LibreOffice-Suite-Impress-6.3/C2/Introduction-to-LibreOffice-Impress/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 14:46, 1 August 2020 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Introduction to LibreOffice Impress पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे:
00:11 LibreOffice Impress के बारे में
00:14 विभिन्न toolbars
00:17 नया presentation कैसे बनाएं।
00:21 presentation को सेव और बंद कैसे करें।
00:25 मौजूदा presentation को कैसे खोलें।
00:29 MS PowerPoint presentation के रूप में सेव कैसे करें और
00:34 Impress में PDF डॉक्यूमेंट के रूप में एक्स्पोर्ट कैसे करें।
00:40 LibreOffice Impress क्या है।
00:43 LibreOffice Impress LibreOffice Suite का presentation घटक है।
00:49 यह Microsoft Office Suite के Microsoft Powerpoint के समतुल्य है।
00:56 यह फ्री और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है।
01:00 इसे बिना किसी प्रतिबंध के साझा, संशोधित और वितरित किया जा सकता है
01:07 LibreOffice Impress निम्न में से किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य कर सकता है:
01:13 Microsoft Windows 8 या उच्चतम वर्जन
01:17 GNU/Linux ऑपरेटिंग सिस्टम और

Mac OSX

01:25 यह ट्यूटोरियल Ubuntu Linux OS वर्जन 18.04 और
01:33 LibreOffice Suite वर्जन 6.3.5 का उपयोग करके रिकॉर्ड किया गया है।
01:39 डिफॉल्ट रूप से, नवीनतम Ubuntu Linux OS में LibreOffice Suite पहले से ही संस्थापित है।
01:47 विशिष्ट वर्जन संस्थापित करने के लिए, इस वेबसाइट पर LibreOffice Installation श्रृंखला देखें।
01:55 अब सीखते हैं कि LibreOffice Impress कैसे खोलें।
02:01 Ubuntu Linux OS में, नीचे बाएं कोने पर स्थित Show Applications आइकन पर क्लिक करें।
02:10 search bar में , Impress टाइप करें।
02:15 प्रदर्शित सूची से LibreOffice Impress आइकन पर क्लिक करें।
02:21 Windows OS में, नीचे बाएं कोने पर स्थितStart Menu आइकन पर क्लिक करें।
02:29 search bar में , Impress टाइप करें।
02:33 प्रदर्शित सूची से LibreOffice Impress आइकन पर क्लिक करें।
02:39 Select a Template डायलॉग बॉक्स खुलता है।
02:44 यह विभिन्न inbuilt templates प्रदर्शित होते हैं। आप इनमें से कोई भी चुन सकते हैं।
02:53 मैं Alizarin template चुनूंगी और नीचे दाएं कोने पर Open बटन पर क्लिक करें।
03:02 यह मुख्य Impress विंडो में एक खाली presentation खोलेगा।
03:08 अब Impress विंडो के मुख्य घटकों के बारे में सीखते हैं।
03:15 Impress विंडो में विभिन्न various toolbars हैं।
03:19 Title bar, Menu bar, Standard toolbar, Formatting bar, Status bar, और Sidebar.
03:30 जैसे-जैसे श्रृंखला आगे बढ़ेगी हम toolbars के बारे में अधिक जानेंगे।
03:37 अब हम अपनी पहली presentation पर कार्य करने के लिए तैयार हैं।
03:42 slide में कुछ कंटेंट जोड़ने से शुरू करते हैं।
03:47 textbox पर क्लिक करें, जो Click to add Title दर्शाता है।
03:53 अब इसके अंदर “Benefit of Open Source” टाइप करें और टेक्स्टबॉक्स के बाहर कहीं भी क्लिक करें।
04:02 अब textbox पर क्लिक करें जो Click to add Text दर्शाता है।
04:08 यहां इसके अंदर “A1 services” टाइप करें और टेक्स्टबॉक्स के बाहर कहीं भी क्लिक करें।
04:17 अतः इस तरह slide में कंटेंट जोड़ते हैं।
04:22 अब भविष्य में उपयोग के लिए presentation सेव करें।
04:28 फाइल को सेव करने के लिए, Standard toolbar में Save आइकन पर क्लिक करें।
04:34 स्क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्स खुलता है।
04:38 यह Name फील्ड में हमारी फाइन का नाम प्रविष्ट करने के लिए प्रेरित करता है।
04:44 मैं फाइन का नाम “Sample-Impress” टाइप करूंगी।
04:50 बाईं ओर पर, मैं मेरी फाइल को सेव करने के स्थान के रूप में Desktop चुनूंगी।
04:57 ध्यान दें, हमारे पास नीचे दाएं कोने पर File type ड्राप-डाउन है।
05:03 ड्रापडाउन पर क्लिक करें।
05:06 यह file types या file extensions की सूची दर्शाता है, जिसमें हम अपनी फाइल सेव कर सकते हैं।
05:14 LibreOffice Impress में डिफॉल्ट file type ODF Presentation (.odp). है।
05:23 ODF अर्थात Open Document Format जो ओपन स्टैंडर्ड है।
05:30 डायलॉग बॉक्स के ऊपरी दाएं कोने पर Save बटन पर क्लिक करें।
05:37 हम वापस Impress विंडो पर पहुंच जायेंगे।
05:41 अब title bar में बदलाव देखें।

यह Sample-Impress.odp में बदल गया है।

05:51 सेव करने के लिए, हम menu bar में File menu और फिर Save विकल्प पर भी क्लिक कर सकते हैं।
06:01 File menu में Close विकल्प पर क्लिक करके presentation को बंद करें।
06:08 अब हम LibreOffice Impress में एक मौजूदा presentation को खोलना सीखेंगे।
06:15 वही presentation Sample-Impress.odp खोलें।
06:22 LibreOffice इंटरफेस के बाईं ओर पर Open File menu पर क्लिक करें।
06:28 फाइल ब्राउजर डायलॉग बॉक्स खुलता है।
06:32 उस स्थान पर जाएं जहां presentation सेव है।
06:37 अब प्रदर्शित फाइलनेम की सूची में से Sample-Impress.odp चुनें।
06:45 फिर Open बटन पर क्लिक करें।
06:49 Sample-Impress.odp फाइल Impress विंडो में खुलती है।
06:56 अब सीखते हैं कि Impress presentation को MS PowerPoint presentation के रूप में सेव कैसे करें।
07:04 menu bar में File menu और फिर Save As विकल्प पर क्लिक करें।
07:11 स्क्रीन पर Save As डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
07:15 नीचे दाएं कोने पर File type ड्रापडाउन क्लिक करें।
07:20 हम dot ppt और dot pptx फार्मेट देख सकते हैं जैसा कि यहां सूचीबद्ध है।
07:27 ये फाइल फॉर्मेट बाद में MS Office PowerPoint एप्लिकेशन में खुल सकते हैं।
07:34 PowerPoint 2007-365 (.pptx) फाइल फॉर्मेट चुनें।
07:43 फाइल के सेल करने के लिए Desktop चुनें।
07:48 ऊपरी दाएं कोने पर Save बटन पर क्लिक करें।
07:53 यदि हम किसी अन्य फाइल फॉर्मेट में फाइल सेव करते हैं, तो Confirm File Format डायलॉग बॉक्स खुलता है।
08:01 Ask when not saving in ODF or default format विकल्प पर चेक करें।
08:09 अंत में “Use PowerPoint 2007-365 Format बटन पर क्लिक करें।
08:18 फाइल अब dot pptx फाइल के रूप में सेव हो गई है।
08:23 Impress फाइल को भी PDF फॉर्मेट में एक्स्पोर्ट किया जा सकता है।
08:28 ऐसा करने के लिए Standard toolbar में “Export Directly as PDF" पर क्लिक करें।
08:35 वैकल्पिक रूप से, हम menu bar में File menu पर क्लिक करके भी ऐसा कर सकते हैं।
08:42 Export As सब-मेन्यू पर क्लिक करें।

फिर Export as PDF विकल्प पर क्लिक करें।

08:49 PDF options डायलॉग बॉक्स खुलता है।
08:53 इस डायलॉग बॉक्स में, हम PDF विकल्प को कस्टमाइज करने के लिए विभिन्न सेटिंग्स देखते हैं।
09:00 डिफॉल्ट सेटिंग्स ऐसे ही रखें और नीचे Export बटन पर क्लिक करें।
09:08 स्थान चुनें जहां आप सेव करना चाहते हैं और फिर Save बटन पर क्लिक करें।
09:15 उस फोल्डर में pdf फाइल बन जाएगी।
09:20 इस presentation को सेव करें और फिर यहां दर्शाए गए अनुसार इसे बंद करें।
09:28 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं। संक्षेप में..
09:34 इस ट्यटोरियल में हमने सीखा:

LibreOffice Impress के बारे में

09:40 विभिन्न toolbars
09:43 एक नया presentation कैसे बनाएं।
09:47 presentation को सेव और बंद कैसे करें।
09:51 मौजूदा presentation कैसे खोलें।
09:55 MS PowerPoint presentation के रूप में सेव कैसे करें और
10:01 Impress में PDF डॉक्यूमेंट के रूप में कैसे एक्स्पोर्ट करें।
10:06 नियतकार्य के रूप में

Impress में नया presentation खोलें।

10:12 पहली slide में कुछ कंटेंट टाइप करें।
10:16 इसे Practice-Impress.odp नाम से सेव करें।
10:22 MS PowerPoint presentation के रूप में सेव करें।
10:26 फिर presentation बंद करें।
10:29 अब आपके द्वारा सेव की गई presentation खोलें।
10:34 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
10:43 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ आयोजित करते हैं और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
10:54 क्या आपके पास इस स्पोकन ट्यूटोरियल से संबंधित कोई प्रश्न है? कृपया इस साइट पर जाएं।
11:00 मिनट और सेकंड चुनें जहां आपके पास प्रश्न है।
11:05 अपने प्रश्न को संक्षेप में बताएं।
11:08 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट उत्तर सुनिश्चित करेगी ।
11:13 प्रश्न पूछने के लिए आपको इस वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा।
11:18 स्पोकन ट्यूटोरियल फोरम इस ट्यूटोरियल के विशिष्ट प्रश्नों के लिए है।
11:24 कृपया उन पर असंबंधित और सामान्य प्रश्न पोस्ट न करें। यह अव्यवस्था को कम करने में मदद करेगा।


11:32 कम अव्यवस्था के साथ, हम इन चर्चाओं को निर्देशात्मक सामग्री के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
11:38 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
11:45 इस ट्यूटोरियल का योगदान मूलरूप से 2011 में DesiCrew Solutions Pvt. Ltd. द्वारा दिया गया था। यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh