PHP-and-MySQL/C2/Echo-Function/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:56, 27 November 2012 by Pratibha (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
0:00 नमस्कार, बेसिक PHP ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
0:03 हम यहाँ पर जानेंगे कि कैसे echo function को प्रयोग करें और कैसे टैग्स सेट अप करें।
0:08 जो भी html से परिचित हैं उन्हें पता होगा कि यहाँ पर पेज को प्रारंभ और अंत करने के लिए html टैग्स होते हैं।
0:15 यह html पेज में महत्वपूर्ण नहीं है ।जब तक आपके पास html एक्सटेंशन है तब तक ठीक है।
0:20 लेकिन PHP में आपको tags की आवश्यकता होती है ।यह प्रारंभ और अंत करता है।
0:25 यह मूल रूप से इसके लिए मानक चिन्ह (notation) है।
0:29 जबकि हमारा विषय इसके बीच में होगा।
0:32 यहाँ पर मैंने पहले से ही मेरी फाइल को helloworld.php से save कर लिया है।
0:36 तो चलिए इसको सेव करते है और एक नज़र यहाँ डालें।
0:41 अभी इस पेज पर कुछ नहीं है लेकिन हमें हमारे पेज का सेटअप मिल गया है । यह बिलकुल ठीक है।
0:47 "echo function" इस प्रकार काम करता है: हमने echo लिया है, हमने कुछ double quotes लिए हैं और हमारे पास एक लाइन टर्मिनेटर है जो कि अर्धविराम चिन्ह है।
0:57 और हमारी विषय वस्तु इसके बीच में होगी। चलिए इसे सेव करें और रिफ्रेश करें। और हमने कर लिया।
1:05 हाँ तो आप कर सकते है - मुझे ये बहुत उपयोगी लगता है- echo फंक्शन को इस प्रकार लिखें।
1:10 क्योंकि जब आप एक html कोड को echo फंक्शन के भीतर रखेंगे, यह बिट्स ,लाइन ब्रेक यानि पंक्ति विराम नहीं दर्शाएँगी(आपको यह बताना चाहूँगी कि अगर आपने अभी तक html नहीं सीखी है तो मैं कम से कम इसके बेसिक्स सीखने कि सलाह देती हूँ क्योंकि हम इसका भरपूर इस्तेमाल करने वाले हैं)
1:22 इसके लिए आपको खुद का html जोड़ना होगा, यह लाइन ब्रेक के लिए और फिर नयी लाइन
1:28 हम इसे रिफ्रेश करते है और हमें यह मिला! हमारा html सम्मिलित हो चुका है।
1:33 अच्छा , आपकी जानकारी के लिए, यह एक चीज़ है जिसे बहुत से लोग रन करते हैं 'image source equals' और आपकी फाइल यहाँ आती है।
1:42 फिलहाल हमारे पास echo है।
1:46 यह दर्शाता है कि हम हमारा output शुरू करने जा रहें हैं और यहाँ पर समाप्त कर रहे हैं।
1:52 हम यहाँ समाप्त नहीं कर रहें ; हम यहाँ समाप्त करेंगे।
1:55 तो इसकी जगह हमें अवतरण चिह्न की ज़रूरत होगी ।
1:58 मूलतः यह हमें इमेज दिखाएगा।
2:02 यहाँ पर कोई फाइल नहीं है लेकिन आपको चित्र मिलेगा ।
2:05 तो चलिए मैं आपको दिखाता हूँ कि क्या होगा अगर हम इसे रखते है और फिर इसी के साथ मैं यह ट्यूटोरियल समाप्त करुँगा ।
2:13 हाँ हमें parse एरर मिली है।
2:15 जो यह दर्शाएगा की हम यहाँ तक आ रहे हैं, इसके बाद हमें एक अर्धविराम की आवश्यकता होगी।
2:23 लेकिन वास्तव में यह सही नहीं है।
2:25 तो इन्हें अवतरण चिह्न ही रखते है ।
2:30 आशा है कि आपने सीखने का आनन्द लिया।
2:34 यह स्क्रिप्ट रवि कुमार द्वारा अनुवादित है। आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आप से विदा लेता हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratibha, Pravin1389