनूँगी।
06:53 'File type' में, 'PDF - Portable Document Format' पर क्लिक करें।
06:57 और 'Save' बटन पर क्लिक करें।
07:01 'ड्रा' फाइल 'PDF' फाइल में बदल गयी है और 'Desktop' सेव हुई है।
07:07 अब 'Desktop' पर जाते हैं।
07:09 'Desktop' पर, 'RouteMap PDF' फाइल पर डबल-क्लिक करें।
07:14 'Enter password' डायलॉग बॉक्स दिखता है।
07:17 'Password' क्षेत्र में, गलत पासवर्ड 'Protect111' टाइप करें।
07:23 'Unlock Document' बटन पर क्लिक करें।
07:26 आप ध्यान देंगे कि 'password' क्षेत्र क्लियर हो गया है और हमसे दोबारा 'पासवर्ड' प्रविष्ट करने के लिए पूछा जाता है।
07:35 'Password' क्षेत्र में, सही पासवर्ड 'Protect101' टाइप करते हैं।
07:40 'Unlock Document' बटन पर क्लिक करते हैं। 'PDF' फाइल खुलती है।
07:46 हमने अपनी 'ड्रा' फाइल को 'PDF' में बदल लिया है और सफलतापूर्वक 'पासवर्ड-संरक्षित' कर लिया है।
07:53 यह हमें इस ट्यूटोरियल के अंत में लाता है।
07:57 यहाँ हमने सीखा, 'लेयर्स' के मूल तत्व
08:00 'ड्रा' फाइल को 'PDF' में कैसे बदलते हैं
08:03 'password encryption' प्रयोग करके इसे कैसे संरक्षित करते हैं।
08:08 यहाँ आपके लिए एक नियत कार्य है।
08:11 'RouteMap' फाइल का एक अन्य 'PDF' बनाएं।
08:14 'PDF' डायलॉग बॉक्स में, 'Initial View' विकल्प को बदलें।
08:17 देखें क्या होता है।
08:20 'User Interface' के लिए सारे विकल्पों को जाँचें।
08:23 'permission passwords' सेट करें।
08:25 इस 'PDF' को प्रिंट करें।
08:28 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ देखें।
08:31 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
08:34 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर, आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
08:40 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
08:42 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
08:45 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
08:50 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact at spoken hyphen tutorial dot org पर लिखें।
08:58 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
09:03 यह एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित हैं।
09:11 इस मिशन पर अधिक जानकारी spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro पर उपलब्ध है।
09:23 आय आय टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble, Shruti arya