STEMI-2017/C3/GVK-EMRI-to-D-Hospital/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:43, 30 July 2020 by PoojaMoolya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search


Time Narration
00:01 नमस्कार और EMRI ambulance से D Hospital. में स्थनांतरण पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:10 इस ट्यूटोरियल में हम EMRI ambulance से STEMI App पर नए मरीज के डेटा को प्रविष्ट करना और D Hospital में STEMI App पर उसी मरीज के लिए और डेटा प्रविष्ट करना सीखेंगे।
00:27 हम STEMI होमपैज पर हैं।
00:30 यहाँ ध्यान दें- stemiEuser- इसका मतलब है कि EMRI ambulance paramedic इन प्रविष्टियों को बना रहा है।
00:42 New Patient टैब को चुनें।
00:45 एक मरीज चुनें और निम्न डेटा प्रविष्ट करें।
00:50 Basic Details में मरीज के

Name: , Age: , Gender: , Phone: और Address: को प्रविष्ट करें।

01:03 पैज के नीचे Save & Continue बटन को चुनें।
01:08 App अब हमें Fibrinolytic Checklist नामक नए पैज पर लाता है।
01:14 Fibrinolytic Checklist में, यदि मरीज पुरूष है तो यहाँ 12 चीजें होगी।
01:21 यदि मरीज महिला है तो यहाँ 13 चीजें प्रदर्शित होगी।
01:26 अतिरिक्त चीज Pregnant Female ? Yes / No है, जिसे हमें अपने अनुसार भरना है।
01:35 मैं अभी के लिए सभी 12 प्वाइंट्स को No चैक करूँगी।
01:40 मौजूदा पैज को सेव करने के लिए Save & Continue बटन को चुनें।
01:46 हम Co-Morbid Conditions नामक नए पैज पर जाते हैं।
01:51 यहाँ हमारे पास History और Co-Morbid Conditions है।
01:56 मैं इनमें से कुछ को ‘Yes’ मार्क करूँगी।
01:59 फिर Diagnosis सेक्शन पर आएँ।
02:03 Chest Discomfort: मैं Pain चुनुँगी।

Location of Pain: मैं Retrosternal चुनुँगी। Pain Severity: मैं 8 चुनुँगी।

02:15 इसके बाद, मैं शेष कुछ चीजों के लिए YES चुनुँगी।
02:21 मौजूदा पैज को सेव करने के लिए Save & Continue बटन को चुनें।
02:27 हम Transportation Details नामक अगले पैज पर हैं।
02:32 Transportation Details में, सभी फिल्ड्स अनिवार्य हैं।
02:37 अत: मैं निम्न प्रविष्ट करूँगी।

Symptom Onset Date: /Time: Ambulance Call Date: / Time: Ambulance Arrival Date: / Time: Ambulance Departure Date: / Time:

02:54 अगला Transport to STEMI Cluster - Yes/No. है।
02:59 यदि Yes चुनते हैं, तो यह फिर दिशा के लिए Google Mapsपर हॉस्पिटल को चुनने और दर्शाने के लिए Google Maps में खुलता है.
03:11 Contacts - कॉल या हॉस्पिटल का विवरण जानने के लिए जहाँ मरीज शिफ्ट होता है।
03:19 फिर Medications during Transportation: में, हमें यहाँ दर्शाये गए अनुसार संबधित विवरण को प्रविष्ट करना होगा।
03:28 अंत में, पैज के नीचे Finish बटन चुनें।
03:33 यदि Transportation to STEMI cluster में No चुनते हैं, तो फिल्ड के नीचे Save and Continue बटन प्रदर्शित होता है और उस पैज के लिए डेटा एंट्री यहाँ समाप्त होती है
03:46 Save and Continue बटन चुनें।
03:49 यह मौजूदा पैज को सेव करेगा। और हम Discharge Summary नामक नए पैज पर आते हैं।
03:56 Discharge Summary में, Death अनिवार्य फिल्ड है। मैं इसे No चैक करूँगी।
04:04 आगे हमें Discharge from EMRI date / time प्रविष्ट करना है।

Transport To: में, मैं Stemi Cluster Hospital चुनुँगी।

04:16 यह फिर निम्न में खुलेगा।

Remarks: यदि कोई हो Transfer to Hospital Name: Transfer to Hospital Address:

04:27 जब हम हॉस्पिटल का नाम चुनते हैं, तो हॉस्पिटल का पता स्वत: ही आ जाता है।
04:34 यह इसलिए क्योंकि यह हॉस्पिटल पहले से ही STEMI प्रोग्राम का भाग है।
04:41 यदि यह हॉस्पिटल STEMI प्रोग्राम का भाग नहीं होता, तो हमें क्रमश: हॉस्पिटल का नाम और हॉस्पिटल का पता भरना होगा।
04:52 इस डेटा प्रविष्टि के बाद, पैज के नीचे Finish बटन को चुनें।
04:58 यह मौजूदा पैज को सेव करेगा।
05:01 अब EMRI Ambulance से नए मरीज के लिए डेटा एंट्री पूर्ण हो गई है।
05:09 मरीज अब D Hospital में पहुँचता है।
05:13 यह D Hospital में की जाने वाली प्रक्रिया का सारांश है।
05:20 हम D Hospital user के रूप में STEMI होमपैज पर हैं ।
05:24 'Search टैब चुनें।
05:27 मरीज की Id या नाम टाइप करें और पैज के नीचे Search बटन चुनें।
05:35 प्रदर्शित सूची में से उस मरीज को चुनें।
05:39 हम अब Basic Details नामक पैज पर आते हैं।
05:43 उस पैज को एडिट करने के लिए पैज के ऊपर Edit बटन को चुनें। इसी तरह शेष पैज को एडिट करें।
05:57 यहाँ, EMRI Ambulance में भरी गई सभी जानकारी प्रदर्शित होती है।
06:04 D Hospital में, हमें D Hospital Arrival Date / Time. भरना होगा।
06:11 उसके बाद Manual ECG Taken Yes/No. है। मैं इसे Yes चुनुँगी।
06:18 फिर ECG की 'Date / Time भरें।
06:23 आगला STEMI Confirmed Yes/No है। मैं यहाँ Yes चुनुँगी।
06:30 और फिर Date /Time. भरें।
06:32 नीचे Save and Continue चुनें।
06:36 हम Fibrinolytic Checklist पैज को छोड देंगे। और Cardiac History पैज पर जायेंगे।
06:44 पहले हम मरीज के इतिहास संबंधित कुछ जानकारी प्रविष्ट करेंगे।
06:49 फिर Clinical Examination में, उस मरीज के लिए जानकारी प्रविष्ट करें।
06:56 नीचे Save and Continue चुनें।
07:00 हम Co-Morbid Conditions नामक पैज पर जाते हैं।
07:04 यहाँ हम मरीज के मैडिकल कंडिसन के हिसाब से जो दवाइयाँ वह ले रहा है उनको प्रविष्ट करेंगे।

कृपया उस मरीज के लिए संबंधित प्रविष्टि भरें।

07:15 फिर नीचे Save and Continue बटन को चुनें।
07:19 हम Contact Details पैज पर जाते हैं।
07:23 यहाँ हमें मरीज के संबधियों के Name, Relation Type, Address, City और Mobile no. प्रविष्ट करना है।
07:35 फिर Occupation प्रविष्ट करें।
07:38 इसके बाद Aadhar Card No पर आते हैं।
07:41 इसी तरह , हमें Aadhar Card No की कॉपी को अपलोड करना होगा।
07:47 नीचे Save and Continue बटन को चुनें।
07:51 हम Medications Medications नामक पैज पर जाते हैं।
07:54 इस पैज में मरीज को D Hospital में स्थानांतरण करते समय दी गई दवाइयों की जानकारी है।
08:04 हम Medications prior to Thrombolysis नामक पैज पर आते हैं।
08:10 उस पैज को एडिट करने के लिए पैज के ऊपर दाएँ कोने पर Edit बटन को चुनें।
08:18 यहाँ, Thrombolysis से पहले मरीज को दी जाने वाली दवाइयों का विवरण भरें।
08:27 मैं Asprin को Yes चुनुँगी, फिर Dosage, Date / Time प्रविष्ट करूँगी।
08:32 फिर मैं Clopidogrel को Yes चुनुँगी, और Dosage, Date / Time प्रविष्ट करूँगी।
08:39 नीचे Save and Continue बटन को चुनें।
08:43 हम Thrombolysis नामक पैज पर जाते हैं।
08:46 यहाँ, कोई एक Thrombolytic agent चुनें। मैं Streptokinase चुनुँगी।
08:54 फिर Dosage, Date / Time प्रविष्ट करें।
08:57 90 min ECG, Date / Time.
09:01 Successful Lysis Yes/No. प्रविष्ट करूँगी।

यह 90 mins ECG. पर आधारित है।

09:10 नीचे Save and Continue बटन चुनें।
09:13 हम In-Hospital Summary पैज को छोड देंगे।
09:18 अब हम Discharge Summary नामक नए पैज पर हैं।
09:22 यहाँ हमारे पास Death टैब है।
09:26 मैं No ऑप्शन चुनुँगी।
09:28 Save and Continue बटन को चुनें।
09:32 फिर Discharge Medications आता है।
09:36 एक बार फिर से, इस पैज पर प्रदर्शित ऑप्शन्स में से किसी एक को प्रविष्ट करें।
09:42 नीचे Save and Continue बटन को चुनें।
09:46 अब हम Discharge या Transfer पैज पर हैं।
09:50 Add Transfer Details बटन को चुनें।
09:54 यहाँ, हमें D Hospital से डिस्चार्ज संबंधित जानकारी को प्रविष्ट करने की आवश्यकता है।
10:01 मैं STEMI Cluster Hospital चुनुँगी।
10:05 यह फिर निम्न में खुलता है-

Remarks यदि कुछ है तो Transfer To Hospital Name

10:13 जब हम हॉस्पिटल का नाम चुनते हैं, तो हॉस्पिटल का पता स्वत: ही आ जाता है।
10:20 यह इसलिए क्योंकि यह हॉस्पिटल पहले से ही STEMI प्रोग्राम का भाग है।
10:27 Transport Vehicle फिल्ड में, मैं Private vehicle चुनें।
10:32 अब Finish बटन चुनें।
10:34 संक्षेप में-
10:36 इस ट्यूटोरियल में हमने EMRI ambulance से STEMI App पर नए मरीज के डेटा को प्रविष्ट करना और D Hospital में STEMI App पर उसी मरीज के लिए और डेटा प्रविष्ट करना सीखा।
10:53 STEMI INDIA अलाभकारी संगठन के रूप में शुरू किया गया था।

मुख्य रूप से दिल का दौरा पड़ने के मरीजों के लिए उचित देखभाल तक पहुँचने में देरी को कम करने के लिए और दिल के दौरे के कारण होने वाली मौतों को कम करने के लिए।

11:07 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है। अधिक जानकारी के लिए निम्न लिंक पर जाएँ।

http://spoken-tutorial.org

11:22 यह ट्यूटोरियल STEMI INDIA और स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आईआईटी बॉम्बे द्वारा बनाया गया है। यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे की ओर से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

PoojaMoolya