Difference between revisions of "Linux-Old/C2/Ubuntu-Desktop-10.10/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with '{| border=1 !Time !Narration |- |0:00 |उबंटू डेस्कटॉप के इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्व…')
 
m (Nancyvarkey moved page Linux/C2/Ubuntu-Desktop/Hindi to Linux-Old/C2/Ubuntu-Desktop-10.10/Hindi without leaving a redirect)
 
(One intermediate revision by one other user not shown)
(No difference)

Latest revision as of 11:13, 25 September 2019

Time Narration
0:00 उबंटू डेस्कटॉप के इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है ।
0:04 इस ट्यूटोरियल का इस्तेमाल करके, हम gnome परिवेश पर उबंटू डेस्कटॉप से परिचित होंगे।
0:12 इसके लिए में उबंटू 10.10 का इस्तेमाल कर रही हूँ।
0:19 आप जो अब देख रहे हैं, वह उबंटू डेस्कटॉप है।
0:24 आप मैन मेन्यू को बाएँ हाथ के ऊपरी तरफ के कोने में देख सकते हैं।
0:31 इसे ओपन करने के लिए, आप ALT + F1 प्रेस कर सकते हैं या एप्लीकेशन पर जाएँ और उस पर क्लिक करें।
0:40 सारे इन्स्टाल हुए यानि संस्थापित एप्लीकेशंस वर्गीकृत ढंग से एप्लीकेशन मेन्यू में मौजूद हैं।
0:48 चलिए इस एप्लीकेशन मेन्यू में कुछ महत्वपूर्ण एप्लीकेशन से परिचित होते हैं।
0:55 तो एप्लीकेशन-> एक्सेसरिस-> केल्क्युलेटर पर चलिए ।
1:04 केल्क्युलेटर अंकगणित, वैज्ञानिक तथा आर्थिक गणना करने में मदद करता है ।
1:12 चलिए इसे ओपन करते हैं, केल्क्युलेटर पर क्लिक करें।
1:18 अब कुछ सरल गणना की कोशिश करते हैं।
1:22 5*(into) 8 टाइप करें और = चिन्ह प्रेस करें।
1:32 चिन्ह= दबाने के बजाय, आप इंटर की भी टाइप कर सकते हैं।
1:39 क्लोज बटन प्रेस करके केल्क्युलेटर से बाहर आएँ।
1:46 अब एक दूसरे एप्लीकेशन को देखते हैं।
1:50 इसके लिए एप्लीकेशंस पर जाएँ और फिर एक्सेसरिस पर जाएँ।
1:59 एक्सेसरिस में, टेक्स्ट एडिटर ओपन करें, उस पर क्लिक करें।
2:09 तो जो अब आप स्क्रीन पर देख रहे हैं वह जिएडिट टेक्स्ट एडिटर है।
2:16 मैं यहाँ कुछ टेक्स्ट टाइप करती हूँ और उसे सेव करती हूँ। टाइप करें , हेल्लो वर्ल्ड ("H-e-l-l-o W-o-r-l-d".)।
2:28 उसे सेव करने के लिए में CTRL + S प्रेस कर सकती हूँ या फाइल पर जाएँ और सेव पर क्लिक करें। चलिए में फाइल पर जाती हूँ और फिर सेव करती हूँ।
2:45 अब एक छोटा डायलॉग बाक्स आता है। यह फाइल नाम तथा स्थान जहाँ सेव करना है उसके लिए पूछता है।
2:56 तो मैं नाम टाइप करती हूँ hello.txt और स्थान के लिए डेस्कटॉप चुनती हूँ और सेव बटन पर क्लिक करें।
3:15 तो इसे बंद करें।
3:24 अब आप डेस्कटॉप पर hello.txt फाइल देख सकते हैं।
3:30 तो हमारी टेक्स्ट फाइल सफलतापूर्वक सेव हुई है।
3:35 इस फाइल पर डबल क्लिक करके ओपन करते हैं।
3:40 वाह ! हमारी टेक्स्ट फाइल, हमारे लिखे हुए टेक्स्ट के साथ ओपन हुई है।
3:44 इन्टरनेट पर जिएडिट टेक्स्ट एडिटर पर कई जानकारी हैं।
3:50 इस विषय पर www.spoken-tutorial.org पर स्पोकन ट्यूटोरियल्स भी होंगे।
4:00 जो है टर्मिनल।
4:12 तो चलिए वापस चलते हैं एप्लीकेशंस -> एक्सेसरिस और फिर टर्मिनल।
4:19 टर्मिनल को कमांड लाइन कहते हैं, क्योंकि यहाँ से आप कंप्यूटर को आदेश दे सकते हैं या कमांड कर सकते हैं।
4:25 वास्तव में यह GUI से भी ज्यादा सशक्त है।
4:30 तो चलिए टर्मिनल पर एक सरल कमांड टाइप करते हैं।
4:36 तो ls टाइप करें और एंटर प्रेस करें।
4:41 आप देख सकते हैं यह वर्तमान डाइरेक्टरी की सारी फाइल्स तथा फोल्डर्स बताता है।
4:48 तो यहाँ यह होम फोल्डर से सारे फाइल्स और फोल्डर प्रदर्शित करता है।
4:55 होम फोल्डर क्या है यह हम बाद में इस ट्यूटोरियल में देखेंगे ।
5:01 हम टर्मिनल पर अब और समय नहीं बिताएंगे। www.spokentutorial.org पर लिनक्स स्पोकन ट्यूटोरियल्स में टर्मिनल कमांड्स को अच्छी तरह से समझाया गया है।
5:17 टर्मिनल को बंद करें।
5:20 अब दूसरे एप्लीकेशन पर चलते हैं जो है फ़ायरफ़ॉक्स वेब ब्राउसर, उसे ओपन करते हैं।
5:27 इसके लिए एप्लीकेशंस पर जाएँ फिर इन्टरनेट -> फ़ायरफ़ॉक्स वेब ब्राउसर। इस पर क्लिक करें।
5:36 वर्ल्ड वाइड वेब को एक्सेस करने के लिए फ़ायरफ़ॉक्स का प्रयोग होता है। अब आप देख सकते हैं कि फ़ायरफ़ॉक्स ओपन हुआ है।
5:43 चलिए अब gmail की साईट पर जाते हैं। उसके लिए आप एड्रस बार पर जाएँ या फिर F6 प्रेस करें। मैं अब F6 प्रेस कर रही हूँ।
5:53 जी हां ! मैं एड्रस बार में हूँ और अब मैंने एड्रस बार को क्लिअर करने के लिए बैकस्पेस प्रेस किया है।
6:00 मैं www.gmail.com टाइप करती हूँ।
6:04 जैसे ही मैं टाइप करती हूँ फ़ायरफ़ॉक्स कुछ सुझाव देता है।
6:09 आप इनमें से कुछ को चुन सकते हैं या फिर पूरा एड्रस टाइप करें और एन्टर प्रेस करें।
6:15 फ़ायरफ़ॉक्स शायद सीधे वेबसाईट पर ले जाएगा या फिर यह लॉगिन और पासवर्ड मांगेगा।
6:22 चलिए अब यूज़रनेम और पासवर्ड टाइप करते हैं और फिर एंटर प्रेस करें।
6:36 अब आप देख सकते हैं स्क्रीन पर gmail वेबपेज ओपन हुई है। इसे बंद करते हैं और आगे बढ़ते हैं।
6:45 अब ऑफिस मेन्यू पर चलते हैं एप्लीकेशंस -> ऑफिस ।
6:53 फिर आगे इस ऑफिस मेन्यू में हमारे पास ओपनऑफिस वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेडशीट और प्रेसेंटेशन है।
7:03 इन सब पर इन्टरनेट पर काफी जानकारी है।
7:07 हमारी वेब साईट पर भविष्य में इन सभी पर स्पोकन ट्यूटोरियल होंगे।
7:12 अब हम साउंड एंड विडियो मेन्यू को देखते हैं। इसके लिए एप्लीकेशन पर जाएँ फिर साउंड और विडियो पर।
7:21 इसमें एक महत्त्वपूर्ण एप्लीकेशन है जो है Movie Player. यह विडियो तथा गाने चलाने के लिए प्रयोग होता है। डिफॉल्ट रूप से यह ओपन फॉर्मेट विडियो को ही चलाता है।
7:35 तो मैं एक सेम्पल फाइल को प्ले करती हूँ जो मेरे पेनड्राइव में है । अब पेनड्राइव को USB स्लोट में डालते हैं, पेनड्राइव ओपन हुआ है।
7:48 यदि यह ओपन नहीं होता है तो आप उसे डेस्कटॉप से एक्सेस कर सकते हैं।
7:53 नीचे बायीं ओर पर एक आइकन है उसे क्लिक करते हैं । यदि हम उस पर क्लिक करते हैं यह सिर्फ डेस्कटॉप दिखाता है। यदि हम इस पर फिर से क्लिक करें तो यह डेस्कटॉप तथा साथ ही फाइल जो ओपन हुई है वह भी दिखाता है।
8:08 हम विन्डोज़ की और D दोनों को प्रेस करके भी डेस्कटॉप पर जा सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि पहले के उबंटू वेर्ज़न्स में डेस्कटॉप पर जाने के लिए CTRL + ALT + D का प्रयोग होता था। उपयोगकर्ता को इस वेर्ज़न्स के बदलावों को सँभालने के लिए तैयार रहना चाहिए।अब विन्डोज़ की और D प्रेस करते हैं।
8:37 यहाँ आप देख सकते हैं कि आपका पेनड्राइव डेस्कटॉप पर उपस्थित है।
8:42 इस पर डबल क्लिक करके इसे ओपन करते हैं।
8:46 अब मैं एक मूवी फाइल को प्ले करने के लिए चुनती हूँ जो है ubuntuHumanity.ogv .
8:57 यहाँ मेरी फाइल है, इसे ओपन करने के लिए मैं इस पर डबल क्लिक करती हूँ।
9:09 डिफॉल्ट रूप से यह मूवी प्लेयर में ओपन होता है। इसे क्लोज करते हैं।
9:13 अब इस डेस्कटॉप पर कुछ और महत्त्वपूर्ण चीजें देखते हैं।
9:18 इसके लिए अब places मेन्यू पर जाते हैं। इसमें हमारे पास होम फोल्डर है ।
9:27 इसे ओपन करते हैं। होम फोल्डर पर क्लिक करें।
9:29 उबंटू में प्रत्येक उपयोगकर्ता का एक अलग होम फोल्डर होता है।
9:34 हम कह सकते हैं कि होम फोल्डर हमारा घर है जहाँ हम अपनी फाइल्स तथा फोल्डर्स रख सकते हैं।
9:42 जब तक हम आज्ञा न दें कोई उन्हें देख नहीं सकता। फाइल परमिशन पर अधिक जानकारी लिनक्स स्पोकन ट्यूटोरियल्स में मौजूद है जो www.spoken-tutorial.org पर उपलब्ध है।
9:56 हमारे होम फोल्डर में हम दूसरे फोल्डर्स देख सकते हैं जैसे कि डेस्कटॉप , डाक्यूमेंट्स , डाउनलोड्स, विडियो इत्यादि।
10:08 लिनक्स में सब कुछ एक फाइल है। डेस्कटॉप फोल्डर पर डबल क्लिक करके उसे ओपन करते हैं।
10:16 हम देखते हैं कि वही hello.txt फाइल जो कि यहाँ टेक्स्ट एडिटर में सेव की थी ।
10:25 तो यह फोल्डर तथा डेस्कटॉप एक ही हैं। मैं इस फोल्डर को अब क्लोज करती हूँ ।
10:31 क्या आप डेस्कटॉप की यही थीम देखकर बोर नहीं हुए। चलिए इसे बदलते हैं।
10:37 इसके लिए सिस्टम पर जाएँ फिर Preferences फिर Appearance पर क्लिक करें।
10:44 Clearlooks को चुनते हैं।
10:52 जैसे ही आप क्लिक करते हैं आप अपनी मशीन पर बदलावों को देख सकते हैं।
10:58 आप इसे अच्छे से देख सकते हैं डेस्कटॉप आइकन पर क्लिक करके जो कि बायीं ओर के कोने में है । इस आइकन पर फिर से क्लिक करके वापस फोल्डर्स पर चलते हैं।
11:10 Theme(थीम) को देखिये जो भी आपको अच्छी लगे और फिर बाहर आने के लिए क्लोज़ बटन पर क्लिक करें।
11:18 अब हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ चुके हैं।
11:21 इस ट्यूटोरियल में हमने उबंटू डेस्कटॉप, मेन मेन्यू और अन्य आइकन्स जो उबंटू स्क्रीन पर नज़र आते हैं उनके बारे में सीखा।
11:31 स्पोकन ट्यूटोरियल टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है जिसे राष्ट्रीय साक्षरता मिशन ने ICT के माध्यम से समर्थित किया है।
11:41 अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है- http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro.
11:47 आई आई टी बॉम्बे की तरफ से मैं सकीना अब आप से विदा लेती हूँ। इस ट्यूटोरियल में शामिल होने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Nancyvarkey, Pratibha, Pravin1389