LibreOffice-Suite-Base/C2/Enter-and-update-data-in-a-form/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Visual Cues Narration
00:02 लिबरऑफिस बेस पर इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे कि कैसे
00:09 एक फॉर्म में डेटा प्रविष्ट करें और नवीनीकरण यानि डेटा अपडेट करें।
00:12 पिछले ट्यूटोरियल में, हमने सीखा था कि कैसे एक फॉर्म में फॉर्म कंट्रोल्स जोड़ें।
00:19 इस ट्यूटोरियल में, चलिए सीखते हैं कि कैसे एक फॉर्म का इस्तेमाल करते हुए डेटा प्रविष्ट करें और डेटा अपडेट करें।
00:27 यह करने से पहले, अपने फॉर्म डिजाईन में केवल तीन और बदलाव करते हैं।
00:36 सबसे पहले लिबरऑफिस बेस प्रोग्राम खोलते हैं, यदि वह पहले से नही खुला है।
00:51 और अपना Library डेटाबेस खोलते हैं।
00:54 File मेन्यु के अंदर Open पर क्लिक करके।
00:58 अब हम Library डेटाबेस में है।
01:02 और, हम 'Books Issued to Members' फॉर्म को खोलेंगे।
01:07 यह करने के लिए, बाएँ पैनेल पर Forms आइकन पर क्लिक करते हैं और फिर दायें पैनेल पर 'Books Issued to Members' फॉर्म पर दायाँ क्लिक करिये।
01:20 और फिर Edit पर क्लिक करें।
01:24 हम अब फॉर्म Design विंडो में हैं।
01:28 यहाँ, पहले, फॉर्म का आकार बदलें, जिससे कि यह छोटा और कम प्रभावशाली दिखे।
01:36 यह करने के लिए, हम अपने फॉर्म विंडो की ऊंचाई और लम्बाई घटा देंगे।
01:43 हम यह फॉर्म विंडो के उपर और बगल में क्लिक, ड्रैग और ड्रॉप करके करेंगे।
01:51 अगला, अपने फॉर्म के शीर्षक का फ़ॉन्ट बदलते हैं।
01:57 सबसे ऊपर फॉरमैटिंग टूलबार में से फ़ॉन्ट को Arial Black और आकार 12 में बदलते हैं।
02:12 अंततः, फॉर्म कंट्रोल्स के टैब क्रम को देखते हैं।
02:19 यह हमें फॉर्म कंट्रोल्स में एक विशिष्ट क्रम में जाने के लिए कीबोर्ड टैब बटन का इस्तेमाल करने में मदद करता है,
02:29 उदाहरणस्वरुप कहिये ऊपर से नीचे।
02:33 यह टैब क्रम कहलाता है।
02:37 अब, बेस फॉर्म में फॉर्म कंट्रोल्स के टैब क्रम को स्वतः ही उपर से नीचे निर्धारित करता है।
02:47 किन्तु चूँकि हमने कुछ टेक्ट बॉक्सेस को हटा दिया है, और दो नये लिस्ट बॉक्सेस और चार बटन्स जोड़े हैं, हमने सम्भवतः टैब क्रम मिला दिया होगा।
03:00 अतः, हम इसे अभी निर्धारित करेंगे।
03:05 फॉर्म डिजाईन टूलबार में, साधारणतः विंडो के नीचे मिलता हैं, हम आइकंस को शुरू से अंत तक देखेंगे;
03:16 और टूलटिप के साथ आइकन खोजेंगे जो कहेगा 'Activation order'.
03:25 चलिए इस आइकन पर क्लिक करते हैं।
03:29 अब, हम 'Tab Order' शीर्षक के साथ एक छोटी पॉपअप विंडो देखते हैं।
03:38 इन फॉर्म कंट्रोल्स को क्रम में लगाने के लिए, या तो हम वस्तुओं को क्लिक, ड्रैग और ड्रॉप कर सकते हैं।
03:46 या हम 'Move up', या 'Move down' बटनों का प्रयोग कर सकते हैं।
03:52 अतः चलिए टैब क्रम को जैसा चित्र में दर्शाया गया है वैसा निर्धारित करते हैं।
04:04 हमने कर लिया, अतः चलिए इन बदलावों को सेव करने के लिए Ok बटन पर क्लिक करते हैं।
04:12 ठीक है, अब, Control S दबाकर अपना फॉर्म सेव करते हैं।
04:19 और फिर हम फॉर्म विंडो बंद कर देंगे।
04:24 और अंततः, हमने अपना फॉर्म डिजाईन समाप्त कर लिया।
04:29 अब, अपना फॉर्म जांचते हैं ।
04:33 मुख्य बेस विंडो में, चलिए 'Books Issued to Members' फॉर्म को इस पर डबल-क्लिक करके खोलें।
04:42 अब फॉर्म डेटा प्रविष्ट रूप में खुला है।
04:47 शीर्षक पर ध्यान दीजिये जो कह रहा है 'Form to track Books issued to Members'
04:54 और यहाँ हम bookIds और memberIds के स्थान पर book titles और member names देख रहे हैं।
05:03 इसके साथ ही, यह booksIssued Table का पहले रिकॉर्ड है; हम देख रहे हैं book title के सामने 'An Autobiography' चिह्नांकित है।
05:15 और Member name के सामने 'Nisha Sharma' चिह्नांकित है।
05:21 और हम बाकी फील्ड्स भी देख रहे हैं।
05:25 अब हम नीचे फॉर्म नैविगेशन टूलबार आइकंस का इस्तेमाल करके सारे रेकॉर्ड्स में जा सकते हैं।
05:45 चलिए अब दुसरे रिकॉर्ड पर जाते हैं।
05:49 यहाँ हम देख सकते हैं कि सदस्य Jacob Robin ने 'Macbeth' पुस्तक ली है, और मानते हैं कि वह अब पुस्तक वापस कर रहा है।
06:01 अतः, इस जानकारी को इस रिकॉर्ड में अपडेट करते हैं।
06:07 इसके लिए, हम actual return date में टाइप करेंगे, उदाहरणस्वरुप 7/7/11
06:17 और Checked In फील्ड को चेक करिये यानि चुनिए ।
06:21 इस जानकारी को सेव करने के लिए, हम 'Save Record' बटन दबाएंगे जो हमने यहाँ रखा है।
06:30 ध्यान दीजिये कि बटन धुंधले हो गये हैं, मतलब है कि यह अब इस्तेमाल करने के लिए अक्षम हैं।
06:38 किन्तु यदि हम इस रिकॉर्ड को फिर से बदलें, तो बटन पुनः सक्षम हो जाएँगे।
06:45 ठीक है, अब चलिए 'Undo changes' बटन को जाँचे।
06:50 इसके लिए, चलिए book title 'Conquest of Self' पर क्लिक करके रिकॉर्ड को बदलते हैं और फिर Actual Return Date फील्ड में 5/7/11 टाइप करते हैं।
07:06 ध्यान दीजिये कि दोनों 'Save record' बटन और 'Undo changes' बटन इस्तेमाल के लिए सक्षम हैं।
07:15 अब, चलिए 'Undo Changes' बटन पर क्लिक करते हैं, और देखते हैं क्या होता है।
07:22 बदलाव जो हमने पहले किये थे वह रद्द हो गये हैं। ध्यान दीजिये 'Conquest of Self' के स्थान पर 'Macbeth' चिह्नांकित है और Actual return date 7/7/11 है।
07:37 ठीक है, अब 'Delete Record' बटन पर क्लिक करते हैं, मतलब, हम इस दुसरे रिकॉर्ड को डिलीट करने की कोशिश कर रहे हैं।
07:47 बेस डिलीट के लिए सतर्क है, अतः यह हमें सावधान करके एक पुष्टीकरण के लिए पूछता है।
07:55 अभी के लिए, चलिए आगे चलते है और 'Yes' बटन पर क्लिक करते है।
08:02 हम देख सकते हैं रिकॉर्ड वाकई में डिलीट हुआ है; स्क्रीन से जा चुका है और इसके स्थान पर हम अगला रिकॉर्ड देख रहे हैं।
08:13 अंततः, फॉर्म पर अंतिम बटन जो है 'New record' पर क्लिक करके एक नया रिकॉर्ड जोड़ते हैं।
08:22 चलिए कुछ वैल्युस टाइप करते हैं।
08:26 चूँकि IssueId स्वतः बनने वाला फील्ड है, हम इसे छोड़ देंगे।
08:33 और यहाँ चलिए जैसा चित्र में दर्शाया गया है वैसा डेटा जोड़ते हैं।
08:42 प्रविष्टियों को सेव करने के लिए, Save Record बटन पर क्लिक करें।
08:47 हमने कर लिया।
08:48 हमने डेटा प्रविष्ट और अपडेट करके फॉर्म जाँच लिया।
08:54 यहाँ एक नियत कार्य है।

सदस्यों की जानकारी दिखाने के लिए एक फॉर्म बनाइए।

09:00 फॉर्म को दिखने में संक्षिप्त बनाइए।
09:03 फ़ॉन्ट बोल्ड करिये।
09:07 Save और New record बटन्स जोड़िए।
09:10 इसी के साथ हम लिबरऑफिस बेस पर फॉर्म डेटा के इस ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर आ गये हैं।
09:17 संक्षेप में, हमने सीखा कि कैसे:
09:20 एक फॉर्म में डेटा प्रविष्ट और अपडेट करें।
09:23 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।

यह प्रोजेक्ट http://spoken-tutorial.org. द्वारा संचालित है। इस पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है। http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro. आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।