Filezilla/C2/Introduction-to-Filezilla/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 FileZilla का परिचय, के स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे: 'FileZilla' के बारे में।
00:13 'FileZilla' की विशेषताएँ।
00:16 'FileZilla' को कैसे इंस्टॉल करना है?
00:19 'FileZilla' इंटरफ़ेस
00:22 'FileZilla' के उपयोग से फाइलों को अपलोड एवं डाउनलोड करना।
00:27 'FileZilla' क्या है?
00:30 यह एक 'Free' और 'Open Source Software' है।
00:34 इसका उपयोग नेटवर्क पर फ़ाइलों और फ़ोल्डरों को शेयर करने के लिए किया जाता है।
00:39 यह उपयोग में आसान है।
00:42 सभी 'operating systems (ऑपरेटिंग सिस्टम्स)' पर कार्य करता है।
00:46 'FileZilla' की विशेषताएँ।
00:49 'FTPs, SSH और IPv6 पर FTP, FTP' का समर्थन करता है।
00:59 आसानी से फ़ाइल ट्रांस्फर के लिए 'drag and drop (ड्रैग और ड्रॉप)' का समर्थन करता है।
01:04 फ़ाइलनेम फिल्टर्स की सुविधा है – उपयोगकर्ता उन विशिष्ट फ़ाइलों को फ़िल्टर कर सकते हैं, जो उनकी शर्तों को पूरा करती हों।
01:13 स्थानीय और दूरस्थ डॉयरेक्ट्रिज़ की तुलना के लिए 'Directory comparison (डॉयरेक्टरी तुलना)'
01:19 'Bookmarks' का समर्थन करता है।
01:22 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं 'Ubuntu Linux OS' वर्ज़न 14.04 का उपयोग कर रही हूँ।
01:30 'FileZilla' वर्ज़न 3.10.2
01:35 और एक वर्किंग 'इंटरनेट' कनेक्शन
01:38 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपको किसी भी एक ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्यसाधक ज्ञान (वर्किंग नॉलेज) होना चाहिए।
01:45 'Linux OS' के बारे में सीखने के लिए, कृपया इस वेबसाइट पर 'Linux spoken tutorials' देखें।
01:53 'Ubuntu Linux OS' पर निम्न में से किसी भी एक विधि के उपयोग से 'FileZilla' को इंस्टॉल किया जा सकता है।
02:02 'Ubuntu Software Centre' या 'Synaptic Package manager' पर जाएं, 'FileZilla' की खोज करें और इंस्टॉल करें।
02:12 या 'Terminal' में, “sudo apt-get install FileZilla” टाइप करें और 'Enter' प्रेस करें।
02:22 किसी भी ओएस (ऑपरेटिंग सिस्टम) पर 'FileZilla' इंस्टॉल करने का दूसरा तरीका है कि, https://filezilla-project.org/ पर जाएँ।
02:36 उस विशेष ओएस (ऑपरेटिंग सिस्टम) के लिए 'FileZilla Client' डाउनलोड करें।
02:41 'Windows OS' पर डाउनलोड किए हुए 'setup file' पर डबल-क्लिक करें और इंस्टॉल करें।
02:48 मैंने पहले ही अपनी 'Linux' मशीन पर इंस्टालेशन कर लिया है।
02:53 'FileZilla' खोलें।
02:56 'Ubuntu Linux' में, अपने 'Desktop' के टॉप लेफ्ट कार्नर में, 'Dash Home' पर क्लिक करें।
03:04 'Search' बॉक्स में, 'FileZilla' टाइप करें।
03:08 आप 'FileZilla' आइकॉन देख सकते हैं। इसे खोलने के लिए इसपर क्लिक करें।
03:16 'Windows' में, 'Start Menu' पर क्लिक करें और 'FileZilla' खोजें।
03:23 सूची में, 'FileZilla' को खोलने के लिए इसपर क्लिक करें।
03:27 वैकल्पिक रूप से, यदि आपके 'Desktop' पर 'FileZilla shortcut icon' है, तो केवल इसपर डबल-क्लिक करें।
03:36 'FileZilla' इंटरफ़ेस ऐसा ही दिखता है।
03:41 इसमें शामिल हैं- टॉप पर 'Menu bar'
03:45 'Shortcut icons bar', आमतौर पर 'menu' आइटम्स के उपयोग के लिए
03:50 'Quick Connect Bar'
03:52 'Details pane'
03:54 'Local Site pane'
03:56 'Remote Site pane'
03:58 'Status Pane'
04:00 'Quick Connect bar' में निम्न के लिए फ़ील्ड्स हैं,
04:04 'Host' - जिसमें हम रिमोट लोकेशन आईपी या साइट एड्रेस का 'host' विवरण इंटर करते हैं।
04:12 'Username' – जहाँ हमें 'host' का यूजरनेम देना है।
04:18 'Password' –'host user' के लिए पॉसवर्ड फ़ील्ड।
04:23 'Port' - संचार के लिए प्रोटोकॉल प्रकार।
04:28 'Quick Connect button' – रिमोट लोकेशन से कनेक्ट करने के लिए।
04:33 'A drop Down' – इसमें पहले से कनेक्ट किए हुए लोकेशनों की सूची होती है।
04:39 'Details pane' में रिमोट मशीन पर कनेक्टिविटी, तकनीकी विवरण और निष्पादित कमांड होते हैं।
04:47 'Local Site pane' – यह हमारे सिस्टम का फ़ाइल स्ट्रक्चर प्रदर्शित करता है।
04:53 'Remote Site pane' कनेक्ट किए हुए रिमोट सिस्टम का फ़ाइल स्ट्रक्चर प्रदर्शित करता है।
05:00 ये दोनों, फ़ाइलों और फ़ोल्डरों को ब्राउज़ करने और लोकेट करने में हमारी मदद करेंगे।
05:05 'Status Pane' 'file transfer status' को प्रदर्शित करता है।
05:11 इसमें 3 टैब हैं: 'Queued files' – उन फ़ाइलों की सूची दिखाता है, जो ट्रांस्फर के लिए क्यू में हैं।
05:21 'Failed Transfer' – उन फ़ाइलों की सूची दिखाता है, जिनका ट्रांस्फर विफल रहा है।
05:28 'Successful Transfer' – उन फ़ाइलों को दिखाता है, जिनका ट्रांस्फर सफलतापूर्वक हो गया है।
05:35 आगे, हम देखेंगे कि एक रिमोट सिस्टम को कैसे कनेक्ट करना है और किसी फ़ाइल को इसमें कैसे ट्रांस्फर करना है।
05:42 'Host' बॉक्स में, मैं 'remote machine's IP address' टाइप करूँगी।
05:49 आप उस मशीन का 'IP address' दे सकते हैं, जिसे आपको एक्सेस करना है।
05:55 उसके बाद रिमोट मशीन के लिए 'username' & 'password' एंटर करें।
06:01 22 के रूप में 'port' टाइप करें।
06:04 और 'Quick Connect' पर क्लिक करें।
06:07 आपको एक मैसेज (संदेश) मिलेगा - 'Unknown host key'
06:12 चेकबॉक्स पर क्लिक करें: 'Always trust this host, add this key to the cache' और 'Ok' बटन पर क्लिक करें।
06:23 'Details pane' में एक सक्सेस मैसेज आता है।
06:28 यह पुष्टि करता है कि रिमोट मशीन और आपकी मशीन नेटवर्क से कनेक्ट हो गए हैं।
06:35 अगर मशीनें कनेक्ट नहीं होतीं, तो 'connection failed' मैसेज आता है।
06:41 आइए, अब अपनी मशीन से रिमोट मशीन को एक फ़ाइल ट्रांस्फर करें।
06:47 ऐसा करने के लिए, सबसे पहले उस फ़ाइल को ब्राउज़ करें, जिसे आप 'Local Site pane' में ट्रांस्फर करना चाहते हैं।
06:55 मैं अपने मशीन पर फ़ोल्डर 'Desktop' पर जाऊँगी और 'sample.pdf' सलेक्ट करूँगी।
07:03 फिर फ़ाइल पर राइट-क्लिक करना है और 'Upload' सलेक्ट करना है।
07:08 'Status pane' में, आप 'file transfer status' देख सकते हैं।
07:13 आपके नेटवर्क की गति के आधार पर, इसमें कुछ समय लग सकता है।
07:18 एक बार ट्रांस्फर पूर्ण हो जाने पर, प्रोग्रेस बॉर, 'Queued files' टैब से लुप्त हो जाएगा।
07:26 'Successful transfer' टैब पर क्लिक करें। यहाँ हमारी इंट्री है।
07:31 'Status pane' प्रदर्शित करता है कि फ़ाइल ट्रांस्फर हो गई है।
07:35 आइए, देखते हैं कि किस लोकेशन में फ़ाइल ट्रांस्फर हुई है।
07:40 डिफ़ॉल्ट रूप से, फ़ाइलें उस लोकेशन में ट्रांस्फर होती हैं, जो 'Remote Site pane' में खुला रहता है।
07:48 यहाँ हमारी फ़ाइल 'sample.pdf' है।
07:52 यदि यह नहीं दिखती है तो, 'Shortcut icons bar' में जाएँ और 'Refresh' बटन पर क्लिक करें।
07:59 आगे हम सीखेंगे कि एक विशेष लोकेशन में कैसे अपनी फ़ाइलों और फ़ोल्डरों को अपलोड करना है।
08:07 'Remote Site pane' में, मैं फ़ोल्डर 'Desktop' के लिए ब्राउज़ करूँगी।
08:13 उसके बाद 'Desktop' फ़ोल्डर में, राइट-क्लिक करना है और 'Create directory' को सलेक्ट करना है।
08:20 एक विंडो खुल जाती है।
08:22 मैं डॉयरेक्टरी का नाम 'SpokenTutorial' रखूँगी और 'Ok' बटन पर क्लिक करूँगी।
08:29 'Desktop' पर, आप देख सकते हैं कि 'SpokenTutorial' फ़ोल्डर बन गया है।
08:36 अब, आइए, इसमें कुछ फ़ाइल अपलोड करें।
08:40 मेरे 'Desktop' पर, 'intro.ogv' नामक मेरी एक फ़ाइल है।
08:46 हम इस फ़ाइल को अपलोड करेंगे।
08:49 फ़ाइल पर क्लिक करें। इसे 'Remote Site pane' में 'SpokenTutorial' फ़ोल्डर में ड्रैग और ड्रॉप करें।
08:58 हम ड्रैग और ड्रॉप विधि से या राइट-क्लिक करने के बाद 'Upload' का चयन करते हुए फ़ाइलों और फ़ोल्डरों को अपलोड कर सकते हैं।
09:08 ध्यान दें - 'intro.ogv' फ़ाइल 'SpokenTutorial' फ़ोल्डर में अपलोड हो गई है।
09:16 अब रिमोट मशीन से एक फ़ाइल या फ़ोल्डर को डाउनलोड करना सीखते हैं।
09:22 ऐसा करने के लिए, 'Remote pane' से फ़ाइल को लोकल मशीन में ड्रैग और ड्रॉप करें।
09:29 वैकल्पिक रूप से, राइट-क्लिक करें और 'Download' सलेक्ट करें।
09:34 अब, 'SpokenTutorial' नामक फ़ोल्डर रिमोट मशीन से हमारे लोकल मशीन में डाउनलोड हो गया है।
09:43 इसी तरह, आप अपने मशीन से किसी भी रिमोट मशीन में आसानी से फ़ाइलों को अपलोड या डाउनलोड कर सकते हैं।
09:51 अब हम इस ट्यूटोरियल के समापन पर आ गए हैं। संक्षिप्त विवरण देख लेते हैं।
09:57 इस ट्यूटोरियल में, हमने - 'FileZilla' के बारे में सीखा
10:02 'FileZilla' की विशेषताओं के बारे में
10:05 'FileZilla' को कैसे इंस्टॉल करना है
10:08 'FileZilla' इंटरफ़ेस
10:10 'FileZilla' के उपयोग से फ़ाइलों को अपलोड एवं डाउनलोड करना
10:15 लिंक पर दिया गया वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया, इसे डाउनलोड करें और देखें।
10:24 हम कार्यशालाएँ आयोजित करते हैं तथा ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र प्रदान करते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें।
10:35 इस स्पोकन ट्यूटोरियल पर आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं? कृपया, इस साइट पर जाएँ।
10:40 उस मिनट और सेकंड का चयन करें, जिसके संबंध में आप प्रश्न पूछना चाहते हैं। अपना प्रश्न संक्षेप में बताएँ।
10:48 स्पोकन ट्यूटोरियल टीम का कोई सदस्य आपके प्रश्नों का उत्तर देगा।
10:53 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है।
11:02 इस मिशन से संबंधित अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
11:08 यह स्क्रिप्ट बिंदु पांडेय द्वारा अनुवादित है। आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। देखने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya