Difference between revisions of "LibreOffice-Suite-Impress/C2/Creating-a-presentation-document/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with '{| border=1 || Visual Cues || Narration |- ||00:00 ||लिबर ऑफिस Impress में एक प्रस्तुति डॉक्युमेंट बनान…')
 
 
(One intermediate revision by one other user not shown)
Line 1: Line 1:
 
{| border=1
 
{| border=1
|| Visual Cues
+
|| Time
 
|| Narration
 
|| Narration
  

Latest revision as of 15:29, 27 March 2017

Time Narration
00:00 लिबर ऑफिस Impress में एक प्रस्तुति डॉक्युमेंट बनाना और बुनियादी फोर्मटिंग के इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है ।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम इम्प्रेस विंडो के भागों के बारे में सीखेंगे और कैसे स्लाइड इन्सर्ट करें और कॉपी करें , फॉन्ट तथा फॉन्ट को फॉर्मेट करना सीखेंगे ।
00:21 यहाँ हम उबंटु लिनक्स वर्जन 10.04 और लिबरऑफिस वर्जन 3.3.4 का उपयोग कर रहे हैं ।
00:29 चलिए अपनी प्रस्तुति(प्रेजैटेशन) “Sample Impress” ओपन करते हैं जिसे पिछले ट्यूटोरियल में बनाया था ।
00:35 चलिए देखते हैं कि स्क्रीन पर क्या क्या है।
00:39 मध्य में हम खाली जगह देखते है जोकि वर्कस्पेस है जहाँ हम काम करेंगे ।
00:44 जैसे कि आप देख सकते हैं , “Workspace” में 5 टैब्स हैं जिन्हें “View buttons” कहते हैं ।
00:49 फिलहाल “Normal” टैब चुनित हैं ।
00:52 यह मुख्य व्यू है अलग-अलग स्लाइड बनाने के लिए।
00:55 “Outline” व्यू प्रत्येक स्लाइड के आउटलाइन फॉर्मेट में विषय शीर्षक ,बुलेटेड और क्रमांकित सूचियाँ बताता है ।
01:03 “Notes” व्यू प्रत्येक स्लाइड में नोट जोड़ने की सुविधा देता है जोकि प्रस्तुतिकरण के वक्त नज़र नहीं आते।
01:10 “Handout” व्यू स्लाइड्स को हैन्डाउट के रूप में प्रिंट करने की सुविधा देता है।
01:14 यहाँ हमें एक पेज पर कितने स्लाइड प्रिंट करने हैं इसका चुनाव कर सकते हैं।
01:19 “Slide Sorter” व्यू स्लाइड्स की थम्बनेल बताता है ।
01:23 अब फिर से “Normal” व्यू बटन पर क्लिक करते हैं ।
01:26 स्क्रीन की बाईं ओर आप “Slides” पैन देखते हैं । यह ,प्रस्तुति में स्लाइड्स के थम्बनेल सम्मिलित करता है ।
01:34 दाएँ तरफ “Tasks” पैन हैं जिसमें अनुभाग है ।
01:40 लेआउट्स सेक्शन में पहले से ही कुछ सैम्पल लेआउट्स मौजूद हैं ।
01:43 हम उनका उपयोग ऐसे ही कर सकते हैं या आवश्यकता अनुसार कुछ बदलाव करके उपयोग कर सकते हैं ।
01:48 जैसे जैसे हम इन ट्यूटोरियल्स में आगे बढ़ेंगे इन सेक्शंस को विस्तार में देखेंगे ।
01:53 चलिए अब सीखते हैं कि कैसे स्लाइड को इन्सर्ट करें यानि जोड़ें । “Slides” पैन में दूसरी स्लाइड पर क्लिक करके उसे चुनें ।
02:02 अब “Insert” और “Slide” पर क्लिक करें ।
02:05 हम देखते हैं कि दूसरी स्लाइड के बाद एक नई खाली स्लाइड जुड़ गई है ।
02:10 स्लाइड पर शीर्षक लिखने के लिए टेक्स्टबार में ‘Click to add Title’ पर क्लिक करें ।
02:17 अब ‘Short Term Strategy’ टाइप करें और टेक्स्ट बॉक्स के बाहर क्लिक करें ।
02:23 अतः शीर्षक इस तरह से जोड़ सकते हैं ।
02:26 यहाँ दो तरीके है जिससे हम स्लाइड की प्रतिलिपि (डुप्लिकेट) बना सकते हैं ।
02:30 पहले तरीके को देखते हैं ।“Insert” पर क्लिक करें और फिर “Duplicate Slide” पर क्लिक करें ।
02:35 हम देख सकते हैं कि एक नई डुप्लिकेट स्लाइड हमारी पहली बनाई गई स्लाइड के बाद जोड़ी गई है।
02:42 या तो “Workspace” पैन में जाकर “Slide Sorter” क्लिक करके स्लाइड सॉर्टर व्यू पर जाएँ ।
02:50 अब सातवीं स्लाइड को कॉपी करें । स्लाइड पर राइट क्लिक करें और कांटेक्स्ट मेन्यू से “Copy” चुनें।
02:57 आखरी स्लाइड पर राइट क्लिक करें । Paste पर क्लिक करें ।
03:01 ‘After’ चुनें और ‘OK’ क्लिक करें ।
03:04 प्रेसेंटेशन के अंत में आपने स्लाइड की एक कॉपी बना ली है ।
03:09 चलिए अब फोंट्स और फोंट्स को फॉर्मेट करने के कुछ तरीके देखते हैं ।
03:15 ‘Long term goal’ नामक स्लाइड पर डबल क्लिक करके उसे चुनते हैं ।
03:20 “Body” टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें और पुरे टेक्स्ट को चुनें । अब इसे डिलीट करें ।
03:24 अब निम्न टाइप करें : reduce costs, reduce dependence on few vendors, develop customized applications.
03:37 लिबरऑफिस रायटर डॉक्यूमेंट्स में फॉन्ट का प्रकार और फॉन्ट साइज़ को जिस प्रकार बदला था यहाँ भी वैसे ही कर सकते हैं ।
03:43 टेक्स्ट की एक लाइन चुनें ।“Text Format” टूलबार में , फॉन्ट टाइप को “Albany” से “Arial Black” में बदलें ।
03:52 और फॉन्ट साइज़ को “32” से “40” में बदलें ।
03:56 टेक्स्ट बॉक्स से बाहर कहीं भी क्लिक करें ।
03:59 ध्यान दें कि फॉन्ट बदल गई है ।
04:02 हम मेन मेन्यू से Format पर क्लिक करके और फिर Character ऑप्शन पर क्लिक करके भी फॉन्ट को बदल सकते हैं ।
04:09 यह एक डायलॉग बॉक्स खोलेगा जिसमें हम अपनी आवश्यकतानुसार फॉन्ट, स्टाइल और साइज़ सेट कर सकते हैं ।
04:14 इस डायलॉग बॉक्स को बंद करते हैं ।
04:19 फॉन्ट का कलर बदलने के लिए, हम ‘Development up to present’ नामक स्लाइड को चुनते हैं ।
04:25 body टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करते हैं और फिर सारे टेक्स्ट को चुनते हैं ।
04:30 फॉन्ट कलर आइकन के पास में डाउन एरो पर क्लिक करें और जो चाहिए वो कलर चुनें ।
04:37 टेक्स्ट बॉक्स के बाहर कहीं भी क्लिक करें।
04:40 कलर में हुए बदलाव को देखें।
04:43 लिबरऑफिस डॉक्यूमेंट्स में जिस प्रकार से बोल्ड, इटालिक और अंडरलाइन जैसे फॉर्मेटिंग की थी यहाँ भी उसी प्रकार से कर सकते हैं ।
04:50 ‘Recommendations’ नामक स्लाइड को चुनें ।
04:53 “Body” टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें और टेक्स्ट की एक लाइन चुनें।
04:58 अब बोल्ड, इटालिक और अंडरलाइन आइकन पर क्लिक करें ।
05:03 टेक्स्ट बॉक्स के बाहर कहीं भी क्लिक करें ।
05:06 टेक्स्ट में हुए बदलाव पर ध्यान दें ।
05:08 अब हम इस ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर हैं।
05:11 संक्षिप्त में बताते हैं कि हमने क्या सीखा । इस ट्यूटोरियल में हमने इम्प्रेस विंडो के भागों के बारे में सीखा और कैसे स्लाइड इन्सर्ट करें और कॉपी करें, फॉन्ट तथा फॉन्ट को फॉर्मेट करना सीखा ।
05:24 इस व्यापक नियत कार्य की कोशिश करें ।
05:28 एक नयी प्रस्तुति बनाए ।
05:31 तीसरी और चौथी स्लाइड के बीच एक स्लाइड जोड़ें ।
05:35 प्रस्तुति के अंत में चौथी स्लाइड की एक कॉपी बनाए ।
05:39 दूसरी स्लाइड में एक टेक्स्ट बॉक्स बनाए । उसमें कुछ टेक्स्ट टाइप करें ।
05:45 टेक्स्ट के फॉर्मेट को 32 फॉन्ट साइज़ में बदलें ।
05:49 टेक्स्ट को बोल्ड , इटालिक , अंडरलाइन करें और नीला रंग दें ।
05:56 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
05:59 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
06:02 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
06:07 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
06:12 जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं ।
06:16 अधिक जानकारी के लिए कृपया हमें contact@spoken-tutorial.org पर लिखें ।
06:23 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
06:27 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
06:35 इस मिशन पर अधिक जानकारी के लिए उपलब्ध लिंक पर संपर्क करें http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
06:45 यह स्क्रिप्ट सकीना शेख द्वारा अनुवादित है। आई.आई. टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।
06:51 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Nancyvarkey, Pratibha, Sakinashaikh