Difference between revisions of "PhET/C3/Neuron/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
 
Line 345: Line 345:
 
|| 08:46
 
|| 08:46
 
|| हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।  
 
|| हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।  
 
  
 
|}
 
|}

Latest revision as of 15:04, 24 August 2020

Time Narration
00:01 Neuron PhET simulation पर इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम प्रदर्शित करेंगे, Neuron, PhET simulation
00:14 यहाँ मैं उपयोग कर रही हूँ, Ubuntu Linux OS वर्जन 14.04
00:20 Java वर्जन 1.7.0
00:25 Firefox Web Browser वर्जन 53.02.2
00:31 इस ट्यूटोरियल का अनुसरण करने के लिए, शिक्षार्थी को हाई स्कूल के जीव विज्ञान के विषयों से परिचित होना चाहिए।
00:39 इस simulation का उपयोग करके हम निम्न के बारे में सीखेंगे, जब न्यूरॉन स्टुम्युलेट होता है या विरामावस्था में होता है, तब झिल्ली के चारों ओर आयनों की गति ।
00:51 leak और gated channels का कार्य
00:54 झिल्ली पारगम्यता
00:58 घटनाओं का अनुक्रम, जो क्रिया विभव उत्पन्न करता है।
01:03 simulation को डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक का उपयोग करें।
01:08 मैंने पहले ही अपने Downloads फोल्डर में Neuron simulation डाउनलोड कर लिया है।
01:14 simulation को खोलने के लिए, Neuron_en.html फाइल पर राइट-क्लिक करें।
01:19 Open With Firefox Web Browser विकल्प का चयन करें।
01:24 ब्राउज़र में Simulation खुलता है।
01:27 simulation विंडो तंत्रिकाक्ष के क्रॉस-सेक्शन को दर्शाती है।
01:32 तंत्रिका तंतु या तंत्रिकाक्ष एक सिलेंडर की तरह होते हैं।
01:36 तंत्रिकाक्ष का आंतरिक भाग तंत्रिकाक्ष द्रव्य से भरा होता है।
01:41 बाह्य भाग पतली तंत्रिकाक्ष झिल्ली से आवृत होता है।
01:45 तंत्रिकाक्ष झिल्ली पर विभिन्न प्रकार के आयन 'channels मौजूद होते हैं।
01:50 स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने पर, हमारे पास ज़ूम स्लाइडर है।
01:55 यह झिल्ली के क्लोज-अप व्यू को देखने में मदद करता है।
02:00 इंटरफ़ेस के दाईं ओर, आपको Legend बॉक्स और Show बॉक्स दिखाई देगा।
02:06 Legend बॉक्स आयन और channels को दर्शाता है।
02:12 Show बॉक्स में, हमारे पास All Ions ,Charges ,Concentrations Potential chart दिखाने के लिए चेक बॉक्स हैं।
02:23 स्क्रीन के निचले भाग में, हमारे पास बॉक्स है, जिसमें Fast Forward, Normal और Slow Motion रेडियो बटन
02:33 Rewind, Play/Pause और Step बटन
02:39 Stimulate Neuron बटन और Reset बटन हैं।
02:45 इस simulation में, हम तंत्रिकाक्ष झिल्ली में sodium और potassiumआयनों की गति को देखेंगे।
02:55 Neuron के बारे में, न्यूरॉन, तंत्रिका तंत्र में अत्यधिक विशिष्ट कोशिकाएं हैं।
03:02 वे विभिन्न प्रकार के स्टिमुली का पता लगा सकते हैं, आदान-प्रदान कर सकते हैं।
03:09 तंत्रिकाक्ष झिल्ली को ज़ूम-इन करने के लिए, ज़ूम स्लाइडर को ड्रैग करें।
03:14 आयन channels विभिन्न आयनों के लिए चुनिंदा रूप से व्‍याप्‍य हैं।
03:20 यहाँ, 2 विभिन्न प्रकार के आयन channels दिखाए गए हैं।
03:25 Leak Channel और Gated Channel
03:29 निर्देश के लिए कृपया स्क्रीन के दाईं ओर Legend पैनल देखें।
03:35 Legend पैनल में, sodium और potassium, Gated और Leak channels हैं।
03:42 Leak आयनchannels हमेशा खुले रहते हैं।
03:46 वे विराम झिल्ली विभव के लिए जिम्मेदार होते हैं।
03:50 स्टिमूलस की अनुक्रिया के लिए Gated Channelsखोले या बंद करें।
03:57 आयनों के विनिमय का ठीक से अवलोकन करने के लिए, simulation की स्पीड धीमी रखें।
04:03 स्क्रीन के निचले भाग में Slow Motion रेडियो बटन पर क्लिक करें।
04:08 Sodium और 'potassium आयन-झिल्ली के अंदर और बाहर निरंतर गतिशील देखे गए हैं।
04:15 वे संबंधित leak channels से होकर गुजरते हैं।
04:19 Show बॉक्स में, Charges और Concentrations चेक-बॉक्सेस को फिर से चेक करें।
04:28 झिल्ली के बाहर और अंदर potassium और sodium आयनों की सांद्रता पर ध्यान दें।
04:36 तंत्रिकाक्षद्रव्य में potassium आयनों की उच्च सांद्रता और sodium आयनों की निम्न सांद्रता होगी।
04:45 तंत्रिकाक्ष के बाहर द्रव में potassium आयनों की निम्न सांद्रता और sodium आयनों की उच्च सांद्रता होती है।
04:55 यह झिल्ली में सांद्रण प्रवणता निर्मित करता है।
05:00 फलस्वरूप, झिल्ली की बाहरी सतह धनात्मक रूप से आवेशित होती है।
05:06 जबकि इसकी आंतरिक सतह ऋणात्मक रूप से आवेशित होती है।
05:11 इस तरह से झिल्ली ध्रुवित हो जाती है।
05:16 विराम विभव।
05:19 तंत्रिकाक्ष झिल्ली के चारों ओर विद्युत विभवांतर को विराम विभव कहा जाता है।
05:28 Show बॉक्स में, 'Potential Chart के लिए चेक-बॉक्स को चेक करें।
05:33 न्यूरॉन को स्टिमुलेट करने के लिए, Stimulate Neuron बटन पर क्लिक करें।
05:40 ध्यान दें, कि Sodium आयन अंदर की ओर गतिशील हों और potassium आयन बाहर की ओर गतिशील हों।
05:46 आयनों के विनिमय के दौरान आवेशों का विनिमय होता है।
05:51 तंत्रिकाक्ष झिल्ली के चारों ओर ध्रुवता परिवर्तन पर ध्यान दें।
05:56 इस स्थिति पर तंत्रिका तंतु को action potential या depolarized कहा जाता है।
06:03 आयनों की यह गति gated channels के माध्यम से होती है।
06:09 कुछ समय simulation को रोकें।
06:13 विभव चार्ट में membrane potential की वृद्धि को देखें।
06:18 न्यूरॉन में क्रिया विभव को तंत्रिका आवेग कहा जाता है।
06:23 simulation को शुरू करने के लिए Play बटन पर क्लिक करें।
06:27 क्रिया विभव की अवधि के बाद, प्रक्रम का फिर से प्रत्यावर्तन होता है।
06:34 इस प्रक्रम के दौरान sodium और potassium आयन अंदर और बाहर गतिशील होते हैं।
06:41 यह झिल्ली के विराम विभव का पुनः निर्माण करता है।
06:45 इस प्रक्रम को पुनर्ध्रुवण कहा जाता है।
06:49 अब तंतु अनुक्रियाशील स्टिमुलेसन को प्राप्त करने के लिए तैयार है।
06:58 संक्षेप में.... ।
07:01 इस ट्यूटोरियल में हमने प्रदर्शित किया कि Neuron PhET simulation का उपयोग कैसे करना है।
07:09 इस simulation का उपयोग करके हमने सीखा- न्यूरॉन के स्टिमुलेट होने पर या विरामावस्था में होने पर झिल्लियों के चारों ओर आयनों की गति के बारे में ।
07:20 leak 'और gated channels का कार्य।
07:24 झिल्ली पारगम्यता।
07:27 घटनाओं का अनुक्रम, जो क्रिया विभव उत्पन्न करता है।
07:32 नियतकार्य के रूप में: अवलोकन करें, gated channel और leak channel के बीच के अंतर।
07:41 वह अनुक्रम, जिसमें आयन channels क्रिया विभव को उत्पन्न करने के लिए खुलता या बंद होता है।
07:50 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
07:56 कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
07:59 स्पोकन ट्यूटोरियल टीम: स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशाला आयोजित करती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने पर प्रमाण-पत्र देती है।
08:09 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
08:13 कृपया इस फोरम पर अपने समयबद्ध प्रश्नों को पोस्ट करें।
08:17 यह परियोजना आंशिक रूप से शिक्षक और शिक्षण पर पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय मिशन द्वारा वित्त पोषित है।
08:26 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
08:34 इस मिशन की अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
08:39 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है।
08:46 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh