Python-3.4.3/C2/Other-Types-Of-Plots/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 07:48, 10 June 2019 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार दोस्तों Other types of plots पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल के अंत में आप निम्न करने में सक्षम होंगे-

scatter plot बनाना।

log-log plots बनाना।

00:15 To record this tutorial, I am using इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ

Ubuntu Linux 14.04 ऑपरेटिंग सिस्टम

Python 3.4.3

IPython 5.1.0

00:29 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपको ज्ञात होना चाहिए कि

कंसोल पर बुनियादी पाइथन कमांड्स कैसे चलाएं। फाइल्स से डेटा लोड और डेटा प्लॉट कैसे करें।

00:41 यदि नहीं तो वेबसाइट पर संबंधित पाइथन ट्यूटोरियल्स देखें।
00:46 सबसे पहले Ctrl+Alt+T कीज एक साथ दबाकर टर्मिनल खोलें।

टाइप करें ipython3 और एंटर दबाएं।

00:58 pylab पैकेज आरंभ करें। टाइप करें percent pylab और एंटर दबाएं।
01:08 scatter plot में, डेटा प्वाइंट्स के समूह के समान प्रदर्शित होता है।
01:13 प्रत्येक प्वाइंट्स x और y axes पर इसकी पोजीशन निर्धारित करता है।
01:18 scatter plot प्लॉट करना कंपनी A का वर्ष 2000 से 2010 तक का % लाभ दर्शा रहा है।
01:27 उसी के लिए डेटा फाइल company hyphen a hyphen data dot txt में उपलब्ध है।
01:35 company hyphen a hyphen data dot txt फाइल इस ट्यूटोरियल के कोड फाइल लिंक में उपलब्ध है। कृपया इसे डाउनलोड और उपयोग करें।
01:45 फाइल company hyphen a hyphen data dot txt का कंटेंट देखते हैं।
01:52 टाइप करें cat company hyphen a hyphen data dot txt और एंटर दबाएं।
02:00 डेटा फाइल में प्रत्येक कॉलम में वेल्यूज के सेट को साथ दो कॉलम्स हैं।
02:06 पहला कॉलम वर्ष का प्रतिनिधित्व करता है। और दूसरा कॉलम लाभ % का प्रतिनिधित्व करता है।
02:15 scatter plot बनाने के लिए, हमे सबसे पहले loadtxt कमांड का उपयोग करके फाइल से डेटा लोड करने की आवश्यकता है।
02:22 टाइप करें,

year comma profit equal to loadtxt parentheses में single quotes में company hyphen a hyphen data dot txt single quotes के बाद comma unpack equal to True और एंटर दबाएं।

02:45 unpack equal to True डेटा का transposed array वापस करता है।
02:51 scatter() फंक्शन scatter graph तैयार करने के लिए उपयोगित है।
02:56 सिंटैक्स: scatter parentheses मेंx comma y

x डेटा का क्रम है।

y x की लंबाई के समान वाले डेटा का क्रम है।

03:11

year और profit में संचित डेटा के लिए scatter graph प्लॉट करने हेतु scatter फंक्शन का उपयोग करें।

03:20 अतः टाइप करें scatter parentheses में year comma profit और एंटर दबाएं।
03:31 ध्यान दें कि हमने scatter() फंक्शन में दो आर्ग्युमेंट पास किये।
03:36 पहला x-निर्देशांक में वेल्यूज का होना year है दूसरा y-निर्देशांक में वेल्यूज profit percentages है।
03:48 यहाँ विडियो को रोकें, निम्न अध्याय को हल करने के प्रयास करें और विडियो पुनः चलाएं। scatter के प्रलेखीकरण को पढ़ें।
03:58 रेड डायमण्ड मार्कर्स के साथ company hyphen a hyphen data dot txt में समान डेटा के scatter plot को प्लॉट करें।
04:08 हल के लिए clf parentheses टाइप करके प्लॉट विंडो साफ करें और एंटर दबाएं।
04:20 अब टाइप करें

scatter parentheses में year comma profit comma color equal to single quotes मेंr comma marker equal to single quotes में d और एंटर दबाएं।

04:43 इस प्रकार, हमें अपना scatter plot मिला। अब हम दूसरी तरह का प्लॉट देखते हैं।
04:51 एक log-log plot न्यूमेरिकल डेटा का द्वि-डाइमेनशनल ग्राफ है।
04:57 यह दोनों axes पर logarithmic scales का उपयोग करता है।
05:02 ग्राफ गैर-रेखीय स्केलिंग के कारण सीधी रेखा के रूप में दिखाई देता है
05:08 सिंटैक्स

loglog parenthesesमें x comma y

x डेटा का क्रम है

y x के समान लंबाई वाले डेटा का क्रम है।

05:24 1 से 20 से x के लिए y equal to 5 times x cube के log-log chart प्लॉट करें।
05:33 प्लॉट करने से पहले, उसके लिए आवश्यक प्वाइंट्स की गणना करें।
05:39 टाइप करें x equalto linspace parentheses में 1 comma 20 comma 100 और एंटर दबाएं।
05:54 फिर , y equal to 5 into x raised to 3 और एंटर दबाएं।
06:06 clf parentheses टाइप करके प्लॉट विंडो साफ करें और एंटर दबाएं।
06:14 टाइप करें loglog parenthesesमें x comma y और एंटर दबाएं।
06:24 हम आवश्यक प्लॉट देखते हैं।
06:27 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं। इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा-
scatter() फंक्शन का उपयोग करके scatter plot प्लॉट करना।

loglog() फंक्शन का उपयोग log-log graph प्लॉट करना।

06:42 यहाँ हल करने हेतु आपके लिए कुछ स्वतः निर्धारण वाले प्रश्न हैं।
06:46 scatter parentheses में x comma y comma color equal to single quotes में blue comma marker equal to single quotes में d
06:59 और plot parentheses में x comma y comma color equal to single quotes में b comma marker equal to single quotes में d
07:11 समान करता है?

सत्य या असत्य

07:17 और उत्तर है, असत्य । दोनों फंक्शन समान प्रकार के प्लॉट नहीं बनाते ।
07:25 कृपया अपनी समयबद्ध क्वेरी इस फोरम में पोस्ट करें।
07:25 कृपया पाइथन पर अपनी सामान्य क्वेरी इस फोरम में पोस्ट करें।
07:29 FOSSEE टीम TBC प्रोजेक्ट का संयोजन करती है।
07:33 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया इस साइट पर जाएं।
07:42 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh