LibreOffice-Suite-Math/C2/Introduction/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 10:24, 29 November 2012 by Pratibha (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:02 लिबर ऑफिस Math पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में, हम लिबर ऑफिस Math के परिचय और फॉर्मूला एडिटर के बारे में सीखेंगे।
00:12 हम निम्न विषय सीखेंगे।
00:15 लिबरऑफिस Math क्या है?
00:18 फॉर्मूला एडिटर का उपयोग करके Math का उपयोग करने के लिए सिस्टम की आवश्यकताएँ।
00:23 साधारण फॉर्मूला लिखना।
00:26 लिबरऑफिस Math क्या है?
00:29 लिबर ऑफिस Math गणितीय फोर्मुले को एडिट करने और बनाने के लिए बनाया गया एक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन है।
00:39 यह लिबर ऑफिस सूट में मौजूद है और अतः यह ओपन सोर्स, मुफ्त और वितरण के लिए मुफ्त है।
00:47 Math का उपयोग करके बनाये गये फोर्मुले और समीकरण यहीं कार्य कर सकते हैं।
00:53 या लिबर ऑफिस सूट में अन्य डॉक्युमेंट में उपयोगित हो सकते हैं।
00:58 फोर्मुले , राइटर(Writer) या Calc में डॉक्युमेंट्स में सन्निहित(एम्बेडेड) किये जा सकते हैं।
01:05 फोर्मुलों के कुछ उदाहरण हैं- fractions(फ्रैक्शन्स), integrals(इंटिग्रैल्स), equations(इक्वैशन्स) और matrices(मैट्रिसेस)।
01:13 Math का उपयोग करने के लिए सिस्टम्स आवश्यकताएं देखते हैं।
01:17 विंडो के लिए आपको माइक्रोसाफ्ट विंडोज 2000(सर्विस पैक 4 या अधिक), XP, Vista(विस्टा), या विंडोज 7 की आवश्यकता होगी।
01:28 Pentium-compatible PC 256 Mb RAM (512 Mb RAM recommended);
01:36 उबंटु लिनक्स के लिए Linux kernel version 2.6.18 या अधिक; Pentium-compatible PC 512Mb RAM
01:51 सिस्टम आवश्यकताओं पर पूर्ण जानकारी के लिए, लिबर ऑफिस बेवसाइट पर जाएँ।
01:58 यदि आपके पास लिबर ऑफिस सूट पहले से ही संस्थापित है, फिर लिबर ऑफिस सूट प्रोग्राम्स में Math मिलेगा।
02:06 यदि आपके पास लिबर ऑफिस सूट संस्थापित नहीं है तो आप इसे ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड़ कर सकते हैं।
02:14 लिनक्स में आप इसे सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर से संस्थापित कर सकते हैं।
02:18 मैंने लिबर ऑफिस वर्जन 3.3.3 संस्थापित किया है।
02:24 अच्छा। चलिए शुरू करते हैं और Math एप्लिकैशन खोलते हैं।
02:28 विंडोज में स्टार्ट मेन्यू पर जाएँ। All Programs>> LibreOffice Suite>> LibreOffice Math पर क्लिक करें।
02:39 हम इसे लिबर ऑफिस राइटर डॉक्युमेंट से पा सकते हैं।
02:46 अब नये टेक्स्ट डॉक्युमेंट को खोलने के लिए LibreOffice Writer(लिबरऑफिस राइटर) पर क्लिक करें।
02:53 अब, राइटर विंडो में, Math पर जाएँ।
02:57 मेन मेन्यू बार में Insert menu (इनसर्ट मैन्यू) पर क्लिक करें और फिर Object पर जो कि नीचे की ओर है और फिर Formula पर क्लिक करें।
03:09 अब हम राइटर विंडो में तीन क्षेत्र देख सकते हैं।
03:14 पहले सबसे ऊपर राइटर क्षेत्र है।
03:18 यहाँ छोटे ग्रे बॉक्स पर ध्यान दें।
03:22 यह वह है जहाँ हमारे द्वारा लिखे इक्वेशन्स या फोर्मुले गणितीय फॉर्म में दिखाई देंगे।
03:30 दूसरा है, फॉर्मूला एडिटर क्षेत्र (एरिया) जो नीचे मौजूद है ।
03:37 यहाँ हम विशेष मार्कअप लैंग्विज में गणितीय फोर्मुले टाइप कर सकते हैं।
03:44 और तीसरा है एलिमेंट्स विंडो जो कि दायीं ओर होता है।
03:50 यदि एलिमेंट्स विंडो नहीं दिखाई देती , हम इसे व्यू मेन्यू पर क्लिक करके और फिर एलिमेंट्स को चुन करके ऐक्सेस कर सकते हैं।
04:01 यह विंडो हमें गणितीय चिन्ह और अभिव्यक्तियाँ प्रदान करता है।
04:08 यदि हम राइटर क्षेत्र में ग्रे बॉक्स के बाहरी ओर एक बार क्लिक करते हैं, Math विंडोज गायब हो जाता है।
04:17 Math फॉर्मूला एडिटर और एलिमेंट्स विंडो को वापस लाने के लिए ग्रे बॉक्स पर डबल क्लिक करें।
04:24 अच्छा, चलिए अब एक साधारण मल्टिप्लिकेशन फॉर्मूला लिखते हैं, 4x3 =12.
04:37 अब एलिमेंट्स विंडो में ऊपर और नीचे सिम्बल्स (चिन्हों) की श्रेणियाँ हैं।
04:46 चलिए सबसे ऊपर दायें आइकन पर क्लिक करें, टूल टिप यहाँ Unary या Binary ऑपरेटर्स दिखाता है।
04:57 और नीचे हम कुछ बुनियादी गणितीय ऑपरेटर्स देखते हैं जैसे कि प्लस, माइनस,मल्टिप्लिकेशन और डिविजन।
05:08 दूसरी रो में मल्टिप्लिकेशन दर्शाने वाली ‘a into b’ पर क्लिक करें।
05:17 अब फॉर्मूला एडिटर विंडो पर ध्यान दें।
05:20 यह ‘Times’ शब्द द्वारा विलग दो प्लेस होल्डर दर्शाता है।
05:27 और सबसे ऊपर राइटर ग्रे बॉक्स क्षेत्र में मल्टिप्लिकेशन सिम्बल द्वारा विलग दो स्क्वेर्स पर ध्यान दें।
05:37 इस पर डबल क्लिक करके फॉर्मूला एडिटर में पहले प्लेस होल्डर को चिन्हांकित करें और फिर 4 टाइप करें।
05:46 आगे, दूसरे प्लेस होल्डर को चिन्हांकित करें और फॉर्मूला एडिटर विंडो में 3 टाइप करें।
05:54 ध्यान दें कि राइटर ग्रे बॉक्स स्वयं ही रिफ्रेश हो गया है और यह ‘4 into 3’ दर्शाता है।
06:03 हम ऊपर व्यू मेन्यू पर क्लिक कर सकते हैं और अपडेट चुन सकते हैं।
06:10 या विंडो को रिफ्रेश करने के लिए, हम की-बोर्ड शॉर्टकट F9 का उपयोग कर सकते हैं।
06:16 आगे, फॉर्मूला को पूर्ण करें और ‘is equal to12’ इसमें जोड़ें।
06:24 इसके लिए, दूसरे आइकन पर क्लिक करें जो एलिमेंट्स विंडो में कैटगॉरिस सेक्शन में ‘Relations’ दर्शाता है।
06:35 यहाँ विविध रिलेशन एलिमेंट्स पर ध्यान दें।
06:38 पहला चुनें: ‘a is equal to b’
06:44 और हम पहले प्लेस होल्डर को डिलीट करेंगे और दूसरे प्लेस होल्डर में 12 टाइप करेंगे।
06:53 और यह हमारा राइटर क्षेत्र में पहला सरल फॉर्मूला है- ‘4 times 3 is equal to 12’.
07:01 अभी हमने सीखा कि सरल तरीके में फॉर्मूला लिखने के लिए एलिमेंट्स विंडो का उपयोग कैसे करें।
07:09 हम यहाँ फॉर्मूला एडिटर विंडो पर राइट क्लिक करके और सिम्बल्स को चुनकर भी फॉर्मूला लिख सकते हैं।
07:19 एलिमेंट्स विंडो में सिम्बल्स की उसी कैटगॉरी को context menu (कान्टेक्स्ट मैन्यू) दर्शाता है।
07:26 किसी कैटगॉरी को चुनना, उस कैटगॉरी में उपलब्ध सिम्बल्स को दर्शाता है।
07:33 फॉर्मूला लिखने का एक तीसरा तरीका है।
07:37 हम फॉर्मूला एडिटर विंडो में सीधे फॉर्मूला लिख सकते हैं।
07:42 यहाँ हम एक विशेष मार्कअप लैंग्विज का उपयोग करेंगे, जिसे Math एप्लिकैशन समझता है।
07:50 हम मार्कअप लैंग्विज का एक साधारण उदाहरण पहले ही देख चुके हैं।
07:56 4 times 3 equals 12’.
07:59 यहाँ ‘times’ शब्द का ध्यान रखें।
08:03 उसी तरह, 4 डिवाइड 4 इक्वल 1 लिखने के लिए मार्क अप है: 4 over 4 equals 1’.
08:15 अब जबकि हमने कर दिया है, यहाँ आपके लिए एक नियत-कार्य है।
08:20 राइटर विंडो में निम्न फोर्मुले लिखें।
08:24 4 divided by 4 = 1
08:29 अपने फोर्मुले के बीच में खाली लाइन एंटर करने के लिए ‘newline’ मार्कअप का उपयोग करें।
08:37 A Boolean AND b
08:40 4 is greater than 3
08:43 x is approximately equal to y.
08:47 And 4 is not equal to 3
08:51 अब हम लिबर ऑफिस Math परिचय और फॉर्मूला एडिटर पर इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गये हैं।
08:59 संक्षेप में, हमने निम्न विषय सीखे।
09:03 लिबर ऑफिस Math क्या है?
09:06 Math का उपयोग करने के लिए सिस्टम आवश्यकताएं और पूर्वापेक्षाएँ।
09:10 फॉर्मूला एडिटर का उपयोग करना।
09:13 साधारण फॉर्मूला लिखना।
09:16 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
09:28 यह प्रोजेक्ट http://spoken-tutorial.org द्वारा संचालित है।
09:33 इस मिशन पर अधिक जानकारी के लिए उपलब्ध लिंक पर संपर्क करें- http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro.
09:39 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है। आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।
09:58 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratibha