Koha-Library-Management-System/C2/OPAC/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 How to use OPAC पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि Search का उपयोग करके item कैसे ढूँढना है।
00:13 और Advance Search का उपयोग करके item कैसे ढूँढना है।
00:18 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ-

Ubuntu Linux OS 16.04

Koha version 16.05

00:32 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए, आपको Library Science का ज्ञान होना चाहिए।
00:38 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपके सिस्टम पर Koha संस्थापित होना चाहिए।
00:44 और आपको Koha पर कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए।
00:49 यदि नहीं, तो कृपया इस वेबसाइट पर Koha Spoken Tutorial की श्रृंखला देखें।
00:56 शुरू करने के लिए, मैंने Microbiology पर 2 और पुस्तकें जोड़ी हैं।
01:02 पहला लेखक Powar and Daginawala और दूसरा लेखक Heritage के साथ।
01:12 मेरी लाइब्रेरी में कुल 3 किताबें हैं।
01:17 आगे बढ़ने से पहले, कृपया अपनी लाइब्रेरी में अपनी पसंद की 2 और पुस्तकें जोड़ें जैसा कि पहले के ट्यूटोरियल में समझाया गया है।
01:27 अपना Web Browser खोलें और http://127.0.1.1/8000 टाइप करें।
01:40 यह URL संस्थापन के समय दिए गए port number और domain नाम पर आधारित है।
01:48 कृपया जो आपने उल्लेख किया है उसके अनुसार टाइप करें। अब, Enter दबाएँ।
01:55 होमपेज Welcome to Spoken Tutorial Library खुलता है।
02:01 ऊपरी बाईं तरफ Search पर क्लिक करें।
02:06 Search फिल्ड में, Library catalog ड्रॉप डाउन से, हम निम्न ऑप्शन्स द्वारा सर्च कर सकते हैं:
02:16 Title, Author , Subject, ISBN , Series और Call number
02:28 मैं search फिल्ड में, Microbiology टाइप करूंगी।
02:33 और फिल्ड के दाईं और Go पर क्लिक करें।
02:38 सभी Library items शब्द Microbiology, रिजल्ट्स में सूचीबद्ध है।
02:45 search word के साथ सूचीबद्ध items को यूजर की पसंद के अनुसार आगे बढ़ाया जा सकता है।
02:52 ऐसा करने के लिए, सूची के दाईं ओर जाएं और Relevance टैब पर क्लिक करें।
02:59 ड्रॉप-डाउन से, मैं Author (A-Z) चुनुंगी।
03:05 आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कोई अन्य संबंधित ऑप्शन चुन सकते हैं।
03:11 Author (A-Z) चुनने पर, Authors की एक सूची वर्णानुक्रम में प्रदर्शित होती है।
03:19 सूचीबद्ध items के शीर्षक के नीचे देखें। यहां, हम सभी लाइब्रेरी में उस विशेष आइटम की उपलब्धता देख सकते हैं।
03:31 तो हम बेहतर परिणामों के लिए अपना सर्च कैसे सुधार सकते हैं?
03:36 हम बाईं ओर Refine Your Search टैब पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं।
03:43 फिर निम्न सेक्शन्स के तहत विभिन्न टैब पर जाएं:

Availability, Authors, Item Types और Topics

03:57 अब, देखते हैं कि यदि आवश्यक सामग्री सामान्य खोज के साथ नहीं मिलती है तो क्या करना है।
04:06 Search Catalog पेज पर, Advanced Search पर क्लिक करें।
04:12 शीर्षक Search for नामक नया पेज खुलता है।
04:18 एकाधिक ड्रॉपडाउन ऑप्शन्स का उपयोग करके, हम अपनी आवश्यक सामग्री के लिए अपने search को परिष्कृत कर सकते हैं।
04:26 बाईं तरफ के पहले ड्रॉप-डाउन से, उपयुक्त ऑप्शन्स का चयन करें जैसे कि:

Keyword, Subject , Title , Author , Publisher, Publisher Location, ISBN और Barcode

04:45 मैं Subject चुनूँगी।
04:48 और दाईं ओर के फिल्ड में, बाईं ओर ड्रॉप-डाउन से चयनित ऑप्शन का विवरण टाइप करें।
04:56 मैं यहाँ Microbiology टाइप करूंगी।
05:00 दूसरे ड्रॉप-डाउन ऑप्शन का उपयोग करके, मैं Author में Patel चुनूँगी।
05:08 तीसरे ड्रॉप-डाउन ऑप्शन का उपयोग करके, मैं Publisher में Pearson चुनूँगी।
05:16 उसी पेज पर, सेक्शन Item Type में अन्य ऑप्शन्स देखें -
05:23 Book
05:25 Reference
05:27 और Serial
05:29 ऑप्शन्स का पालन करें- Publication date range, Language और Sorting
05:40 तो, Item Type सेक्शन में, मैं Books के लिए रेडियो बटन पर क्लिक करूंगी।
05:47 मैं Publication date range खाली छोड़ दूंगी।
05:52 Language में, ड्रॉप-डाउन से English चुनें।
05:57 Sorting सेक्शन में, Sort by में, मैं Author (A-Z) चुनूँगी।
06:06 सभी विवरण भरने के बाद, पेज के नीचे Search पर क्लिक करें।
06:13 इस पेज में निम्नलिखित सभी items की सूची होगी:

Subject में Microbiology

06:22 Author में Patel, Arvind H.
06:26 Publisher में Pearson
06:29 अब, Advanced Search पेज पर वापस जाएं और Search for सेक्शन के नीचे More Options बटन पर क्लिक करें।
06:42 ऐसा करने पर, Advanced search पेज का लेआउट बदल जाता है।
06:48 एक बार फिर, पहले ड्रॉप-डाउन में, मैं Subject चुनें।
06:54 फिर, मैं Microbiology टाइप करूंगी।
06:58 अब ऑप्शन्स की दूसरी पंक्ति पर आएँ।
07:02 पहले ड्रॉप-डाउन में, मैं ऑप्शन and को ऐसे ही रखती हूं।
07:09 और दाईं ओर ड्रॉप-डाउन में, मैं Author चुनूँगी।
07:14 फिर इसके दाईं ओर, मैं Patel टाइप करूंगी।
07:19 इसके बाद, विकल्पों की तीसरी पंक्ति पर आओ। पहले ड्रॉप-डाउन में, मैं or ऑप्शन चुनूँगी।
07:28 और दाईं ओर ड्रॉप-डाउन में, मैं Author चुनूँगी।
07:34 फिर इसके दाईं ओर, मैं Heritage टाइप करूंगी।
07:39 सभी विवरण भरने के बाद, सेक्शन के नीचे Search बटन पर क्लिक करें।
07:46 यदि आवश्यक हो, तो आप नीचे search ऑप्शन का उपयोग कर सर्च का विस्तार कर सकते हैं -

Item type सेक्शन या शेष ऑप्शन्स।

07:58 इस प्रकार हम लाइब्रेरी में OPAC का उपयोग करके आइटम्स को सर्च कर सकते हैं।
08:04 इस ट्यूटोरियल में आपने सीखा कि यूजर आसानी से लाइब्रेरी आइटम कैसे सर्च कर सकता है।
08:11 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुँचते हैं।
08:15 संक्षेप में

इस ट्यूटोरियल में सीखा- Search का उपयोग करके आइटम ढूँढना

08:24 और Advance Search का उपयोग करके आउटम ढूँढना
08:29 नियतकार्य के लिए,

Biology कीवर्ड का उपयोग करके, OPAC में Journals की सूची सर्च करें।

08:37 निम्नलिखित लिंक पर वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।

कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।

08:44 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं आयोजित करती है और प्रमाण पत्र देती है।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।

08:54 कृपया इस फोरम में अपने प्रश्नों को पोस्ट करें.
08:58 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट एनएमईआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।

इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।

09:10 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। आई आई टी बॉम्बे से मैं ज्योति सोलंकी आपसे विदा लेती हूँ । हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh