Python-3.4.3/C2/Plotting-Data/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 07:46, 10 June 2019 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 नमस्कार दोस्तों "Plotting data " पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न के बारे में सीखेंगेः

संख्याओं की सूची परिभाषित करना।

00:12 सूची के स्क्वेर element-wise क्रियान्वित करना।
00:16 data points प्लॉट करना। और errorbars प्लॉट करना।
00:21 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ-

Ubuntu Linux 14.04 ऑपरेटिंग सिस्टम

00:29 Python 3.4.3

IPython 5.1.0

00:36 To practise this tutorial, you should know how to इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपको ज्ञात होना चाहिए कि

ipython कंसोल पर बुनियादी Python कमांड कैसे चलाएं।

00:44 Plots इंटरैक्टिव रूप से उपयोग कैसे करें।
00:47 plot कैसे संजोएं।

. यदि नहीं, वेबसाइट पर संबंधित पाइथन ट्यूटोरियल देखें।

00:56 पहले Ctrl+Alt+T कीज एक साथ दबाकर टर्मिनल खोलें।

अब टाइप करें ipython3 और एंटर दबाएं।

01:10 pylab पैकेज आरंभ करें।

टाइप करें %pylab और एंटर दबाएं।

01:20 सामान्य Pendulum से संबंधित डेटा प्लॉट करने के लिए एक उदाहरण देखें।
01:26 सामान्य pendulum के लिए L time T के square के सीधे आनुपातिक है।

हम L और T square values को प्लॉट करेंगे।

01:38 प्लॉट करने के लिए यहाँ दिखाए गए डेटा का उपयोग करें।
01:43 पहले 'l' और 't वेल्यूज से आरंभ करें।
01:48 हम उन्हें वेल्यूज के क्रम के रूप में सूत्रपात करेंगे। इसे List भी कहा जाता है।
01:56 टाइप करें l equal to square brackets में values एंटर दबाएं।
02:06 t equal to square brackets में values एंटर दबाएं।
02:15 अब हम square फंक्शन का उपयोग करके t का square प्राप्त करेंगे।
02:21 टाइप करें tsquare=square parentheses में t और एंटर दबाएं।
02:33 अब टाइप करें tsquare और एंटर दबाएं।
02:39 हम array tsquare की वेल्यज देखते हैं।
02:44 अब L versus T square प्लॉट करने के लिए, हम टाइप करेंगे

plot parentheses में l comma tsquare comma single quotes मेंdot और एंटर दबाएं।

03:01 हम आवश्यक प्लॉट देखते हैं।
03:05 आप filled circles के लिए 'o निर्दिष्ट कर सकते हैं।
03:10 इसके लिए पहले प्लॉट का साफ करें

टाइप करेंclf parentheses Enter

03:20 अतः प्लॉट अब साफ हो गया है।
03:24 अब टाइप करें,

plot parentheses में l comma tsquare comma single quotes में o और एंटर दबाएं।

03:36 हम फिल्ड सर्कल के साथ प्लॉट देखते हैं।
03:40 विडियो रोकें। इस अध्याय को हल करने का प्रयास करें और पुनः विडियो चलाएं।

large dots के साथ दिए गए experimental data को प्लॉट करें। डेटा आपकी स्क्रीन पर है।

03:55 प्लॉट करने के लिए यहाँ दिए गए एरर डेटा का उपयोग करें।
03:59 हम समान तरीके से sequence values फिर से आरंभ करेंगे जैसे हमने l और t के लिए किया।
04:07 अतः टाइप करें delta underscore l equal to square bracket में values और एंटर दबाएं।
04:20 delta underscore t square bracket में values और एंटर दबाएं।
04:29 अब एक एरर बार के साथ L versus T square को प्लॉट करने के लिए हम फंक्शन errorbar() का उपयोग करेंगे।
04:37 अतः टाइप करें errorbar parentheses में l comma tsquare comma xerr equalto delta underscore l comma y underscore err equalto delta underscore t comma fmt equal to within single quotes bo

और एंटर दबाएं।

05:08 हम प्लॉट L versus T square एक एरर बार के साथ देखते हैं।
05:14 अब errorbar के प्रलेखीकरण का उपयोग करके errorbar के अन्य ऑप्शन्स का पता लगा सकते हैं।

यह हैerrorbar question mark

05:27 विडियो रोकें। इस अध्याय को हल करने का प्रयास करें और फिर विडियो पुनः चलाएं।
05:33 small dots के साथ दिए गए experimental data को प्लॉट करें।

और अपने प्लॉट में एरर भी सम्मिलित करें।

05:42 यहाँ प्लॉट करने के लिए दिए गए डेटा का उपयोग करें।
05:47 This brings us to the end of this tutorial. In this tutorial, we have learned to,

इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं। इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा- array फंक्शन का उपयोग करके संख्याओं की सूची घोषित करना।

05:59 square फंक्शन का उपयोग करके element-wise squaring क्रियान्वित करना।
06:04 प्लॉट करने के लिए विभिन्न उपलब्ध ऑप्शन्स का उपयोग करना। जैसे dots, lines आदि।
06:11 experimental data प्लॉट करना, ऐसे ही हम errorbar() फंक्शन का उपयोग करके एरर भी दर्शा सकते हैं।
06:20 यहाँ हल करने हेतु आपके लिए कुछ स्वतः निर्धारण वाले प्रश्न हैं।


06:25 निम्न क्रम का Square करें, distance underscore values equal to within square brackets 2.1 comma 4.6 comma 8.72 comma 9.03
06:39 red pluses में L versus T को प्लॉट करें।
06:44 और उत्तर हैं, वेल्यूज के क्रम को स्क्वेर करने के लिए, हम square फंक्शन का उपयोग करते हैं।


06:51 अतः square parentheses में distance underscore values
06:57 दूसरे प्रश्न का उत्तर है

हम इच्छित पैरामीटर निर्दिष्ट करके एक अतिरिक्त आर्ग्युमेंट पास करते हैं।

07:04 अतः plot parentheses में L comma T comma single quotes में r plus रेड pluses के लिए।
07:16 कृपया अपनी समयबद्ध क्वेरी इस फोरम में पोस्ट करें।
07:21 कृपया पाइथन पर अपनी सामान्य क्वेरी इस फोरम में पोस्ट करें।
07:27 FOSSEE टीम TBC प्रोजेक्ट का संयोजन करती है।
07:31 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया इस साइट पर जाएं।
07:42 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh