PHP-and-MySQL/C2/GET-Variable/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
0:0 गेट(get)वेरिएबल पर इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
0:17 गेट वेरिएबल, वेरिएबल का बहुत ही उपयोगी प्रकार है। इसका उपयोग आकारों के साथ अधिकतर सक्रिय वेबसाइट के लिए होता है। जिसमें की क्लिक-सक्षम बटन्स हैं।
0:27 यह यूजर को भी दिखाई देता है । आप अपने पेज पर इस की तरह कुछ भी देख सकते हैं।
0:34 चलिए इस पर क्लिक करते हैं। आप इसी तरह से कुछ देख सकते हैं, जैसे प्रश्न चिन्ह।
0:38 उदाहरणस्वरूप मानिए कि, name equals to Alex. कुछ समान आपके ऐड्रेस बार में दिखाई दे सकता है।
0:45 आपने 'and' होगा , कुछ और भी। उदाहरणस्वरूप your name equals to Kyle।
0:51 यह गेट (get) वेरिएबल है।
0:55 वास्तव में यह क्या करता है, यह एक HTML फॉर्म से जमा डाटा लेता है। इसे स्टोरेज में रखता है जिसका उपयोग हमें करना होता है और यह केवल आपके ऐड्रेस बार में है।
01:08 गेट(get) वेरिएबल की सीमाएँ होती हैं। यह केवल 100 अक्षरों तक हो सकता है। यह यूजर को दिखाई पड़ता है। अतः यह पासवर्ड के लिए उपयोग करने के लिए ठीक नहीं है।
01:20 अब,इसका उपयोग करने के लिए आपको Php में अन्य वेरिएबल्स की तरह इसे घोषित करने की आवश्यकता नहीं है।
01:26 मैं कहने जा रहा हूँ एको, फिर डॉलर चिन्ह,एक underscore (अधोरेखा) और गेट(get) ।
01:34 और वर्ग कोष्ठकों में आपको वेरिएबल का नाम लिखने की जरूरत है, उदाहरणस्वरूप my name.
01:42 यह सब मूलतः एको करने की जरूरत है अर्थात फॉर्म में क्या प्रविष्ट किया गया। यद्यपि मेरे पास फॉर्म नहीं है, मैं अभी भी इसकी नकल कर सकता हूँ।
01:52 मैं क्या करता हूँ, मैं a रखता हूँ और मैं कहता हूँ my name is equals to Alex. फिर मैं एंटर प्रेस करता हूँ और डाटा दिखाई देता है।
02:04 उसी तरह से मैं Kyle लिख सकता हूँ या कोई अन्य नाम या वेरिएबल जो मुझे चाहिए।
02;11 यह संख्याएँ,अक्षर या स्ट्रिंग्स हो सकते हैं।
02:15 अब, मैं आपको दिखाने जा रहा हूँ कि गेट पद्धति का उपयोग करके फॉर्म कैसे जमा करते हैं।
02:22 मूलतः मैं एक HTML पेज बनाने जा रहा हूँ।
02:29 मैं एक फॉर्म रखता हूँ और फॉर्म का कार्य भी ।
02:33 यदि आपने पहले से HTML नहीं सीखा हुआ है, तो इसके साथ काम करने से पहले इसे सीखना बहुत उपयोगी होगा।
02:48 कार्य उसी गति में होने जा रहा है ।जिसके साथ हम कार्य कर रहे हैं। यह पद्धति गेट(get) के समान होने जा रही है क्योंकि यह वह पद्धति है जिसका हम उपयोग कर रहे हैं।
02:53 हमें एक इनपुट बॉक्स की आवश्यकता है और इसका नाम बहुत महत्वपूर्ण है।
03:01 मैं इसे 'my name' कहने जा रहा हूँ, यह वह वेरिएबल है जो कि दिखाई देने वाली है।
03:10 हमें buzzer जमा करने की भी आवश्यकता है। इनपुट में 'submit'टाइप करें,'click here' जैसे कुछ आसान वेल्यू रखें।
03:26 इसे रिफ्रेश करें । यह जैसा है वैसे ही छोड़ दें।
03:33 मैं 'Alex' नाम टाइप करता हूँ और यहाँ क्लिक करता हूँ। आप देख सकते हैं यह यहाँ बदल गया है। यह मेरा नाम दे रहा है जो कि यहाँ इस बॉक्स का नाम है । और यह वह वेल्यू भी दे रहा है जिसे मैंने यहाँ टाइप किया है।
03:44 तो अब मैं Php में जो करना चाहता हूँ वह है इस वेल्यू को एको करना।
03:51 मैं इस HTML के नीचे उद्धरण करना शुरू करुँगा । Php और HTML एक ही पेज पर समाविष्ट करना संभव है। जब तक यह Php टैग्स के मध्य नहीं है। जब तक यह एक एको फंक्शन(echo function) में है।
04:05 अब, मानिए कि नाम डॉलर-चिन्ह, अधोरेखा(underscore), गेट(get) के समान है।
04:14 और my name में, मुझे यह ध्यान रखना होगा कि यह इससे मैच होगा। अन्यथा आपको कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलेगी।
04:20 फिर केवल एको कहें और Your या केवल Hello और फिर name।
04:31 चलिए इसे हटा देते है और फिर से शुरू करें।
04:36 हमें पहले से ही hello मिला है।
04:39 और एक if का उपयोग करके मैं ऐलेक्स टाइप करुँगा, क्योंकि मैंने उसपर क्लिक किया है।
04:48 इस प्रकार से ऐलेक्स प्रतीत होता है । लेकिन अभी हमें एक समस्या है । हमें Hello मिला और फिर यहाँ खाली जगह पूर्णविराम के साथ । हम उससे मुक्त होना चाहते हैं।
05:06 आप केवल 'if name' कहना क्योंकि हमें पहले ही एक लाइन मिल गई है। हमें कर्ली कोष्ठकों की आवश्यकता नहीं है और नाम खुद मौजूद है अतः यह सही (true) है।
05:23 यदि नाम में कोई भी वेल्यू नहीं भेजी गई हो तो यह स्वतः से false समझ लेगा । इसलिए यह इसको निष्पादित नहीं करेगा।
05:31 रिफ्रेश करें। यह चला गया है।
05:38 हमारे पास हमारी वेल्यू है और मैंने वहाँ क्लिक किया।
05:41 इसने पता लगाया है कि एक वेल्यू यहाँ मौजूद है और यह एको हुआ है।
05:43 तो यह गेट वेरिएबल की समाप्ति है।
05:50 अगले ट्यूटोरियल में post (पोस्ट) वेरिएबल और उसके उपयोग के बारे में सीखेंगे । यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है। मैं रवि कुमार आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से अब आपसे विदा लेता हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pravin1389