LibreOffice-Suite-Base/C2/Create-queries-using-Design-View/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
VISUAL CUE NARRATION
00:00 लिबरऑफिस बेस पर इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:04 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे कि कैसे
00:06 एक डिज़ाइन व्यू का इस्तेमाल करके एक क्वेरी बनाएँ।
00:10 क्वेरी डिज़ाइन विंडो में टेबल्स जोड़ें।
00:13 फील्ड्स चुनें।

अलिअसेस सेट करें, सोर्टिंग का क्रम सेट करें और एक क्वेरी के लिए खोज मापदंड प्रदान करें।

00:23 इसके लिए, अपनी परिचित उदाहरण Library डेटाबेस को लेते हैं।
00:29 Library डेटाबेस में, हमने पुस्तकों और सदस्यों की जानकारी संचित की है।
00:37 और, साथ ही हमारे पास स्स्दस्यों को जारी की हुई पुस्तकों को पता लगाने के लिए एक टेबल है।
00:45 अब सदस्यों को जारी की हुई सभी पुस्तकों को सूचीबद्ध करने के लिए हम एक नई क्वेरी बनाएँगे।
00:54 दूसरे शब्दों में, चलिए पुस्तकों का एक विवरण बनाते हैं जो सदस्यों को जारी की गयी हैं।
01:03 चलिए Library डेटाबेस खोलते हैं।
01:07 बाएं पैनल पर Queries आइकन पर क्लिक करते हैं।
01:13 दायें पैनेल पर, हम ‘Create Query in Design view’ पर क्लिक करेंगे। हम अब एक नई विंडो देखते हैं जिसे क्वेरी डिज़ाइन विंडो भी कहते हैं।
01:28 और साथ ही हम उपर एक छोटा पॉपअप विंडो देखते हैं, जो कहता है Add Table or Query.
01:39 यह वह है जहाँ हम क्वेरी के लिए डेटा स्रोत निर्धारित करेंगे।
01:46 और हमें सदस्यों को जारी की हुई पुस्तकों के विवरण की क्वेरी बनाने के लिए सभी तीनों टेबल्स की आवश्यकता होगी।
01:57 हम यह सूची में Books table पर क्लिक करके कर सकते हैं और फिर पॉपअप विंडो की दायीं तरफ Add बटन पर क्लिक करते हैं।
02:11 इसी तरह से हम BooksIssued table और Members table जोड़ेंगे।
02:19 अब हम देख सकते हैं कि, तीन क्वेरीस पीछे की क्वेरी डिज़ाइन विंडो में दिखाई दे रही हैं।
02:26 चलिए अब पॉपअप विंडो को बंद करते हैं।
02:31 यह क्वेरी डिज़ाइन विंडो को आगे लाएगा।
02:39 ध्यान दीजिये कि तीन टेबल्स विंडो के आधे उपरी भाग में हैं।
02:46 यहाँ चलिए टेबल्स के बीच में कुछ जगह बनाते हैं।
02:53 चलिए Members टेबल को दायीं तरफ क्लिक करके , ड्रैग और ड्रॉप करते हैं।
03:01 और फिर, BooksIssued टेबल को बीच में क्लिक, ड्रैग और ड्रॉप करते हैं।
03:11 अब हम इन टेबल्स को जोडती हुई लाइंस देखते हैं और यह वह सम्बन्ध है जिसे हमने पहले बनाया था।
03:23 हम सम्बन्ध की जानकारी देखने के लिए लाइंस पर डबल क्लिक कर सकते हैं।
03:30 अभी के लिए, क्वेरी विंडो का निचला आधा हिस्सा देखते हैं।
03:37 इस क्षेत्र के पास सेल्स की कई सारी रोस हैं। जैसे हम क्वेरी बनायेंगे, हम इसे भर देंगे।
03:48 सबसे पहले, हम field कॉलम देखेंगे।
03:53 यह उन फील्ड्स का विवरण देने के लिए जिन्हें हम उत्तर के सेट में दर्शाना चाहते हैं।
04:01 यह करने के लिए, पहले हम विंडो के उपरी आधे भाग में Books टेबल में Title फील्ड में डबल क्लिक करेंगे।
04:12 अगला Members टेबल में Name फील्ड।
04:17 और फिर BooksIssued टेबल में Issue Date फील्ड।
04:24 अगला, Return date, actual return date

