DWSIM/C2/Heat-Exchanger/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 DWSIM में Heat Exchanger को सिमुलेट करने पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे: Heat Exchanger को सिमुलेट करना
00:13 Outlet stream temperatures की गणना करना
00:16 Thermal Efficiency और LMTD की गणना करना
00:20 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ DWSIM 4.3 और Windows 7
00:28 इस ट्यूटोरियल में प्रदर्शित प्रक्रिया अन्य OS जैसे Linux, Mac OS X या ARM पर FOSSEE OS में भी समान है।
00:40 इस ट्यूटोरियल के अभ्यास के लिए आपको फ्लोशीट पर कंपोनेंट्स को जोड़ने का ज्ञान होना चाहिए।
00:47 thermodynamic पैकेजेस चुनें।
00:50 material stream जोड़ें और उनकी विशेषताओं का उल्लेख करें।
00:54 पूर्वापेक्षित ट्यूटोरियल्स हमारी वेबसाइट पर उल्लिखित हैं।
00:58 आप इन ट्यूटोरियल्स को और सभी सम्बंधित फाइल्स को इस साईट से एक्सेस कर सकते हैं।
01:04 हम Outlet stream temperatures को निर्धारित करने के लिए एक फ्लोशीट विकसित करेंगे।
01:09 यहाँ हम Compounds और Inlet stream conditions देते हैं।
01:13 यहाँ हम Heat Exchanger प्रॉपर्टीज़ और Property package देते हैं।
01:18 मैंने अपनी मशीन पर DWSIM पहले से ही खोल लिया है।
01:23 File मेन्यु पर जाएँ और New Steady-state Simulation चुनें।
01:28 Simulation Configuration Wizard विंडो आती है।
01:32 नीचे Next बटन पर क्लिक करें।
01:36 अब Compounds Search टैब में टाइप करें Methanol
01:42 ChemSep डेटाबेस से Methanol चुनें।
01:46 उसी तरह Water जोड़ें।
01:49 नीचे Next बटन पर क्लिक करें।
01:53 अब Property Packages आता है।
01:56 Available Property Packages से Raoult’s Law पर डबल क्लिक करें।
02:01 फिर Next बटन पर क्लिक करें।
02:04 हम Flash Algorithm नामक नयी विंडो पर ले जाए जाते हैं।
02:08 Default Flash Algorithm से Nested Loops(VLE) चुनें।
02:14 Next बटन पर क्लिक करें।
02:17 अगला विकल्प System of Units है।
02:21 System of Units में C5 चुनें।
02:26 नीचे Finish बटन पर क्लिक करें।
02:30 अब बेहतर द्रश्यता के लिए सिमुलेशन विंडो को मैक्सिमाइज़ करें।
02:35 अब दो मटिरियल स्ट्रीम इन्सर्ट करते हैं जो Heat Exchanger प्रविष्ट करते हैं।
02:41 मेन सिमुलेशन विंडो के दायें हाथ की ओर Flowsheet Objects पर जाएँ।
02:47 Filter List टैब में टाइप करें Material Stream
02:52 प्रदर्शित सूची से फ्लोशीट पर मटिरियल स्ट्रीम को ड्रैग और ड्राप करें।
02:58 मटिरियल स्ट्रीम “MSTR-000” पर क्लिक करें और इसकी विशेषताएं देखें।
03:04 इस स्ट्रीम का नाम बदलकर Water In करें।
03:08 अब हम Water In स्ट्रीम विशेषताओं का उल्लेख करेंगे।
03:13 Input Data पर जाएँ।
03:15 यदि पहले से चयनित नहीं है तो Flash Spec में Temperature and Pressure (TP) चुनें।
03:21 डिफ़ॉल्ट रूप से Flash Spec में Temperature and Pressure पहले से ही चयनित है।।
03:27 Temperature को 10 degC करें और एंटर दबाएँ।
03:32 Pressure को 1 bar करें और एंटर दबाएँ।
03:37 Mass Flow को 15000 kg per hour करें और एंटर दबाएँ।
03:44 अब हम feed stream compositions का उल्लेख करते हैं।
03:49 यदि पहले से चनित न हो तो Composition में Basis को Mole Fractions चुनें।
03:56 डिफ़ॉल्ट रूप से Basis में Mole Fractions ही चयनित है।
04:01 Methanol के लिए Amount में 0 प्रविष्ट करें और एंटर दबाएँ।
04:08 उसी प्रकार Water के लिए 1 प्रविष्ट करें और एंटर दबाएँ।
04:15 दायीं तरफ Accept Changes के लिए इस हरे टिक पर क्लिक करें।
04:20 अब फ्लोशीट पर एक अन्य मटिरियल स्ट्रीम को ड्रैग और ड्राप करते हैं।
04:25 मटिरियल स्ट्रीम “MSTR-001” पर क्लिक करें और इसकी विशेषताएं देखें।
04:30 इस स्ट्रीम का नाम बदलकर Methanol In करें।
04:35 अब हम Methanol In स्ट्रीम विशेषताओं का उल्लेख करेंगे।
04:40 Input Data पर जाएँ।
04:42 Flash Spec में Temperature and Pressure(TP)चुनें।
04:46 डिफ़ॉल्ट रूप से Flash Spec में Temperature and Pressure पहले से ही चयनित है।
04:52 Temperature को 80 degC करें और एंटर दबाएँ।
04:58 Pressure को 5 bar करें और एंटर दबाएँ।
05:03 Mass Flow को 25000 kg/h करें और एंटर दबाएँ।
05:11 अब हम Methanol In स्ट्रीम कम्पोज़ीशन्स का उल्लेख करते हैं।
05:17 Composition में, Basis में Mole Fractions चुनें, यदि पहले से चयनित न हो

डिफ़ॉल्ट रूप से Basis में Mole Fractions ही चयनित है।

05:29 Methanol के लिए Amount में 1 प्रविष्ट करें और एंटर दबाएँ।
05:36 उसीप्रकार Water के लिए इसे 0 प्रविष्ट करें और एंटर दबाएँ।
05:43 दायीं तरफ Accept Changes के लिए इस हरे टिक पर क्लिक करें।
05:48 अब दो अन्य मटिरियल स्ट्रीम्स इन्सर्ट करते हैं जो Heat Exchanger को एग्ज़िट करें।
05:54 वह करने के लिए, हम एक मटिरियल स्ट्रीम को ड्रैग करते हैं।
05:58 अब इसे समायोजित करें।
06:00 उस स्ट्रीम को अनिर्दिष्ट की तरह छोड़ दें।
06:03 हम इस स्ट्रीम का नाम बदलकर Water Out करेंगे।
06:07 आगे हम एक अन्य मटिरियल स्ट्रीम इन्सर्ट करेंगे।
06:11 इसे एक बार फिर समायोजित करें।
06:14 उस स्ट्रीम को अनिर्दिष्ट की तरह छोड़ दें।
06:18 और इस स्ट्रीम को Methanol Out नाम दें।
06:22 अब एक Heat Exchanger को फ्लोशीट में इन्सर्ट करें।
06:27 Flowsheet Objects पर जाएँ।
06:30 Filter list टैब में टाइप करें Heat Exchanger
06:35 प्रदर्शित Heat Exchanger पर क्लिक करें।
06:39 इसे फ्लोशीट पर ड्रैग और ड्राप करें।
06:42 बेहतर द्रश्यता के लिए इसे आवश्यकतानुसार समायोजित करें।
06:47 हम अब Heat Exchanger को उल्लिखित करने के लिए तैयार हैं। इस पर क्लिक करें।
06:53 बायीं तरफ हम Property Editor Window नामक एक टैब देख सकते हैं।
06:58 Connections में Inlet Stream 1 के सामने वाले ड्राप-डाउन पर क्लिक करें।

और Methanol In चुनें।

07:07 आगे Outlet Stream 1 के सामने वाले ड्राप-डाउन पर क्लिक करें और Methanol Out चुनें।
07:14 फिर Inlet Stream 2 के सामने वाले ड्राप-डाउन पर क्लिक करें।

और Water In चुनें।

07:21 फिर Outlet Stream 2 के सामने वाले ड्राप-डाउन पर क्लिक करें।

और Water Out चुनें।

07:28 अब अगले सेक्शन- Calculation Parameters पर आते हैं।
07:32 यहाँ पहला विकल्प Calculation Type है।
07:36 Calculation Type के सामने वाले ड्राप-डाउन पर क्लिक करें।
07:39 Outlet Temperatures चुनें।
07:43 आगे Flow Direction के सामने वाले ड्राप-डाउन पर क्लिक करें।

Counter Current चुनें।

07:51 फिर Cold Fluid Pressure Drop के सामने वाले क्षेत्र पर क्लिक करें और 0.002 bar प्रविष्ट करें।

फिर एंटर दबाएँ।

08:03 Hot Fluid Pressure Drop के सामने वाले क्षेत्र पर क्लिक करें और इसे 0.025 bar प्रविष्ट करें।
08:11 फिर एंटर दबाएँ।
08:15 Overall Heat Transfer Coefficient के सामने वाले क्षेत्र पर क्लिक करें और इसे 450 Watt meter sqaure Kelvin प्रविष्ट करें।

फिर एंटर दबाएँ।

08:27 Heat Exchange Area के सामने वाले क्षेत्र पर क्लिक करें और इसे 250 meter square प्रविष्ट करें

फिर एंटर दबाएँ।

08:37 अब हम सिमुलेशन को रन करते हैं।
08:40 अतः टूलबार से Solve Flowsheet बटन पर क्लिक करें।
08:45 जब गणनाएं पूर्ण हो जाती हैं तो फ्लोशीट में Heat Exchanger पर क्लिक करें।
08:50 Heat Exchanger के Property Editor Window से Results सेक्शन पर जाएँ।
08:56 Thermal efficiency चेक करें यह 94.5% है। Log Mean Temperature Difference चेक करें यह 10.29 degree Centigrade है।
09:09 अब हम स्ट्रीम-वाइज़ टेम्परेचर परिणामों और मटिरियल बैलेंस चेक करेंगे।
09:15 Insert मेनू पर जाएँ और Master Property Table चुनें।
09:20 Master Property Table को एडिट करने के लिए इस पर डबल क्लिक करें।
09:24 Configure Master Property Table विंडो खुलती है।
09:28 Name में Heat Exchanger – Stream Wise Results प्रविष्ट करें।
09:33 Object Type में Material Stream प्रविष्ट करें। डिफ़ॉल्ट रूप से Material Stream पहले से ही चयनित है।
09:40 अतः हम इसे नहीं बदलेंगे।
09:43 Properties to display में Object में: Water In, Methanol In, Water Out, Methanol Out चुनें।
09:54 Property में सभी पैरामीटर्स को देखने के लिए नीचे जाएँ।
10:00 अब प्रॉपर्टीज़ में निम्न चुनें:

Temperature

Pressure

Mass Flow

Molar Flow

10:11 Molar Fraction(Mixture) / Methanol
10:15 Molar Fraction(Mixture) / Water
10:19 विंडो बंद करें।
10:22 बेहतर द्रश्यता के लिए Master Property Table को मूव करें।
10:27 यहाँ हम Inlet और Outlet स्ट्रीम्स के लिए सम्बंधित परिणाम देख सकते हैं।
10:33 अब हम Heat Exchanger की विशेषताओं को चेक करेंगे।
10:37 Insert मेन्यु पर जाएँ और Master Property Table चुनें।
10:42 Master Property Table पर डबल क्लिक करें।
10:46 Configure Master Property Table विंडो खुलती है।
10:50 Name में Heat Exchanger – Results प्रविष्ट करें।
10:55 Object Type में Heat Exchanger प्रविष्ट करें।
10:59 Properties to display में Object में HE-004 चुनें।
11:06 Property में सभी पैरामीटर्स को देखने के लिए नीचे जाएँ।
11:12 अब properties में निम्न चुनें: Global Heat Transfer Coefficient (U)
11:17 Heat Exchange Area (A)

Heat Load

11:21 Cold fluid outlet temperature

Hot fluid outlet temperature

11:26 Logarithmic mean temperature difference(LMTD) और

Thermal Efficiency

11:32 इस विंडो को बंद करें।
11:35 बेहतर द्रश्यता के लिए Master Property Table को मूव करें।
11:39 यहाँ हम Heat Exchanger के लिए सम्बंधित परिणामों को देख सकते हैं।
11:43 इसे सारांशित करते हैं।
11:45 इस ट्यूटोरियल में हमने Heat Exchanger को सिमुलेट करना।
11:50 Outlet stream temperatures की गणना करना।
11:53 Thermal Efficiency LMTD की गणना करना
11:57 नियत कार्य में, भिन्न-भिन्न Compounds, feed conditions और Thermodynamics के लिए इस सिमुलेशन को दोहराएँ।
12:05 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
12:08 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
12:12 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं आयोजित करती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए हमें लिखें।
12:20 इस फोरम पर अपने समयबद्ध प्रश्न पोस्ट करें।
12:24 FOSSEE टीम DWSIM में मौजूदा फ्लो शीट्स के कन्वर्शन का संयोजन करती है।
12:29 हम मानदेय और प्रमाणपत्र देते हैं ।अधिक जानकारी के लिए कृपया इस साइट पर जाएँ।
12:36 FOSSEE' टीम प्रसिद्ध किताबों के सुलझे हुए उदाहरणों की कोडिंग से संयोजन करती है।
12:41 हम मानदेय और प्रमाणपत्र देते हैं।अधिक जानकारी के लिए कृपया इस साइट पर जाएँ।
12:48 'FOSSEE' टीम कमर्शियल सिम्युलेटर लैब्स को 'DWSIM' पर स्थानांतरित करने में मदद करती है।
12:54 हम मानदेय और प्रमाणपत्र देते हैं ।अधिक जानकारी के लिए कृपया इस साइट पर जाएँ।
13:00 स्पोकन ट्यूटोरियल और 'FOSSEE' प्रॉजेक्ट्स भारत सरकार के MHRD के NMEICT द्वारा निधिबद्ध हैं।
13:09 यह स्क्रिप्ट श्रुति आर्य द्वारा अनुवादित है। आई आई टी बॉम्बे से मैं जया आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Jayarastogi, Shruti arya