Python-3.4.3/C2/Additional-features-of-IPython/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 07:42, 10 June 2019 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 नमस्कार दोस्तों Additional Features of IPython पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है
00:07 इस ट्यूटोरियल के अंत में आप निम्न करने में सक्षम होंगे- अपनी IPython हिस्ट्री पुनः प्राप्त करना।
00:14 हिस्ट्री के भाग देखने।
00:17 हिस्ट्री के भाग को फाइल में सेव करें।
00:21 IPython के भीतर से स्क्रिप्ट चलाएं।
00:25 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ, Ubuntu Linux 14.04 ऑपरेटिंग सिस्टम
00:32 Python 3.4.3

IPython 5.1.0

00:38 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपको ज्ञात होना चाहिए कि इंटरैक्टिव रूप से प्लॉट्स का उपयोग कैसे करें और प्लॉट कैसे संजाएं।
00:48 यदि नहीं, वेबसाइट पर पूर्वापेक्षा पाइथन ट्यूटोरियल्स देखें।
00:54 अब Ctrl+Alt+T कीज एक साथ दबाकर टर्मिनल खोलें।
01:01 अब टाइप करें ipython3 और एंटर दबाएं।
01:07 pylab पैकेज आरंभ करें। टाइप करें percentage pylab एंटर दबाएं।
01:14 प्लॉट करने के लिए, टाइप करें x is equal to linspace ब्रैकेट्स में minus 2pi comma 2pi comma 100 और एंटर दबाएं।
01:31 आगे टाइप करें plot ब्रैकेट्स में x comma xsin(x) और एंटर दबाएं।
01:42 हमें एक एरर मिलती है "xsin is not defined".

ऐसा इसलिए क्योंकि xsin(x) वास्तव में x multiplied by sin(x) है।

01:54 यहाँ मल्टिफिकेशन चिन्ह नामौजूद है। अतः अब टाइप करें

plot ब्रैकेट्स में x comma x multiplied by sin(x) और एंटर दबाएं।

02:13 आगे दोनों x और y axes के लिए title औऱ labels जोड़ते हैं।
02:19 टाइप करें xlabel ब्रैकेट्स में इंवर्टेड कॉमास में डॉलर चिन्ह में x और एंटर दबाएं।
02:31 ylabel ब्रैकेट्स में इंवर्टेड कॉमास में डॉलर चिन्ह में f(x)
02:43 Title ब्रैकेट्स में इंवर्टेड कॉमास में डॉलर चिन्ह में x और xsin(x)
02:57 अब हम लेबल्ड प्लॉट देख सकते हैं।
03:01 टाइप की गई कमांड की हिस्ट्री percentage history कमांड द्वारा पुनः प्राप्त किया जा सकता है।
03:07 टाइप करें percentage history और एंटर दबाएं।
03:13 percentage history स्वतः एक कमांड है और सबसे नई कमांड के रूप में प्रदर्शित होती है।
03:20 हम टर्मिनल में जो भी निष्पादित करते हैं हिस्ट्री के रूप में संचित होता है।
03:25 यदि आप देखना चाहते हैं कि पांचवीं कमांड क्या है, तो percentage history कमांड में एक आर्ग्युमेंट के रूप में 5 पास करें।
03:33 टाइप करें percentage history space 5 और एंटर दबाएं।

यह पांचवीं कमांड प्रदर्शित करता है जिसे हमने टाइप किया।

03:43 अब यहाँ विडियो रोकें और निम्न अध्याय को हल करने का प्रयास करें और पुनः विडियो चलाएं।
03:49 ज्ञात करें कि 5 और 10 के मध्य नई कमांड्स को सूचीबद्ध कैसे करें।
03:55 टर्मिनल पर वापस जाएं।
03:58 हल देखते हैं।
04:00 टाइप करें clf() और एंटर दबाएं।

टाइप करें percentage history question mark

04:08 percentage history कमांड की जानकारी अच्छे से पढ़ें।
04:13 हम देख सकते हैं percentage history hyphen n 4 hyphen 6 4 से 6 तक कमांड्स प्रदर्शित करता है।
04:24 यहाँ hyphen n एक ऑपश्नल आर्ग्युमेंट है जो लाइन संख्या प्रिंट करता है। प्रलेखीकरण को बंद करने के लिए q टाइप करें।
04:37 अब टाइप करें percentage history space 5 hyphen 10 और एंटर दबाएं।
04:46 हिस्ट्री को सेव करने के लिए, हम percentage save कमांड का उपयोग करते हैं।
04:51 ऐसा करने से पहले, पहले हिस्ट्री में देखते हैं और पहचानें जिस कोड की हमें आवश्यकता है।
04:58 टाइप करें percentage history और एंटर दबाएं।
05:03 दूसरी कमांड linspace है। लेकिन तीसरी कमांड वह कमांड है जो हमें एरर देती है।
05:10 इसलिए हमें इसकी आवश्यकता नहीं है।
05:13 चौथी से सातवीं कमांड्स आवश्यक हैं।
05:16 अतः हमें अपने प्रोग्राम के लिए दूसरी और फिर चौथी से सातवीं कमांड की आवश्यकता है।
05:22 इसे वर्तमान कार्यरत डाइरेक्टरी में सेव करें। इसलिए सिन्टैक्स होगा percentage save space plot underscore script.py space 2 space 4 hyphen 7 और एंटर दबाएं ।
05:47 percentage save कमांड में पहला आर्ग्युमेंट फाइल का नाम है जिसमें कमांड्स सेव हैं।
05:56 दूसरा आर्ग्युमेंट कमांड्स की संख्या देता है, जिन्हें स्पेसेस द्वारा पृथक सेव किया जा रहा है।
06:04 अब plot underscore script.py फाइल खोलें और कंटेंट देखें।
06:13 अब सीखते हैं कि python script के रूप में फाइल को कैसे चलाएं।

हम ऐसा करने के लिए command percentage run का उपयोग करते हैं।

06:22 टाइप करें percentage run space hyphen i space plot underscore script.py और एंटर दबाएं।
06:38 यहाँ hyphen i पैरामीटर टेक्स्ट एडिटर में लिखे कोड को चलाता है।

कोड वर्तमान ipython सेशन में चलता है।

06:50 यह ipython सेशन में इंटरैक्टिव रूप से परिभाषित variables का उपयोग करता है।
06:56 स्क्रिप्ट चलती है लेकिन हम प्लॉट नहीं देखते हैं।
07:01 ऐसा इसलिए क्योंकि जब हम स्क्रिप्ट चला रहे हैं, हम इंटरैक्टिव मोड में नहीं हैं।
07:07 प्लॉट देखने के लिए, टर्मिनल पर टाइप करें show() और एंटर दबाएं।
07:15 यहाँ विडियो रोकें और निम्न अध्याय को हल करने का प्रयास करें और पुनः विडियो चलाएं।
07:21

स्क्रिप्ट बनाने के लिए percentage history और percentage save का उपयोग करें जिसमें फंक्शन show() है।

07:30 प्लॉट बनाने के लिए स्क्रिप्ट चलाएं और उसे प्रदर्शित करें।
07:35 हम देखते हैं।

the percentage history hyphen n कमांड का उपयोग करके हम पहले हिस्ट्री देखेंगे।

07:44 टाइप करें percentage history space hyphen n और एंटर दबाएं।
07:54 प्लॉट विंडो साफ करते हैं।

टाइप करें clf() और एंटर दबाएं।

08:01 अब कमांड percentage save का उपयोग करके स्क्रिप्ट सेव करें।
08:07 हमें लाइन 2, फिर 4 से7 और 16 की आवश्यकता है।
08:20 टाइप करें percentage save space show underscore included.py space 2 space 4 hyphen 7 space 16 और एंटर दबाएं।
08:41 स्क्रिप्ट चलाने के लिए टाइप करें

percentage run space hyphen i space show underscore included.py और एंटर दबाएं।

08:57 हमें इच्छित प्लॉट मिलता है।
09:01 पिछली कमांड पर जाएं।

percentage run space show included.py में ‘hyphen i’ को कमांड से हटा कर इसे परिवर्तित करें और एंटर दबाएं।

09:16 हम देखते हैं कि यह NameError उत्पन्न करता है जो दर्शाती है नाम linspace परिभाषित नहीं है।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमने स्क्रिप्ट को इंटरैक्टिव रूप से नहीं चलाया था।

09:30 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए है, हमने सीखा –

percentage history कमांड का उपयोग करके हिस्ट्री पुनः प्राप्त करना।

09:41 percentage history कमांड में आर्ग्युमेंट पास करके हिस्ट्री के भाग को केवल देखना।
09:48 percentage save कमांड का उपयोग करके आवश्यक क्रम में कोड की आवश्यक लाइन्स को सेव करना।
09:55 Use सेव की हुई स्क्रिप्ट को चलाने के लिए 'percentage run space hyphen i' का उपयोग करना।
10:04 यहाँ कुछ स्वतः निर्धारण वाले प्रश्न हैं।
10:08 आप कमांड लाइन्स 2 3 4 5 7 9 10 और 11 को कैसे सेव करेंगे?
10:17 percentage save filename 2-5 7 9 hyphen 11
10:25 percentage save filename 2 hyphen 11
10:30 percentage save filename

percentage save 2 hyphen 5 7 9 hyphen 11

10:40 स्क्रिप्ट को चलाने के लिए कौन सी कमांड है?

Percentage execute the script name

10:46 percentage run hyphen i script name

percentage run script name

10:53 percentage execute hyphen i script name
10:58 उत्तर हैं-

कमांड्स 2 3 4 5 7 9 10 11 के सेव करने के लिए, हम कमांड percentage save filename 2 hyphen 5 space 7 space 9 hyphen 11 का उयोग करते हैं।

11:18 स्क्रिप्ट को चलाने के लिए हम percentage run space hyphen i space scriptname का उपयोग करते हैं।
11:27 कृपया अपनी समयबद्ध क्वेरी इस फोरम में पोस्ट करें।
11:32 कृपया पाइथन पर अपनी सामान्य क्वेरी इस फोरम में पोस्ट करें।
11:37 FOSSEE टीम TBC प्रोजेक्ट का संयोजन करती है।
11:41 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया इस साइट पर जाएं।
11:52 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh