PHP-and-MySQL/C4/User-Registration-Part-1/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 16:04, 2 December 2012 by Pravin1389 (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
0:00 यूज़र रजिस्ट्रैशन (पंजीकरण) फॉर्म कैसे बनाएँ और कैसे mysql डेटाबेस में यूज़र को पंजीकृत करें, इस पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
0:09 इस ट्यूटोरियल को शुरू करने से पहले एक सलाह है कि आप पहले मेरे "User login" ट्यूटोरियल्स देखें। मैंने उसका लिंक पोस्ट कर दिया है।
0:19 मैं आपको इन ट्यूटोरियल्स को देखने से पहले वह करने की सलाह देता हूँ। मेरा "User registration" से पहले “User login” बनाने का कारण है, क्योंकि मुझे लगता है कि रजिस्ट्रैशन ("Registration") प्रक्रिया से पहले "User login" प्रक्रिया करना अधिक सरल है।
0:34 एक बार जब आप सही से “लॉगिन” प्रक्रिया कर लेते हैं और आपको डेटाबेस में फील्ड्स मिल जाते हैं आप अपनी रजिस्ट्रैशन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
0:43 मुझे इस तरह से करना अधिक सरल लगता है, क्योंकि आपको पता होता है कि आप अपने डेटाबेस में क्या रजिस्टर कर रहे हैं।
0:49 इसके साथ शुरू करने के लिए, पहले भाग में हम अपना फॉर्म बनाएँगे और अपनी लॉगिन सूचना की मौजूदगी के लिए जाँचेंगे।
0:56 मेरे मौजूदा ट्यूटोरियल्स में से, मैं "login session" फोल्डर इस्तेमाल कर रहा हूँ।
1:03 यहाँ मेरा लॉगिन सेशन और मेरे सभी फील्ड्स हैं लेकिन यहाँ मैं एक नई फाइल बनाऊँगा।
1:12 पहले कुछ टैग्स जोड़ते हैं।
1:15 मैं इसे "index dot php" के साथ मेरे लॉगिन सेशन फोल्डर के अंदर बनाऊँगा जिसे आपने देखा था मुख्य पेज है।
1:22 Log in, log out और member पेज, यदि यूज़र्स लॉग-इन हैं और मैं इसे "register dot php" के रूप में सेव करूँगा।
1:32 मैं एक यूज़र रजिस्ट्रैशन फॉर्म बना रहा हूँ जिससे कि यूज़र लॉगिन करने के निश्चय से पहले रजिस्टर कर सके।
1:40 मैंने मेरा "register dot php" बना लिया है और मैं अपनी इंडेक्स फाइल भी खोलने जा रहा हूँ। मैं फॉर्म के नीचे एक लिंक बनाऊँगा।
1:48 और यह उस रजिस्टर पेज का केवल लिंक होगा और मैं यहाँ "Register" टाइप करूँगा।
2:02 जिससे कि हमें यहाँ "Register" नामक एक लिंक मिलता है जो हमारे पेज पर जाता है, जहाँ हमारे पास अभी कुछ भी नही है।
2:09 पिछले ट्यूटोरियल का आगामी, जहाँ हम लॉगिन कर सकते थे, मैं केवल एक पेज का लिंक रखूँगा, जिसमें आप यह करने से पहले रजिस्टर कर सकते हैं।
2:20 अपने डेटाबेस में डेटा टाइप करने से पहले। यदि मैं एक नया विंडो खोलता हूँ, मैं “php my admin" में जाऊँगा।
2:29 और यह डेटाबेस है, जो इस्तेमाल होगा, जिसे "php login" कहते हैं और यह मेरा "users" टेबल है।
2:38 आप देख सकते हैं,कि मैंने “name” नामक एक अतिरिक्त फील्ड जोड़ा है और मैं “date” नामक एक और फील्ड जोडूँगा।
2:47 टेबल के अंत में यह "date" कहलाएगा और मैं डेट फॉर्मेट में रहूँगा, तो यह कहाँ है? .... यह यहाँ है।
3:04 इससे पहले कि आप परेशान हों, कि दिनाँक क्या होगी, यह वर्तमान दिनाँक होगी जब यूज़र रजिस्टर करता है। और हम वहाँ जाते हैं और उसे सेव करते हैं।
3:15 अतः "User login" के पिछले ट्यूटोरियल से हमारे पास केवल id, username और password है। अब मैंने एक नाम जोड़ दिया है अतः यह यूज़रनेम होगा और हमने date जोड़ दी है, दिनाँक जब वह रजिस्टर हुआ है।
3:29 यहाँ ब्राउज़ करें। हमें यहाँ कुछ वैल्युस पहले से ही मिली हैं।
3:35 मैं इन्हें डिलीट कर दूँगा, क्योंकि मैं मेरे यूज़र्स रजिस्टर कर रहा हूँ। अतः मैं एक साफ़ डेटाबेस से शुरू कर सकता हूँ।
3:40 मानते हैं, कि मेरे पास कोई यूज़र्स नहीं है और यहाँ मेरे पास रजिस्टर पेज की मेरी लिंक है, यहाँ मेरा रजिस्टर पेज है।
3:49 अब मैं इस html कोड को संक्षिप्त में समझाऊँगा जो आपको बताता है कि इस पेज को कैसे बनाएँ और सबसे पहले हमारे पास एक फॉर्म होगा।
3:59 यह एक खुद से जमा होने वाला फॉर्म होगा। यह "register dot php" को वापस जमा करेगा।
4:07 और हम एक टेबल बनाने जा रहे हैं और इसके अंदर हमारे पास यहाँ एक रो होगी।
4:13 फिर हमारे पास दो कॉलम्स है, अतः यहाँ दो td ब्लॉक्स हैं और पहले में होगा, your fullname .
4:21 मैं यह आपके लिए छोड़ता हूँ। केवल तेज़ी से करने के लिए, मैं इसे इस तरह से करूँगा।
4:29 यहाँ हमारे दूसरे कॉलम में, मैं अपना input type "text" रखूँगा और मेरा name "fullname" के बराबर होगा।
4:38 अतः अभी आप देख सकते हैं, कि मैं अपने असली पेज में वापस जाता हूँ, register पर क्लिक करता हूँ।
4:47 आप देख सकते हैं, कि यहाँ यह एक कॉलम है, इसे यहाँ अलग करते हैं। यह इनपुट बॉक्स के साथ एक और कॉलम है।
4:56 और साथ ही मैं यहाँ ऊपर जाऊँगा और php कोड के अंदर, मैं एक हेडर एको करूँगा। मैं थोड़ी देर बाद स्पष्ट करूँगा कि मैंने ऐसा क्यों किया।
5:07 अतः हमें यह मिल गया है। इस समय हमारे पास यह है। तेज़ी से करने के लिए, मैं इसे नीचे कॉपी और पेस्ट करूँगा।
5:15 अतः सुनिश्चित कर लें, कि आपने "t r" से लेकर "end t r" तक चुना।
5:22 मैं इसे नीचे पेस्ट करूँगा और फिर मैं लिखूँगा "Choose a username" और स्पष्टतः मैं इसे "username" में बदलूँगा।
5:32 मैं इसे फिर से पेस्ट करूँगा और लिखूँगा "Choose a password". यह टेक्स्ट केवल सुरक्षित करने के लिए है, उस परिस्थिति में जब कोई हमारे यूज़र के कंधे के ऊपर से देख रहा हो या कोई स्क्रीन लेने वाला सॉफ्टवेयर इस कंप्यूटर में घुसपैठी करने के लिए इस्तेमाल किया हो।
5:47 और अगला यहाँ नीचे,मैं इसे यहाँ कॉपी और पेस्ट करूँगा और लिखूँगा "Repeat your password".
5:58 फिर से यहाँ "password".
6:07 हम फिर से यहाँ "password" नहीं लिख सकते हैं अतः मैं इसे "repeat password" कहूँगा।
6:10 जब वह एक बार जमा कर दिए जाएँ, यूज़र की कोई गलती करने की परिस्थति में सुरक्षा उपाय के रूप में, हम यह पासवर्ड्स की तुलना करने के लिए इस्तेमाल करेंगे।
6:20 और हमें कोई और फील्ड की आवश्यकता नहीं है। यह अंतिम है।
6:24 हमें "date" की आवश्यकता है। किन्तु मैं यह तब करूँगा जब मैं फॉर्म जमा करूँगा।
6.31 ठीक है, तो यह हमारी बनाई फॉर्म है। चलिए वापस जाते हैं और रिफ्रेश करते हैं।
6:37 आप देख सकते हैं, कि यह कैसे समानता से व्यवस्थित है, इसलिए हमने टेबल इस्तेमाल किया।
6:42 हमें एक सबमिट बटन की भी आवश्यकता है।
6:45 अपनी टेबल के नीचे, मैं एक पैराग्राफ ब्रेक बनाऊँगा।
6:48 और मेरा इनपुट टाइप यहाँ "submit" होगा;मेरा नाम "submit" होगा।
6:54 साथ ही हमें मौजूदगी जाँचनी होगी और वैल्यू "register" होगी।
6:57 चलिए रिफ्रेश करते हैं। हमने कर लिया, आप देख सकते हैं, कि पासवर्ड्स फील्ड्स खाली हो चुके हैं।
7:05 यहाँ हमारे पास यूज़र्स को वेल्युस टाइप करने के लिए एक fullname और username भी है।
7:12 ठीक है, इसके बारे में इतना ही है। मैं ट्यूटोरियल यहाँ समाप्त करता हूँ।
7:16 यदि आप इसका क्रमशः अनुगमन कर रहे हैं, सुनिश्चित कर लें, कि आपने अपना फॉर्म लिख लिया है और यदि आपको पसंद हो तो एक और डिजाइन बनाइए।
7:25 मैं चाहता हूँ, कि मेरे पास यह करने का और समय हो। अतः आगे बढ़िये और अपना फॉर्म बनाइए जैसा आप चाहते हैं।
7:30 इसमें जो आपका मन हो वो करें। इन लेबल्स को बदलें।
7:33 केवल यह सुनिश्चित कर लें, कि आपको आपके बॉक्सेस और आपका रजिस्टर मिला हो।
7:35 अगले भाग में हम यह जांचने पर बात करेंगे, कि यूज़र ने प्रत्येक फील्ड्स में टाइप किया है या नहीं।
7:44 हम पासवर्ड्स की तुलना करेंगे, यह देखने के लिए, यदि वह मेल खाते हैं। मेरा मतलब मैं यदि कहता हूँ यहाँ दो पासवर्ड्स हैं और वह मेल नहीं खाते, क्योंकि वह अक्षरों की लम्बाई से भिन्न हैं, तो यूज़र रजिस्टर नहीं कर सकता है क्योंकि सम्भवतः उन्होंने एक गलती की है।
7:59 मुहे विश्वास है, कि आपमें से काफी देखने वालों ने कहीं न कहीं रजिस्टर कर लिया है और अपना पासवर्ड फिर से टाइप करोगे।
8:07 हम अपने पासवर्ड्स को एन्क्रिप्ट भी करेंगे और इन फोरम्स में से कोई भी हानिकारक या कोई भी आडंबरपूर्ण ढंग से हानिकारक html टैग्स को हटाएँगे। अतः हमारे रजिस्ट्रैशन फॉर्म में हमारे पास कुछ सुरक्षा होगी।
8:17 अतः मैं अगले भाग में मिलता हूँ। देखने के लिए धन्यवाद। स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के लिए मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।

Contributors and Content Editors

Pravin1389