LibreOffice-Suite-Impress-6.3/C2/Printing-a-presentation-in-Impress/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Printing a Presentation पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम Printing के लिए विभिन्न विकल्पों के बारे में सीखेंगे:
00:12 Slides, Handouts, Notes और Outline
00:20 यह ट्यूटोरियल Ubuntu Linux OS वर्जन 18.04 और LibreOffice Suite वर्जन 6.3.5 का उपयोग करके रिकॉर्ड किया गया है।
00:34 Printing विकल्प उपयोगी होता है:

जब हमें अपने presentation की हार्ड कॉपी प्रिंट करने की आवश्यकता होती है।

00:42 जब हम बाद के संदर्भ के लिए अपने presentation की कॉपी अपने दर्शकों को देना चाहते हैं।
00:50 presentation Sample-Impress.odp खोलें, जिसे हमने पहले सेव किया है।
00:59 यह फाइल इस ट्यूटोरियल पेज पर Code files लिंक में आपके लिए प्रदान की गई है। कृपया डाउनलोड और एक्स्ट्रैक्ट करें।
01:10 एक कॉपी बनाएं और फिर अभ्यास के लिए इसका उपयोग करें।
01:15 अब सीखते हैं कि विभिन्न फॉर्मेट में अपनी slides का प्रिंटआउट कैसे लें।
01:22 यहां Standard toolbar में Print आइकन है।
01:26 slides को प्रिंट करने के लिए प्रदर्शित शार्टकट की Control plus P’ आइकन पर tooltip देखें। Print आइकन पर क्लिक करें।
01:38 Print डायलॉग बॉक्स खुलता है।
01:42 अभी के लिए Print डायलॉग बॉक्स बंद करें।
01:46 मैं Print डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए अन्य पद्धति बताती हूं।
01:52 menu bar में File menu पर क्लिक करें और फिर Print विकल्प पर क्लिक करें।
01:59 Print डायलॉग बॉक्स में, हम General और LibreOffice Impress नामक दो टैब देखते हैं।
02:08 पहले LibreOffice Impress टैब में विकल्पों को देखते हैं।
02:14 Document सेक्शन से शुरू करते हैं।
02:18 डिफॉल्ट रूप से, Type फील्ड के ड्रापडाउन में Slides विकल्प चयनित है।
02:25 अन्य विकल्पों को देखने के लिए, Type फील्ड के ड्रापडाउन पर क्लिक करें।
02:31 Type फील्ड के विकल्प Impress के लिए यूनिक हैं।
02:36 यह विकल्प हमें अन्य फार्मेट में slides को प्रिंट करने की अनुमति प्रदान करते हैं जैसेः
02:43 Handouts, Notes और Outline
02:51 बाईं ओर पर slides का Print preview देखें।
02:57 यहां previous और next page आइकन्स हैं।
03:02 यह देखने के लिए कि वे कैसे प्रिंट होंगी, Print preview विंडो में सभी slides को स्क्रोल करके देखें।
03:11 Contents सेक्शन में, डिफॉल्ट रूप से Hidden pages चेकबॉक्स चयनित है।
03:18 हम Slide name और Date and time चेकबॉक्स भी चुनेंगे।
03:24 यह दिनांक और समय के साथ स्लाइड का नाम और यदि हो तो hidden pages भी प्रिंट करेगा।
03:32 Color सेक्शन में, इस पर क्लिक करके Grayscale रेडियो बटन चुनें।
03:39 Size सेक्शन में, हम Fit to printable page’ रेडियो बटन चुनेंगे।
03:46 आप LibreOffice Impress टैब में अन्य रंग और आकार के विकल्पों को बाद में स्वयं समझ सकते हैं।
03:54 अब General टैब के विकल्पों को देखें।
03:59 प्रिंटर में हम अपने कंफिगर किए गए प्रिंटर का नाम चुनेंगे।
04:04 Page Layout सेक्शन पर जाएं।
04:07 Page Layout सेक्शन में कई विकल्प उपलब्ध हैं।
04:12 Orientation फील्ड में, हम Landscape विकल्प चुनेंगे।
04:18 Pages per sheet फील्ड में, हमारे पास डिफॉल्ट रूप से संख्या 1 है। जिसका अर्थ है कि यह पेज पर एक स्लाइड प्रिंट करेगा।
04:29 Order फील्ड के दाईं ओर पर हम संख्या 1 दर्शाते हुए rectangle box देखते हैं।
04:37 यह Pages per sheet फील्ड में विकल्प के अनुसार स्लाइड संख्या का प्रिव्यू है।
04:44 मानिए कि हम printout के उसी पेज में एक से अधिक स्लाइड चाहते हैं।
04:51 तो Pages per sheet फील्ड में, हम स्लाइड की संख्या चुन सकते हैं, जिसे हमें प्रति पेज प्रिंट करना चाहते हैं।
05:00 हम इस फील्ड में 2 चुनेंगे।
05:04 अब हम rectangle box में स्लाइड संख्या 1 और 2 का प्रिव्यू देखते हैं।
05:12 हम बाईं ओर पर Print preview में दो स्लाइड प्रति पेज का प्रिव्यू भी देख सकते हैं।
05:20 अब Pages per sheet फील्ड में 4 चुनें और देखें क्या होता है।
05:28 तुरंत हम rectangle box में स्लाइड 1 से 4 तक का प्रिव्यू देखते हैं।
05:36 इसी तरह, हम बाईं ओर पर Print preview में चार स्लाइड प्रति पेज का प्रिव्यू देखते हैं।
05:44 अब, ‘Draw a border around each page के चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
05:50 यह प्रिंटिंग करते समय स्लाइड के चारों ओर black border बनाता है। यह पेज को अधिक आकर्षक बनाता है।
05:59 अंत में, स्लाइड को प्रिंट करने के लिए, निचले दाएं कोने पर OK बटन पर क्लिक करें।
06:06 यदि आपका प्रिंटर सही कंफिगर है, तो अब presentation प्रिंट होनी शुरू होनी चाहिए।
06:12 अब, सीखते हैं कि Handouts फॉर्मेट में स्लाइड को प्रिंट कैसे करें।
06:18 Standard Toolbar में Print आइकन पर क्लिक करें।
06:23 Print डायलॉग बॉक्स में, LibreOffice Impress टैब पर क्लिक करें।
06:28 Type फील्ड के ड्रापडाउन पर क्लिक करें और Handouts विकल्प चुनें।
06:34 Slides per page फील्ड में, डिफॉल्ट रूप से According to Layout चयनित है।
06:41 यह बाईं ओर पर Print preview में 5 स्लाइड प्रदर्शित करता है।
06:47 लेकिन Slides per page से हम स्लाइड की कोई भी संख्या चुन सकते हैं, जिसे हम Handouts के रूप में प्रिंट करना चाहते हैं। मैं इसे 3 करूंगी।
06:58 इस presentation के लिए अन्य विकल्पों को वैसे ही रहने दें।
07:03 अंततः स्लाइड को प्रिंट करने के लिए, निचले दाएं कोने पर OK बटन पर क्लिक करें।
07:10 यदि प्रिंटर सही से कंफिगर है, तो presentation अब प्रिंट होनी शुरू होनी चाहिए।
07:16 अब, पहली स्लाइड पर जाएं और Notes टैब पर क्लिक करें।
07:22 Click to add Notes पर क्लिक करें और “This is a sample note” टाइप करें।
07:28 फिर टेक्स्टबॉक्स के बाहर कहीं भी क्लिक करें।
07:32 अपने नोट्स प्रिंट करें, जिन्हें हमने अपनी स्लाइड के लिए टाइप किया है।
07:37 पहले की तरह Standard Toolbar में Print आइकन पर क्लिक करें।
07:43 ध्यान दें कि LibreOffice Impress टैब अब Print डायलॉग बॉक्स में सीधे खुलता है।
07:50 Type फील्ड के ड्रापडाउन में Notes विकल्प चुनें।
07:55 अब, बाईं ओर पर स्लाइड का Print preview देखें।
08:00 Print preview के निचले भाग पर यह वह नोट दर्शाता है जो हमने पहले टाइप किए हैं।
08:06 वह सभी अन्य नोट्स, जो हमने टाइप किए हैं, को देखने के लिए Print preview विंडो में सभी स्लाइड्स को स्क्रोल करके देखें।
08:14 निचले दाएं कोने पर OK बटन पर क्लिक करें।
08:18 यदि प्रिंटर सही कंफिगर है, तो अब प्रिंटर प्रिंट करना शुरू करना चाहिए।
08:24 अंततः, presentation के दौरान त्वरित संदर्भ के लिए स्लाइड्स की आउटलाइन को प्रिंट करें।
08:31 फिर से Standard Toolbar में Print आइकन पर क्लिक करें।
08:36 Type फील्ड के ड्रापडाउन में, Outline विकल्प चुनें
08:41 अब, बाईं ओर पर स्लाइड का Print preview देखें।
08:46 यह headings और सब-प्वाइंट के साथ हमारी स्लाइड का क्रम या आउटलाइन दर्शाता है।
08:54 निचले दाएं कोने पर OK बटन पर क्लिक करें।
08:58 यदि प्रिंटर सही कंफिगर है, तो अब प्रिंटर प्रिंटिंग शुरू करना चाहिए।
09:04 Save आइकन पर क्लिक करके अपने presentation में किए गए बदलावों को सेव करें और फिर फाइल बंद करें।
09:14 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं, संक्षेप में...
09:21 इस ट्यूटोरियल में हमने Printing के लिए विभिन्न विकल्पों के बारे में सीखा: Slides, Handouts, Notes और Outline
09:32 नियतकार्य के रूप में “Practice-Impress.odp” फाइल खोलें।
09:38 प्रति पेज 2 स्लाइड प्रिंट करें।
09:41 सभी स्लाइड्स को इसके date and time सहित black and white में प्रिंट करें।
09:47 Handouts के रूप में केवल पहली चार स्लाइड प्रिंट करें।
09:52 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
10:00 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ आयोजित करते हैं और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
10:10 कृपया अपनी समयबद्ध क्वेरी को इस फोरम में पोस्ट करें।
10:14 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
10:21 इस ट्यूटोरियल का योगदान मूलरूप से 2011 में DesiCrew Solutions Pvt. Ltd. द्वारा दिया गया था। यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूं। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh