QGIS/C4/Create-Contour-Lines/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:05, 10 January 2021 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Create Contour Lines in QGIS पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न सीखेंगे,
00:11 Clipper टूल का उपयोग करके DEM में क्षेत्र क्लिप करना
00:16 DEM के लिए contour लाइन्स दिखाना
00:20 और contour मानचित्र पर सबसे ऊँचा क्षेत्र चिन्हित करना।
00:26 यहां मैं उपयोग कर रही हूँ,

Ubuntu Linux OS वर्जन 16.04

00:32 QGIS वर्जन 2.18
00:36 और कार्यरत इंटरनेट कनेक्शन।
00:40 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए आपको QGIS इंटरफेस से परिचित होना चाहिए।
00:46 इस श्रृंखला में पूर्वापेक्षा ट्यूटोरियल्स के लिए, कृपया इस वेबसाइट पर जाएं।
00:53 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए आवश्यक DEM डेटा Code files लिंक में उपलब्ध है।
01:00 कृपया डाउनलोड़ करें और फोल्डर के कंटेंट्स को एक्स्ट्रैक्ट करें।
01:05 मैं इस फोल्डर को Desktop पर सेव किया है।
01:09 फोल्डर को खोलने के लिए इस पर डबल-क्लिक करें।
01:13 srtm.tif फाइल पर राइट-क्लिक करें और Open with QGIS Desktop चुनें।
01:22 स्क्रीन पर मानचित्र खुलता है।
01:25 आप Layer मैन्यू में Add Raster Layer ऑप्शन का उपयोग करके भी tif फाइल खोल सकते हैं।
01:33 आप कैनवास पर भूखंड का DEM देखेंगे।
01:38 Raster menu में Contour tool का उपयोग करके इस DEM के लिए Contour lines तैयार की जा सकती है।
01:46 Contour lines' के बारे में,
01:49 यह मानचित्र पर एक लाइन है जो समुद्र तल से ऊपर या नीचे समान ऊंचाई के बिंदुओं को जोड़ती है।
01:57 Contour लाइन्स मानचित्र पर उच्चतम और सबसे कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों को निर्धारित करने में हमारी मदद करती हैं।
02:04 हम इस नक्शे पर चयनित क्षेत्र के लिए Contour लाइन खींच सकते हैं।
02:10 हम क्षेत्र को क्लिप करने के लिए Raster मैन्यू में Clipper टूल का उपयोग करेंगे।
02:16 Raster मैन्यू पर क्लिक करें। ड्राप-डाउन से Extraction पर क्लिक करें।
02:23 Clipper पर क्लिक करें।
02:26 Clipper डायलॉग बॉक्स खुलता है।
02:29 DEM लेयर के रूप में Input file चुनें।
02:33 यहां, डिफॉल्ट रूप से यह लेयर पहले से ही चयनित है।
02:38 Output file के लिए Select बटन पर क्लिक करें।
02:42 Select the raster file to save the results to डायलॉग बॉक्स खुलता है।
02:48 डायलॉग बॉक्स में, फाइल को Clip-DEM.tif नाम दें।
02:56 निचले दाएं कोने में Save बटन पर क्लिक करें।
03:01 Clipper डायलॉग बॉक्स में, No data value चेकबॉक्स चेक करें। वैल्यू जीरो करें।
03:10 Clipping mode हैडिंग में, Extent रेडियो बटन पर क्लिक करें।
03:16 QGIS' विंडो पर जाएं।
03:19 अब कर्सर प्लस (+) चिन्ह के रूप में दिखता है।
03:23 अपने बाएं माउस बटन को पकड़कर रखें और पसंदीदा क्षेत्र को कवर करने वाला एक आयत बनाएं।
03:30 इस प्रदर्शन के लिए मैं मुंबई क्षेत्र चुनूंगी।
03:35 Clipper डायलॉग बॉक्स में, Load into canvas when finished के आगे चेकबॉक्स को चेक करें।
03:42 अन्य डिफाल्ट सेटिंग्स को ऐसे ही रहने दें।
03:46 निचले दाएं कोने पर OK बटन पर क्लिक करें।
03:51 प्रक्रिया पूर्ण होने पर, OK बटन्स पर क्लिक करके पॉप-अप विंडोज बंद करें।
03:58 Clipper डायलॉग बॉक्स में निचले दाएं कोने पर Close बटन पर क्लिक करें।
04:05 आप कैनवास पर नया लेयर लोड़ हुआ देखेंगे।
04:10 'Clip-DEM लेयर को छोड़कर Layers Panel में सभी लेयर्स को डिसेबल करें।
04:16 अब हम Contour'टूल का उपयोग करके इस मानचित्र के लिए contour लाइन बनाने के लिए तैयार हैं।
04:23 Raster मैन्यू पर क्लिक करें।
04:26 Extraction पर नीचे स्क्रोल करें।
04:29 सब-मैन्यू से Contour पर क्लिक करें।
04:34 Contour डायलॉग बॉक्स खुलता है।

Input file ड्राप-डाउन से, Clip-DEM लेयर चुनें।

04:43 Output file के लिए Select बटन पर क्लिक करें। डायलॉग बॉक्स खुलता है।
04:51 डायलॉग बॉक्स में, फाइल को Contour.shp नाम दें। Save बटन पर क्लिक करें।
05:00 'Contour डायलॉग बॉक्स में, Interval between contour lines में 50 चुनें।
05:07 यह 50 मीटर के अंतराल के लिए contour लाइन्स तैयार करेगा।
05:12 Attribute name के सामने चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
05:17 प्रत्येक contour लाइन के लिए एलवेशन वैल्यू एक attribute E L E V के रूप में रिकॉर्ड होगी।
05:24 'Load into canvas when finished के सामने बॉक्स को चेक करें।
05:29 Contour डायलॉग बॉक्स में निचले दाएं कोने में OK बटन पर क्लिक करें।
05:36 प्रक्रिया पूर्ण होने पर, OK बटन्स पर क्लिक करके पॉप-अप विंडो बंद करें।
05:43 Contour डायलॉग बॉक्स को बंद करने के लिए Close बटन पर क्लिक करें।
05:48 एक नया लेयर Contour Layers panel में जुड़ जाता है।
05:53 contour लाइन्स का कलर बदलें।
05:57 Contour लेयर पर राइट-क्लिक करें। Styles चुनें।
06:03 कलर बदलने के लिए त्रिकोण को धुमाएं।
06:07 अपने पसंद का कलर चुनें।
06:11 Layers panel में चेक बॉक्सेस को अनचेक करके अन्य लेयर्स को छिपाएंं।
06:17 Contour' लेयर के लिए Attribute table खोलें।
06:21 एट्रीब्यूट टेबल में, प्रत्येक लाइन फीचर में E L E V नामक एक एट्रीब्यूट होता है।
06:28 इस कॉलम में दी गई वैल्यू उस contour लाइन के लिए मीटर में उच्चतम है।
06:35 अवरोही क्रम में वैल्यूज को सॉर्ट करने के लिए कुछ बार कॉलम हेडर पर क्लिक करें।
06:42 पहली रो हमारे डेटा में उच्चतम ऊंचाई का दर्शाती है।
06:47 टेबल को नीचे स्क्रोल करें, अंतिम रो सबसे कम ऊंचाई दर्शाती है।
06:54 ऊपर स्क्रोल करें और इसे चुनने के लिए पहली रो पर क्लिक करें
06:59 टूल बार में Zoom map to the selected rows बटन पर क्लिक करें।
07:06 QGIS विंडो पर जाएं।
07:09 आप चयनित contour लाइन्स पीले रंग में चिन्हांकित देखेंगे।
07:14 यह इस data-set में उच्चतम ऊंचाई वाला क्षेत्र है।
07:20 इस प्रोजेक्ट को सेव करें।
07:23 टूल बार में “Save As” टूल पर क्लिक करें।
07:27 उपयुक्त नाम दें।
07:30 सही स्थान पर सेव करें। Save' बटन पर क्लिक करें।
07:37 संक्षेप में,
07:39 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न सीखा,
07:42 Clipper टूल का उपयोग करके DEM में क्षेत्र को क्लिप करना।
07:47 DEM के लिए contour लाइन्स दिखाना।
07:51 contour मानचित्र पर सबसे ऊंचा क्षेत्र चिन्हित करना।
07:56 यहां नियतकार्य है।
07:59

DEM पर अपने पसंदीदा क्षेत्र के लिए contour लाइन्स बनाएं। क्षेत्र की उच्चतम ऊंचाई ज्ञात करें।

08:09 यह विडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
08:16 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, कार्यशालाएं आयोजित करती है और प्रमाण-पत्र भी देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
08:26 कृपया अपनी समयबद्ध क्वेरी इस फोरम पर पोस्ट करें।
08:30 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है।
08:38 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh