Difference between revisions of "PHP-and-MySQL/C4/User-Password-Change-Part-2/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with '{| border=1 !Time !Narration |- |0:00 |“Change Password” ट्यूटोरियल के दूसरे भाग में आपका स्वागत है। …')
 
 
(No difference)

Latest revision as of 16:00, 2 December 2012

Time Narration
0:00 “Change Password” ट्यूटोरियल के दूसरे भाग में आपका स्वागत है। पिछले में हमने सीखा कि चेक कैसे करें, यदि हमारा फार्म सब्मिट हो गया है।
0:09 हमें यहाँ हमारी डेटा वेल्यू मिली है।
0:13 कृपया याद रखें, कि हमारे डेटाबेस के अंदर, हमारे पासवर्डस एन्क्रिप्ट हैं।
0:18 अतः जैसे ही ये फील्ड्स अंदर आ रहे हैं, मैं उनको एक md 5 hash में एन्क्रिप्ट करूँगा।
0:27 सुनिश्चित कर लें, कि आपने कोष्ठक डालें हैं।
0:35 मैंने जो यहाँ चिन्हांकित किया है, हमारा पैरामीटर है।
0:38 अतः यहाँ हमारे पास हमारे md5 एन्क्रिप्टेड पासवर्डस होंगे।
0:43 हमें यह फील्ड चेक करने की आवश्यकता होगी, यह देखने के लिए कि वे मौजूद हैं या नहीं।
0:51 फिलहाल,जब हम अपना फॉर्म सब्मिट करते हैं, हम देखते हैं कि वास्तव में. कुछ नहीं हुआ।
0:57 पहले मैं लिखूँगा “check password against db” और फिर हम हमारे डेटाबेस से कनेक्ट होंगे।
1:08 हम इन पेजेस में कई में पहले से ही अपने डेटाबेस से जुड़े हैं, जैसे कि लॉगिन पेज।
1:15 आप इसको अपने एक समय के लॉगिन स्क्रिप्ट के साथ “include” and” include connect .php” नामक अलग फाइल में रख सकते हैं। ताकि आपको यह टाइप न करना पड़े।
1:29 लेकिन हमारे ट्यूटोरियल के लिए, मैं इसको बार-बार टाइप करूँगा क्योंकि सीखने के लिए यह एक अच्छा तरीका है।
1:35 हम यहाँ टाइप करेंगे - "connect = mysql_connect".
1:40 और हम मेरे यूजरनेम root और पासवर्ड के साथ अपने लोकल डेटाबेस से कनेक्ट हो जायेंगे, मैं अपना डेटाबेस चुनने जा रहा हूँ।
1:50 और यह है “phplogin” जो यहाँ है। यहाँ पर जाएँ और आप इसे यहाँ देख सकते हैं।
1:58 हमारा टेबल "users" है, जिसका उपयोग हम बाद में करेंगे।
2:01 आगे, मैं पासवर्ड प्राप्त करने के लिए क्वेरी बनाऊँगा।
2:05 अतः मैं टाइप करूँगा “ query get” जो कि "mysql query" के समान है। और यहाँ हम "SELECT password" टाइप करेंगे, हमें डेटाबेस "users" से पासवर्ड पता लगाने की आवश्यकता है।
2:26 आप यहाँ देख सकते हैं। यह "users" टेबल है।
2:31 फिर हम टाइप करेंगे “Where username is equal to user”. यह हमारे यूजर का यूजर नाम धारित सेशन वेरिएबल है।
2:39 अतः, हम क्या कर रहे हैं कि हम इस टेबल से अपना पासवर्ड हैश चुन रहे हैं, जहाँ यूजरनेम सेशननेम के समान है और यह “Alex” के समान है।
2:49 अतः यह सफल क्वेरी होनी चाहिए। तथा आप अंत में कुछ एरर मैसेज टाइप कर सकते हैं- “ or die "Query didn’t work”".
2:59 आप इस एरर मैसेज के साथ कुछ कल्पनाशील हो सकते हैं और अपनी पसंद से टाइप कर सकते हैं।
3:08 उसी तरह, यहाँ आप लिख सकते हैं “or die”. आप यहाँ अपना एरर मैसेज जोड़ सकते हैं, लेकिन समय बचाने के लिए मैं अभी नहीं कर रहा हूँ।
3:17 अब, हम इसका उपयोग थोड़ा अलग करेंगे, इससे पहले कि हम डेटा बेस में प्रत्येक रिकार्ड के माध्यम से "while" फंक्शन से लूप का उपयोग करें।
3:25 मुझे इस पद्धति के बारे में किसी की टिप्पणी के माध्यम से सूचना मिली। मैं लिखूँगा "row = mysql_fetch_associative". और यह "query get" है।
3:41 हम “old password db” सेट करेंगे, जो कि नया बेरिएबल नाम है। पुराने पासवर्ड के साथ यह गलती मत करना, जो सब्मिट किया गया है।
3:50 डेटा बेस के अंदर हमारा पुराना पासवर्ड हमारी रो के समान होगा।
3:55 याद रखें, यह एक अरै की रचना करता है।
3:58 अतः यह वेल्यू ” password” है, क्योंकि यहाँ हमारे डेटा बेस के अंदर, यह “password” है। आपको लेबल्स का उपयोग करने की आवश्यकता है।
4:06 अतः यहाँ से हम अपने पासवर्ड्स की जाँच कर सकते हैं।
4:08 अपना पुराना पासवर्ड और नया पासवर्ड चेक करना, एक सरल “IF” स्टेटमेंट है।
4:16 डेटाबेस में टाइप करें- if the old password is equal to the old password.
4:25 यह दोनों md5 hashes हैं, क्योंकि हमने उन्हें पहले एक md5 hash में परिवर्तित किया हुआ है।
4:30 अतः, यदि वे समान हैं, तो हम कोड का ब्लॉक रन करेंगे, अन्यथा हम पेज को नष्ट कर देंगे और लिखेंगे ” Old password doesn’t match!”.
4:44 अतः यहाँ, मानते हैं कि हम प्रमाणीकरण के पहले स्तर को पार कर चुके हैं, हमने डेटाबेस में पुराने पासवर्ड को पुराने पासवर्ड से चेक कर दिया है। अब हमें अपने दो नये पासवर्ड्स को चेक करने की आवश्यकता है।
4:57 अब, आसानी से टाइप करें “if new password is equal to repeat new password”, फिर हम कोड का ब्लॉक बना सकते हैं, अन्यथा हम पेज को नष्ट कर सकते हैं और लिख सकते हैं “ New passwords don’t match!”.
5:20 अतः यहाँ “success” है और फिर हम लिखेंग “change password in database”.
5:31 अतः अब मैं क्या करूँगा कि “success” को एको करूँगा और मैं अपने पेज पर वापस जाऊँगा।
5:38 मैं जान-बूझकर अपना पासवर्ड गलत टाइप करूँगा और अतः मैं इसे टाइप करूँगा।
5:41 मेरा नया पासवर्ड मैं "abc" टाइप करूँगा और फिर “change password” पर क्लिक करके हमें मेसेज मिलता है "Old password doesn’t match!".
5:49 यदि मैं "abc" को अपने पुराने पासवर्ड के रूप में टाइप करता हूँ, जो यह है तथा "123" को नये पासवर्ड के रूप में और और बगल में क्रम-रहित अक्षर, हमें मिलना चाहिए Oh "Old password doesn’t match!"
6:00 वापस जाएँ और कोड को चेक करें। Old password......... row - password............ query get........
6:13 यहाँ हम दोषमुक्त करने के लिए क्या कर सकते हैं कि अन्त में ब्रेक के साथ लिखते हैं “echo old password db” तथा एक और ब्रेक के साथ लिखते हैं echo old password .
6:31 अब हम क्या कर सकते हैं, कि स्क्रिप्ट को फिर से रन कर सकते हैं, अतः पुराना पासवर्ड "abc" के समान, नया पासवर्ड "123" के समान और फिर क्रम-रहित अक्षर लिख सकते हैं।
6:44 ठीक है, तो इनकी तुलना करते हैं। वे दोनों समान दिख रहे हैं, अतः हम देख सकते हैं कि हमें यहाँ समस्या मिली है।
6:50 फिर से कोड को चेक करें। वर्तनी के लिए जाँच की जा रही है।
7:15 ठीक है, मुझे समस्या पता चल गई है, यदि मैं यहाँ मेरे डेटाबेस पर वापस जाता हूँ, हम देखते हैं कि मैं इस वेल्यू में स्वतः जुड़ गया था और मैंने इसके अन्त में यह स्पेस दिया था। आप इसे नीले रंग में चिन्हांकित देख सकते हैं। मैं इससे जल्दी ही छुटकारा पाऊँगा और मैं अपने पेज पर वापस आऊँगा।
7:33 मैं हमेशा की तरह फिर से लॉगिन करूँगा और जल्दी से मेरा पासवर्ड बदल दूँगा, मैं सही से अपने पुराने पासवर्ड को डालूँगा और मेरे दोनों नये पासवर्ड के लिए क्रमरहित टेक्स्ट डालूँगा।
7:45 आप देख सकते हैं, कि मेरे दोनों नये पासवर्ड्स का मिलान नहीं हो रहा है।
7:49 हमने इसे पहले से ही एको कर दिया है,अतः अब हम इसे डिलीट कर देते हैं।
7:53 अतः मानते हैं कि मेरे पासवर्ड का मिलान हो रहा है, मैं इस सक्सेस मेसेज को डिलीट करता हूँ।
7:58 अतः इन्हें डिलीट करते हैं, मैं उन्हें दोषमार्जन के लिए रखता हूँ।
8:02 मैं मेरा पुराना पासवर्ड, नया पासवर्ड 123 और 123 टाइप करूँगा, change password पर क्लिक करूँगा, और हमें success मिलता है।
8:10 अतः मैं यहाँ पिछली गलती के लिए माफी माँगता हूँ।
8:18 अतः इस ट्यूटोरियल के तीसरे भाग में, हम यूजर के पासवर्ड को उपडेट करने के साथ जारी रखेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सबकुछ ठीक से कार्य कर रहा है।
8:29 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है। आई.आई.टी मुम्बई की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।

Contributors and Content Editors

Pravin1389