LibreOffice-Suite-Impress-6.3/C3/Custom-Animation-in-Impress/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 16:39, 5 June 2021 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Custom Animation in LibreOffice Impress. पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे

Impress में slides में custom animation का उपयोग कैसे करना है।

00:16 यह ट्यूटोरियल Ubuntu Linux OS वर्जन 18.04 और LibreOffice Suite वर्जन 6.3.5 का उपयोग करके रिकॉर्ड किया गया है।
00:29 Sample hyphen Impress dot odp नामक presentation खोलें।
00:35 यह फाइल आपको इस ट्यूटोरियल पेज पर Code files लिंक में प्रदान की गई है
00:41 कृपया फ़ाइल डाउनलोड करें और एक्स्ट्रैक करें। एक कॉपी बनाएँ और फिर उसका अभ्यास करने के लिए उपयोग करें
00:50 Slides Pane से थंबनेल ‘Potential Alternatives’ पर क्लिक करें।
00:56 यह स्लाइड अब Workspace पर प्रदर्शित होती है।
01:00 आइए हमारी presentation को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए custom animation का उपयोग करना सीखते हैं।
01:07 बेहतर दृश्यता के लिए Slides pane को बंद करें।
01:12 पहले टेक्स्टबॉक्स पर कर्सर को धीरे-धीरे ले जाएं और आपको एक हाथ का आइकन दिखाई देगा।
01:19 अब बाईं माउस बटन पर क्लिक करें।
01:23 फिर Sidebar पर जाएं और Animation नामक आइकन पर क्लिक करें।
01:29 पहले आइए जानें Workspace के बेहतर दृश्य के लिए Sidebar सेक्शन के width को कैसे घटाएं।
01:37 Animation सेक्शन के बाईं ओर gray slider को देखें।
01:43 जब तक माउस double horizontal arrow में बदल नहीं जाता, तब तक उस पर कर्सर ले जाएँ।
01:50 स्लाइडर पर बाईं माउस बटन को दबाए रखें और इसे दाईं ओर खींचें।
01:56 किसी भी क्षेत्र को छिपाये बिना, इसे जितना आवश्यक हो उतना समायोजित करें।
02:03 Animation सेक्शन में, एक खाली सफेद बॉक्स है।
02:08 यह बॉक्स animations प्रदर्शित करेगा, जिसे हम preview उद्देश्यों के लिए presentation में जोड़ते हैं।
02:16 चूंकि हमने अभी तक कोई animations नहीं जोड़ा है, इसलिए यह बॉक्स खाली दिखाई देता है।
02:22 बॉक्स के नीचे, Add Effect' नामक Plus बटन पर क्लिक करें।
02:27 यह Add Effect बटन हमें animation ऑप्शन सेट करने की अनुमति देता है।
02:32 यह Add Effect बटन के नीचे Category और अन्य फिल्ड को इनेबल करता है।
02:38 Category ड्रॉप-डाउन में, Entrance ऑप्शन डिफॉल्ट रूप से चयनित है।
02:44 Entrance ऑप्शन Slide show पर आइटम को प्रदर्शित करने के तरीके को नियंत्रित करता है।
02:50 इस ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें।
02:53 यहां हम कई अन्य ऑप्शन्स देख सकते हैं जो आइटम को Slide show पर प्रदर्शित होने के तरीके को नियंत्रित करते हैं।
03:01 मैं ऑप्शन Entrance रखूँगी।
03:05 अब, Effect सूची में, नीचे स्क्रोल करें और Diagonal Squares प्रभाव चुनें।
03:12 ध्यान दें कि चयनित transition effect का पूर्वावलोकन Workspace में प्रदर्शित होता है।
03:19 यह इसलिए क्योंकि सेक्शन में डिफ़ॉल्ट रूप से Automatic Preview चेकबॉक्स चुना जाता है।
03:26 यदि नहीं, तो सेक्शन के नीचे जाएं और Automatic Preview ऑप्शन की जाँच करें।
03:33 वैकल्पिक रूप से पूर्वावलोकन देखने के लिए Play बटन पर क्लिक करें।
03:38 Animation बॉक्स में, ध्यान दें कि पहला animation जुड़ गया है।
03:44 अब उसी slide में, दाईं ओर से दूसरे textbox को चुनें, जैसे पहले बताया गया है।
03:52 Animation सेक्शन में, Add Effect बटन पर क्लिक करें।
03:58 Category को Entrance के रूप में रखें।
04:01 Effect में, नीचे स्क्रोल करें और Wedge प्रभाव चुनें।
04:06 ध्यान दें कि चयनित transition effect का पूर्वावलोकन Workspace में प्रदर्शित होता है।
04:13 ध्यान दें कि इस एनिमेशन को Animation बॉक्स में भी जोड़ा गया है।
04:19 आगे, तीसरे Body textbox को चुनें।
04:23 Animation सेक्शन में, एक बार फिर से Add Effect बटन पर क्लिक करें।
04:29 ध्यान दें कि Add Effect बटन के नीचे सबसेक्शन इनेबल नहीं हैं।
04:35 ऐसा इसलिए क्योंकि चयनित textbox में दो वाक्य हैं।
04:41 ऐसे मामले में, डिफ़ॉल्ट रूप से ‘Appear’ प्रभाव टेक्सबॉक्स पर लागू होता है
04:48 यदि आप अभी भी एनीमेशन को ऐसे textbox पर लागू करना चाहते हैं, तो आप इसे व्यक्तिगत रूप से लागू कर सकते हैं।
04:55 Animation box में, तीसरे एनीमेशन के आगे ‘Arrow to the right’ आइकन पर क्लिक करें।
05:03 ध्यान दें कि तीसरा एनीमेशन दो वाक्यों के दो अलग-अलग एनिमेशन में विभाजित है।
05:11 व्यक्तिगत लाइन्स का चयन करके, हम उनमें से प्रत्येक के लिए एनिमेशन सेट कर सकते हैं।
05:17 हम देख सकते हैं कि Effect सूची और अन्य ऑप्शन्स इनेबल हैं।
05:23 अपनी पसंद के अनुसार animation प्रभाव चुनें।
05:28 हम तीसरे textbox के दोनों वाक्यों के लिए डिफ़ॉल्ट ‘Appear’ प्रभाव रखेंगे।
05:35 व्यक्तिगत लाइन्स को छिपाने के लिए तीसरे एनीमेशन के आगे ‘Down arrow’ आइकन पर क्लिक करें।
05:42 ध्यान दें कि सूची में एनिमेशन उस क्रम में हैं, जिसमें हमने उन्हें बनाया है।
05:50 हम पूर्वावलोकन करने के लिए एक से अधिक एनीमेशन भी चुन सकते हैं।
05:55 ऐसा करने के लिए, सभी एनिमेशन का चयन करते हुए कीबोर्ड पर Control की दबाकर रखें।
06:02 फिर Play बटन पर क्लिक करें।
06:05 ध्यान दें कि हमारे द्वारा चयनित सभी एनिमेशन का पूर्वावलोकन Workspace में शुरू होता है।
06:12 Animation box में, तीसरे एनीमेशन का चयन करें।
06:17 Animation बॉक्स के नीचे, Move Up और Move Down नामक एरो बटन देखें।
06:24 यदि हम चाहें तो इन बटनों का उपयोग करके एनिमेशन के क्रम को बदल सकते हैं।
06:30 प्रत्येक एनीमेशन कुछ डिफ़ॉल्ट गुणों के साथ आता है।
06:35 एनीमेशन के लिए डिफ़ॉल्ट गुणों को देखते हैं और उन्हें संशोधित करना सीखते हैं।
06:42 Animation बॉक्स में, सूची में पहले एनिमेशन पर डबल-क्लिक करें।
06:48 स्क्रीन पर Effect Options नामक डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
06:53 डिफ़ॉल्ट रूप से Effects टैब चुना जाता है।
06:57 Settings सेक्शन में, Direction ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें और From right to top ऑप्शन चुनें।
07:05 इसमें दाईं ओर से एनीमेशन शुरू करने और आगे बढ़ने के साथ ऊपर जाने का प्रभाव है।
07:13 डायलॉग बॉक्स को बंद करने के लिए OK बटन पर क्लिक करें।
07:17 एनीमेशन में परिवर्तन देखने के लिए Play बटन पर क्लिक करें।
07:24 एक बार फिर Animation बॉक्स पर जाएं और पहले एनीमेशन पर डबल क्लिक करें।
07:31 Effect Options डायलॉग बॉक्स में, Timing टैब पर क्लिक करें।
07:37 Delay फ़ील्ड पर जाएँ और Plus बटन दबाकर विलम्ब समय को 1.0 सेकंड तक बढ़ाएँ।
07:46 यह एक सेकंड के बाद एनीमेशन शुरू करने का प्रभाव है।
07:52 डायलॉग बॉक्स को बंद करने के लिए OK बटन पर क्लिक करें।
07:56 हम Animation सेक्शन में delay और directions भी सेट कर सकते हैं।
08:02 अब Play बटन पर क्लिक करें।
08:05 हम एक दूसरी देरी के प्रभाव का निरीक्षण करते हैं जो हमने एनीमेशन में की थी।
08:11 सूची में Animation बॉक्स पर जाएँ और दूसरे animation पर डबल-क्लिक करें।
08:18 Effect Options डायलॉग बॉक्स में, Text Animation टैब पर क्लिक करें।
08:24 Text Animation टैब टेक्स्ट को एनिमेट करने के लिए विभिन्न ऑप्शन प्रदान करता है।
08:30 Group text ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें।
08:34 By 1st level paragraphs’ ऑप्शन को चुनें, यदि यह पहले से ही डिफ़ॉल्ट रूप से चयनित नहीं है।
08:42 Automatically after के चैकबॉक्स को चुनें।
08:46 फिर value फिल्ड में, seconds को 2 तक बढाएँ।
08:51 यह विकल्प बुलेटेड या क्रमांकित सूची के प्रत्येक आइटम और उसके एनीमेशन को अलग से प्रदर्शित करता है।
08:59 जब आप एक आइटम प्वाइंट पर अच्छी तरह से चर्चा करना चाहते हैं, तो अगले पर जाने से पहले इस ऑप्शन का उपयोग करें।
09:07 डायलॉग बॉक्स बंद करने के लिए OK बटन पर क्लिक करें।
09:12 अब Play बटन पर क्लिक करें।

हम दो सेकंड की देरी के effect का निरीक्षण करते हैं जो हमने एनीमेशन में किया था।

09:22 अंत में, एक साथ तीनों एनीमेशन प्रभावों को देखें।
09:28 बॉक्स में जाएं और सूची में सभी तीन एनिमेशन का चयन करते हुए Control की दबाए रखें।
09:36 सबसे नीचे जाएं और Play बटन पर क्लिक करें।

आप हमारे द्वारा किए गए तीनों एनीमेशन प्रभावों को देख सकते हैं।

09:45 Animation सेक्शन को बंद करें।
09:48 Slides pane खोलें।
09:53 एनिमेशन presentation की एकरसता को तोड़ने का एक अच्छा तरीका है और कुछ आइटम पॉइंट्स को स्पष्ट करने में मदद करता है
10:04 हालाँकि, सावधान रहें कि इसे ज़्यादा न करें!
10:08 बहुत ज्यादा एनीमेशन चर्चा के तहत विषय से दर्शकों का ध्यान हटाएगा।
10:15 इस श्रृंखला में सभी एनिमेशन प्रभावी रूप से Slide Show Creation ट्यूटोरियल में दिखाई देते हैं।
10:22 भविष्य में उपयोग के लिए इन सभी परिवर्तनों को सेव करें और फिर presentation फ़ाइल को बंद करें।
10:29 इसी के साथ हम इस स्पोकन ट्यूटोरियल के अंत में पहुँचते हैं।

संक्षेप में

10:36 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा- Impress में slides में custom animation का उपयोग करना।
10:44 नियतकार्य के रूप में-

“Practice hyphen Impress dot odp” फाइल खोलें।

10:50 slide 2 चुनें और दूसरी Body textbox में एक वाक्य टाइप करें।
10:56 दोनोें Body textboxes के लिए अलग custom animations बनाएँ।
11:02 प्रत्येक एनिमेशन के लिए Effect Options चैक करें।
11:06 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है

कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।

11:14 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ आयोजित करते हैं और प्रमाणपत्र देते हैं।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें।

11:24 क्या आपके पास इस स्पोकन ट्यूटोरियल से संबंधित कोई प्रश्न है। कृपया इस साइट पर जाएँ।
11:28 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
11:35 इस ट्यूटोरियल का योगदान मूलरूप से 2011 में DesiCrew Solutions Pvt. Ltd. द्वारा किया गया था।

यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh