QGIS/C2/Geometric-Properties-of-Vectors/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:36, 7 December 2020 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Geometric Properties of Vectors पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे,

मानचित्र पर attribute table से चयनित फीचर्स दिखाना

00:14 attribute table में कॉलम्स जोड़ना
00:18 attributes के लिए सांख्यिकी की गणना करना
00:22 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ,

Ubuntu Linux OS वर्जन 16.04, QGIS वर्जन 2.18

00:34 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए आपको QGIS इंटरफेस के साथ परिचित होना चाहिए।
00:41 यदि नहीं हैं, तो संबंधित ट्यूटोरियल के लिए कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएं।
00:46 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपको प्लेयर के नीचे स्थित Code files लिंक में दिए गए फोल्डर को डाउनलोड़ करने की आवश्यकता है।
00:56 डाउनलोड़ की गई zip फाइल के कंटेंट को एक्स्ट्रैक्ट करें।
01:00 एक्स्ट्रैक्ट किए गए फोल्डर में IND_rails.shp फाइल पर जाएं।
01:08 मैंने पहले ही code file को डाउनलोड़, एक्स्ट्रैक्ट किया है और Desktop पर फोल्डर मे सेव किया है।
01:15 इसे खोलने के लिए Desktop में Code-file पर डबल-क्लिक करें।
01:21 IND_rails.shp फाइल पर राइट-क्लिक करें।
01:27 कॉन्टैक्स्ट मैन्यू से, Open with QGIS Desktop चुनें।
01:35 QGIS इंटरफेस खुलता है।
01:38 QGIS tips डायलॉग बॉक्स बंद करने के लिए OK बटन पर क्लिक करें।
01:44 रेलमार्ग दर्शाती हुई लाइनों के साथ कैनवास पर भारत का मानचित्र खुलता है।
01:51 हम रेलमार्गों के लिए लाइन की लंबाइओं की गणना करेंगे जो चालू हैं।
01:57 इस जानकारी को देखने के लिए हमें attribute table खोलने की आवश्यकता है।
02:02 Layers Panel में IND_rails layer पर राइट-क्लिक करें।
02:09 context menu से Open Attribute Table ऑप्शन चुनें।
02:14 Attribute table खुलता है।
02:17 table में EXS_DESCRI नामक attribute होता है।
02:25 हम इस attribute के मान का उपयोग उन फीचर्स को चुनने के लिए कर सकते हैं जो चालू हैं।
02:31 यह कॉलम विशिष्ट रेलमार्ग लाइन की स्थिति को दर्शाता है।
02:36 ये Operational, Unexamined या Unsurveyed और not Usable के रूप में वर्गीकृत हैं।
02:48 हमें उन लाइनों को चुनने की आवश्यकता है, जो चालू हैं।
02:52 attribute टेबल विंडो में, टूल बार में Select features using an expression टूल क्लिक करें।
03:00 नया डायलॉग बॉक्स Select By Expression खुलता है।
03:05 Function Editor पैनल में, Fields and Values ऑप्शन के आगे काले त्रिकोण पर क्लिक करें।
03:13 सूची से EXS_DESCRI attribute चुनें।
03:21 इस पर डबल-क्लिक करें और इसे Expression टेक्स्ट क्षेत्र में जोड़ें।
03:26 "EXS_DESCRI" equal to, सिंगल कोट्स में Operational टाइप करके एक्स्प्रेशन पूर्ण करें।
03:37 कृपया ध्यान दें, यहां सिंटैक्स केस-सेंसिटिव है।
03:42 शब्दों को वैसे ही टाइप करें, जैसे वे attribute table में प्रदर्शित हो रहे हैं।
03:47 यहां Operational में “O” केपिटल लेटर है।
03:52 टेबल के निचले भाग में Select बटन के बाद Close बटन पर क्लिक करें।
03:59 attribute table में Operational category चयनित होती हैं।
04:04 attribute table बंद करें।
04:07 मानचित्र पर, आप देखेंगे कि Operational category में आने वाली सभी लाइन चयनित हैं।
04:14 ये लाइन पीले रंग में प्रदर्शित होती हैं।
04:17 अब अपने चयन को नई shapefile में सेव करें।
04:22 IND_rail layer पर राइट-क्लिक करें और Save As.... ऑप्शन चुनें।
04:31 Save Vector Layer as ….. डायलॉग बॉक्स खुलता है।
04:35 File name फील्ड के आगे Browse बटन पर क्लिक करें।
04:40 Save Layer As... डायलॉग बॉक्स खुलता है।
04:44 आउटपुट को railway.shp. नाम दें।
04:49 लोकेशन चुनें, मैं Desktop चुनूंगी, Save बटन पर क्लिक करें।
04:57 इस लेयर के लिए CRS चुनें। Select CRS बटन पर क्लिक करें।
05:04 Coordinate Reference System Selector डायलॉग बॉक्स खुलता है।
05:09 क्योंकि हम लंबाई की गणना करने के इच्छुक हैं, एक equidistance projection चुनें।
05:16 Filter सर्च बॉक्स में Indian 1975 टाइप करें।
05:22 विश्व के Coordinate Reference Systems के नीचे, Geographic Coordinate Systems सेक्शन मेंIndian 1975 EPSG:4240 चुनें।
05:36 OK बटन पर क्लिक करें।
05:39 Save vector layer as... डायलॉग बॉक्स में, डिफॉल्ट रूप से Add saved file to map पहले से ही चेक है।
05:48 Save only selected features चेकबॉक्स को चेक करें।
05:53 OK बटन पर क्लिक करें।
05:56 एक्स्पोर्ट प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, आप Layers Panel में लोड हुई नई लेयर railway देखेंगे।
06:04 Layers Panel में, IND_rail लेयर को बंद करने के लिए उसके आगे वाले बॉक्स को अनचेक करें, क्योंकि हमें अब इसकी आवश्यकता नहीं है।
06:15 कैनवास पर आप भारत के मानचित्र को केवल चालू रेलवे लाइनों के साथ देखेंगे।
06:22 railway लेयर पर राइट-क्लिक करें और Open Attribute Table चुनें।
06:29 अब हम प्रत्येक फीचर की लंबाई के साथ कॉलम जोड़ेंगे।
06:34 tool bar में Toggle editing टूल पर क्लिक करके layer को एडिटिंग मोड़ में रखें।
06:41 फिर tool bar में दाएं कोने पर उपलब्ध Open field calculator बटन पर क्लिक करें।
06:49 Field Calculator डायलॉग बॉक्स में, Create a new field check box को चेक करें।
06:55 Output field name टेक्स्ट बॉक्स में, length-km टाइप करें।
07:02 Output field type के रूप में Decimal number (real) चुनें।
07:07 आउटपुट को Precision से 2 में बदलें।
07:10 Function editor panel में, Geometry के आगे त्रिकोण पर क्लिक करें और $length चुनें।
07:20 Expression टेक्स्ट बॉक्स में जोड़ने के लिए $length पर डबल-क्लिक करें।
07:26 $length divided by 1000. के रूप में एक्स्प्रेशन को पूर्ण करें।
07:32 टेक्स्ट विंडो के शीर्ष में Division Operator बटन पर क्लिक करें।
07:37 कीबोर्ड पर 1000 टाइप करें।
07:40 हमें आउटपुट लंबाई को 1000 से विभाजित करने की आवश्यकता है, क्योंकि railway लेयर CRS मीटर इकाई में है और हम आउटपुट किलो मीटर में चाहते हैं।
07:52 OK बटन पर क्लिक करें।
07:55 एडिटिंग को रोकने के लिए Toggle editing टूल पर क्लिक करें।
08:00 Stop editing डायलॉग बॉक्स में, बदलावों को attribute table में सेव करने के लिए Save बटन पर क्लिक करें।
08:07 attribute table में वापस एक नया कॉलम Length_km जोड़ा गया है।
08:15 अब हमारे पास Railway layer में प्रत्येक व्यक्तिगत लाइन की लंबाई है।
08:20 हम सभी को जोड़ सकते हैं और कुल लंबाई ज्ञात कर सकते हैं।
08:25 attribute table बंद करें।
08:28 मैन्यू बार में Vector मैन्यू पर क्लिक करें। Analysis Tools ऑप्शन चुनें।
08:36 सब-मैन्यू से, Basic Statistics for numeric tools पर क्लिक करें।
08:42 एक डायलॉग बॉक्स खुलता है।
08:45 Input vector layer में railway चुनें।
08:50 Field to calculate statistics on में length_km चुनें।
08:57 डायलॉग बॉक्स में निचले दाएं कोने में Run बटन पर क्लिक करें।
09:03 Results विंडो खुलता है।
09:06 यहां हम विभिन्न सांख्यिकी परिणाम देखेंगे।
09:11 यहां प्रदर्शित Sum value, रेलमार्गों की कुल लंबाई है।
09:16 ध्यान दें, उत्तर थोड़ा अलग हो सकता है, यदि भिन्न projection चुना गया है।
09:23 व्यवहारतः सड़कों और अन्य रैखिक फीचर्स के लिए लाइन की लंबाई को जमीन पर मापा जाता है।
09:30 ये मान dataset' में attributes के रूप में प्रदान किए जाते हैं।
09:35 इस तरह के attribute की अनुपस्थिति में और वास्तविक लाइन की लंबाई के सन्निकटन के रूप में ऊपर प्रदर्शित विधि कार्य करती है।
09:46 संक्षेप में, इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा,
09:51 मानचित्र पर attribute table से चयनित फीचर्स दिखाना। attribute table में कॉलम जोड़ना और attributes के लिए सांख्यिकी गणना करना।
10:04 नियतकार्य के रूप में, Code files लिंक से डाउनलोड़ की गई कोड फाइल world_1.shp का उपयोग करें।
10:14 भिन्न देशों का क्षेत्रफल स्क्वेर-किलोमीटर में ज्ञात करें।
10:20 आपका पूर्ण नियतकार्य यहां दिखाए गए अनुसार दिखना चाहिए।
10:26 निम्न लिंक पर मौजूद विडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
10:34 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, कार्यशालाएं आयोजित करती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र भी देती है।
10:41 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
10:45 कृपया अपनी समयबद्ध क्वेरी इस फोरम पर पोस्ट करें।
10:49 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है। इस मिशन से संबंधित अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है।
11:01 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh