LibreOffice-Suite-Impress-6.3/C2/Viewing-a-presentation-in-Impress/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Viewing a Presentation पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न के बारे में सीखेंगे:
00:10 View options और उनके उपयोग
00:14 Master slide
00:16 slide के लिए Layouts
00:19 यह ट्यूटोरियल Ubuntu Linux OS वर्जन 18.04 और LibreOffice Suite वर्जन 6.3.5 का उपयोग करके रिकॉर्ड किया गया है।
00:33 presentation Sample-Impress.odp खोलें, जिसे हमने सेव किया है।
00:41 यह फाइल आपके लिए इस ट्यूटोरियल पेज पर Code files लिंक में प्रदान की गई है।
00:48 कृपया फाइल को डाउनलोड और एक्स्ट्रैक्ट करें।
00:52 एक कॉपी बनाएं और फिर इसका अभ्यास के लिए उपयोग करें।
00:57 LibreOffice Impress में कई View options हैं, जो एक अच्छी presentation बनाने में मदद करते हैं।
01:04 यह Normal view है।
01:07 यदि presentation किसी अन्य व्यू में है, तो Normal tab पर क्लिक करके Normal view पर आएं।
01:15 अब सीखते हैं कि स्लाइड्स का डिजाइन कैसे बदलें।
01:20 Slides Pane में slide titled Overview पर क्लिक करें।
01:25 दाईं ओर पर Sidebarपर जाएं।
01:29 Master Slides नामक सेक्शन पर क्लिक करें।
01:34 Master Slides में, यहां 3 सेक्शन हैं।
01:38 Used in This presentation, Recently Used और Available for Use.
01:46 इस विशेष presentation में उपयोगित स्लाइड डिजाइन Used in This presentation में दिखाई देता है। अब इसे बदलें।
01:57 Available for Use सेक्शन से, अपनी पसंद का कोई भी स्लाइड डिजाइन चुनें। मैं Classy Red slide डिजाइन चुन रहा हूं।
02:08 Workspace में स्लाइड के डिजाइन में हुए बदलाव पर ध्यान दें। देखें कि स्लाइड डिजाइन बदलना कितना आसान है।
02:18 ऊपरी दाएं कोने में ‘X’ पर क्लिक करके Master Slides सेक्शन बंद करें।
02:25 अब हम Outline view देखेंगे।
02:29 Workspace में Outline tab पर क्लिक करें।
02:33 वैकल्पिक रूप से, हम menu bar में View menu पर क्लिक करके Outline view देख सकते हैं।
02:41 फिर Outline विकल्प पर क्लिक करें।
02:45 Outline view में, सभी स्लाइड्स टेबल के कंटेंट की तरह एक के बाद एक व्यवस्थित हैं।
02:53 Workspace में प्रत्येक स्लाइड बाईं ओर पर slide number के साथ thumbnail के रूप में प्रदर्शित होती है और slide Heading thumbnail के आगे प्रदर्शित होती है।
03:06 ध्यान दें कि Overview slide heading चिन्हांकित है।
03:12 वह दर्शाता है कि हम Overview slide में थे, जब हमने Outline tab चुना।
03:18 प्रत्येक वाक्य के आगे bullet points के रूप में इन काले डॉट्स को देखें।
03:25 जब आप इन bullet points पर माउस घूमाते हैं, तो कर्सर हाथ में बदल जाता है।
03:32 अब सीखते हैं कि स्लाइड में लाइन आइटम को पुनःव्यवस्थित करने के लिए ऊपर और नीचे कैसे करें।
03:40 Overview slide में लाइन आइटम “Explain the long term course to follow” चुनें।
03:47 ऊपरी बाईं ओर में Formatting bar पर जाएं।
03:51 “Move Up” नामक Up arrow icon पर क्लिक करें।
03:56 ध्यान दें कि चयनित लाइन आइटम एक स्तर ऊपर हो गया है।
04:02 फिर से, ऊपरी बाईं ओर में Formatting bar पर जाएं।
04:07 “Move Down” नामक Down arrow icon पर क्लिक करें।
04:12 ध्यान दें कि चयनित लाइन आइटम एक स्तर नीचे हो गया है।
04:18 हम चयनित लाइन आइटम को पूरी स्लाइड में स्थानांतरित भी कर सकते हैं।
04:23 Formatting bar में फिर से Down arrow आइकन पर क्लिक करें।
04:29 ध्यान दें चयनित लाइन आइटम अब “Short Term Strategy” शीर्षक वाली स्लाइड पर चला गया है।
04:37 CTRL + Z कीज़ दबाकर इन बदलावों को अन्डू करें।
04:44 हमारी presentation फिर से इसके मूल रूप में प्रदर्शित होती है।
04:49 अब, हम स्लाइड्स को पुनर्व्यवस्थित करने के लिए Slide Sorter view का उपयोग करेंगे।
04:56 Workspace में Slide Sorter tab पर क्लिक करें।
05:01 वैकल्पिक रूप से, आप menu bar में View menu पर क्लिक करके Slide Sorter view देख सकते हैं। फिर Slide Sorter विकल्प पर क्लिक करें।
05:13 यह व्यू इच्छित क्रम में स्लाइड्स को शार्ट करने के लिए उपयोग है।
05:19 slide number 3 पर क्लिक करें और स्लाइड को slide number 2 के आगे खींचें।
05:26 अब Slide Sorter view में कहीं भी क्लिक करें।
05:30 ध्यान दें कि दोनों स्लाइड्स पुनर्व्यवस्थित हो गई हैं।
05:35 इन बदलावों को अन्डू भी करते हैं।
05:39 अब हम Notes view देखेंगे।
05:43 Workspace में Notes tab पर क्लिक करें।
05:47 वैकल्पिक रूप से, हम menu bar में View menu पर क्लिक करके Notes view देख सकते हैं। फिर Notes विकल्प पर क्लिक करें।
05:58 Notes view में, हम नोट्स लिख सकते हैं, जो हमें हमारी presentation के दौरान मदद करेंगे।
06:05 Workspace पर स्लाइड के नीचे “Click to add Notes” टेक्स्टबॉक्स पर क्लिक करें।
06:12 इसके अंदर कुछ टेक्स्ट टाइप करें जैसे यहां मैं कर रही हूं।
06:17 अब टेक्स्टबॉक्स के बाहर कहीं भी क्लिक करें।
06:22 जब हमारी स्लाइड्स प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित हो जाती हैं, हम तब भी अपने मॉनीटर पर अपने नोट्स देखने में सक्षम होंगे।
06:30 लेकिन हमारे दर्शक उन्हें प्रोजेक्टर स्क्रीन पर नहीं देख पायेंगे।
06:36 अब फिर से Normal tab पर क्लिक करें।
06:40 हम Impress विंडो की दाईं ओर पर Sidebar को या तो छिया या दिखा सकते हैं।
06:47 ऐसा करने के लिए, menu bar में View menu पर क्लिक करें।
06:52 फिर Sidebar विकल्प को चेक या अनचेक करें।
06:57 यह तदनुसार दाईं ओर पर Sidebar को छिपाएगा या दिखाएगा।
07:04 अब, सीखते हैं कि स्लाइड के layout को कैसे बदलें।
07:09 Sidebar से Properties सेक्शन पर क्लिक करें और फिर Layouts प्रोपर्टी पर जाएं।
07:17 फिर Title, Content over Content layout पर जाएं और इस पर क्लिक करें।
07:25 यह स्लाइड के layout को बदलता है।
07:29 वैकल्पिक रूप से, Standard Toolbar में Slide Layout आइकन ड्राप डाउन पर क्लिक करें।
07:36 किसी भी layouts पर क्लिक करके, आप स्लाइड का लेआउट बदल सकते हैं।
07:43 अब Save आइकन पर क्लिक करके हमारे द्वारा हमारी presentation में किए गए बदलावों को सेव करें।
07:53 इसी के साथ हम इस स्पोकन ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं। संक्षेप में........
08:01 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न के बार में सीखाः

View options और उनके उपयोग

08:09 Master slides और स्लाइड के लिए Layouts
08:14 नियतकार्य के रूप में “Practice-Impress.odp” फाइल खोलें।
08:21 Master Slides का उपयोग करके slide 3 का स्लाइड डिजाइन बदलें।
08:27 स्लाइड संख्या 2 और 3 में बदलाव करें।
08:31 slide 4 का लेआउट ‘Title and 2 Content’ करें।
08:37 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
08:45 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ आयोजित करते हैं और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
08:55 कृपया अपनी समयबद्ध क्वेरी को इस फोरम में पोस्ट करें।
08:59 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
09:06 इस ट्यूटोरियल का योगदान मूलरूप से 2011 में DesiCrew Solutions Pvt. Ltd. द्वारा दिया गया था। यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूं। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh