Jmol-Application/C3/Crystal-Structure-and-Unit-Cell/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 'Jmol' में 'Crystal Structure and unit cell' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे 'Crystallography Open Database' से 'CIF' यानि 'Crystallographic Information file' को डाउनलोड करना,
00:17 Jmol में 'CIF' को खोलना,
00:20 Jmol पैनल पर 'यूनिट सेल' और 'यूनिट सेल पैरामीटर्स' को दिखाना,
00:25 और विभिन्न क्रिस्टल सिस्टम्स के क्रिस्टल स्ट्रक्टर को दिखाना। उदाहरण के लिए 'Cubic', 'Hexagonal' और 'Rhombohedral'.
00:34 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको हाई स्कूल केमिस्ट्री का ज्ञान होना चाहिए।
00:39 और Jmol विंडो की कार्यविधि से परिचित होना चाहिए।
00:42 यदि नहीं तो सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00:48 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं प्रयोग कर रही हूँ उबन्टु ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन 14.04
00:54 Jmol वर्जन 12.2.32
00:57 Java वर्जन 7 और
01:01 Mozilla Firefox browser 35.0
01:04 क्रिस्टल स्ट्रक्टर सात क्रिस्टल सिस्टम्स के अंतर्गत ग्रुप किये जाते हैं।
01:08 यह टेबल क्रिस्टल सिस्टम्स और उनके सम्बंधित लैटिस पैरामीटर्स की सूची दिखाती है।
01:14 अनेक कंपाउंड्स और मिनरल्स के क्रिस्टल्स के लिए उदाहरण यहाँ सूचीबद्ध हैं।
01:20 हम 'Jmol पैनल' पर 'सोडियम क्लोराइड, ग्रेफाइट और केल्साइट' के क्रिस्टल स्ट्रक्टर्स दिखाएँगे।
01:27 Jmol पैनल पर क्रिस्टल स्ट्रक्चर दिखाने के लिए:
01:31 हमें एक विशेष क्रिस्टल के लिए 'Crystallographic Information File' डाउनलोड करने की ज़रुरत है।
01:37 'CIF' क्रीस्टलोग्राफिक इंफॉर्मेशन को दिखाने के लिए एक स्टैंडर्ड टेक्स्ट फाइल फॉर्मेट है।
01:43 'CIF' फॉर्मेट '.cif' फाइल एक्सटेंशन रखता है।
01:48 'Crystallography Open Database' एक ओपन एक्सेस डेटाबेस है।
01:53 डाउनलोड होने वाला 'CIF', 'COD' वेबसाइट पर उपलब्ध है।
01:58 वेबसाइट दिए गए लिंक से एक्सेस की जा सकती है।
02:03 अब 'COD' डेटाबेस वेबसाइट खोलते हैं और कुछ 'CIF' फाइल्स डाउनलोड करते हैं।
02:10 यहाँ मैंने 'COD' वेबसाइट खोल ली है।
02:13 पेज के बायीं तरफ जानकारी अनेक शीर्षकों में विभाजित की जाती है।
02:19 'Accessing COD Data' शीर्षक में, उपशीर्षक हैं जैसे 'Browse', 'Search' आदि।
02:27 'Search' विकल्प पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलता है।
02:31 'सर्च' पेज पर हमें CIF फाइल्स के लिए अनेक विकल्प मिलते हैं।
02:36 'Hints and Tips' लिंक पर क्लिक करें।

सर्च विकल्पों को प्रभावशाली रूप से कैसे उपयोग करते हैं इस जानकरी के साथ एक पेज खुलता है।

02:46 सर्च पेज पर वापस जाएँ।
02:49 हम 'COD ID' प्रयोग करके निम्न प्रकार से क्रिस्टल स्ट्रक्चर को ढूँढ सकते हैं:
02:54 'OpenBabel Fastsearch' या 'टेक्स्ट बॉक्स' में केमिकल या मिनरल का नाम टाइप करके।
03:01 उदाहरण के लिए सोडियम क्लोराइड की CIF फाइल को ढूँढने के लिए
03:06 टेक्स्ट बॉक्स में टाइप करें 'Halite' जो सोडियम क्लोराइड का मिनरल नाम है।
03:12 'elements' बॉक्स पर नीचे जाएँ
03:15 टाइप करें सिंबल Na सोडियम के लिए और Cl क्लोराइड के लिए।
03:20 'Number of distinct elements' बॉक्स तक नीचे जाएँ।
03:24 यहाँ हमारे पास मिनिमम और मैक्सिमम एलिमेंट्स टाइप करने का विकल्प है।
03:29 मिनिमम बॉक्स में टाइप करें 2, यदि आप केवल दो एलिमेंट्स के साथ क्रिस्टल स्ट्रक्चर चाहते हैं। जोकि 'Sodium' और 'Chloride' है।
03:37 'Send' बटन पर क्लिक करें।
03:40 सोडियम क्लोराइड के लिए क्रिस्टल स्ट्रक्चर डेटा फाइल्स के साथ एक वेब पेज खुलता है।
03:45 COD ID पर राइट क्लिक करें और 'open the link in a new tab' पर क्लिक करें।
03:51 यह पेज उस विशेष क्रिस्टल स्ट्रक्चर से सम्बंधित विस्तृत जानकारी रखता है।
03:57 डेटाबेस वेब पेज पर वापस जाएँ।
04:00 'archive of CIF files' लिंक पर क्लिक करें जो पेज के दायीं तरफ स्थित है।
04:08 स्क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्स खुलता है, 'Open with' विकल्प चुनें। 'OK' बटन पर क्लिक करें।
04:17 स्क्रीन पर सोडियम क्लोराइड क्रिस्टल के लिए अनेक 'CIF' फाइल्स के साथ एक फोल्डर खुलता है।
04:23 जो फाइल्स आप डाउनलोड करना चाहते हैं उन पर क्लिक करके उन्हें चुनें।
04:28 टूल बार पर 'Extract' बटन पर क्लिक करें।
04:32 अपने सिस्टम पर उचित स्थान पर फाइल्स को सेव करें।
04:37 'Extract' पर क्लिक करें। विंडो बंद करें।
04:41 सर्च पेज पर वापस जाएँ।
04:43 अब पहले की तरह ही समान प्रक्रिया प्रयोग करके 'graphite' और 'calcite' की 'CIF' फाइल्स डाउनलोड करें।
04:51 अब हम Jmol में 'सोडियम क्लोराइड' की 'CIF' फाइल खोलेंगे।
04:55 यहाँ मैंने Jmol विंडो खोल ली है।
04:59 टूल बार में 'Open a file' आइकन पर क्लिक करें।
05:03 'सोडियम क्लोराइड' की 'CIF' फाइल की लोकेशन पर जाएँ जो हमने 'COD' डेटाबेस से डाउनलोड किया है।
05:12 'Open' पर क्लिक करें।
05:14 स्क्रीन पर सोडियम क्लोराइड क्रिस्टल का 'यूनिट सेल' खुलता है।
05:19 'यूनिट सेल' क्रिस्टल में सबसे छोटी दोहराई जाने वाली यूनिट है।
05:23 इन यूनिट सेल्स का 3 डाइमेंशन्स में स्टैक (एक के ऊपर एक आना) करना क्रिस्टल स्ट्रक्चर का आधार बनाएगा।
05:29 Jmol पैनल पर वापस आते हैं।
05:32 यूनिट सेल से सम्बंधित डेटा पैनल के बायीं तरफ प्रदर्शित होता है।
05:37 यह 'space group' वर्गीकरण के साथ शुरू होता है।
05:41 सोडियम क्लोराइड, क्यूबिक लैटिस सिस्टम में आता है। इसलिए वेक्टर्स 'a', 'b' और 'c' समान होते हैं।
05:50 एंगल्स 'अल्फा, बीटा और गामा' 90 डिग्रीज़ होते हैं।
05:55 पॉप-अप मेन्यू खोलने के लिए राइट क्लिक करें।
05:59 'Symmetry' विकल्प तक नीचे जाएँ।
06:01 सब-मेन्यू में हमारे पास सिमिट्री एलिमेंट्स दिखाने के लिए विकल्प हैं।
06:05 हम सब-मेन्यू में विकल्पों को प्रयोग करके यूनिट सेल्स के ब्लॉक्स को भी दिखा सकते हैं।
06:10 उदाहरण के लिए 'Reload {1 1 1}' विकल्प पर क्लिक करें।
06:15 पैनल पर हमारे पास यूनिट सेल ब्लॉक है जो फेस सेंटर क्यूबिक लैटिस दिखा रहा है।
06:21 डिस्प्ले को बदलने के लिए, पॉप-अप मेन्यू खोलें, 'style' तक नीचे जाएँ फिर 'scheme' और 'CPK Spacefill' पर क्लिक करें।
06:29 यहाँ पैनल पर हमारे पास क्रिस्टल स्ट्रक्चर CPK डिस्प्ले में है।
06:34 दोबारा पॉप-अप मेन्यू खोलें, 'symmetry' तक नीचे जाएँ और 'Reload {4 4 4 6 6 6 1}' विकल्प पर क्लिक करें।
06:44 यह विकल्प Jmol पैनल पर 27 सेल ब्लॉक लोड करता है।
06:49 पॉप-अप मेन्यू खोलें, 'symmetry' पर जाएँ, वापस 'Reload {1 1 1}' विकल्प पर जाएँ।
06:56 सिमिट्री एलिमेंट दिखाने के लिए, दोबारा पॉप-अप मेन्यू खोलें।
07:00 सब-मेन्यू में 'symmetry' तक नीचे जाएँ और 'mirrorplane (x z y)' विकल्प पर क्लिक करें।
07:08 पैनल पर हमारे पास प्रदर्शित 'mirrorplane (x z y)' के साथ क्यूबिक लैटिस है।
07:16 अब 'graphite' के लिए CIF फाइल लोड करते हैं, जो हेक्सागोनल क्रिस्टल सिस्टम में आता है।
07:22 पहले प्रदर्शित की तरह पैनल पर ग्रेफाइट की CIF फाइल लोड करने के लिए 'Open a file' विकल्प का प्रयोग करें।
07:29 पैनल पर 'graphite' का 'Unit cell' खुलता है।
07:33 यूनिट सेल पैरामीटर्स को देखें
07:35 वेक्टर्स 'a', 'b' के बराबर है लेकिन 'c' के बराबर नहीं है।
07:40 एंगल्स, 'अल्फा' और 'बीटा' 90 डिग्रीज़ के बराबर हैं और 'गामा' 120 डिग्रीज़ के बराबर है।
07:47 पॉप-अप मेन्यू खोलें 'Symmetry' तक नीचे जाएँ और 'Reload {444 666 1}' विकल्प पर क्लिक करें।
07:56 स्क्रीन पर परमाणुओं की 'हेक्सागोनल लैटिस' व्यवस्था दिखती है।
08:01 डिस्प्ले को बदलने के लिए, पॉप-अप मेन्यू खोलें 'style' पर जाएँ, 'scheme' पर जाएँ, 'wireframe' विकल्प पर क्लिक करें।
08:10 उसी प्रकार मैंने पैनल पर 'calcite' मिनरल की CIF फाइल खोल ली है।
08:16 'Calcite', 'रॉम्बोहेड्रल' क्रिस्टल सिस्टम [me aata] है।
08:20 आप किसी भी क्रिस्टल सिस्टम की CIF खोल सकते हैं और स्ट्रक्चर और सिमिट्री विकल्पों का अन्वेषण कर सकते हैं।
08:27 इसे सारांशित करते हैं, इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न करना सीखा: 'क्रिस्टलोग्राफी ओपन डेटाबेस' से 'CIF' डाउनलोड करना
08:35 Jmol में 'CIF' खोलना
08:38 'यूनिट सेल' और 'यूनिट सेल पैरामीटर्स' को दिखाना
08:41 और 'सोडियम क्लोराइड', 'ग्रेफाइट' और 'केल्साइट' के क्रिस्टल स्ट्रक्टर्स को दिखाना।
08:47 नियत कार्य में

'COD' डेटाबेस से क्वॉर्ट्ज़ क्रिस्टल के लिए 'CIF' डाउनलोड करें।

08:53 'Jmol' पैनल पर यूनिट सेल दिखाएँ और सिमिट्री विकल्पों का अन्वेषण करें।
08:59 यह वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
09:02 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
09:06 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाते हैं और प्रमाणपत्र देते हैं। कृपया हमसे संपर्क करें।
09:12 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के एमएचआरडी के NMEICT द्वारा निधिबद्ध है।
09:18 आय आय टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya