Synfig/C3/Rocket-animation/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 00:32, 2 November 2018 by Indiantranslators2012 (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:00 Synfig का उपयोग करके “Rocket animation” के इस Spoken Tutorial में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे:

फायर इफेक्ट बनाना,

00:11 कट आउट इफेक्ट बनाना,
00:13 स्लोप एवं ऑफसेट पैरामीटर तथा फेदर इफेक्ट बदलना।
00:19 हम उपरोक्त सभी का उपयोग करके rocket animation बनाना भी सीखेंगे।
00:24 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूं:

Ubuntu Linux 14.04 OS,

Synfig version 1.0.2 का।

00:34 आइए Synfig खोलते हैं।
00:36 मेरे पास मेरे Documents फोल्डर में एक रॉकेट की इमेज है।
00:40 मैंने यह इमेज Inkscape में बनाई है।
00:43 आइए इमेज को import करते हैं। File पर जाएँ। Import पर क्लिक करें।
00:49 Rocket इमेज चुनें। Import पर क्लिक करें।
00:53 rocket इमेज को ग्रुप करें। group layer का नाम Rocket करें।
00:59 हैंडल पर मौजूद ऑरेंज डॉट का उपयोग करके, इमेज के आकार को दिखाए गए अनुसार घटाया जा सकता है।
01:06 हमारी फाइल को save करने के लिए Ctrl and S कुंजी दबाएं।
01:11 मैं फाइल को Desktop में सेव करूंगी। फाइल का नाम बदल कर Rocket hyphen animation करें।
01:20 Save पर क्लिक करें। अब, फ़ायर बनाते हैं।
01:23 Fill color को बदलकर काला और Outline color को बदलकर सफेद रंग चुनें।
01:31 Layers panel पर जाएं। Rocket group लेयर पर राइट क्लिक करें।
01:36 New layer चुनें, Gradient पर और उसके बाद Noise Gradient पर क्लिक करें।
01:43 canvas पर एक ब्लैक एंड व्हाइट noise gradient बन जाता है।
01:47 Tool box पर जाएँ। Gradient tool पर क्लिक करें।
01:52 Tool options में, create a linear gradient पर क्लिक करें।
01:57 अब, canvas को क्लिक करके ऊपर से नीचे ड्रैग करें।
02:02 देखें कि canvas पर ब्लैक एंड व्हाइट linear gradient बना दिया गया है।
02:08 Transform tool चुनें।

लेयर का नाम बदलकर BW-Gradient करें।

02:16 Parameters panel में, Blend method को बदलकर Subtract करें।
02:22 Rectangle tool चुनें। पूरे canvas को कवर करता हुआ एक आयात बनाएँ।
02:29 Transform tool पर क्लिक करें और layer का नाम बदलकर Orange कर दें।
02:35 अब, आइए आयत का रंग बदलकर गहरा orange कर दें।
02:40 Parameters panel में, Color parameter पर क्लिक करें।
02:45 RGB मानों को बदलकर क्रमशः 100, 55 और 10 करें।

डायलॉग बॉक्स को बंद करें।

02:56 पुनः Parameters panel में, Blend method को बदलकर Color करें।
03:01 Noise gradient लेयर को ग्रुप करें। नाम बदलकर Moving-base करें।
03:10 Parameters panel में, Origin पर राइट-क्लिक करें।
03:14 Convert पर और फिर Linear पर क्लिक करें।
03:19 Origin की ड्रॉप डाउन लिस्ट पर क्लिक करें।
03:22 Slope मानों को बदलकर 0 और -100 और Offset मानों को बदलकर क्रमशः 0 और 100 कर दें।
03:32 अब फ़ायर इफ़ेक्ट बन गया है।

प्रभाव की जाँच करने के लिए Play बटन पर क्लिक करें।

03:38 फिर, रॉकेट के आकार के अनुसार प्रभाव को कट करते हैं।
03:43 अब Rocket layer के अलावा सभी लेयरों को ग्रुप करें।
03:47 नाम बदलकर Fire करें।
03:50 फ़ाइल को सेव करने के लिए Ctrl और S कुंजी दबाएँ।
03:54 Tool box पर जाएँ, Cutout tool चुनें।
03:58 दिखाए गए अनुसार फ़ायर इफ़ेक्ट को कट करें। देखें कि ग्रुप लेयर का नाम बदलकर Fire cut हो गया है।
04:06 Transform tool चुनें।
04:09 handle पर मौजूद ऑरेंज डॉट का प्रयोग करके फ़ायर के आकार को कम करें।
04:14 इस लेयर को Rocket layer के नीचे ले जाएँ।
04:19 ड्रॉप डाउन सूची पर क्लिक करें। Mask layer चुनें। अब हम nodes को समायोजित कर सकते हैं।
04:27 Parameters panel में, Feather parameter को बदलकर 25 करें।
04:33 देखें कि फ़ायर पर फ़ेदर इफ़ेक्ट लग चुका है।
04:38 अब हम फ़ायर को एनीमेट करेंगें।Turn on animate editing mode आइकॉन पर क्लिक करें।
04:44 3rd फ़्रेम पर जाएँ। Keyframes panel में एक keyframe जोड़ें।
04:49 फ़ायर के nodes को दिखाए गए अनुसार समायोजित करें।
04:56 अब 6वें फ़्रेम पर जाएँ। Keyframes panel में, zeroeth frame को डुप्लीकेट करें।
05:03 फिर, हम इस फ़ायर एनीमेशन को लूप करेंगे। अतः, Fire cut group layer पर राइट क्लिक करें।
05:10 New layer पर, फिर Other पर और Time loop पर क्लिक करें।
05:17 Parameters panel में, Duration parameter को बदलकर 12 करें।
05:24 Only for Positive Duration के चेकबॉक्स पर निशान लगाएँ।

एनीमेशन की जाँच करने के लिए Play बटन पर क्लिक करें।

05:33 फिर, आइए रॉकेट को एनीमेट करें। फिर, सभी layers को ग्रुप करें।
05:39 Group layer का नाम बदलकर Rocket करें।
05:42 zeroth frame पर जाएँ। रॉकेट को दिखाए गए अनुसार canvas के निचले हिस्से में ले जाएँ।
05:48 अब, 100वें फ़्रेम पर जाएँ। रॉकेट को canvas के ऊपरी हिस्से में ले जाएँ।
05:55 अब rocket animation पूर्ण हो गया है।
05:58 अब एक बैकग्राउंड इमेज जोड़ते हैं, जो मैंने Inkscape में बनाई है।
06:03 मैंने इस इमेज को Documents फ़ोल्डर में सेव किया है।
06:06 File पर जाएँ। Import पर क्लिक करें।
06:11 इस लेयर को Rocket group layer के नीचे ले जाएँ।
06:15 फ़ाइल को सेव करने के लिए Ctrl और S कुंजी दबाएँ।
06:18 अंत में हम एनीमेशन को रेंडर करेंगे।

File पर जाएँ। Render पर क्लिक करें।

06:25 मैं आउटपुट को Desktop में सेव करूँगी।

extension को बदलकर avi और Target को बदलकर ffmpeg करें।

06:34 अब Render पर क्लिक करें।
06:37 अब हम अपने एनीमेशन को चलाकर देखेंगे।

Desktop पर जाएँ। output file पर राइट क्लिक करें और अपने एनीमेशन को play करें।

06:45 हमारा रॉकेट एनीमेशन ऐसा दिखता है।
06:48 इसके साथ ही यह ट्यूटोरियल समाप्त होता है।

आइए सारांशित करते हैं।

06:53 इस ट्यूटोरियल में, हमने सीखा,

Fire इफ़ेक्ट बनाना

06:58 Cut out इफ़ेक्ट बनाना,

slope एवं offset पैरामीटर बदलना,

Feather इफ़ेक्ट बनाना।

07:02 हमने रॉकेट एनीमेशन बनाना भी सीखा।
07:05 यहां आपके लिए एक असाइनमेंट है - वुड फ़ायर का एनीमेशन बनाएँ।
07:10 वुड की इमेज आपको Code files लिंक में प्रदान की गई है।
07:14 आपका पूर्ण किया हुआ असाइनमेंट इस तरह दिखना चाहिए।
07:18 यह वीडियो Spoken Tutorial प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।

कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।

07:23 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं आयोजित करती है और ऑनलाइन परीक्षण पास करने पर प्रमाण पत्र देती है।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।

07:32 कृपया अपने समयबद्ध प्रश्न इस फ़ोरम में भेजें।
07:35 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है।

इस मिशन से संबंधित अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है।

07:45 यह ट्यूटोरियल इं. अमित कुमार द्वारा अनूदित है, आईआईटी बॉम्बे से स्पोकन ट्यूटोरियल टीम के साथ मैं आरती आपसे विदा लेती हूँ।

जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Indiantranslators2012