और अंततः checked in फील्ड।

04:34 विंडो के निचले आधे भाग में पहली रो में इन फील्ड्स पर ध्यान दीजिये।
04:44 साथ ही तीसरी रो में समरूपी table के नाम।
04:50 अगला, दूसरी रो में ‘Alias’ को देखते हैं।
04:57 यह वह है जहाँ हम चुनित फील्ड्स के लिए विवरणात्मक नाम दे सकते हैं।
05:04 अतः जैसा चित्र में दर्शाया गया है वैसा aliases में टाइप करते हैं।
05:11 और aliases हमने कर लिया।
05:15 अगला, हम Sort रो को देखते हैं।
05:21 हम उत्तर के सेट का क्रम यहाँ स्पष्ट कर सकते हैं।
05:26 चूँकि हमें जारी की हुई पुस्तकों का विवरण चाहिए, हम इसे तिथि के अनुसार क्रम में लगाएँगे।
05:34 मतलब कि हम उत्तर के सेट को IssueDate के अनुसार आरोही क्रम में क्रमबद्ध करेंगे।
05:43 इसके लिए,Issuedate फील्ड के अंदर हम Sort रो में रिक्त सेल पर क्लिक करेंगे । और ‘Ascending’ पर क्लिक करते हैं।
05:56 ठीक है, हम अगली रो- 'Visible' पर जाएँगे।
06:02 यहाँ हम फील्ड्स की प्रत्यक्षता सेट कर सकते हैं हम इन्हें चेक या अनचेक करके चुनेंगे।
06:11 ध्यान दीजिये कि, डीफॉल्ट रूप से, यह सारे चेक्ड होते हैं।
06:17 अगला, हम ‘Function’ रो में जाएँगे।

यह जटिल क्वेरीस बनाने के लिए उपयोग होता है। अभी के लिए हम इसे छोड़ देते हैं।

06:27 और हम ‘Criterion’ रो पर जाएँगे।
06:32 यहीं पर हम मापदंड के सरल और जटिल सेट को परिणाम के लिए सीमित कर सकते हैं।
06:40 उदाहरणस्वरुप, हम केवल उन पुस्तकों के लिए क्वेरीस कर सकते हैं, जोकि सदस्यों ने जारी की थी किन्तु वापस नहीं की।
06:49 मतलब, केवल वह जो चेक्डइन नहीं हैं।
06:54 अतः इस रो में CheckedIn फील्ड के अंदर खाली सेल पर क्लिक करते हैं,

और ‘Equals Zero’ टाइप करते हैं।

07:06 ठीक है, अब इस क्वेरी को रन करते हैं।
07:10 हम कीबोर्ड शॉर्टकट F5 इस्तेमाल कर सकते हैं, या विंडो के उपर Edit मेन्यु पर क्लिक करते हैं। और नीचे ‘Run Query’ पर क्लीक करते हैं ।
07:27 क्या विंडो के उपरी भाग में आप कुछ डेटा देख सकते हैं?
07:32 यह आपकी क्वेरी के उत्तर हैं।
07:36 ध्यान दीजिये कि, हम सदस्यों की जारी की गयी पुस्तकों का विवरण देख रहे हैं और Issue Date से क्रम में लगायी गयी हैं।

यह भी ध्यान दीजिये कि कोई भी पुस्तक चेक्ड इन नहीं है।

07:51 अब हम नीचे क्वेरी डिज़ाइन क्षेत्र में जा सकते हैं और जिस तरह से हम चाहते हैं वैसे बदल सकते हैं।
08:00 उदाहरणस्वरुप, चलिए चेक्ड इन मापदंड हटा देते हैं।
08:07 अब F5 दबाकर क्वेरी को फिर से रन करते हैं।
08:15 इस बार हम क्वेरी से मिलने वाली डेटा की लम्बी सूची देखेंगे।
08:23 अगला, Control S दबाकर इस क्वेरी को सेव करते हैं। यह एक छोटी पॉपअप विंडो खोलेगा।
08:34 अपनी क्वेरी को हम यहाँ एक विवरणात्मक नाम देते हैं।
08:38 चलिए टाइप करते हैं हैं ‘History of Books Issued to Members’
08:46 और फिर Ok बटन पर क्लिक करिये। और इस विंडो को बंद करिये।
08:52 हम इस सेव की गयी क्वेरी को मुख्य बेस विंडो में क्वेरी के नाम पर डबल क्लिक करके खोल सकते हैं।
09:01 तो यहाँ, हमने डिज़ाइन व्यू का इस्तेमाल करके सफलतापूर्वक एक क्वेरी बना ली।
09:09 यहाँ एक नियत कार्य है:
09:12 सदस्य Nisha Sharma को जारी कि गयी पुस्त्कों की एक सूची बनाइए।

सूची , Issue date के हिसाब से क्रम में होनी चाहिए।

09:24 इसी के साथ हम लिबरऑफिस बेस पर डिज़ाइन व्यू में क्वेरीस बनाने के इस ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर आ गये हैं।
09:31 संक्षिप्त में हमने सीखा की कैसे:
09:33 डिजाइन व्यू का इस्तेमाल करके एक क्वेरी बनाएँ।

क्वेरी डिजाइन विंडो में टेबल्स जोड़ें।फील्ड्स चुनें।

09:41 aliases सेट करें,

सोर्टिंग का क्रम सेट करें। और एक क्वेरी के लिए खोज मापदंड तैयार करें।

09:49 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है। इस पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।
10:10 आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।