OpenModelica/C3/Annotations--in-Modelica/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:56, 25 January 2018 by Devraj (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search


Time Narration
00:01 Annotations पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:05 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे कि Annotations निर्दिष्ट कैसे करना है और record कैसे परिभाषित करना है।
00:14 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ OpenModelica 1.9.2
00:20 आप इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए निम्न में से किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं।
00:26 इस ट्यूटोरियल को समझने और इसका अभ्यास करने के लिए, आपको Modelica में क्लास की परिभाषा के ज्ञान की आवश्यकता है।
00:33 कृपया हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध पूर्व अपेक्षित ट्यूटोरियल देखें।
00:39 Annotations क्लास में कई स्थानों पर प्रदर्शित हो सकता है।
00:44 उनका उपयोग सिमुलेशन सेटिंग्स बदलने, सपोर्टिंग documentation को जोड़ने और क्लास के लिए icon और diagram views जोड़ने के लिए किया जा सकता है।
00:56 पिछले ट्यूटोरियल में, हमने सिमुलेशन सेटिंग्स को बदलने के लिए टूलबार में 'SimulationSetup' बटन का इस्तेमाल किया ।
01:05 experiment 'एक मॉडल एनोटेशन है जिसका इस्तेमाल निम्न में परिवर्तन करने के लिए किया जा सकता है:Start Time , Stop Time ,'Tolerance और Interval
01:19 Tolerance और Interval की चर्चा इस ट्यूटोरियल श्रृंखला के दायरे से परे है।
01:25 यहाँ experiment एनोटेशन के सिंटेक्स का एक उदाहरण दिखाया गया है।
01:32 अब हम bouncingBallWithAnnotations नामक क्लास के माध्यम से experiment एनोटेशन समझेंगे।
01:40 मैं OMEdit पर जाता हूँ।
01:43 कृपया हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध सभी फाइल्स डाउनलोड करें।
01:48 मैं इस ट्यूटोरियल के लिए उपयुक्त मॉडल फाइल्स खोलती हूँ।
01:54 Ctrl+O दबाएँ।
01:58 अपने डेस्कटोप पर उचित स्थान पर जाएँ और color.mo और bouncingBallWithAnnotations चुनें।
02:09 ये फाइल्स अभी OMEdit में खुली हैं।
02:13 हम पहले bouncingBallWithAnnotations देखेंगे।
02:18 यह मॉडल bouncingBall मॉडल का एक एक्स्टेंशन है, जिसकी चर्चा पिछले ट्यूटोरियल में का गयी है।
02:25 कृपया इस मॉडल पर अधिक जानकारी के लिए पूर्वापेक्षित ट्यूटोरियल देखें।
02:31 Libraries Browser में bouncingBallWithAnnotations पर डबल क्लिक करें।
02:37 मैं बेहतर दृश्यता के लिए 'OMEdit' विंडो को बाईं ओर स्थानांतरित करती हूँ।
02:42 यदि क्लास Icon/Diagram View में खुली है तो text view पर जाएँ।
02:48 मॉडल अब Text View में खुला है।
02:52 मैं थोडा सा नीचे स्क्रोल करती हूँ।
02:55 यहाँ, हम experiment एनोटेशन का उपयोग startTime को 0 और stopTime को 5 यूनिट्स करने के लिए करते हैं।
03:04 experiment 'एनोटेशन 'Simulation Setup टूलबॉक्स के समान प्रयोजन करती है।
03:11 टूलबार में 'Simulation Setup बटन पर क्लिक करें।
03:15 आप यहाँ समान stopTime और startTime फिल्ड्स देख सकते हैं।
03:21 हम experiment एनोटेशन का उपयोग करके इन फिल्ड्स की वैल्यू बदलते हैं।
03:27 अब हम मॉडल को सिमुलेट करते हैं।
03:30 Simulate बटन पर क्लिक करें।
03:33 variables browser में h चुनें।
03:37 ध्यान दें सिमुलेशन इंटरवल 5 यूनिट्स है।
03:42 यहexperiment एनोटेशन के startTime' और ‘StopTime के कारण है।
03:48 अब h अचयनित करें और परिणाम डिलीट करें।
03:54 नीचे दाईं ओर Modeling बटन पर क्लिक करें।
03:58 अब, annotations का उपयोग करके मॉडल में documentation जोडने के बारे में सीखते हैं।
04:06 चिन्हांकित टैक्स्ट Documentation एनोटेशन में दिख रहा है।
04:11 अब, मैं Documentation एनोटेशन का एक एप्लिकेशन दिखाती हूँ।
04:17 Modeling भाग के ऊपरी बाई ओर पर जाएँ।
04:21 Documentation View नामक चौथे बटन पर क्लिक करें।
04:24 आप ब्राउजर में 'Documentation' एनोटेशन 'में टाइप किए गए टैक्स्ट को देख सकते हैं।
04:31 यह कार्यक्षमता हमें उन बड़े मॉडल के लिए उपयोगी जानकारी जोड़ने की अनुमति देता है जिनके लिए documentation की आवश्यकता होती है।
04:40 Documentation ब्राउजर बंद करें। मैं स्लाइड्स पर वापस जाती हूँ।
04:46 Record एक विशेष क्लास है, जो Record डेटा स्ट्रक्चर को परिभाषित करती है।
04:52 उदाहरण के लिए, बैंक खातों में फिल्ड्स के रूप में व्यक्ति का नाम, आयु आदि के साथ रिकॉर्ड होते हैं।
05:01 Records में केवल वैरिएबल्स हो सकते हैं। इनमें equations नहीं हो सकते हैं।
05:08 यहाँ Person नामक रिकॉर्ड एक उदाहरण दिखाया गया है।
05:13 फिल्ड्स में name और age है।
05:17 मैं रिकॉर्ड परिभाषित करने के लिए OMEdit पर जाती हूँ।
05:23 मैं OMEdit विंडो को दाईं ओर शिफ्ट करती हूँ।
05:27 अब हम Color नामक फाइल का उपयोग करेंगे।
05:31 इसे Textview में खोलने के लिए, Libraries Browser में color आइकन पर डबल-क्लिक करें।
05:39 इस record में तीन वैरिएबल्स red, blue और green हैं।
05:47 आप देख सकते हैं कि Simulate बटन टूलबार में प्रदर्शित नहीं हो रहा है।
05:53 यह इंगित करती है कि रिकॉर्ड सिमुलेट होने के लिए नहीं हैं।
05:58 अब मैं स्लाइड्स पर वापस जाता हूँ।
06:01 रिकॉर्ड के रूप में एनोटेशन एलिमेंट्स को समझना आसान है।
06:07 उदाहरण के लिए, experiment 'एनोटेशन को' फ़ील्ड 'के रूप में StartTime, StopTime, Interval और Tolerance के साथ' 'record' 'के रूप में माना जा सकता है।
06:19 ग्राफिकल एलिमेंट्स की समान रूप से व्याख्या की जा सकती है।
06:23 हम रिकॉर्ड्स के रूप में एनोटेशन की व्याख्या के बारे में अधिक समझेंगे जब हम icon और diagram views पर चर्चा करेंगे।
06:33 नियतकार्य के रूप में,
06:35 10 से लेकर '20' यूनिट्स तक bouncingBallWithAnnotations के सिमुलेशन के लिए स्टॉप टाइम बदलें।
06:42 इसके लिए experiment annotation का उपयोग करें।
06:47 इस परिवर्तन के बाद class सिमुलेट करें।
06:50 h बनाम time प्लॉट करें और स्टॉप टाइम में बदलाब को नोटिस करें।
06:57 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
07:00 निम्नलिखित लिंक पर उपलब्ध वीडियो देखें।
07:03 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करती है।
07:07 हम 'स्पोकन ट्यूटोरियल' का प्रयोग करके कार्यशालाएं आयोजित करते हैं।
07:11 हम उन लोगों को प्रमाण पत्र देते हैं जो ऑनलाइन परीक्षा पास करते हैं। कृपया हमसे सम्पर्क करें।
07:17 यदि आपके पास इस स्पोकन ट्यूटोरियल से प्रश्न है, तो कृपया निम्नलिखित वेबसाइट पर जाएं।
07:24 हम लोकप्रिय किताबों से हल किए गए उदाहरणों के कोडिंग का समन्वय करते हैं
07:29 कृपया निम्नलिखित वेबसाइट पर जाएं।
07:32 हम व्यावसायिक सिमुलेटर लैब्स को 'OpenModelica' में माइग्रेट करने में मदद करते हैं।
07:38 हम उन लोगों को मानदेय और प्रमाण पत्र देते हैं जो ऐसा करते हैं। कृपया हमसे सम्पर्क करें।
07:43 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट 'एनएमईआईटीटी, एमएचआरडी' ', भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
07:50 हम OpenModelica डेवलपमेंट टीम को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद करते हैं।
07:56 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Vikaskothiyara