LibreOffice-Calc-on-BOSS-Linux/C2/Working-with-data/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
VISUAL CUE NARRATION
00:00 लिबर ऑफिस Calc में डेटा के साथ कार्य पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न के बारे में सीखेंगे।
00:10 फिल टूल्स और सिलेक्शन लिस्ट का उपयोग करके गति बढ़ाना।
00:14 शीट्स में कन्टेंट बाँटना।
00:17 डेटा हटाना, डेटा को बदलना, डेटा का भाग बदलना।
00:23 यहाँ हम अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में GNU/लिनक्स और लिबरऑफिस वर्जन 3.3.4 का उपयोग कर रहे हैं।
00:33 स्प्रैडशीट में डेटा एंटर करना श्रम गहन हो सकता है लेकिन इसको आसान बनाने के लिए Calc विविध टूल्स प्रदान करता है।
00:43 सबसे बुनियादी क्षमता है कि माउस के साथ एक से दूसरे सेल में कन्टेंट्स को ड्रॉप और ड्रैग करना।
00:50 लेकिन Calc स्वचालित इनपुट के लिए विविध अन्य टूल्स भी सम्मिलित करता है विशेषतः दोहराई गई चीजों के लिए।
00:57 यह “Fill tool”, “Selection lists” नामक टूल्स हैं।
01:01 ये एक ही डॉक्युमेंट की मल्टिपल शीट्स में जानकारी इनपुट कर सकते हैं।
01:06 हम उन प्रत्येक के बारे में एक-एक करके सीखेंगे।
01:10 चलिए अपनी “Personal-Finance-Tracker.ods” फाइल ओपन करते हैं।
01:14 Fill tool (फिल टूल) शीट में कन्टेंट की अनुलिपि के लिए एक उपयोगी पद्धति है।
01:20 हमारी “Personal-Finance-Tracker.ods” फाइल में, मानिए कि हम “Cost” हैडिंग के तहत डेटा को निकटवर्ती सेल्स में कॉपी करना चाहते हैं।
01:30 तो पहले सेल पर क्लिक करके पूर्ण डेटा चुनें, जिसे कॉपी करने की आवश्यकता है जिसमें एंट्री “6000” है।
01:38 अब बायें माउस बटन को पकड़कर रखें, सेल के अंत तक माउस को ड्रैग करें, जिसमें लागत एंट्री “2000” है।
01:47 और वह सेल्स भी चुनें, जहाँ हम डेटा कॉपी करना चाहते हैं।
01:51 अब बायें माउस बटन को छोड़ दें।
01:54 मेन्यू बार में “Edit” ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर “Fill” ऑप्शन पर क्लिक करें।
02:00 पॉप-अप मेन्यू में “Right” ऑप्शन पर क्लिक करें।
02:04 आप देखेंगे कि हैडिंग “Cost” के नीचे डेटा निकटवर्ती सेल्स में कॉपी हो गया है।
02:10 बदलावों को अंडू करें।
02:13 फिल टूल का अधिक जटिल उपयोग यह है कि शीट्स में डेटा की कुछ श्रृंखला फिल करने के लिए इसका उपयोग करना।
02:21 Calc सप्ताह के पूर्ण और संक्षिप्त दिनों और साल के महीनों के लिए डिफॉल्ट रूप से सूची प्रदान करता है।
02:28 यह उपयोगकर्ता को उसकी स्वयं की सूची बनाने के लिए भी सक्षम बनाता है।
02:35 अब अपनी शीट में “Days” नामक एक नई हैडिंग प्रविष्ट करते हैं।
02:39 इसके नीचे हम स्वतः सप्ताह के सातों दिन प्रदर्शित करेंगे।
02:43 “Days” हैडिंग के नीचे पहले सात सेल्स चुनें।
02:48 अब मेन्यू बार में “Edit” ऑप्शन पर क्लिक करें और “Fill” ऑप्शन पर जाएँ।
02:54 मेन्यू में “Series” ऑप्शन पर क्लिक करें।
02:58 आप देखेंगे कि “Fill Series” हैडिंग के साथ एक डायलॉग बॉक्स दिखाई देता है।
03:02 अब “Series type” हैडिंग के नीचे “AutoFill” ऑप्शन पर क्लिक करें।
03:08 “Start value” फील्ड में हम सप्ताह का पहला दिन टाइप करते हैं जो “Sunday” है।
03:14 बढ़त “1” के रूप में पहले ही सेट है।
03:16 अब “OK” बटन पर क्लिक करें।
03:18 आप देखेंगे कि दिन अपने आप ही सेल्स में एंटर होते हैं।
03:24 आप उसी पद्धति से केवल सप्ताह के दिन, महीना या साल एंटर कर सकते हैं जैसे कि वे Calc में पूर्व-परिभाषित हैं।
03:32 अनुक्रमिक डेटा के ऑटो-फिलिंग के लिए अन्य पद्धति निम्न प्रकार है।
03:37 सेल में “Sunday” टाइप करें और एंटर प्रेस करें। यह कॉलम में अगली सेल पर फोकस करेगा।
03:46 उस सेल पर वापस जाएँ जहाँ “Sunday” टाइप किया था। अब आप सेल के तल में दायें कोने पर एक छोटा काला बॉक्स देखेंगे।
03:56 इस बॉक्स पर माउस से क्लिक करें।
03:58 इसे नीचे की ओर तब तक ड्रैग करें जब तक आप दाईं ओर पर प्रदर्शित बॉक्स में saturday न देखें।
04:04 माउस बटन छोड़ दें।
04:07 स्वतः ही सप्ताह के दिनों से सेल्स फिल हो गए हैं।
04:10 यह तरकीब सभी डेटा के लिए कार्य करती है जो अनुक्रमिक हैं।बदलावों को अंडू करें।
04:17 आप स्टार्ट, एन्ड और बृद्धि वेल्यू एंटर करके नम्बर्स के लिए वन टाइम फिल सीरिज भी बना सकते हैं।
04:25 इसे प्रदर्शित करने के लिए पहले हम सेल्स में “A1” से “ A7” तक पहले से एंटर किए गए सीरियल नम्बर्स को डिलीट करेंगे।
04:34 नम्बर्स को डिलीट करने के बाद सेल्स “A2” to “A7” को फिर चुनें।
04:40 अब मेन्यू बार में “Edit” पर क्लिक करें और फिर “Fill” और “Series” ऑप्शन पर क्लिक करें।
04:47 हमारे सामने एक डायलॉग बॉक्स दिखाई देता है। अब “Series type” हैडिंग के नीचे “Linear” ऑप्शन पर क्लिक करें। यदि यह डिफॉल्ट रूप से चयनित नहीं है।
04:57 “Start value” फील्ड में, हम पहला सीरियल नम्बर टाइप करेंगे जो कि “1” है।
05:03 “End value” फील्ड में, हम आखिरी वेल्यू टाइप करेंगे जो कि “6” होगा।
05:08 अब हम “Increment” वेल्यू “1”सेट करते हैं और अंत में “OK” बटन पर क्लिक करते हैं।
05:15 हम देखेंगे कि अनुक्रमिक सीरियल नम्बर्स के साथ सेल्स स्वतः फिल हो गई हैं।
05:21 इन सभी केसेस में, फिल टूल सेल्स के मध्य केवल क्षणिक संपर्क बनाता है। एक बार वे फिल हो जाती हैं, तो सेल्स का एक दूसरे से आगे कोई संपर्क नहीं होता।
05:33 फिल टूल्स के अलावा, यहाँ गति वृद्धि के लिए एक “Selection lists” नामक अन्य टूल है। जो कि केवल टेक्स्ट के उपयोग के लिए सीमित है।
05:40 हम इसकी चर्चा इस क्रम के बाद के टूयटोरियल्स में करेंगे।
05:45 “Fill tools” और “Selection lists” के बारे में सीखने के बाद, अब हम सीखेंगे कि शीट्स के बीच कन्टेंट कैसे बांटें।
05:52 Calc उपयोगकर्ता को मल्टिपल शीट्स पर समान सेल में समान जानकारी एंटर करने के लिए सक्षम बनाता है।
05:58 अर्थात, प्रत्येक शीट में व्यक्तिगत रूप से समान सूची एंटर करने के बजाय, आप इसे सभी शीट्स में एक ही समय एंटर कर सकते हैं।
06:08 अपनी “Personal-Finance-Tracker.ods” फाइल में हमारा संपूर्ण डेटा “Sheet 1” पर है।
06:15 अब हमें “Sheet 1” में समान डेटा दिखाने के लिए “Sheet 2” साथ ही साथ “Sheet 3” चाहिए।
06:21 अतः हम मेन्यू बार में “Edit” ऑप्शन पर क्लिक करते हैं और फिर “Sheet” ऑप्शन पर क्लिक करते हैं।
06:28 अब “Select” पर क्लिक करें।
06:31 अब दिखाई देने वाले डायलॉग बॉक्स में, shift की का उपयोग करके हम “Sheet 1”, “Sheet 2”, और “Sheet 3” ऑप्शन्स को चुनते हैं।
06:40 और फिर “OK” बटन पर क्लिक करें।
06:43 यह हमें वापस “Sheet 1” पर लाता है।
06:46 अब “Sheet 1” में कुछ डेटा एंटर करते हैं।
06:50 उदाहरणस्वरूप, “F12” सेल में, हम “This will be displayed on multiple sheets” टाइप करेंगे।
06:58 अब एक के बाद एक “Sheet 2” और “Sheet 3” टैब पर क्लिक करें।
07:03 हम देखेंगे कि इन प्रत्येक शीट्स में सेल “F12” समान डेटा सम्मिलित करती है।
07:10 बदलावों को अंडू करें।
07:12 आगे हम विभिन्न तरीकों के बारे में सीखेंगे, जिनमें हम सेल्स में डेटा डिलीट और एडिट कर सकते हैं।
07:19 सेल के किसी भी फॉर्मेट को हटाए बिना डेटा को डिलीट करने के लिए केवल सेल को चुनें।
07:26 आप देखेंगे कि सेल का डेटा “Input line” फील्ड में दिखाई देता है।
07:31 अब कीबोर्ड पर “Backspace” बटन प्रेस करें।
07:35 आप देखेंगे कि डेटा डिलीट हो गया है।
07:37 बदलावों को अंडू करें।
07:41 सेल में डेटा बदलने के लिए साधारणतः सेल को चुनें और पुराने डेटा के ऊपर टाइप करें।
07:47 नया डेटा मूल फॉर्मेटिंग को बनाए रखता है। बदलावों को अंडू करें।
07:53 सेल में पूर्ण कन्टेंट को हटाए बिना, डेटा का भाग बदलने के लिए केवल सेल पर डबल क्लिक करें।
08:02 अब कर्सर की मदद से आप अपनी आवश्यकतानुसार सेल को एडिट कर सकते हैं।
08:08 बदलावों को अंडू करें।
08:10 अब हम लिबर ऑफिस Calc पर स्पोकन ट्यूटोरियल के अंत में आ गये हैं।
08:15 संक्षेप में, हमने निम्न बारे में सीखा-
08:17 फिल टूल्स और सिलेक्सन लिस्ट्स का उपयोग करके गति बढ़ना।
08:21 शीट्स में कन्टेंट बाँटना।
08:24 डेटा हटाना, डेटा को बदलना, डेटा का भाग बदलना।
08:29 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
08:33 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
08:36 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
08:41 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम-
08:43 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
08:46 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
08:50 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken hyphen tutorial dot org पर संपर्क करें।
08:56 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
09:01 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
09:08 इस मिशन पर अधिक जानकारी के लिए उपलब्ध लिंक पर संपर्क करें ।
09:11 *spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro
09:19 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है। आई.आई.टी.बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ ।
09:23 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya