Synfig/C2/Animate-a-Toy-train/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 23:49, 23 September 2018 by Indiantranslators2012 (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Synfig का उपयोग करके “Animate a toy train” के इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम उस टॉय ट्रेन को एनीमेट करना सीखेंगे, जिसे हमने पहले बनाया था।
00:12 इस ट्यूटोरियल के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ

Ubuntu Linux 14.04 OS Synfig वर्जन 1.0.2

00:21 हमारी Train Synfig फाइल खोलते हैं।
00:25 कृपया अपनी Train Synfig फाइल को खोलें, जिसे आपने अपने सिस्टम पर सेव किया था।
00:29 आइए एनीमेशन शुरू करते हैं।
00:31 Engine group layer की ड्रॉप डाउन सूची पर क्लिक करें।
00:36 किसी भी Wheel group layer पर राइट-क्लिक करें।
00:39 Star लेयर चुनें।
00:41 पुनः राइट-क्लिक करें और New layer पर क्लिक करें।
00:45 फिर Transform पर और उसके बाद Rotate पर क्लिक करें।
00:50 अब पहिए पर Rotate effect लागू कर दिया गया है।
00:54 एंकर पॉइंट को पहिए के केंद्र में ले जाएं।
00:58 Animation panel में, Turn on animate editing mode आइकॉन पर क्लिक करें।
01:05 Current frame बॉक्स में 24 टाइप करें।
01:09 Parameters panel पर जाएँ।
01:11 Amount parameter के मान पर डबल-क्लिक करें और मान को बदलकर 360 कर दें।
01:18 ध्यान दें कि Time track panel पर waypoints बन गए हैं।
01:23 2 waypoints के बीच Time cursor पर क्लिक करके ड्रैग करें और पहिए के घूमने की जाँच करें।
01:29 Ctrl + S दबाकर फ़ाइल सेव करें।
01:33 आइए अब इस rotation इफ़ेक्ट के लिए टाइम लूप बनाते हैं।
01:37 Rotate effect layer पर राइट-क्लिक करें और New layer पर क्लिक करें।
01:42 फिर Other पर और उसके बाद Time Loop पर क्लिक करें।
01:48 Parameters panel में, Only For Positive Duration के चेकबॉक्स पर निशान लगाएँ।
01:55 फिर, आइए हम सभी पहियों पर Rotate & Time Loop इफ़ेक्ट लगाते हैं।
02:00 इसके लिए, Shift key का उपयोग करके दोनों इफ़ेक्ट लेयर चुनें।
02:05 और लेयरों को कॉपी करने के लिए Ctrl और C कुंजी दबाएँ।
02:09 अब, Wheel-1 group folder पर राइट-क्लिक करें।
02:13 लेयरों को पेस्ट करने के लिए Ctrl और V कुंजी दबाएं।
02:17 सभी पहियों के लिए यही प्रक्रिया दोहराएं।
02:24 अब टॉय ट्रेन के सभी पहियों पर रोटेशन इफ़ेक्ट लगा दिया गया है।
02:29 Ctrl + S दबाकर फ़ाइल को एक बार पुनः सेव करें।
02:34 आइए अब ट्रेन को एनीमेट करते हैं।
02:37 Rail के अलावा सभी ग्रुप लेयर चुनें।
02:41 उन्हें एक साथ ग्रुप करें और ग्रुप लेयर को Train नाम दें।
02:47 सुनिश्चित करें कि Time cursor शून्य फ्रेम में है।
02:52 शिफ़्ट कुंजी का उपयोग करके, ट्रेन को दायीं ओर canvas से बाहर ड्रैग करें।
02:57 Time cursor को 100वें फ्रेम पर ले जाएं।
03:01 Shift key का उपयोग करके, ट्रेन को बायीं ओर canvas से बाहर ड्रैग करें।
03:07 Turn off animate editing mode आइकॉन पर क्लिक करें।
03:11 Ctrl + S दबाकर फ़ाइल सेव करें।
03:15 आइए अब एनीमेशन को रेंडर करते हैं।
03:18 इसके लिए, File पर जाएं और Render पर क्लिक करें।
03:22 File name फ़ील्ड में, एक्सटेंशन को बदलकर avi और Target को बदलकर ffmpeg करें।
03:31 quality को 9 तक बढ़ाएं और Render बटन पर क्लिक करें।
03:36 अब Desktop पर जाएं। avi फ़ाइल पर राइट क्लिक करें और Firefox web browser का उपयोग करके चलाएँ।
03:43 अब हम टॉय ट्रेन एनीमेशन देख सकते हैं।
03:47 इसके साथ ही यह ट्यूटोरियल समाप्त होता है।
03:50 आइए सारांशित करते हैं। इस ट्यूटोरियल में हमने एक Toy train' को एनीमेट करना सीखा।
03:56 यहां आपके लिए एक असाइनमेंट है- इस ट्यूटोरियल में दिखाए गए चरणों का पालन करते हुए पूर्व असाइनमेंट में बनाई गई बस को एनीमेट करें।
04:06 आपका पूर्ण असाइनमेंट इस तरह दिखना चाहिए।
04:09 यह वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
04:15 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं आयोजित करती है और ऑनलाइन परीक्षण पास करने पर प्रमाण पत्र देती है।
04:22 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
04:24 कृपया अपने समयबद्ध प्रश्न इस फ़ोरम में भेजें।
04:29 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है।
04:35 इस मिशन से संबंधित अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है।
04:39 यह ट्यूटोरियल इं. अमित कुमार द्वारा अनूदित है, आईआईटी बॉम्बे से स्पोकन ट्यूटोरियल टीम के साथ मैं आरती आपसे विदा लेती हूँ।

जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Indiantranslators2012, Sakinashaikh