LibreOffice-Suite-Writer-6.3/C4/Using-Track-changes/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 14:07, 1 April 2021 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Writer में Using Track Changes पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे
00:11 Track changes ऑप्शन का उपयोग करके डॉक्यूमेंट को Peer review करना
00:15 Record changes' का उपयोग करके डॉक्यूमेंट को Edit करना और
00:20 डॉक्यूमेंट में comments जोड़ना।
00:23 यह ट्यूटोरियल Ubuntu linux OS वर्जन 18.04 और LibreOffice Suite वर्जन 6.3.5 का उपयोग करके रिकॉर्ड किया गया है।
00:36 Track changes reviewer को परिवर्तनों का ट्रैक रखने में मदद करता है
00:41 यह विशेषता उन लोगों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जो कार्यसमूहों में Writer का उपयोग करते हैं।
00:47 यह reviewer को कमेंट्स करने के लिए मदद करता है।
00:51 इस ट्यूटोरियल में उपयोग की गई फाइल्स आपको इस ट्यूटोरियल पेज पर Code files लिंक में प्रदान की गई हैं।
00:59 कृपया इसे डाउनलोड और एक्स्ट्रैक्ट करें।
01:02 एक कॉपी बनाएँ और फिर अभ्यास के लिए उपयोग करें।
01:06 'Seven reasons to adopt FOSS.odt फाइल खोलें, जिसे आपने Code Files लिंक से डाउनलोड किया है।
01:14 Standard toolbar में Show Track Changes Functions आइकन पर क्लिक करें।
01:20 Track changes toolbar Writer विंडो के निचले भाग में दिखाई देता है।
01:25 सुनिश्चित करें कि Show Track Changes और Record Track Changes आइकन इनेबल हैं।
01:31 यदि नहीं, तो इन्हें क्लिक करके इनेबल करें।
01:35 इन ऑप्शन्स को इनेबल करने का एक और तरीका देखते हैं।
01:39 Edit मेन्यू पर जाएँ, सूची से Track Changes चुनें और Record और Show ऑप्शन चेक करें।
01:48 अब हमारे डॉक्यूमेंट में एक नया टेक्स्ट टाइप करते हैं।
01:52 प्वाइंट 2 के आगे कर्सर रखें और टाइप करें-“Linux is a virus resistant operating system since each user has a distinct data space and cannot directly access the program files”.
02:06 फिर एंटर दबाएँ।
02:09

हम देख सकते हैं कि प्वाइंट नंबर 2 अब नया प्वाइंट बन गया है, जो कि नंबर 3 है।

02:16 ध्यान दें कि नया जोडा गया टेक्स्ट अलग कलर में है।
02:21 नये जोडे गए टेक्स्ट पर कर्सर घुमाएँ।
02:24 प्रविष्टि के तारीक और समय के साथ एक मैसेज प्रदर्शित होता है- “Inserted: Unknown Author”,
02:31 Unknown author को अपने नाम के साथ बदलते हैं।
02:35 उसके लिए menu bar' में Tools menu पर क्लिक करें और Options चुनें।
02:41 Options डायलॉग बॉक्स खुलता है।
02:44 बाईं ओर, LibreOffice, में सूची से User Data ऑप्शन चुनें।
02:50 Address सेक्शन में, First/last name/initials फिल्ड में अपना नाम टाइप करें, जैसे कि दिखाया गया है।
03:00 ध्यान दें कि हमारे initials स्वत: ही भरे हुए हैं।
03:04 Apply बटन पर क्लिक करें और फिर नीचे OK बटन पर क्लिक करें।
03:10 अब menu bar में File menu पर क्लिक करें और Properties चुनें।
03:16 Properties डायलॉग बॉक्स खुलता है।
03:19 General टेब में, Reset properties बटन पर क्लिक करें।
03:24 ध्यान दें कि डायलॉग बॉक्स के केंद्र में निर्मित सेक्शन में, आपका नाम दिखाई देता है।
03:31 डायलॉग बॉक्स को बंद करने के लिए OK बटन पर क्लिक करें।
03:35 अब आगे चलकर comment बनाने वाले व्यक्ति को डॉक्यूमेंट में आसानी से पहचाना जा सकता है।
03:41 प्वाइंट नंबर 1 से दूसरे वाक्य को डिलीट करते हैं।
03:45 “It can be installed on all computers without restriction or needing to pay license fees to vendors”.
03:53 ध्यान दें कि डिलीसन वास्तव में लाइन को नहीं हटाता है।

लेकिन इसे हटाने के लिए सुझाई गई रेखा के रूप में चिह्नित करता है।

04:01 हटाई गई लाइन पर कर्सर को घुमाएं।
04:04 हमें दिनांक और समय के साथ अपडेटेड यूजरनेम के बाद Deleted मैसेज दिखाई देता है।
04:11 इस फीचर का उपयोग करके, हम परिवर्तनों को जोड़ या हटाकर डॉक्यूमेंट को संशोधित कर सकते हैं।
04:18 परिवर्तनों को सेव करें और फाइल बंद करें।
04:21 आगे, Track Changes' के बारे में और अधिक जानते हैं।
04:25 एक से अधिक व्यक्ति एक ही डॉक्यूमेंट को एडिट कर सकते हैं
04:29 LibreOffice Writer' प्रत्येक एडिट को अलग-अलग रंगों में दिखाएगा।
04:34 इससे पाठकों को एक reviewer’s के कार्य को दूसरे से अलग करने में मदद मिलेगी।
04:39 अब Government-support-for-FOSS-in-India.odt' फाइल खोलें, जिसे आपने Code Files लिंक से डाउनलोड किया है।
04:49 इस डॉक्यूमेंट में हम देख सकते हैं कि इसमें कुछ जोडा और कुछ हटाया गया है।
04:55 प्वाइंट 1 में हटाए गए टेक्स्ट पर कर्सर घुमाएँ।
04:59 यह Guru द्वारा डिलीशन प्रदर्शित करता है।
05:02 अंतिम प्वाइंट के अंत में कर्सर रखें और एंटर दबाएँ।
05:07 फिर निम्न टेक्स्ट टाइप करें-

“CDAC, NIC, NRC-FOSS are institutions of Government of India which develop and promote FOSS. “

05:20 हम देख सकते हैं कि इस टेक्स्ट का रंग Guru द्वारा एडिट रंग से अलग है।
05:26 नए टाइप किए गए टेक्स्ट पर कर्सर घुमाएँ।
05:30 यह दिनांक और समय के साथ आपका नाम दिखाता है।
05:34 यह इंगित करता है कि एक से अधिक व्यक्ति एक ही डॉक्यूमेंट को एडिट कर सकते हैं।
05:39 नोट - यह तभी संभव है जब author अन्य पाठकों को editing rights देता है।
05:46 अब हम सीखेंगे कि author दूसरे reviewer द्वारा किए गए परिवर्तनों को कैसे स्वीकार या अस्वीकार कर सकता है।
05:53 मानिए कि मैं author हूँ और मैं Guru के द्वारा किए गए edits को स्वीकार या अस्वीकार करूंगी।
05:59 प्वाइंट नंबर 2 में, हटाए गए टेक्स्ट reasons पर क्लिक करें।
06:04 माउस पर राइट-क्लिक करें और Accept Change ऑप्शन चुनें।
06:08 अन्य तरीका यह है कि Track Changes toolbar में Accept Track Change आइकन पर क्लिक करें।
06:14 टेक्स्ट “reasonsreviewer द्वारा सुझाए गए परिवर्तन के अनुसार हटा दिया जाता है।
06:19 उसी लाइन में, needs टेक्स्ट पर क्लिक करें।
06:23 फिर से Track Changes toolbar में Accept Track Change आइकन पर क्लिक करें।
06:29 देखें कि टेक्स्ट needs reviewer द्वारा सुझाए गए परिवर्तन के अनुसार शामिल हो गया है।
06:36 इस फीचर का उपयोग करके, reviewers द्वारा सुझाए गए edits author द्वारा स्वीकार किए जा सकते हैं।
06:42 प्वाइंट नंबर 1 में, हटाए गए टेक्स्ट पर क्लिक करें।
06:46 फिर Track Changes toolbar में Reject Track change आइकन पर क्लिक करें।
06:52 ध्यान दें कि टेक्स्ट अब सामान्य हो गया है।
06:56 reviewer द्वारा दिया गया सुझाव टेक्स्ट को हटाना था।

लेकिन author द्वारा सुझाव को रिजेक्ट किया गया।

07:03 कर्सर को प्वाइंट नंबर 5 पर ले जाएँ।
07:06 पूरे टेक्स्ट को चुनें और Track Changes toolbar में Reject Track Change आइकन पर क्लिक करें।
07:13 हम माउस पर राइट-क्लिक करके और Reject change' चुनकर परिवर्तन को अस्वीकार कर सकते हैं।
07:19 यह reviewer द्वारा प्रविष्ट संपूर्ण टेक्स्ट हटाता है।
07:23 उन पर क्लिक करके Show Track Changes और Record Track Changes आइकन को डिसेबल करें।
07:29 कर्सर को प्वाइंट नंबर 5 पर ले जाएँ।
07:32 अब कीबोर्ड पर मौजूद Backspace की को दबाकर रिक्त स्थान को हटा दें।
07:38 अब आगे किसी भी तरह के एडिटिंग को अलग से चिह्नित नहीं किया जाएगा।
07:43 ट्यूटोरियल को रोकें।

सभी सुझावों को शामिल करने के लिए परिवर्तनों को स्वीकार या अस्वीकार करने के बाद फ़ाइल को सेव करें।

07:51 Writer में एक और फीचर एक कमेंट को डालना और हटाना है।
07:56 यह यूजर्स को विचारों और सुझावों का आदान-प्रदान करने में मदद करता है, जो महत्वपूर्ण हैं।
08:01 हमारे डॉक्यूमेंट में, हम e-governance शब्द पर कमेंट करेंगे।
08:06 प्वाइंट नंबर 3 में, e-governance शब्द चुनें। फिर राइट-क्लिक करें और Comment ऑप्शन चुनें।
08:14 हम Track Changes टूलबार में Insert Comment आइकन पर क्लिक करके comments जोड़ सकते हैं।
08:21 डॉक्यूमेंट के दाईं ओर comment बॉक्स प्रदर्शित होता है।
08:25 comment बॉक्स में, “What is e-governance?” कमेंट टाइप करें।
08:31 हम तारीक और समय के साथ कमेंट करने वाले का नाम देख सकते हैं।
08:36 आगे, हम देखेंगे कि कैसे कोई कमेंट पर रिप्लाई कर सकता है।
08:40 एक बार फिर से कर्सर को कमेंट बॉक्स पर रखें।
08:44 फिर Standard टूलबार में स्थित Insert Comment पर क्लिक करें।
08:50 हम अपने डॉक्यूमेंट में एक नया Reply Comment बॉक्स जोड़ सकते हैं।
08:55 reply comment बॉक्स में, “It means electronic governance” टाइप करें।
09:01 नए जोड़े गए कमेंट electronic governance” को हटा दें।
09:07 Reply comment बॉक्स में डाउन-ऐरो आइकन पर क्लिक करें और Delete comment ऑप्शन चुनें।
09:13 What is e governance ?” कमेंट को हटाने के लिए समान चरणों को दोहराएं।
09:18 हम देखते हैं कि दोनों कमेंट्स अब हट गए हैं। और शब्द अब हाइलाइट नहीं हैं।
09:27 किसी अन्य व्यक्ति के कमेंट को हटाने के लिए, पहले Record Track Change आइकन को डिसेबल करें। और फिर कीबोर्ड पर Delete की दबाएँ।
09:37 फाइल को सेव और बंद करें।
09:40 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुँचते हैं।

संक्षेप में

09:45 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा-

Track changes ऑप्शन का उपयोग करके डॉक्यूमेंट को Peer review करना

09:53 Record changes ऑप्शन का उपयोग करके डॉक्यूमेंट को एडिट करना

डॉक्यूमेंट में कमेंट्स जोड़ना।

10:00 नियतकार्य के रूप में-

Seven-Reason-to-adopt-FOSS.odt फाइल खोलें।

10:07 Record changes का उपयोग करके available शब्द को हटाएं और ठीक करें।
10:11 परिवर्तनों को स्वीकार करने के लिए Accept change ऑप्शन का उपयोग करें।
10:15 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है

कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।

10:23 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ आयोजित करते हैं और प्रमाणपत्र देते हैं।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें।

10:32 कृपया अपनी संमयबद्ध क्वेरी इस फोरम में पोस्ट करें।
10:36 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
10:41 इस ट्यूटोरियल का योगदान मूलरूप से 2012 में IT for Change द्वारा किया गया था।
10:48 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh