LibreOffice-Suite-Writer/C3/Typing-in-local-languages/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 11:38, 29 November 2012 by 10.102.152.95 (Talk)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
VISUAL CUE NARRATION
00:01 नमस्कार, लिबर ऑफिस राइटर में स्थानीय भाषाओं में टाइपिंग (Typing in Local languages) पर इस टयूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में, मैं आपको लिबर ऑफिस राइटर के साथ कन्नड़ में टेक्स्ट प्रोसेसिंग (प्रसंस्करण) से परिचित कराऊँगा।
00:15 यहाँ हम अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में उबंटु लिनक्स वर्जन 10.04 और लिबर ऑफिस वर्जन 3.3.4 का उपयोग कर रहे हैं।
00:25 अब, मैं बताऊँगा कि आप लिबरऑफिस में कन्नड़ टाइपिंग कैसे कंफिगर कर सकते हैं। आप इस पद्धति का उपयोग लिबरऑफिस में किसी भी भाषा को कंफिगर करने के लिए कर सकते हैं।
00:36 पैकेजस को संस्थापित करने के लिए सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर का उपयोग करें।
00:40 विवरण के लिए, स्पोकन ट्यूटोरियल वेबसाइट पर उपलब्ध सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर पर ट्यूटोरियल को देखें।
00:48 कन्फिग्रेशन चार स्टेप्स में होता है।
00:52 जाँचें यदि SCIM आपके कंप्यूटर में संस्थापित है।
00:55 यदि नहीं, तो निम्न पैकेजेस को चिन्हित करने के लिए और SCIM को संस्थापित करने के लिए सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर का उपयोग करें।
01:03 ट्यूटोरियल को रोक दें, जब तक आप यह कर रहे हैं और जब हो जाय तब रिज्यूम करें, ।
01:08 आगे कीबोर्ड इनपुट पद्धति के रूप में SCIM-immodule को चुनें।
01:14 टेक्स्ट इनपुट के लिए भाषा के रूप में कन्नड़ का चुनाव करने के लिए SCIM कंफिगर करें।
01:20 कॉम्पलेक्स टेक्स्ट लेआउट के लिए कन्नड़ का चुनाव करने के लिए लिबरऑफिस को कंफिगर करें।
01:26 मैं अब इन स्टेप्स का प्रदर्शन करूँगा।
01:29 System, Administration और Language support पर क्लिक करें।
01:41 यदि आपको स्क्रीन पर 'Remind me later' या 'Install now' मिलता है, तो 'Remind me later' पर क्लिक करें।
01:51 कीबोर्ड इनपुट मैथड़ सिस्टम (Keyboard input method system) में scim-immodule को चुनें।
01:56 यहाँ यह पहले से ही चयनित है, तो हम कुछ नहीं करेंगे।
02:01 तीसरा, SCIM को कंफिगर करने के लिए System, Preferences और SCIM Input Method पर क्लिक करें।
02:14 अभी आप इसे स्क्रीन पर नहीं देख सकते हैं। लेकिन जब आप इसे अपने कंप्यूटर पर करेंगे, तो आप इस ऑप्शन को देखने में सक्षम होंगे।
02:22 IMEngine में Global Setup पर क्लिक करें।
02:27 SCIM इसके द्वारा टेक्स्ट प्रोसेसिंग में समर्थित सभी भाषाओं की सूची दिखायेगा।
02:38 इसमें हिन्दी, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलुगू, मलयालम, उर्दू आदि सहित ज्यादा बोली जाने वाली भारतीय भाषाएँ होती हैं।
02:48 हमारे ट्यूटोरियल के लिए हिन्दी और कन्नड़ चयनित होनी चाहिए।
02:55 अपने कंफिगरेशन को सेव करने के लिए OK पर क्लिक करें।
02:59 SCIM के बदलावों से प्रभाव हुआ है इसे सुनिश्चित करने के लिए हमें मशीन को पुनः आरंभ करना होगा ।
03:04 ऐसा करें और इस ट्यूटोरियल पर वापस आएँ।
03:08 अब हम लिबरऑफिस में कन्नड़ प्रोसेसिंग कंफिगर करेंगे।
03:14 Applications, Office और LibreOffice Writer पर क्लिक करें।
03:27 हम मुख्य मेन्यू में Tools और ऑप्शन में उप-ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
03:33 आप ऑप्शन्स डायलॉग बॉक्स देखेंगे।
03:37 इस बॉक्स में, हम Language Settings और फिर Languages option पर क्लिक करेंगे।
03:46 कॉम्पलेक्स टेक्स्ट लेआउट के लिए सक्रिय चेक बॉक्स पर क्लिक करें, यदि यह पहले से ही चुनित नहीं है।
03:53 कृपया CTL ड्रॉपडाउन से कन्नड़ का चुनाव करें।
04:00 डिफॉल्ट रूप से, यह कन्नड़ के लिए आपकी लोकल लैंग्वेज सेटिंग सेट करेगा।
04:04 OK पर क्लिक करें।
04:10 हम अब कन्नड़ और अंग्रेजी में एक वाक्य टाइप करेंगे।
04:15 हम Baraha पद्धति, Nudi पद्धति और UNICODE फॉन्टस का उपयोग करेंगे। हम अन्ततः फाइल को सेव करेंगे।
04:24 अब मैं इसे प्रदर्शित करता हूँ।
04:27 खुले टेक्स्ट डॉक्युमेंट में,“Ubuntu GNU/Linux supports multiple languages with LibreOffice." टाइप करें।
04:45 CONTROL की को पकड़कर रखें और स्पेस बार को दबायें।
04:52 स्क्रीन के नीचे दायीं ओर पर एक छोटा विंडो खुलता है।
04:56 साधारण ध्वन्यात्मक पद्धति जो कि Baraha पद्धति के समान है इसमें टेक्स्ट इनपुट करने के लिए कन्नड़ KN-ITRANS को चुनें। ।
05:05 यदि Nudi कीबोर्ड लेआउट चाहते हैं, Kannada – KN KGP पर क्लिक करें।
05:10 मैं KN-ITRANS इनपुट पद्धति का उपयोग करूँगा। जो कि सरल है और इसीलिए शुरूआत के लिए आसान है।
05:16 “Sarvajanika Tantramsha” अंग्रेजी में टाइप करें।
05:27 आप देखेंगे कि कन्नड़ टेक्स्ट स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है।
05:31 CONTROL की को पकड़कर रखें और स्पेस बार दबायें।
05:33 विंडो गायब हो जाता है।
05:35 हम अब अंग्रेजी में टाइप करेंगे।
05:37 इस प्रकार CONTROL की प्लस स्पेस बार हमें अंग्रेजी और अन्य चयनित भाषा के बीच में जाने में मदद करता है।
05:48 कृपया, 'arkavathu' का उपयोग करके Nudi में टाइपिंग सहित, कन्नड़ में टाइपिंग के बारे में विशेष जानकारी के लिए, www.Public-Software.in/Kannada पर उपलब्ध कन्नड़ टेक्स्ट प्रोसेसिंग पर आधारित डॉक्युमेंट को देखें।
06:05 हम केवल UNICODE फॉन्ट का उपयोग करेंगे, जब भारतीय भाषाओं में टाइपिंग कर रहे हों। क्योंकि UNICODE सर्वत्र स्वीकृत फॉन्ट है।
06:13 Lohit कन्नड़ UNICODE फॉन्ट है, जिसका मैं उपयोग कर रहा हूँ।
06:16 कृपया ध्यान दें कि मैंने आपको कन्नड़ टेक्स्ट प्रोसेसिंग दिखाई है।
06:20 लिबरऑफिस राइटर का उपयोग करके SCIM इनपुट पद्धति के तहत किसी भी भाषा में टेक्स्ट टाइप करने के लिए इसी प्रक्रिया का उपयोग किया जा सकता है।
06:28 आखिर में नियत-कार्य।
06:31 कन्नड़ में तीन किताबों की सूची टाइप करें।
06:33 टाइटल्स का अंग्रेजी लिप्यंतरण प्रदान करें।
06:37 मैंने यहाँ नियत-कार्य पहले से ही तैयार किया हुआ है।
06:42 सारांश । इस ट्यूटोरियल में-
06:46 हमने सीखा कि कीबोर्ड और भाषा की सेटिंग्स के लिए लिबरऑफिस और उबंटु को कैसे कंफिगर करें।
06:51 हमने यह भी देखा कि विभिन्न पद्धतियों में कैसे टाइप करें, उदाहरणस्वरूप Baraha और Nudi.
06:57 हमने देखा कि द्विभाषी डॉक्युमेंट कैसे टाइप करें।
07:00 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
07:03 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
07:06 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
07:11 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है। उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
07:19 अधिक जानकारी के लिए contact @ spoken hypen tutorial dot org पर संपर्क करें।
07:26 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
07:35 इस पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।
07:37 spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hypen Intro
07:43 लिबरऑफिस राइटर में कई भाषाओं के अन्वेषण का आनंद लें। यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है।
07:47 आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।धन्यवाद।